संदेश

सौ बच्चों को मास्क, साबुन, बिस्कुट और फल वितरण किया ध्रुव कुशवाहा

चित्र
प्रमुख संवाददाता  जौनपुर। माँ मूर्ति ग्रुप आॅफ प्लांटेशन्स् के तत्वावधान् में प्राथमिक विद्यालय पचहटिया के लगभग सौ बच्चों को मास्क, साबुन, बिस्कुट और फल वितरण किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्री मती अर्चना रानी ने बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर माँ मूर्ति ग्रुप आॅफ प्लांटेशन्स् के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्य गण ने सराहनीय सहयोग किया संरक्षक ध्रुव कुशवाहा ने पत्रकारों को वार्ता में बताया। 

लाशों को देख रो रहा शमशान

डॉ बीना सिंह दुर्ग, छत्तीसगढ़। उसके हाथों मात हर बार इंसान देखो अपने ही हाथों बर्बादी का अंजाम देखो चारों सूहे खेल मचा मंजर तबाही का इंसान बस है चंद दिन का मेहमान देखो घुटनों के बल आज वह गिड़गिड़ा रहे हैं जो खुद  को  समझते  थे भगवान  देखो शहंशाह माना करते थे सारे जहां का हुए किस तरह हम पर मेहरबान देखो हंसती खेलती हमारी दुनिया  आबाद थी लाशों को देख रो रहा आज शमशान देखो

वेतन ना मिलने के कारण सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे

चित्र
संजय मौर्य कानपुर। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के सफाई कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है वेतन वेतन ना मिलने के कारण सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सफाई कर्मचारी अपने वेतन की कर रहे हैं मांग।  

लॉक डाउन तोड़ने वालों के लिए एक नई पहल

चित्र
संजय मौर्य कानपुर। नगर में लॉक डाउन तोड़ने वालों के लिए किदवई नगर पुलिस ने एक नया तरीका अपनाया है तरीका ऐसा है कि सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे। थाना किदवई नगर प्रभारी निरीक्षक धनेश प्रसाद ने क्षेत्र में लॉक डाउन तोड़ने वालों के लिए एक नई पहल शुरू की है इस पहल में जो भी लॉक डाउन का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है उसकी सर्वप्रथम आरती की जाती है तत्पश्चात उसे प्रसाद भी दिया जाता है किदवई नगर पुलिस द्वारा अपनाया जा रहा। यह नया शिगूफा कितना कारगर होता है यह तो आने वाला समय बताएगा और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले इस तरीके को कितनी गहराई से लेते हैं और उसका कितना पालन करते हैं लेकिन किदवई नगर पुलिस की यह पहल जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है किदवई नगर पुलिस द्वारा अपनाए जा रहे तरीके पर जब प्रभारी निरीक्षक धनेश प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने बताया की अब हम अपने क्षेत्र में शक्ति के बजाय प्यार से लोगों को आरती करके और उन्हें प्रसाद देकर उनको यह एहसास दिलाएंगे की लॉक डाउन तोड़ने जैसा आप महान कार्य करते रहेंगे और पुलिस उसके सम्मान में आप की आरती करेगी और साथ में प्रसाद भी देगी पुलिस की यह सर

खाद्य सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया मुन्ना हजारिया

चित्र
सरवन मौर्य   कानपुर । मुन्ना हजारिया (संचालक) महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी  मुन्ना हजारिया (संचालक) मोती झील कानपुर निवासी जे-२/७७बिजय नगर कानपुर द्धारा अमर उजाला फाउंडेशन को १ कुंटल‌ आटा,५० किलो चावल, १ बोरा आलू १बोरा प्याज पत्रकार से वार्ता में मुन्ना हजारिया ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी में मेरा फर्ज है कि हम आपने साथी की सेवा कर सके एवं जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का प्रयास कर रहे है और आगे भी करेंगे ।  

हैवानियत की न कोई जाति न धर्म..

पवन मौर्य  कल महाराष्ट्र के पालघर में धार्मिक संत कल्प वृक्ष गिरी और सुशील गिरी  की हत्या  भीड़ ने पीट पीट कर कर दिया , जो बहुत ही दुखद और निंदनीय है , सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है जिससे सभी अपराधियों पर ठोस कार्यवाही हो । लेकिन मुझे सोचने के लिए मजबूर करता है जब तक हमारी मानसिकता यह रहेगी कि  माबलांचिंग किसका हुआ है यह देख कर हमारी सोच बनेगी तब तक हमारी नैतिकता शून्य है ,  मावलांचिंग या अपराध  हुआ है तो कारवाही होना चाहिए और ऐसे कृत्य का खुल कर विरोध होना चाहिए लेकिन जब हमारी मानसिकता यह खोजने लगे कि आखिर  किसकी हत्या हुआ वह  किस जाति , धर्म या विचारधारा के व्यक्ति का  हुआ  है  जब जाति धर्म  , संप्रदाय देख कर उसके विरोध को तय करना है तो समझ लो हम भी ऐसे हत्या के मूक  समर्थक होते हैं और बढ़ावा के जिम्मेदार होते हैं सुबोध सिंह , अखलाख , पहलू खा , दिलीप सरोज , ब्रजपाल मौर्य ,  उन्नाव , गुना , रोहित बिमुला , तड़वी , या कन्नौज , झांसी  जैसे घटना पर हमारी  आप की मानसिकता क्या थी या उस मुद्दों पर आप का विरोध कितना था ,   आगे ऐसा कृत्य न हो हमने क्या प्रयास किया   , या आप की उस  समय की

250 पुलिसकर्मियों का स्वास्थ परीक्षण किया गया..

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर। स्वास्थ परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग के क्रम में पुलिस चिकित्सालय की गठित टीम द्वारा लगभग 250 पुलिसकर्मियों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। जिसमें महिला थाना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कार्यालय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास में स्थित पुलिस कंट्रोल रूम, वेरिकों मे कार्यरत समस्त पुलिसकर्मियों का बारीकी से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा कोरोना वायरस (COVID-19)  से बचाव के तरीके एवं उपाय बताए गए... जिसमें डीआईजी/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर अनंत देव तिवारी जी ने स्वयं अपने परिवार की भी थर्मल स्कैनिंग कराई. ।