संदेश

सांस्कृतिक लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीरज स्मृति-काव्य संध्या" का भव्य आयोजन 

चित्र
अवधी कविता "बड़कऊ" ने लोगों को हँसा-हँसा कर लोट-पोट कर दिया - अभिलाषा विनय संतोष कुमार  नौएडा |संस्कार भारती (भरत मुनि इकाई) महानगर नौएडा एवम् कायाकल्प साहित्य कला फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई। भव्य "नीरज स्मृति-काव्य संध्या" की अध्यक्षता की वरिष्ठ साहित्यकार श्री राम सेवक रमन ने व वरिष्ठ हास्य कवि बाबा कानपुरी, गीतकार, गजलकार डॉ अशोक मधुप, श्रीयति, जे सी वर्मा रहबर व चंद्र भानु मिश्र मंत्री संस्कार भारती मेरठ प्रान्त, कायाकल्प के संरक्षक एस पी गौड़, सेवानिवृत्ति आई पी एस अधिकारी वीर बहादुर सिंह, सेवानिवृत्त डी आई जी, संस्कार भारती भरत मुनि इकाई महानगर नौएडा के अध्यक्ष अटल मुरादाबादी, मेरठ व संस्कार भारती, महानगर नौएडा के विभाग संयोजक के सी श्रीवास्तव, संस्कार भारती, नोयडा इकाई के साहित्य प्रमुख विनय विक्रम सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहें| श्रद्धेय नीरज स्मृति काव्य समारोह में ३० से अधिक कवियों व कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया। जिनमें कवि विनय विक्रम सिंह की अवधी कविता "बड़कऊ" ने लोगों को हँसा-हँसा कर लोट-पोट कर दिया उपस्थित अन्य कवियों में उमाशंकर शुक्ल दर्पण ,

महासचिव जाप को फूलों का गुलदस्ता एवं अशोक की लाट भेंट

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर| नव वर्ष की प्रातःकालीन बेला में मध्य प्रदेश से आए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हनुमंत एवं उनके साथियों ने राष्ट्रीय महासचिव जन अधिकार पार्टी मानवेंद्र आजाद को फूलों का गुलदस्ता एवं अशोक की लाट भेंट स्वरूप प्रदान की।

धूमधाम से मनाया गया माता साहिब का चतुर्थ वार्षिकोत्सव

चित्र
राजू कुमार गोण्डा | सिंधी समाज द्वारा झूलेलाल धर्मशाला में माता साहिब का चतुर्थ वार्षिकउत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी किशन राजपाल ने बताया कि वार्षिकोत्सव में गोरखपुर के जटाशंकर से पधारे श्री रवि साईं ने सत्संग एवं भजनों द्वारा भक्तों का मन मोह लिया। सिंधी समाज गोंडा के मुखिया जयराम दास लधवानी एवं राजू ठाकुर ने रवि साईं को अंग वस्त्र पहनाकर  स्वागत किया। मेला कमेटी के अध्यक्ष जगदीश साहनी ने माल्यार्पण कर रवि साईं का अभिनंदन किया| सिंधी समाज के भक्तों ने जमकर नृत्य किया... रवि साईं ने सत्संग में कहा कि मनुष्य अपने दिनच के कार्यों में इतना व्यस्त हो गया है कि उसके पास ईश्वर के लिए समय ही नहीं मिलता है। मनुष्य को अपने व्यस्त जीवन में से समय निकालकर कुछ समय प्रभु बंदगी में लगाना चाहिए। प्रभु बंदगी ही मनुष्य का अंतिम उद्देश्य है जिससे मनुष्य भटक रहा है। ईश्वर की भक्ति में लीन रहने से दुखों को सहने की अपार शक्ति प्राप्त होती है। संत बाबा आशुदा राम आश्रम के अध्यक्ष मथुरा दास ने कहा कि हमें जंक फूड जैसे चाऊमीन बर्गर पिज्जा मैगी आदि का त्याग करना चाहिए। यह हमारे शर

संगीत एवम् कला का नाम है तृप्ति शक्या -

संजय मौर्य  तृप्ति शाक्या एक कलाकार का नाम ही नहीं , एक यात्रा है संगीत की ।। आशीर्वाद है संगम का ।। संगीत विरासत मे नहीं, कमाया है साधनातृप्ति शाक्या एक कलाकार का नाम ही नहीं , एक यात्रा है संगीत की ।। आशीर्वाद है संगम का ।। संगीत विरासत मे नहीं, कमाया है साधना से , माता पिता सगे संबंधियों के प्रेम और आशीष से |अनगिनत गीत , भजन और भगवान राम का सबसे बड़ा भजन जो शायद ही हममें से किसी ने भी नहीं गुनगुनाया हो , कभी राम बनके कभी श्याम बनके !!  भारत और विदेश के कोने कोने मे इनके कार्यक्रम और इनका नाम गर्व से लिया जाता है , कौन कहता है हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री और सिनेमा मे सिर्फ़ अश्लीलता परोसी जाती है , तृप्ति जी जैसे कलाकार आज भी भोजपुरी सिनेमा संगीत मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है जो निश्चित ही प्रशंसनीय है। 

