संदेश

यूपीपीसीएल के विद्युतकर्मीयो की डुब गयीं खून पसीने की कमाई ?

अरबो रुपये के मास्टर माइंड प्लानर को पकड़ने के बजाय उसके बचाव मे उल्टेसीधे बयान बाजी कर रही है जो सरकार की करनी और कथनी के अंतर को दर्शाता है...    यह संकेत कर्मचारियो के आंदोलन की आग मे घी डालने जैसे हालात पैदा हो गये  हैं...  क्या अब शुरू होगी बड़ी लड़ाई .. लखनऊ। यूपीपीसीएल मे पीएफ के अरबो रूपये के घोटाले पर जहाँ एक ओर विद्युतकर्मी आंदोलनरत है वही दूसरी ओर सरकार मानो दोनो कानो मे तेल डालकर ऊपर से रुई लगाकर सोई हुई है और खामोशी से गांधीवादी आन्दोलन को नजर अंदाज करके उसके उग्र होने का इन्जार कर रही है  आश्चर्य इस बात का है कि सरकार द्वारा जिस जाँच एजेन्सी को इस घोटाले की जिम्मेदारी सौपी है वह जाँच एजेन्सी इस घोटाले के मुख्य आरोपियो पर हाथ डालने से डरती नजर आ रही है वैसे एक बात और समझ मे नही आ रही है। जब प्रदेश का DGP ही प्रमुख सचिव गृह के आधीन होता है और इस पद एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सेवा रत है तो क्या वो अपने साथी जो कि अध्यक्ष के तौर पर वहाँ अवैध रूप से सिर्फ़ और सिर्फ़ भ्रष्टाचार करने के लिए ही नियम विरुद्ध नियुक्त किए गये थे ऐसा नहीं है कि यह पहली नियुक्त है वरन ऐसा सन् 2000

बाल मजबूरी कराते मिले तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही 

चित्र
कार्यालय संवाददाता  कानपुर नगर।  जिस भी फैक्ट्री, दुकान में कोई भी बाल मजबूरी कराते मिले तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही कराते  हुए उनके चालान किये जायें और उन बालको की सूची बीएसए को  देकर  उनके घरों के पास प्राथमिक विद्यालयों में उनका पंजीयन कराकर उनको शिक्षित कराने का काम किया जाये। रात्रि मे गेस्ट हाउस, होटलों में औचक छापेमारी कर बाल मजदूरी रोकी जाये। बाल मजदूरी में पकड़े गए बालकों को चिन्हांकन कर उनके पुनर्वासन व अभियोजन कार्य कराया जाये। 14 से 18 वर्ष तक के चिन्हित किशोर श्रमिकों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कौशल विकास  योजना  तथा शासन की अन्य लाभकारी योजनाओं से उन्हें  लाभान्वित  भी कराया जाये। ईट भट्ठों पर कार्यरत मजदूरों के चिन्हाकित कर बाल श्रमिकों को कार्यालय से अवमुक्त कराते हुए उन्हें भी निकटतम प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेश कराया जाये। उक्त निर्देश जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाल मजदूरी रोकने के संबंध में सहायक श्रम आयुक्त को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बाल मजदूरी रोकने के लिए रात्रि में भी औचक छापेमारी की जाए और जहां भी बाल श्रमिक मिलते

बढ़ो बना दो, विश्व एक परिवार नारी रे...!

चित्र
अन्तर्राष्ट्रीय दिवस (25 नवम्बर) पर विशेष लेख महिलाओं के विरूद्ध हिंसा का उन्मूलन के लिए... अबला नहीं, बला सी ताकत, अपनी अद्भुत क्षमता पहचानो हे कल्याणी... बढ़ो बना दो, विश्व एक परिवार नारी रे...! डा0 जगदीश गांधी संयुक्त राष्ट्र संघ की घोषणा :- संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2000 में प्रतिवर्ष 25 नवम्बर को महिलाओं के विरूद्ध हिंसा के उन्मूलन के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मनाने की घोषणा की है। इस घोषणा के अन्तर्गत सदस्य देशों की सरकारों, अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों तथा गैर-सरकारी संगठनों को महिलाओं के विरूद्ध होने वाली हिंसा के प्रति जन जागरण के लिए प्रेरित किया गया है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के उन्मूलन संबंधी घोषणापत्र में वर्णित है कि “महिलाओं के विरुद्ध हिंसा ऐतिहासिक तौर पर पुरुषों तथा महिलाओं के बीच असमान शक्ति संतुलन को ही दर्शाती है।” आज नारी उत्पीड़न, भ्रूण हत्या, रेप, हिंसा एक गंभीर सामाजिक समस्या बनती जा रही है। यह समस्या आज केवल भारत तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह समस्या वैश्विक स्तर की एक अन्तर्राष्ट्रीय समस्या बन गयी है जो कि अत्यन्त ही चिन्ता का विषय है। सिटी म

किसान दिवस में किसानों की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करायें

