संदेश

Quiz contest on Repuclic day at Lucknow management Association

चित्र
Lucknow. Shri Rahul dutt, Got a prize in Quiz contest on Repuclic day at Lucknow management Association by Sh J.B. Patnayak Sir  IAS .

..आपने मुन्ना को देखा है?

(व्यंग) एक सज्जन बनारस पहुँचे। स्टेशन पर उतरे ही थे कि एक लड़का दौड़ता आता। ‘मामाजी…मामाजी-  लड़के ने लपक कर चरण छूए। वे पहचाने नहीं….बोले- तुम कौन ? मैं मुन्ना….आप पहचाने नहीं मुझे ? मुन्ना ? वे सोचने लगे….. हाँ, मुन्ना….भूल गये आप मामाजी….खैर, कोई बात नहीं, इतने साल भी तो हो गये। तुम यहां कैसे ? मैं आजकल यहीं हूं अच्छा हां मामाजी अपने भानजे के साथ बनारस घूमने लगे। चलो, कोई साथ तो मिला। कभी इस मंदिर, कभी उस मंदिर। फिर पहुँचे गंगाघाट। सोचा, नहा लें। मुन्ना, नहा लें ? ज़रूर नहाइए मामाजी….बनारस आये हैं और नहाएंगे नहीं, यह कैसे हो सकता है ? मामाजी ने गंगा में डुबकी लगाई। हर-हर गंगे। बाहर निकले तो सामान गायब, कपड़े गायब, लड़का…मुन्ना भी गायब  ‘मुन्ना…ए मुन्ना…. मगर मुन्ना वहां हो तो मिले। वे तौलिया लपेट कर खड़े हैं। क्यों भाई साहब…..आपने मुन्ना को देखा है? कौन मुन्ना ? वही जिसके हम मामा हैं। मैं समझा नहीं…. अरे, हम जिसके मामा हैं वो मुन्ना। वे तौलिया लपेटे यहां से वहां दौड़ते रहे….मुन्ना नहीं मिला। भारतीय नागरिक और भारतीय वोटर के नाते हमारी यही स्थिति है……चुनाव के मौसम में कोई आता है और हम
माफियाओं की बन गई है लिस्ट, 61 रडार पर, जानें इनके सफाए का पूरा प्लान लखनऊ।उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार माफिया अतीक अहमद के बाद अब माफिया सफाई अभियान की शुरुआत करने जा रही है।इसके लिए 61 माफियाओं की लिस्ट बन गई है।लिस्ट पर मुख्यमंत्री की मुहर लगनी बाकी है।स्पेशल डीजी ला एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक यूपी पुलिस ने शराब माफिया, पशु तस्कर, वन माफिया, खनन माफिया, शिक्षा माफिया आदि को चिह्नित कर इस बार 50 शासन द्वारा और 11 पुलिस मुख्यालय स्तर पर माफिया की लिस्ट बनाई है।इनके गैंग को खत्म करने से लेकर उनकी 500 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का लक्ष्य भी रखा गया है।प्रशांत कुमार के मुताबिक भविष्य में इस लिस्ट में नाम और बढ़ सकते हैं। प्रतापगढ़।टॉप 61 माफियाओं की लिस्ट में संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरम‌ई सुल्तानपुर के सुधाकर सिंह का भी नाम है।सुधाकर शराब माफिया है।सुधाकर प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और आस-पास के जिलों में अवैध शराब का सबसे बड़ा तस्कर है।पुलिस ने बीते साल सुधाकर के ठिकानों से करोड़ों की अवैध शराब को बरामद किया था।पुलिस ने सुधाकर पर एक लाख का इनाम रखा था।बरहाल सुधाकर जेल से ब

नजदीकियाँ

मौर्या साहब पिछले बीस मिनट से पूरे घर में हड़बड़ी से घूम रहे थे।  पहले तो वे अपनी मेज पर बैठे-बैठे विचलित हो गए, फिर वहां से निराश हो ड्रेसिंग टेबल के सामने पहुंच गए।   ड्रेसिंग टेबल के लगभग सभी दस्तावेजों को बिखेरने के बाद उनका ध्यान टेबल पर रख दिया गया।  पूरी मेहनत के बाद भी उन्हें कोई वस्तु नहीं मिली।  इसके बाद मौर्या साहब ने अपनी दृष्टी और दृष्टिकोणों को खोला और उन्होंने अपनी दृष्टी की तलाशी ली। "यह सुबह-सुबह क्या घर में कोहराम मचा रखा है?? चेन से सोने भी नहीं देते! इतनी देर शोर शराबे से बेखबर सो रही मिसेज मौर्या की आंखें खुल गईं और वे उठकर किचन में चली गई। बदन पर ट्रैक सूट, सर पर कैप, पैरों में नई नवेले स्पोर्ट्स शूज, पूरी तरह मॉर्निंग वॉक को तैयार मौर्या साहब  के चेहरे पर पसरी परेशानियां पत्नी के उठ जाने पर कुछ कम हुई। वे मिसेस मौर्या के पीछे पीछे किचन में पहुंचे। "मेरा दूर का चश्मा नहीं मिल रहा है! पता नहीं कहां रख दिया! क्या तुमने कहीं देखा था?" अब तक चाय का पानी चढ़ा चुकी मिसेज  मौर्या  ने उन्हें घूरा, "तुम्हारा रोज-रोज का यही हाल है!  कभी जूते, कभी कैप, कभ