ग्रामीणों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक किया 

चित्र
  कठपुतली प्रदर्शन के माध्यम से ग्रामीणों को उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी दी गई। अनुराग पटेल  लखीमपुर खीरी। समग्र विकास सेवा समिति के द्वारा ग्राम अमानलाला में कठपुतली प्रदर्शन के माध्यम से ग्रामीणों को उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान हीरालाल ने बताया कि किसानों को खेतीबाड़ी के सामान खरीदते समय सही मात्रा, गुणवत्ता आदि की परख करनी चाहिए। विशेष अतिथि जनार्दन मिश्र ने कहा कि पैसा बहुत मेहनत से कमाया जाता है। इसलिए हमें कोई भी वस्तु खरीदते समय अधिकतम बिक्री मूल्य, वस्तु के बनने की तिथि व पक्की रसीद जरूर प्राप्त करना चाहिए। संस्थाध्यक्ष अशोक सक्सेना ने ग्रामीणों को उपभोक्ता अधिकार की विस्तृत जानकारी दी। संस्था के सदस्य हरिओम दीक्षित ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उपभोक्ता जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कठपुतली प्रदर्शन, जनजागरण शिविर एवं वाॅल राइटिंग और पंपलेट वितरित करके जागरूक किया जा रहा है।

सेंट लॉरेंस कॉन्वेंट स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
मो. नसीर  उन्नाव | परिवहन विभाग द्वारा जिलाधिकारी उन्नाव के निर्देशन में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य  विकास अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि नगर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे| जिला उन्नाव में कक्षा 09 से12 तक के बच्चों की प्रतियोगिता सेंट लॉरेंस कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित की गई,जिसमें 20 स्कूलों के 58 बच्चों ने भाग लिया, प्रथम स्थान सेंट लॉरेंस कॉन्वेंट स्कूल की दिया शुक्ला, द्वितीय स्थान अंजली यादव लखनऊ पब्लिक स्कूल उन्नाव एवम् तृतीय स्थान सेंट लॉरेंस  कॉन्वेंट स्कूल के अंशुमान मोर्य ने प्राप्त किया । उच्च शिक्षा के बच्चों की प्रतियोगिता माउंट  लिट्रा जी स्कूल उन्नाव में आयोजित की गई,जिसमें 10 विद्यालयों के 38 बच्चों ने प्रतिभाग किया।प्रथम स्थान राम कृष्ण विद्यावती डिग्री कॉलेज  के क्षितिज शुक्ला  ,द्वितीय  स्थान पवन राजपूत  जी. जी.आई.टी.  एवम् तृतीय स्थान जी.जी.आई.टी. के रोहन  शाहू ने प्राप्त किया। दोनों प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि एवम् विशिष्ट अतिथि द्वारा  पुरूस्कार एवम् प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए|  सभी प्रतिभागियों को

बच्चो संग मनाया अपना जन्मदिन

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर।उत्तर प्रदेश पूर्व राज्य मंत्री नीलम रोमिला सिंह  ने अपना जन्मदिन मां तुझे सलाम प्राइमरी विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया बच्चों के लिए बैठने के लिए बेंच भेंट करी और उपहार दिए। इस अवसर पर  नूरी मलिक  वारिश कुरैशी राज बहादुर अंकित पाल  परवेश मंसूरी एवम् मा तुझे सलाम फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद महबूब मलिक भी मौजूद रहे।

