संदेश

धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ने निभाया अपना धर्म..

चित्र
संजय मौर्य   सेंट्रल स्टेशन पर लेडी डाक्टर ने कराया प्रसव, महिला ने डॉक्टर को दिया धन्यवाद कहां  बेटी का नाम कविता रखेंगे.. कानपुर-सेंट्रल स्टेशन में स्क्रीनिंग के लिए लगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतारा डाक्टरों की टीम में मौजूद डॉ० कविता यादव ने वहां पर मौजूद एक गर्भवती महिला जिसे अचानक प्रसव पीड़ा होने पर उस महिला का प्रसव कराने के लिए मोर्चा संभाला साथ ही सभी साथी डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ ने चादर का प्रबंध कर पुलिस और रेलवे मेडिकल स्टाफ की मदद लेकर महिला के चारों तरफ चादर लगाकर प्रसव को संपन्न कराया जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं प्रसूता ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है महिला ने कहा कि बच्ची का नाम कविता रखेंगे डाक्टर कविता ने कहा कि  यह पल हमारी टीम और मेरे लिए सदैव यादगार पल रहेगा_ कानपुर स्टेशन पर आज प्रवासी मजदूरों और यात्रियों की स्कैनिंग कर रही धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों ने उस समय अपनी उदारता का परिचय दिया जब गर्भवती महिला की दर्द से तड़प रही आवाज़ सुनी तब उस समय डॉक्टर स्कैनिंग छोड़कर उस गर्भवती महिला को लेकर महिला ने एक सुंदर सी बच्ची को जन्म दिया_

भूख हड़ताल कर सरकार से फीस की माँफी की लगाई गुहार..

चित्र
संजय मौर्य कानपुर | एक दिन की भूख हड़ताल कर योगी सरकार से लगाई फीस माँफी की गुहार  अभिभावको की लड़ाई लड़ रहे विनय वर्मा प्रभारी टास्कफोर्स कानपुर उद्योग व्यारकपार मंडल ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से सभी लोगो को जागरूक कर एक दिन की भूख हड़ताल कर सरकार से फीस की माँफी की लगाई गुहार*

प्रवास के दौरान विभिन्न स्थानों पर खाने-पीने का बंदोबस्त किया:-मुनेश्वरोज फाउंडेशन

चित्र
आशीष मौर्य लखनऊ। कोरोना काल में श्रमिकों के प्रवास के दौरान लगातार कई दिनों से राजधानी लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर खाने-पीने का बंदोबस्त मुनेश्वरोज फाउंडेशन की टीम द्वारा किया जा रहा है। जिसमें प्रवासी मजदूरों को भोजन, पानी, फल, दूध, बिस्किट, आदि का वितरण किया जा रहा है। मुनेश्वरोज फाउण्डेशन ने इस  वितरण कार्य में लगातार सहयोग कर रहे आदित्य द्विवेदी, मनोज मौर्या, शिवचन्द कुशवाहा, अवधेश शुक्ला, सुनील चौरसिया, संतोष रावत आदि लोगो को आभार व्यक्त किया।

सेवा रसोई के तत्वधान में जरूरतमंदों को भोजन

चित्र
कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी की अगुवाई में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मोदी योगी सेवा रसोई पनकी मंडल अंतर्गत आज प्रांत प्रचारक राम द्वारा जरूरतमंदों को भोजन बनाने में उन्होंने अपना श्रमदान दिया साथ ही पूरी टीम ने बने हुए भोजन का नियम और संयम का पालन करते हुए जरूरतमंद लोगों को वितरित किया।

मीडियाकर्मियों का भी किया जाए 50 लाख का बीमा:-कौशल किशोर

मनोज मौर्य   लखनऊ बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने पीएम मोदी और सीएम योगी को लिखा पत्र मोहनलालगंज बीजेपी सांसद ने मीडिया कर्मियों को कोरोना योद्धा का दर्जा देने की मांग की मीडियाकर्मियों का भी किया जाए 50 लाख का बीमा- कौशल किशोर विभिन्न विभागों का उदाहरण देते हुए आगरा में पत्रकार की मृत्यु का भी किया जिक्र

क्वारंटाइन  सेंटर से 10 लोगों को रवाना किया..

चित्र
संजय मौर्य कानपुर। चकेरी थाना अंतर्गत जाजमऊ एस्टर पब्लिक स्कूल में आज 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन बिताने के बाद 10 लोगों को किया गया डिस्चार्ज । मौके पर एसीएम 2 अमित राठौर व थाना प्रभारी आरके गुप्ता ने फूलों की वर्षा कर ताली बजाते हुए क्वारंटाइन  सेंटर से 10 लोगों को रवाना किया।

लॉक डाउन में मांस की बिक्री कर रहे 4 लोगो को चमनगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार..

चित्र
संजय मौर्य कानपुर ब्रेकिंग-  लॉक डाउन में मांस की बिक्री कर रहे अनवरगंज थाने के  एस 10 मेंबर समेत 4 लोगो को चमनगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार। पकड़े गए  4 आरोपियों में एक हैदर निकला कोरोना पोसिटिव।  थाने में मचा हड़कंप।  पुलिस ने हैदर को कराया हैलट कोविद 19 होस्पिटल में भर्ती।  बाकी साथियों को किया गया कोरंटिन।  चमनगंज थाने को किया गया सेनिटाइज। पकड़े गए आरोपियों पर होगी गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही।