जिद करो, ठान लो और बना दो कानपुर को स्मोक फ्री स्मार्ट सिटी
(विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर vishesh) संजय मौर्य कानपुर। धूम्रपान के सेवन से महिलाओं और पुरूषों में बांझपन और ओस्टियोपोरोसिस की समस्या भी पैदा हो जाती है गर्भावस्था के दौरान जो महिलाएं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष धूम्रपान करती हैं उनमें गर्भपात जन्म के समय बच्चों का वजन कम होना या कोई जन्मजात विकृति होने का जोखिम 50% तक बढ़ जाता है। तंबाकू बना रहा भारत को कैंसर का हब -ज्योति बाबा तंबाकू सेवन से कई तरह के कैंसर का जोखिम भी बढ़ जाता है। कम उम्र में शौकिया धूम्रपान की लत भविष्य की मैरिड लाइफ में व्यवधान बनती है। कुपोषण ग्रस्त बच्चे तंबाकू की लत के जल्दी शिकार बन जाते हैं क्यों कि भारत में कुपोषण ग्रस्त बच्चों की संख्या 67% से ज्यादा है इसीलिए तंबाकू व अन्य नशे बच्चों किशोरों और युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व संत रविदास सेवा समिति, वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण महासमिति के संयुक्त तत्वाधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तंबाकू हटाओ जीवन पाओ हरियाली लाओ कोरोना भगाओ अभियान के तहत आयोजित नशा तंबाकू मुक्त युवा भारत शपथ पर अंतरराष्ट्र