देश को बदलना है तो शिक्षा को बदलो

चित्र
आज शिक्षा में महत्वपूर्ण बदलाव आवश्यक संजय मौर्य  कानपुर। काकादेव स्थित आइडियल इंस्टीट्यूट में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की प्रांतीय बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता दिल्ली प्रधान कार्यालय से पधारे न्यास के पदाधिकारी समीर कौशिक ने की। बैठक में न्यास की नीतियों, उद्देश्यों, संगठन विस्तार सहित निकट भविष्य में कानपुर प्रांत में होने वाले न्यास के कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  समीर कौशिक ने बताया कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव  अतुल भाई कोठारी के नेतृत्व में न्यास संपूर्ण भारत वर्ष में शिक्षा के क्षेत्र सहित लगभग चौदह से भी ज्यादा विषयों पर कार्य कर रहा है। शिक्षा में भारतीयता का समावेश होना चाहिये। भारतीय शिक्षा संस्कृति, प्रकृति और प्रगति के अनुरूप होगी तो निश्चित ही भारत विश्व गुरू बनेगा। हिंदी को विश्व भाषा बनाने की आज आवश्यकता है...  उन्होंने बताया कि न्यास का नारा है कि देश को बदलना है तो शिक्षा को बदलो आज शिक्षा में महत्वपूर्ण बदलाव आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संस्कृत, हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं के विस्तार एवं विकास हेतु स्वतंत्र

प्राचीन बाबा मठिया मंदिर पर किसी की नजर नहीं...

चित्र
जनपद | गोंडा के अंतर्गत बस स्टॉप मनकापुर चौराहा के पास प्राचीन बाबा मठिया  मंदिर कम से कम  5 एकड़ प्रागण मैं स्थित हैं यहां के पुजारी रामानंद इस मंदिर पर कम से कम 20 साल से रह रहा किंतु इस मंदिर पर कोई व्यवस्था नहीं है बाबा जी का कहना है | की साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं ना तो  सही से  रास्ता भी नहीं है गोंडा के अधिकारी,व नेता विधायक सामने से ही निकलते की इस मंदिर की ओर कोई भी नजर नहीं घुमाता |

रामपुर महोत्सव-2019  का आयोजन 20 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक 

दिव्यांशु मौर्य  रामपुर। जिला प्रशासन द्वारा 20 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक भव्य रामपुर महोत्सव-2019 का आयोजन कराया जायेगा जिसकी तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं के प्रदर्शन हेतु आकर्षक स्टॉल लगाने एवं आमजन को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़ने के लिए अपने स्तर से तैयारियां सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। रामपुर महोत्सव को कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के रूप में आयोजित कराया जायेगा जिसमें मुख्य आकर्षक के रूप में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किए गए आधुनिक यन्त्रों की मदद से बेहतर उपज प्राप्त करने के तरीके, जैविक खेती से होने वाले लाभ एवं कीटनाशक एवं रासायनिक दवाओं के छिडकाव के बिना ही उच्च उत्पादकता प्राप्त करने के विभिन्न तरीकों से सम्बन्धित स्टॉल लगाए जायेंगे जिसके सम्बन्ध में उन्होंने f जिला कृषि अधिकारी चन्द्रगुप्त सागर को निर्देशित किया कि वे अपनी पूरी कार्ययोजना तैयार कराएं। उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न देशी एवं विदेशी प्रजातियों के फूल एवं अन्य आकर्षक पौधों की वृहद क्यारियां तैयार कराने एवं क्यारियों में लगे पौधों का विवरण सहित प्रदर्शनी व्यव

सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन 

चित्र
राजू कुमार  गोंडा | पयागपुर बहराइच बाल दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक संध्या आयोजित पयागपुर बस स्टॉप इकौना रोड स्थित न्यू रॉयल मॉडल इंटर कॉलेज परिवार द्वारा 14 नवंबर 2019 बाल दिवस के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया जिसका शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि पयागपुर निशंक त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर किया गया |  विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत रिकॉर्डिंग डांस ग्रुप डांस सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा विद्यालय प्रबंधक रामपाल गुप्ता जी के द्वारा होली गीत उक्त कार्यक्रम का समापन किया विद्यालय के प्रबंधक रामपाल गुप्ता ने मेहमान कलाकार शिवालिका भारतखंडे प्रेमी ब्रदर्स श्याम म्यूजिकल ग्रुप लखनऊ द्वारा मनमोहक गीतों का सिलसिला लगातार जारी रहा | इस अवसर पर राम जनक सिंह अंकुर सिंह मनीजर प्रसाद मिश्रा राहुल सिंह आसाराम यादव मनीष सिंह शिबू श्रीवास्तव उमेश मिश्रा राम जी पांडे राम रंग शुक्ल यज्ञेशत्रिपाठी नीलेश श्रीवास्तव राहुल मिश्रा विवेक शर्मा व क्राइम खुलासा पयागपुर के संवाददाता सुनील कुमार उपाध्याय मानवाधिकार विशेश्वरगंज के संवाददाता राजू

