संदेश

स्वास्थ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

औषधीय लाभ के साथ सुख समृद्धि देंगे पौधे

चित्र
शकुंतला सोढ़ा,  अजमेर, राजस्थान।  पेड़-पौधे हमारे आस-पास उतने ही जरूरी है जितनी और चीजें। ये पौधे न सिर्फ ऑक्सीजन का उत्सर्जन करते हैं बल्कि हमें कई बीमारियों से निजात भी दिलाते हैं। आयुर्वेद में कुछ पेड़-पौधे ऐसे बताए गए हैं जो ऑक्सीजन देने के साथ रोगों से बचाने और व्यक्ति को खुश रखने में भी मददगार हैं। इन पौधों को घर में लगाने से जहां वास्तु दोष तथा बुरे ग्रहों का असर दूर होता हैं वहीं आपको स्वस्थ भी रखती हैं। तुलसी-  तुलसी का पौधा ईशान कोण में अतिशुभ माना गया है। तुलसी को माता लक्ष्मी कहा गया है। घर में तुलसी लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होकर सुख समृद्धि बनी रहती है। खांसी, जुकाम, निमोनिया, कब्ज, बच्चों में पसलियां चलने, बुखार, अस्थमा, पेट से जुड़े रोगों में यह खासतौर पर उपयोगी है। घर के उत्तरी-पूर्वी कोने में रखने से घर का वास्तु दोष भी दूर होता है। तुलसी की पत्तियों को उबालकर काढ़ा बनाएं, इसमें चुटकीभर सेंधा नमक डालकर पीएं। सांस संबंधी रोग में शहद, अदरक व तुलसी को मिलाकर बनाया गया काढ़ा पीने से राहत मिलती है। गिलोय-  गिलोय का पौधा वास्तु में शुभ होता है इसे धर्म शास्त्रों में भी अ

'मैं हूँ और रहूंगा' के संकल्प के साथ कैंसर से करें बचाव

चित्र
अज्ञानता में लोग हो रहे हैं कैंसर का शिकार सीएमओ संजय मौर्य  कानपुर। कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने, लोगों को शिक्षित करने के लिए प्रति वर्ष 4 फ़रवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। सभी के सामूहिक प्रयासों से कैंसर के प्रति जागरूकता लाई जा सकती हैं। साथ ही व्यक्तिगत प्रयासों द्वारा हम स्वयं का कैंसर से बचाव कर सकते हैं, जो उतना ही महत्वपूर्ण है जितना सामूहिक प्रयास है। यह बातें सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल मिश्र ने विश्व कैंसर दिवस की श्रंखला में जिला पुरुष अस्पताल, उर्सला में आयोजित संगोष्ठी में कहीं। कार्यक्रम में उपस्तिथ जेके कैंसर संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ एके दीक्षित ने बताया कि हमारा शरीर कोशिकाओं (सेल) से बना होता है।   जब यह कोशिकाएं अनियंत्रित तौर पर बढ़ती हैं और पूरे शरीर में फ़ैल जाती हैं  और शरीर के बाकी अंगों को प्रभावित करती हैं। इस प्रकार उन हिस्सों पर कोशिकाओं का ट्यूमर या गांठ बन जाता है। इस अवस्था को कैंसर कहते हैं| पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राम बाबू, ने कहा कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का सही समय पर लक्षण पहचान लेना और सही इलाज लेना बहुत जरूरी है। कै

व्यायामशाला बन जाने से गांव के युवाओं में खुशी

चित्र
सुजाता मौर्या  अयोध्या। विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत तहसीनपुर में नवनिर्मित ग्राम पार्क व्यामशाला का लोकार्पण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस बी डी ओ सोहावल प्रशांत नागर ने फीता काटकर किया लोकार्पण के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नागर ने कहा की मनरेगा द्वारा निर्मित इस व्यायाम शाला का निर्माण लग भग दस लाख की लागत से किया गया है। जिस लगन व मेहनत तथा खूबसूरती से प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश सोनी व सचिव अभिषेक यादव ने किया है। वह काबिले तारीफ है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।  श्री नागर ने बताया गांव में व्यायामशाला बन जाने से किशोरों और युवाओं को गांव में ही कसरत करने में मदद मिलेगी उनको जिम तक नहीं जाना पड़ेगा उन्होंने बताया इस गांव में व्यायामशाला की बहुत दिनों पुरानी मांग थी जिसको पूरा कर दिया गया है।

