संदेश

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण

चित्र
केन्द्रीय मंत्री ने विकासखंड हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण मीरजापुर- विधानसभा छानबें, विकासखंड हलिया व लालगंज में निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर गरीबों, निःसहाय, दिव्यांग एवं जरूरतमंद लगभग 1500 लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस दौरान मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिवर्ष सर्दी के महीनों में ठंड से बचाव के लिए गरीब और असहाय जनता को निशुल्क कंबल वितरण किया जाता है और हम सभी प्रयास करते हैं कि प्रतिवर्ष अधिक से अधिक गांव में लोगों के बीच पहुंचकर स्वयं अपने हाथों से कंबल प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मांग रहती है और मीरजापुर की सासंद के रूप में मेरी कोशिश सदैव रहती है कि प्रतिवर्ष सर्दियों के मौसम में अधिक से अधिक स्थानों पर स्वयं पहुंचकर कंबल का वितरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि आप

एम् एल टी -स्पार्क २०२३ में श्वेता मिस फ्रेस्शर एवं अजय मिस्टर फ्रेशर बने

चित्र
डीडीयू कौशल केंद्र, रा0 गा0 द0 प0 बरकछा, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एम० वाक० मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी  विषय के सेशन २०२२-२३ के विद्यार्थियों द्वारा    एम्०  एल०  टी० -स्पार्क २०२३ का सफल आयोजन किया गया।  छात्रावास समन्वयक डॉ० बी० एम० एन० कुमार एवं मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी विषय के सयोजक डॉ राघवेंद्र रमन मिश्रा , शिक्षकगण श्री शिवम पांडेय जी और श्री अमित कुमार विक्रम जी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया कर के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  डॉ० कुमार ने विद्यार्थियों  को बी0 एच0 यू0 के मूलमंत्र से अवगत कराया और शुभाशीष दिया। सयोजक डॉ मिश्रा विद्यार्थियों  को उत्साहित किया और विद्यार्थियों  को स्किल को और उजागर करने के लिए प्रेरित किया और बताया की एम्0 एल0  टी0  में  आने वाले समय  में  बहुत सम्भावनाय है। उन्होंने खा की सभी विद्यार्थी आपस में सहयोग की भावना रखे और जूनियर सीनियर एक दूसरी की मदद करे, विद्यार्थियों के बीच ख़ुशी की लहर रही।   एम्  एल  टी -स्पार्क २०२३ में श्वेता  मिस फ्रेस्शर एवं

Quiz contest on Repuclic day at Lucknow management Association

चित्र
Lucknow. Shri Rahul dutt, Got a prize in Quiz contest on Repuclic day at Lucknow management Association by Sh J.B. Patnayak Sir  IAS .

..आपने मुन्ना को देखा है?

(व्यंग) एक सज्जन बनारस पहुँचे। स्टेशन पर उतरे ही थे कि एक लड़का दौड़ता आता। ‘मामाजी…मामाजी-  लड़के ने लपक कर चरण छूए। वे पहचाने नहीं….बोले- तुम कौन ? मैं मुन्ना….आप पहचाने नहीं मुझे ? मुन्ना ? वे सोचने लगे….. हाँ, मुन्ना….भूल गये आप मामाजी….खैर, कोई बात नहीं, इतने साल भी तो हो गये। तुम यहां कैसे ? मैं आजकल यहीं हूं अच्छा हां मामाजी अपने भानजे के साथ बनारस घूमने लगे। चलो, कोई साथ तो मिला। कभी इस मंदिर, कभी उस मंदिर। फिर पहुँचे गंगाघाट। सोचा, नहा लें। मुन्ना, नहा लें ? ज़रूर नहाइए मामाजी….बनारस आये हैं और नहाएंगे नहीं, यह कैसे हो सकता है ? मामाजी ने गंगा में डुबकी लगाई। हर-हर गंगे। बाहर निकले तो सामान गायब, कपड़े गायब, लड़का…मुन्ना भी गायब  ‘मुन्ना…ए मुन्ना…. मगर मुन्ना वहां हो तो मिले। वे तौलिया लपेट कर खड़े हैं। क्यों भाई साहब…..आपने मुन्ना को देखा है? कौन मुन्ना ? वही जिसके हम मामा हैं। मैं समझा नहीं…. अरे, हम जिसके मामा हैं वो मुन्ना। वे तौलिया लपेटे यहां से वहां दौड़ते रहे….मुन्ना नहीं मिला। भारतीय नागरिक और भारतीय वोटर के नाते हमारी यही स्थिति है……चुनाव के मौसम में कोई आता है और हम
माफियाओं की बन गई है लिस्ट, 61 रडार पर, जानें इनके सफाए का पूरा प्लान लखनऊ।उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार माफिया अतीक अहमद के बाद अब माफिया सफाई अभियान की शुरुआत करने जा रही है।इसके लिए 61 माफियाओं की लिस्ट बन गई है।लिस्ट पर मुख्यमंत्री की मुहर लगनी बाकी है।स्पेशल डीजी ला एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक यूपी पुलिस ने शराब माफिया, पशु तस्कर, वन माफिया, खनन माफिया, शिक्षा माफिया आदि को चिह्नित कर इस बार 50 शासन द्वारा और 11 पुलिस मुख्यालय स्तर पर माफिया की लिस्ट बनाई है।इनके गैंग को खत्म करने से लेकर उनकी 500 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का लक्ष्य भी रखा गया है।प्रशांत कुमार के मुताबिक भविष्य में इस लिस्ट में नाम और बढ़ सकते हैं। प्रतापगढ़।टॉप 61 माफियाओं की लिस्ट में संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरम‌ई सुल्तानपुर के सुधाकर सिंह का भी नाम है।सुधाकर शराब माफिया है।सुधाकर प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और आस-पास के जिलों में अवैध शराब का सबसे बड़ा तस्कर है।पुलिस ने बीते साल सुधाकर के ठिकानों से करोड़ों की अवैध शराब को बरामद किया था।पुलिस ने सुधाकर पर एक लाख का इनाम रखा था।बरहाल सुधाकर जेल से ब

