संदेश

लालगंज विकासखंड में प्रधान संघ का चुनाव हुआ संपन्न

संतोष कुमार  मिर्जापुर विकासखंड लालगंज मैं प्रधान संघ का चुनाव हुआ जिसमें लालगंज क्षेत्र के 2 प्रत्याशि ने अपना नामांकन दाखिल किया जिसमें प्रथम प्रत्यासी श्याम बहादुर पटेल ग्राम प्रधान सोनबरसा व दूसरे प्रत्याशी विजय कुमार गुप्ता ग्राम प्रधान लालगंज दोनों प्रधान ने प्रधान संघ का चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए  तत्पश्चात समस्त ग्राम प्रधानों  द्वारा मतदान किया गया मतदान होने के बाद  दोनों प्रत्याशियों के बीच मतगणना कराया गया जिसमें श्याम बहादुर पटेल को  38 मत प्राप्त  हुए और विजय कुमार गुप्ता को 13 मत प्राप्त हुए जिसमें  श्याम बहादुर पटेल को 25 मत बढत बनाकर विजई घोषित हुई  तथा सर्व समाज के लिए प्रधान संघ विकासखंड लालगंज के अध्यक्ष हुए

तन और मन की संजीवनी है 'योग'

चित्र
  तन और मन की संजीवनी है 'योग' कामिनी वर्मा  'योग' शब्द संस्कृत भाषा की युज़ धातु से बना है, जिसका अर्थ जुड़ना है। योग करने से व्यक्ति की चेतना ब्रह्मांड की चेतना से सायुज्य होकर मन एवं शरीर तथा मानव एवं प्रकृति के मध्य सामंजस्य स्थापित करती है। योग विभिन्न मुद्राओं में सिर्फ अभ्यास या संतुलन करना नहीं है, बल्कि यह संपूर्ण जीवन पद्धति है। जो समय पर सोने- जगने व कार्य करने का प्रशिक्षण प्रदान करती है। जिससे स्वत: अनुशासन  का भाव जागृत होता है और अनुशासित व्यक्ति समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकता है। योग का अर्थ संयम या संतुलन है।  संयमित रहने से उर्जा का अनावश्यक व्यय नहीं होता है। संयम से शारीरिक- मानसिक स्वास्थ्य प्राप्ति के साथ-साथ स्वविवेक भी जागृत होता है और व्यक्ति अपनी क्षमता व ऊर्जा का समुचित उपयोग कर पाता है। योग के महत्व को देखते हुए गीता में कृष्ण ने कहा है *योग में स्थित होते हुए सभी कर्म करो तो सफलता अवश्य मिलेगी* प्राचीन ऋषियों ने योग अभ्यास के द्वारा ही दुर्लभ सिद्धियाँ  हासिल की थी। जो सामान्य मनुष्य  के लिए अप्राप्त थीं। ऋषि अगस्त्य ने योग बल से ही समु

राजस्थान के युवाओं की मन की बात

चंद्रकांत  पूजारी  रा जस्थान। उच्च शिक्षा (कॉलेज) में सहायक आचार्य के पदों को गेस्ट फैकल्टी से भरने हेतु सेवानिवृत्त शैक्षणिक अधिकारियों से आवेदन माँगा जाना नवयुवा बेरोजगारों के हितों के साथ कुठाराघात है।  2014 के बाद सहायक आचार्य के पद हेतु वेकेंसी 2020 में निकाली गई जिसकी परीक्षाएं 4 अप्रेल से आयोजित की जानी थी जिसे ऐनवक्त पर ईडब्ल्यूएस कैटिगरी को आरक्षण देने हेतु केंसिल किया गया और अब नयी परीक्षा तिथि 22 सितंबर से 6 अक्टूबर घोषित की गई है।  जब परीक्षा आयोजित की जानी है फिर इन पदों को गेस्ट फैकल्टी से भरने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है और अगर "विद्या सम्बल योजना" के नाम पर इन पदों को भरना ही है तो सेवानिवृत्त अधिकारियों से भी आवेदन माँगकर नवयुवा बेरोजगारों के अवसर छीनना कहाँ का इंसाफ है ।