प्रदेश में 9 वां स्थान लार सीएचसी को  मिला

लार सीएचसी को ईनाम के रूप में अस्पताल को डेढ़ लाख रुपया मिलेगा! नागेंद्र कुशवाहा   देवरिया। जिले के भारत सरकार के कायाकल्प एवार्ड योजना के तहत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लार को प्रदेश में 9 वां स्थान मिला है। प्रदेश के 57 जिलों के 105 सीएचसी के मानकों की जांच में लार को यह उपलब्धि मिली है। जबकि बरहज सीएचसी ने 31 वां स्थान हासिल किया है। लार सीएचसी लगातार दूसरे साल इस योजना में अपना स्थान बनाया है। सरकारी अस्पतालों की दशा सुधारने तथा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने को भारत सरकार द्वारा हर साल कायाकल्प योजना के तहत विभिन्न मानकों पर अस्पतालों की प्रदेश स्तरीय टीम द्वारा जां किया जाता है। जिले में फरवरी में डॉ मुस्तफा व डॉ कमलेश के नेतृत्व में आई टीम ने सीएचसी लार को भी विभिन्न मानकों पर जांच, परख की थी। इसके बाद जून महीने में डॉ तनवीर व डॉ क्षितिज पाठक की टीम ने अस्पतालों को सात निर्धारित मानकों के तहत जांच किया था। अधिकांश मानकों पर खरा उतरने के चलते कायाकल्प एवार्ड योजना वर्ष 2019-20 में लार सीएचसी को प्रदेश में 9 वां स्थान मिला है। मानकों की जांच में अस्पताल को 81 अंक मिला

आशाओं की भूमिका अत्यंत उपयोगी

चित्र
परिवार नियोजन एवं गर्भपात में आशा संगिनी की भूमिका में सराहनीय कदम  कार्यालय संवाददाता  लखनऊ। सॉझा प्रयास कार्यक्रम दो अंतर्गत पं.जी.बी पंत ग्राम्य विकास अध्ययन संस्थान ने ग्रामीण समाज से जुडी आशाओं और आशा संगिनी के साथ परिवार नियोजन एवं गर्भपात समस्याओं का संचालन कर रहा है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न स्वास्थ केन्द्रो एवं पंचायत से जुडे लोगो का सहभागिता पर बिशेष बल दिया जा रहा है। आजकल कोबिद 19 का समाज में स्वास्थ सेवाओं एवं सामाजिक सेवाओँ पर प्रतिकूल असर पड रहा है। इस परिस्थिति में ग्रामीण समाज से जुडी महिलाओ एवं अन्य लोमो का विशेष योगदान प्रशिक्षित होता है। परिवार नियोजन एवं गर्भपात सेवाओ जैसे मुद्दों कं लिए समाज में आशाओं की भूमिका अत्यंत उपयोगी है । लखनऊ जिले कं सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कं प्रशिक्षण सभागार में आशा संगिनी को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आशा संगिनीयों को परिवार नियोजन एवं सुरक्षित गर्नसमापन जैसे यौन और प्रजनन स्वास्थ्य से जुडे मुद्दों पर जागरूक करना है ताकि वे अपने क्षेत्र की महिलाओं को इन सुविधाओं कं बारे

कोरोना से बचाव अभियान में चिकित्सकों का सबसे अहम योगदान

चित्र
कोरोना को हरा कर फिर मरीजों की सेवा में लगे -डॉ. इनायत वशिष्ठ मौर्य देवरिया। डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है। कोरोनाकाल में उनके इस रूप को दुनिया ने साक्षात देखा है। कोरोना से बचाव अभियान में तमाम चिकित्सकों का सबसे अहम योगदान है, आठ घंटे कर्तव्य निभाने डॉक्टर अपने घर का रास्ता भूल दिन-रात मरीजों की सेवा में जुटे हैं। ड्यूटी के दौरान ही बीमार पड़े। पर्सनल प्रोटेक्टिव किट (पीपीई) किट में तमाम परेशानी झेली, लेकिन कोरोना को मात देकर फिर से मरीजों की सेवा में जुटने को तैयार है। उपचार, जांच, सैंपलिंग, सर्विलांस, प्रबंधन, टेलीमेडिसन सेवा समेत तमाम मोर्चों पर डाक्टर योद्धाओं की तरह डटे हैं। बच्चों, परिजनों से दूर रहकर मरीजों की सेवा में जुटे है। कोई वीडियो कॉल पर बच्चों से बात करता, तो कोई घर जाने पर घंटों तक बच्चों से अलग रहता हैं। जिला अस्पताल के एमसीएच बिंग के एल-2 हास्पिटल के के इंचार्ज डॉ इनायत हसन कोरोना ड्यूटी के दौरान बीमारी हो गए। डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है.. कोरोनाकाल में डॉ. इनायत को इस रूप को दुनिया ने साक्षात देखा! उनका जज्बा देखिए गोरखपुर में करीब 18 दिन इलाज के