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

लुटेरों ने की सरेराह दवा व्यवसाई से लूट की कोशिश.. दवा व्यवसाई की सूझबूझ से लुटेरे नहीं दे सके लूट का अंजाम.. प्रियंका सिंह अयोध्या। जनपद के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली हाईवे रेलवे क्रॉसिंग पर दो पहिया वाहन से पीछा करते हुए रिकाबगंज क्षेत्र के दवा व्यवसाई मनीष कुमार मौर्य की कार को अपना निशाना बनाते हुए रोककर मारपीट करते हुए लूटने का असफल प्रयास 25 फरवरी की देर रात 10:30 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने किया।  अयोध्या पुलिस से दूर लुटेरे..? दवा व्यवसाई मनीष कुमार मौर्य अपनी कार से देर रात अपने भाई के साथ रायबरेली रोड से निमंत्रण में जा रहे थे की मोटरसाइकिल सवार दो युवक बाईपास चौराहे से ही उनकी कार का पीछा करते हुए कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग रायबरेली रोड पर जैसे पहुंचे मोटरसाइकिल सवार युवकों ने मोटरसाइकिल कार के आगे खड़ी कर लोहे की रॉड लेकर कार से बाहर निकलने के लिए कहा कार का गेट खोलते ही दवा व्यवसाई के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर घायल करना शुरू कर दिया ।  शोर-शराबा सुरा स्थानीय लोग एवं राहगीरों के धीरे-धीरे इकट्ठा होने एवं भयभीत दवा व्यवसाई के भाई ने डायल 112 को फोन प

नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आपके स्वागत के लिए तैयार है

चित्र
नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आपके स्वागत के लिए तैयार -दयाशंकर सिंह फरवरी 2023 में लखनऊ में आयोजित "यूपी_ग्लोबल_इनवेस्टर_स्मिट_2023 के लिए पश्चिम बंगाल की राजधानी" कोलकाता में होटल द ओबरॉय ग्रैंड में आयोजित रोड शो में औद्योगिक घरों, पत उद्योग के अधिकारों को नए भारत के अधिकार उत्तर प्रदेश में वोट देते हैं।  दयाशंकर सिंह ने  उपस्थिति वीजा को उत्तर प्रदेश सरकार की प्रगतिशील, जन सामान्य और विकासोन्मुख के रूप में पेश किया गया है, जो उत्तर प्रदेश को व्यापार और निवेश के लिए तैयार है। उन्होंने चिपकने को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आपके स्वागत के लिए तैयार है। इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गुप्ता नंदी, श्रम एवं सेवा प्रशासन मंत्री अनिल राजभर, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्रता) दयाशंकर सिंह, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विकास मंत्री अजीत सिंह पाल, अभिजीत रॉय एमडी और सीईओ बर्जर पेंट, अपर मुख्य सचिव  मनोज कुमार सिंह, सचिव एमएसएमई और जिम्मेदार प्रांजल यादव, सीईओ आयोगा मुअर महेश्वरी, प्रमुख से क्रेटरी आगंतुक मुकेश मेश्राम, एमडी एव

नेशनल बैटल स्पोर्ट्स डांस चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ी चुने गए

लखनऊ। आज जारी एक बयान में उत्तर प्रदेश बैटल स्पोर्ट्स डांस के सचिव कमल जोशी ने बताया कि कल्याण, महाराष्ट्र में आगामी 21, 22 जनवरी को होने वाली आठवीं नेशनल बैटल स्पोर्ट्स डांस चौंपियनशिप ली जाने वाली यूपी टीम के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में सेंड ऑफ सेरीमनी का दावा । इस अवसर पर यूपी बैटल स्पोर्ट्स डांस के अध्यक्ष डा नीरज जैन, यूपी ओलंपिक संघ के सचिव दानेश्वर पांडे जी, डा अल्पना बजाज पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उप स्वात अशोकापाठी, सयुक्त सचिव हैंड त्रि यूपीबॉल विनीत बिसारिया, सीईओ केंठेत, कल्चरल प्रमुख अमित दीक्षित, सभी शपथ रामानुज दीक्षित, कुमकुम धर, तुषार कोहली, विनय कुमार, वैभव स्वर्णकार, तथा संगठन के सचिव कमल जोशी ने कहा कि दर्शकों को लाभ देने के लिए अधिक से अधिक पदक देने के लिए प्रचार किया गया है। खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं- संदिग्धा मालवीय, अजीत वैश्य, क्षीयशिव विश्वकर्मा, शगुन विश्वकर्मा, प्रतिभा मिश्रा, आयुष पोर्टफोलियो, रचित पटेल, ममता गौतम, तनिष्क बंसल, समृद्धि पोदार, चिराग पंत, मुका वर्मा ।