𝑻𝒉𝒆 𝑳𝒂𝒘 𝒐𝒇 𝑾𝒂𝒔𝒕𝒆𝒅 𝑬𝒇𝒇𝒐𝒓𝒕

𝑫𝒐 𝒚𝒐𝒖 𝒌𝒏𝒐𝒘 𝒕𝒉𝒂𝒕 𝒍𝒊𝒐𝒏𝒔 𝒐𝒏𝒍𝒚 𝒔𝒖𝒄𝒄𝒆𝒆𝒅 𝒊𝒏 𝒂 𝒒𝒖𝒂𝒓𝒕𝒆𝒓 𝒐𝒇 𝒕𝒉𝒆𝒊𝒓 𝒉𝒖𝒏𝒕𝒊𝒏𝒈 𝒂𝒕𝒕𝒆𝒎𝒑𝒕𝒔 — 𝒘𝒉𝒊𝒄𝒉 𝒎𝒆𝒂𝒏𝒔 𝒕𝒉𝒆𝒚 𝒇𝒂𝒊𝒍 𝒊𝒏 75% 𝒐𝒇 𝒕𝒉𝒆𝒊𝒓 𝒂𝒕𝒕𝒆𝒎𝒑𝒕𝒔 𝒂𝒏𝒅 𝒔𝒖𝒄𝒄𝒆𝒆𝒅𝒔 𝒊𝒏 𝒐𝒏𝒍𝒚 25% 𝒐𝒇 𝒕𝒉𝒆𝒎. 𝑫𝒆𝒔𝒑𝒊𝒕𝒆 𝒕𝒉𝒊𝒔 𝒔𝒎𝒂𝒍𝒍 𝒑𝒆𝒓𝒄𝒆𝒏𝒕𝒂𝒈𝒆 𝒔𝒉𝒂𝒓𝒆𝒅 𝒃𝒚 𝒎𝒐𝒔𝒕 𝒑𝒓𝒆𝒅𝒂𝒕𝒐𝒓𝒔, 𝒕𝒉𝒆𝒚 𝒅𝒐𝒏'𝒕 𝒅𝒆𝒔𝒑𝒂𝒊𝒓 𝒊𝒏 𝒕𝒉𝒆𝒊𝒓 𝒑𝒖𝒓𝒔𝒖𝒊𝒕 𝒂𝒏𝒅 𝒉𝒖𝒏𝒕𝒊𝒏𝒈 𝒂𝒕𝒕𝒆𝒎𝒑𝒕𝒔.  𝑻𝒉𝒆 𝒎𝒂𝒊𝒏 𝒓𝒆𝒂𝒔𝒐𝒏 𝒇𝒐𝒓 𝒕𝒉𝒊𝒔 𝒊𝒔 𝒏𝒐𝒕 𝒃𝒆𝒄𝒂𝒖𝒔𝒆 𝒐𝒇 𝒉𝒖𝒏𝒈𝒆𝒓 𝒂𝒔 𝒔𝒐𝒎𝒆 𝒎𝒊𝒈𝒉𝒕 𝒕𝒉𝒊𝒏𝒌 𝒃𝒖𝒕 𝒊𝒕 𝒊𝒔 𝒕𝒉𝒆 𝒖𝒏𝒅𝒆𝒓𝒔𝒕𝒂𝒏𝒅𝒊𝒏𝒈 𝒐𝒇 𝒕𝒉𝒆 “𝑳𝒂𝒘 𝒐𝒇 𝑾𝒂𝒔𝒕𝒆𝒅 𝑬𝒇𝒇𝒐𝒓𝒕𝒔” 𝒕𝒉𝒂𝒕 𝒉𝒂𝒗𝒆 𝒃𝒆𝒆𝒏 𝒊𝒏𝒔𝒕𝒊𝒏𝒄𝒕𝒊𝒗𝒆𝒍𝒚 𝒃𝒖𝒊𝒍𝒕 𝒊𝒏𝒕𝒐 𝒂𝒏𝒊𝒎𝒂𝒍𝒔, 𝒂 𝒍𝒂𝒘 𝒊𝒏 𝒘𝒉𝒊𝒄𝒉 𝒏𝒂𝒕𝒖𝒓𝒆 𝒊𝒔 𝒈𝒐𝒗𝒆𝒓𝒏𝒆𝒅.  𝑯𝒂𝒍𝒇 𝒐𝒇 𝒕𝒉𝒆 𝒆𝒈𝒈𝒔 𝒐𝒇 𝒇𝒊𝒔𝒉𝒆𝒔 𝒂𝒓𝒆 𝒆𝒂𝒕𝒆𝒏... 𝒉𝒂𝒍𝒇 𝒐𝒇 𝒕𝒉𝒆 𝒃𝒂𝒃𝒚 𝒃𝒆𝒂𝒓𝒔 𝒅𝒊𝒆 𝒃𝒆𝒇𝒐