फिर... आँखों में रोशनी लौट आयी

चित्र
मनोज मौर्य  कानपुर। देव कामता कहते है कि उनके चाचा के आँखों का आपरेशन असफल हो गया। आँखों का घाव नहीं भर रहा था और ख़ून निकल रहा था। डाक्टर ने कहा, आँखें बेकार हो गयी है, ये कभी नहीं देख पाँयेगे, उनकी बात पर आप बोल उठे "यदि हमारे बाबा ये बात कह देंगे तो हम आशा छोड़ देंगे" डाक्टर कूछ ग़ुस्से में बोले, हमने आप से सच्ची बात कह दी, यदि कोई इनकी आँखें ठीक कर दे तो हम उसकी टाँगों के नीचे से निकल जायेगे। डाक्टर के जाने के कूछ देर बाद अचानक ही बाबा का आगमन हूआ। आपने डाक्टर की सब बात बाबा को कह सूनाई। बाबा बोले " इसे कन्धारी अनार का रस पिला, आँख ठीक हो जायेगी।" बाबा की उपस्थिति में ही अनार का रसं उन्हें पिलाना शुरू हो गया। आप के घर में उस समय सुन्दरकांड का पाठ हो रहा था। बाबा पाठ सूनने दुसरे कमरे में चले गये। उस समय लंकापूरी में सीता-हनूमान संवाद तल रहा था। बाबा भवावेश में आने लगे, इसलिये उन्होंने अपना कम्बल सिर से ओढ़ लिया। थोड़ी देर में जब उन्होंने कम्बल उठाया तो उनकी आँखों से रक्त के आँसू निकल रहे थे। इसके तुरंत बाद बाबा चले गये और आपके चाचा की आँखों मे आशातीत सुधार आ गया।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

चित्र
मनोज मौर्य  सीतापुर | राष्ट्र की बात मीडिया के तत्वाधान में लखनऊ से आई डॉक्टरों की टीम में डॉ रामगोपाल वर्मा, डॉ ओस  चंद्र शर्मा, डॉ अवधेश वर्मा, एवं श्रीराम सिंह आदि द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन डेयरी प्रोजेक्ट ग्राम माढरमऊ, विसवा सीतापुर में किया | गया |

आरोग्य धाम द्वारा आयोजित किया गया चिकित्सा मेला

चित्र
  सैकड़ो रोगियों ने कैम्प पहुंचकर लिया लाभ... डेंगू मलेरिया व अस्थमा के सैकड़ों रोगियों ने कैंप पहुंचकर लिया लाभ... कानपुर| ड़ेंगू,चिकनगुनिया,मलेरिया,टाइडफाट,बुखार,अस्थमा आदि से पीड़ित रोगियो के लिए आरोग्य धाम द्वारा आज पनकी इलाके के रतनपुर कालोनी में वरिष्ठ डॉ हेमंत मोहन व डॉ आरती मोहन के तत्वाधान में कैम्प लगाकर निःशुल्क चेकअप किया गया।चेकअप के बाद रोगियों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई।निशुल्क कैम्प का लाभ उठा कर सैकड़ो रोगियों ने कैम्प पहुँच कर जाँच कराई व निशुल्क दवा वितरण का लाभ उठाया। इस मौके पर वरिष्ठ डॉ हेमंत मोहन ने बताया इस समय अस्पतालों में ड़ेंगू के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और कई ड़ेंगू से पीड़ित लोग अपनी जान गवा चुके है।उन्होंने बताया होम्योपैथिक में कई ऐसे उपचार है जिससे ड़ेंगू से पीड़ित रोगी महज 48 घण्टो में ठीक हो जाएगा। आरोग्य धाम द्वारा शहर में जगह जगह निशुल्क कैम्प लगाकर ड़ेंगू से पीड़ित लोगों को निशुल्क दवा वितरित की जा रही है, ताकि ड़ेंगू से पीड़ित किसी अन्य रोगी की जान न जा सके।

विश्व मधुमेह दिवस पर लायंस क्लब द्वारा शिविर का आयोजन 

चित्र
कमल शर्मा  विश्व मधुमेह दिवस पर लायंस क्लब द्वारा शिविर का आयोजन मीरजापुर में लगाया गया। रीता पाण्डेय ने बताया कि नगर में 17 स्थानों पर शिविर लगा कर जांच किया जा रहा है। इस कार्य में प्रमुख रूप से सरिता शर्मा, पूनम टंडन, प्रशान्त पोरवाल का सहयोग सराहनीय है।