कोरोना हारेगा, हम जीतेंगे पर जनता की भागीदारी जरूरी?
कोरोना काल मे सरकार के साथ जनता की भागीदारी कैसी हो? दीप्ति डांगे कोरोना जो आज देश और दुनिया के लिए बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। कुछ देशों में इसने विकराल रूप ले लिया है और परिस्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। भारत मे परिस्थिति कुछ ज्यादा ही बिगड़ रही है। हर दिन ये अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर नया रिकॉर्ड बना रहा है। जहाँ एक तरफ कोरोना वायरस म्युटेंट होकर ओर आक्रामक हो रहा तो दूसरी तरफ जनता इसको मज़ाक या सरकार की साजिश समझकर इसको बढ़ाने में अपना योगदान दे रही है।जिसके कारण सरकार के सामने बहुत विकट समस्या पैदा हो रही एक तरफ जनता की जान है और दूसरी तरफ जनता के जीवन यापन को सुचारू रूप से चलते रहने का दायित्व। पिछले एक साल से सरकार जनता को विज्ञापनों और संदेशो के द्वारा कोरोना की भयावहता बताते हुए नियमो का पालन करने को के रही है जैसे मास्क लगाए, दो गज की दूरी बनाए और समय समय पर हाथ को धोएं या सेनेटाइज करे और नियमो का पालन न करने वालो पर फाइन भी लगा रही है और प्रशासन और पुलिस ने मिलकर जनता को जागरूक करने की कोशिश की लेकिन जनता आज भी जागरूक नही हुई है। दुख की बात है कि कही जगह तो नेता और स