नजदीकियाँ

मौर्या साहब पिछले बीस मिनट से पूरे घर में हड़बड़ी से घूम रहे थे।  पहले तो वे अपनी मेज पर बैठे-बैठे विचलित हो गए, फिर वहां से निराश हो ड्रेसिंग टेबल के सामने पहुंच गए।   ड्रेसिंग टेबल के लगभग सभी दस्तावेजों को बिखेरने के बाद उनका ध्यान टेबल पर रख दिया गया।  पूरी मेहनत के बाद भी उन्हें कोई वस्तु नहीं मिली।  इसके बाद मौर्या साहब ने अपनी दृष्टी और दृष्टिकोणों को खोला और उन्होंने अपनी दृष्टी की तलाशी ली। "यह सुबह-सुबह क्या घर में कोहराम मचा रखा है?? चेन से सोने भी नहीं देते! इतनी देर शोर शराबे से बेखबर सो रही मिसेज मौर्या की आंखें खुल गईं और वे उठकर किचन में चली गई। बदन पर ट्रैक सूट, सर पर कैप, पैरों में नई नवेले स्पोर्ट्स शूज, पूरी तरह मॉर्निंग वॉक को तैयार मौर्या साहब  के चेहरे पर पसरी परेशानियां पत्नी के उठ जाने पर कुछ कम हुई। वे मिसेस मौर्या के पीछे पीछे किचन में पहुंचे। "मेरा दूर का चश्मा नहीं मिल रहा है! पता नहीं कहां रख दिया! क्या तुमने कहीं देखा था?" अब तक चाय का पानी चढ़ा चुकी मिसेज  मौर्या  ने उन्हें घूरा, "तुम्हारा रोज-रोज का यही हाल है!  कभी जूते, कभी कैप, कभ

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

लुटेरों ने की सरेराह दवा व्यवसाई से लूट की कोशिश.. दवा व्यवसाई की सूझबूझ से लुटेरे नहीं दे सके लूट का अंजाम.. प्रियंका सिंह अयोध्या। जनपद के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली हाईवे रेलवे क्रॉसिंग पर दो पहिया वाहन से पीछा करते हुए रिकाबगंज क्षेत्र के दवा व्यवसाई मनीष कुमार मौर्य की कार को अपना निशाना बनाते हुए रोककर मारपीट करते हुए लूटने का असफल प्रयास 25 फरवरी की देर रात 10:30 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने किया।  अयोध्या पुलिस से दूर लुटेरे..? दवा व्यवसाई मनीष कुमार मौर्य अपनी कार से देर रात अपने भाई के साथ रायबरेली रोड से निमंत्रण में जा रहे थे की मोटरसाइकिल सवार दो युवक बाईपास चौराहे से ही उनकी कार का पीछा करते हुए कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग रायबरेली रोड पर जैसे पहुंचे मोटरसाइकिल सवार युवकों ने मोटरसाइकिल कार के आगे खड़ी कर लोहे की रॉड लेकर कार से बाहर निकलने के लिए कहा कार का गेट खोलते ही दवा व्यवसाई के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर घायल करना शुरू कर दिया ।  शोर-शराबा सुरा स्थानीय लोग एवं राहगीरों के धीरे-धीरे इकट्ठा होने एवं भयभीत दवा व्यवसाई के भाई ने डायल 112 को फोन प