संदेश

जानकीपुरम और मड़ियांव थाना में आम जन की जागरूकता के लिए सूचना बोर्ड लिया

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय, विधि संस्थान की विशिष्ट संस्था विधिक सहायता केंद्र व जिला विधि सेवा प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से आम जन को नि:शुल्क कानूनी सेवा प्रदान करने के लिए पुलिस थाना जानकीपुरम और मड़ियांव थाना में आम जन की जागरूकता के लिए सूचना बोर्ड लगाया, जिसका निकोशिक विधि एवं अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) बी. डी सिंह व डॉ.आलोक कुमार यादव, अध्यक्ष, विधिक सहायता केंद्र द्वारा किया गया। मनीष तिवारी कर्मचारी कमिशनर, (विधिक सहायता केंद्र) ने बताया कि इस बोर्ड से लगे हुए जो भी आम जन पुलिस थाने में आए और उन्हें कानूनी सहायता की आवश्यकता होगी तो बहुत ही सरलता से, बोर्ड पे दिए गए संपर्क विवरण के माध्यम से वे नि:शुल्क कानूनी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। अभिलेख के समय स्कन्ध के प्रो. आनंद विश्वकर्मा, डॉ. अभिषेक कुमार तिवारी, डॉ. राजीव राठी, डॉ. सी. पी सिंह, डॉ.आर के. सिंह व विधिक सहायता केंद्र के सदस्य सुमित, रूद्र प्रताप, आयुष्मान, आदित्य, श्वेता, अंशिका, अमन, इरा, शिवांगी, अंजसी, सुयश, कोमल, गरिमान, ब्लूंश, रिया, दानिश वरमाँ उपस्थित रहे।

मुझे मेरी बेटी पर गर्व है

बेटियों मां का स्वरूप है.. कुछ समाज में गलत कुरीतियों से बेटियों को लेकर.. बेटियों को बचाने समाज में पीड़ित कुरीतियां.. बाल विवाह भ्रूण हत्या घरेलू हिंसा दहेज प्रथाएं और बेटियों से एलन-ए-जंग के खिलाफ लिपटने का संकल्प लें.. किशन सनमुखदास भावनानी  रचयिता ने धरातल पर मानव लिंग स्त्री पुरुष की रचना कर सुंदर जीवन और योनियों को आगे बढ़ाने की रचना की तो मेरा मानना ​​है कि धरातल पर भारत ऐसा प्रमुख देश है जहां स्त्रीलिंग का सम्मान सर्वोपरि किया गया लगा जो हमें वेदो कतेबों ग्रंथों में पाठ को मिल रहा है कि बेटियों को मां लक्ष्मी मां सरस्वती मां दुर्गे मां काली सहित कई देवी स्वरूपों में पूजा भी की जाती है और पीढ़ी-दर-पीढ़ी का सम्मान बढ़ता चला गया। लेकिन समय का चक्र कुछ ऐसा चला कि मानव बुद्धि में बेटियां बोज के रूप में विस्तृत हो गईं?  जिस पर नियंत्रण कर उसे रोकने के लिए देश के कानून कायदे में संशोधन करते हुए नए कानून बनाए गए, बेटियों की विरोधी कार्यकलाप पर रोक रही है जिससे अब अपेक्षाकृत स्थिति में सुधार की ओर कदम बढ़ाए गए हैं।  आज हम मीडिया में उपलब्ध उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर इस लेख के माध्यम से

पत्रकार का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा -चाँद फरीदी

पत्रकारिता समाज में पारदर्शिता को बढ़ावा देता है.. प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है.. यह पारदर्शिता को बढ़ावा देता है!. . राहुल दत्त लखनऊ : सविधान दिवस पर "आल इंडियन रीपोर्टर्स एसोसिएशन" उत्तर प्रदेश इकाई द्वारासविधान दिवस पर पत्रकार हित मे आर पार की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया हैं! पत्रकार चाँद फरीदी प्रदेश अध्यक्ष 'आल इंडियन रीपोर्टर्स एसोसिएशन' (आईरा) उत्तर प्रदेश ने कहा कि सविधान दिवस पर हम उन पत्रकारों का सम्मान करते हैं, जिन्होंने सच्चाई को सामने लाने के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा दी! प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है यह पारदर्शिता को बढ़ावा देता है!  उत्तर प्रदेश के पत्रकारों में जो एकता भावना है वो किसी भी राज्य में पत्रकारों के भीतर नहीं है बिना संगठन मे रहने वाले पत्रकारो की भी सेवा उत्तर प्रदेश के पत्रकार करते है! सभी के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते हैं! उन्होंने कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा के लिए सभी पत्रकार एवं संगठन एक जुट होकर कार्य करे, पत्रकार सुरक्षा कानून व अन्य पत्रकार हित के सवालों पर सभी पत्रकार संगठनों को एक मंच पर आकर आवाज ब