चित्र
वशिष्ट मौर्य  देवरिया | जिलाधिकारी अमित किशोर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस में किसानों की समस्याओं को सुनने के उपरांत समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कृषकों की आय वृद्वि के लिए सरकार कृत संकल्पित है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए कृषको के लिए अनेकानेक योजनायें संचालित की जा रही है, जिनका लाभ लेते हुए वे अपनी आय को बढा सके। इन योजना के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर किसी के द्वारा बरती गयी लापरवाही/शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी, इसलिए सभी संबंधित अपनी-अपनी जिम्मेदारी का इमानदारी से निर्वहन करते हुए कृषकों की समस्याओं को सुने और उनका ससमय निस्तारण भी सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी अमित किशोर ने उपरोक्त निर्देश कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस में जनपद के आये किसानों द्वारा उठायी गयी विभिन्न समस्याओं को सुनते हुए दिए। उन्होने बीज, खाद एवं कृषि यंत्रो पर मिलने वाले अनुदान के सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश दिए कि संबंधित विभागीय अधिकारी प्राप्त पत्रालियों/आवेदनो पर तेजी के साथ कार्यवाही करते हुए इनका निस्तारण करायें, जिससे कृषको को समय से

हुनर का महायुद्ध

चित्र
संजय मौर्य कानपुर । फूलबाग स्थित बाल भवन में हुनर का महायुद्ध कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके किया।कार्यक्रम में कानपुर के अलावा कई अन्य जिलों से आये बच्चो ने अपनी प्रस्तुतियों से जजो और उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वहीं हुनर के महायुद्ध के तत्वाधान में प्रमिला तिवारी की अध्यक्षता में बाल भवन फूलबाग में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रोहित सिंह, मोहित सिंह, राम सिंह, मुष्कान कालरा, दुस्सी ठाकुर, पत्रकार शिवम् सविता को प्रमिला तिवारी ने गौरव रत्न स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शाम रिजल्ट पर वहीं डाँस में प्राची झा पहले नम्बर और साधना मिश्रा दूसरे नम्बर पर रही,सिंगिंग में तान्या मिश्रा और दूसरे नम्बर पर विश्वा पॉल रही।21000 हाजर का ईनाम गोपाल जी को दिया गया जो आँखों से दिव्यांग थे।प्रमिला तिवारी ने बताया कि मुझे दिव्यांगों की मदद करना बहुत अच्छा लगता है और आगे भी करती रहूँगी।

रामपुर महोत्सव-2019  का आयोजन 20 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक 

दिव्यांशु मौर्य  रामपुर। जिला प्रशासन द्वारा 20 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक भव्य रामपुर महोत्सव-2019 का आयोजन कराया जायेगा जिसकी तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं के प्रदर्शन हेतु आकर्षक स्टॉल लगाने एवं आमजन को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़ने के लिए अपने स्तर से तैयारियां सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। रामपुर महोत्सव को कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के रूप में आयोजित कराया जायेगा जिसमें मुख्य आकर्षक के रूप में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किए गए आधुनिक यन्त्रों की मदद से बेहतर उपज प्राप्त करने के तरीके, जैविक खेती से होने वाले लाभ एवं कीटनाशक एवं रासायनिक दवाओं के छिडकाव के बिना ही उच्च उत्पादकता प्राप्त करने के विभिन्न तरीकों से सम्बन्धित स्टॉल लगाए जायेंगे जिसके सम्बन्ध में उन्होंने f जिला कृषि अधिकारी चन्द्रगुप्त सागर को निर्देशित किया कि वे अपनी पूरी कार्ययोजना तैयार कराएं। उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न देशी एवं विदेशी प्रजातियों के फूल एवं अन्य आकर्षक पौधों की वृहद क्यारियां तैयार कराने एवं क्यारियों में लगे पौधों का विवरण सहित प्रदर्शनी व्यव

सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन 

चित्र
राजू कुमार  गोंडा | पयागपुर बहराइच बाल दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक संध्या आयोजित पयागपुर बस स्टॉप इकौना रोड स्थित न्यू रॉयल मॉडल इंटर कॉलेज परिवार द्वारा 14 नवंबर 2019 बाल दिवस के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया जिसका शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि पयागपुर निशंक त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर किया गया |  विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत रिकॉर्डिंग डांस ग्रुप डांस सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा विद्यालय प्रबंधक रामपाल गुप्ता जी के द्वारा होली गीत उक्त कार्यक्रम का समापन किया विद्यालय के प्रबंधक रामपाल गुप्ता ने मेहमान कलाकार शिवालिका भारतखंडे प्रेमी ब्रदर्स श्याम म्यूजिकल ग्रुप लखनऊ द्वारा मनमोहक गीतों का सिलसिला लगातार जारी रहा | इस अवसर पर राम जनक सिंह अंकुर सिंह मनीजर प्रसाद मिश्रा राहुल सिंह आसाराम यादव मनीष सिंह शिबू श्रीवास्तव उमेश मिश्रा राम जी पांडे राम रंग शुक्ल यज्ञेशत्रिपाठी नीलेश श्रीवास्तव राहुल मिश्रा विवेक शर्मा व क्राइम खुलासा पयागपुर के संवाददाता सुनील कुमार उपाध्याय मानवाधिकार विशेश्वरगंज के संवाददाता राजू