फीता काटकर वर्कशॉप का उषा मौर्या ने किया उदघाटन

चित्र
बच्छराज सिंह मौर्य  फतेहपुर। खागा क्षेत्र के अन्तर्गत नकसारा मार्केट में हुसैनगंज विधानसभा की संभावित समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी उषा मौर्या ने खागा क्षेत्र के अंतर्गत नक्शा रा मार्केट में वर्कशॉप उद्योग का फीता काटकर उद्घाटन किया। उषा मौर्या   वर्कशॉप के उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों में राजेन्द्र कुमार मौर्य, रंजीत सिंह चौहान, रंजीत सिंह मौर्य, योगेंद्र कुमार, विकल्प  मौर्य, राजाराम मौर्य, राहुल दीक्षित, विमल मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे। आए हुए लोगों का राजाराम ने आभार व्यक्त किया।

हनुमान चालीसा का पाठ व प्रसाद का वितरण

चित्र
राष्ट्र की बात, उन्नाव टीम द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन प्रकाश शुक्ला उन्नाव। ज्येष्ठ मास के चौथे और अंतिम मंगलवार को शहर के कृष्णा नगर मे स्थित "राष्ट्र की बात" कार्यालय के बाहर राष्ट्र की बात, उन्नाव टीम द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। वही वरिष्ठ पत्रकारों ने भी प्रसाद वितरण कार्यक्रम मे बङ चङ कर हिस्सा लिया। यातायात प्रभारी अरविंद पांडे अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। वही टीम राजा भईया ने मास्क का वितरण भी किया।इस आयोजन में प्रमुख रूप से योगदान देने वाले भक्तों में प्रकाश शुक्ला, धीरज तिवारी, प्रसून अवस्थी, शिव ओम शर्मा, दुर्गेश दीक्षित, अखिल तिवारी, अमन, राघवेंद्र द्विवेदी, बृजेश, अवस्थी, अस्मित, सुनीत पाण्डेय, शिवम, सौरभ, अविराज, सतीस, अभय दीक्षित,कुंकुम दीक्षित एवं अन्य भक्तों का विशेष योगदान रहा। 

पहली बार डिप्टी सीएम केशव के घर पहुंचे सीएम् योगी

उप्र की सियासत से बड़ी खबर۔ डिप्टी सीएम के घर पहुंचे सीएम विशेष संवाददाता  लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत से अब तक की सबसे बड़ी खबर आ रही है। पहली बार राजधानी लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं। दोनों के बीच बैठक चल रही है। बताया जाता है कि लंबे समय से दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था।   दोनों के बीच थी अनबन۔۔  एक हफ्ते पहले केशव ने कहा था -सीएम्  दिल्ली तय करेगा डिप्टी सीएम और सीएम के बीच आपसी मनमुटाव कई बार खुलकर भी सामने आ चुकी है। एक हफ्ते पहले ही आगरा में एक कार्यक्रम में केशव मौर्य ने कहा था कि यूपी में सीएम का चेहरा दिल्ली ही तय करेगा।