पेट्रोलियम गैस मंत्रालय की संयुक्त सचिव बनाई गईं आईएएस सुजाता शर्मा

आनंद कुमार सिंह लखनऊ। आईएएस सुजाता शर्मा को बड़ी और अहम अहम जिम्मेदारी मिली है। पेट्रोलियम गैस मंत्रालय के संयुक्त सचिव बने आईएएस सुजाता शर्मा। फायरबर्ड आईपीएस प्रयागराज के पूर्व डबजी/एसएसपी "सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी" की पत्नी हैं आईएएस सुजाता शर्मा, 2006 की तेजतर्रार व कर्तव्यनिष्ठा आईएएस हैं सुजाता शर्मा

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित द्वितीय प्रवेश द्वार का उद्घाटन

चित्र
आनंद कुमार सिंह मिर्जापुर ।  केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल 28 नवंबर सोमवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित इंट्री गेट का लोकार्पण प्रमाण पत्र।  इस सांसद सांसद रामशकल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा एवं मझवां विधायक डॉ विनोद कुमार सहित बिंद जनपद के गणमान्य लोग उपस्थित होंगे।  केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का कहना है कि पिछले दो दशक से बहुप्रतीक्षित नवनिर्मित प्रवेश द्वार से जनपदवासियों को जाम से राहत मिलेगी।  आधुनिक सुविधाओं से इस गेट के पास पार्किंग की व्यवस्था होने से काफी चेतावनी होने की सुविधा प्राप्त होगी।  शहर में सुनिश्चित होगा। इस आशय की जिला सूचना शंकर सिंह चौहान ने दी।

बाबा रामदेव ने जो टिप्पणी की है वह अमर्यादित और निंदनीय है -स्वाती मालीवाल

रामदेव के विवादित बोल कहा:-  महिलाएं साड़ी या सलवार-सूट में अच्छी लगती हैं,  मेरी तरह न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं.. बाबा रामदेव ने शनिवार को पुणे के योग शिविर में कहा कि महिलाएं साड़ी और सलवार-सूट में भी अच्छी लगती हैं। मेरी तरह कुछ ना भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं। रामदेव के साथ मंच पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता भी मौजूद थीं।  बाबा रामदेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा कि बाबा को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। पहले जानिए क्या कहा बाबा रामदेव ने  वीडियो में वे कह रहे हैं- बहुत बदनसीब हैं आप। सामने के लोगों को साड़ी पहनने का मौका मिल गया, पीछे वालों को मिला ही नहीं। आप साड़ी पहन के भी अच्छी लगती हैं, सलवार-सूट में भी अमृता जी की तरह अच्छी लगती हैं और मेरी तरह कोई ना भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं। अब तो लोग लोक लज्जा के लिए पहन लेते हैं। बच्चों को कौन कपड़े पहनाता है। पहले हम तो आठ-दस साल तक तो ऐसे ही नंगे घूमते रहते थे। ये तो अब जाकर पांच-लेयर बच्चों के कपड़ों पर आई है। पुणे में ब

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में प्रेस को जाना जाता है

चित्र
निष्पक्ष पत्रकारिता किसी भी राष्ट्र, देश एवं समाज को ऊँचाईयों तक ले जाने में सक्षम.. प्रेस की स्वतंत्रता लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आवश्यक..               लेखराम मौर्य लखनऊ।  राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना निदेशक  शिशिर ने सूचना निदेशालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभी पत्रकार बंधुओं को प्रेस दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद द्वारा 1966 में पहली बार प्रेस की स्वतंत्रता की महत्ता के दृष्टिगत प्रेस दिवस मनाया गया, तभी से प्रेस के कार्यों, उपलब्धियों एवं उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए प्रेस दिवस मनाया जा रहा है।  सूचना निदेशालय के सभागार में आयोजित किया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस.. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता प्रजातंत्र एवं जनता की अपेक्षा के अनुरूप होनी चाहिए। निष्पक्ष पत्रकारिता किसी भी राष्ट्र, देश एवं समाज को ऊचाईयों में ले जाने में सक्षम हैं। निष्पक्ष पत्रकारिता का हमेशा सम्मान किया जाता है। सूचना निदेशक ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकार बन्धुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी.. निदेशक सूचना ने कहा कि सूचना विभाग हमेश