नानक की मूल शिक्षा सच्चा सौदा ‘त्याग’ पर आधारित

चित्र
गुरू नानक देव की 550वां प्रकाश पर्व जयन्ती पर हार्दिक बधाइयाँ! अव्वल अल्लाह नूर उपाया, कुदरत दे सब बन्दे, एक नूर ते सब जग उपज्या कौन भले कौ मंदे।। ''एक ही छत के नीचे हो अब सब धर्मों की प्रार्थना'' सिक्ख धर्म की स्थापना गुरूनानक जी द्वारा लगभग पांच सदियों पहले की गयी थी। इस वर्ष नानक की जयन्'ती 12 नवम्बर को 550वां प्रकाश पर्व के रूप में बहुत ही श्रद्धापूर्वक मनायी जा रही है। नानक के पिता लाला कल्याण राय (मेहता कालू जी) तथा माता श्रीमती तृप्ता देवी जी थे। नानक अपने विशाल व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्म सुधारक, समाज सुधारक, कवि, देशभक्त और विश्वबंधु सभी के गुण समेटे हुए थे। नानक जी के प्रति हिन्दू तथा मुसलमान दोनों बराबर से श्रद्धा रखते थे। पाकिस्तान के गुरुद्वारा ननकाना साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित धार्मिक समागमों में शामिल होने के लिए एसजीपीसी ने 1303 श्रद्धालुओं के एक जत्थे को अटारी सड़क सीमा से पाकिस्तान रवाना किया। श्रद्धालुओं ने अटारी सड़क सीमा से पाकिस्तान वाघा सीमा तक का रास्ता पैदल तय किया। करतारपुर गलियारे

धूमधाम से किया गया चीवर दान का आयोजन

चित्र
वशिष्ट मौर्या  कुशीनगर | भन्तेज्ञानेश्वर के 84 वे जन्मदिन पर शांति पाठ ऒर कठिन चीवर दान का आयोजन किया गया एवम उनके  चाहने वाले अन्य देशों से आये उपासक और उपासिका भन्ते जी को शुभकामनाएं दिये उत्तर प्रदेश के कैविनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भन्ते नन्द रतन थेरो, भन्ते आलोक, भन्ते मोहन, भन्ते यशपाल, सम्भु कुशवाहा, हरेकृषणा कुशवाहा , वशिष्ठ मौर्य पत्रकार, राजेश कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा ने दीर्घायु की कामना किया| बौद्ध गुरु अग्ग महापंडित पमर पूज्य भदन्त ज्ञानेश्वर (अध्यक्ष भिक्खू संघ कुशीनगर व विहाराधीश वार्मा वुद्ध विहार, मंदिर) के 84वें जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम व विश्व शान्ति पाठ मे सम्मिलीत होने का मौका मिला। कार्यक्रम मे पूज्य भदन्त नन्दरतन थेरो  द्वारा संचालन हुआ। कैविनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य तथा समाजिक जागरूकता मे अग्रणी बहन डा० इन्दू चौधरी व अन्य देश विदेश से आये असंख्य उपासक उपासिकायें उपस्थित रहे |  

वार्षिकोत्सव सजन 2019 मे छात्र एवं छात्राओं द्वारा रगा रंग कार्यक्रम आयोजन...

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर । डा वीरेन्द स्वरुपएजूकेशनल  फाउण्डेशन के तत्वावधान मेंवार्षिकोत्सव सजन 2019का अयोजन डा वीरेन्द्र स्वरुप इंस्टीट्यूट आॅफ प्रोफेशनल   स्टडीज   के ब्लाक खिलवाई नगर कानपुर । के प्रांगण मे किया गया । वार्षिकोत्सव में सस्था के तीनों कालेजो डा वीरेन्द्र स्वरुप इंस्टीटयूट ऑफ कम्पूटर स्टडीज संकेत नगर ,दयानंद एकडेमी आफ  मैनेजमेंट स्टडीज गोविन्द नगर एवं डा वीरेन्द्र स्वरुप इंस्टीटयूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज किदवाई नगर कानपुर । के  एम सी ए ,एम बी ए ,बी सी ए ,बी बी ए , के लगभग 600 छात्र एव छात्राऔ ने प्रतियोगिता में भाग लिया । वार्षिकोत्सव में 17 प्रतियोगिताऔ का आयोजन किया गया।जिसमें लोगों डिजाइनिंग डेस  डिजाइनिग फैशन शो-मेड शो, नुक्कड नाटक,  गुप डांस सोलो डांस सहित 17 प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एस पी साउथ रवीना त्यागी कानपुर नगर एवं संस्थान के डायरेक्टर डा अपिता अवस्थी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।मुख्य अतिथि रवीना त्यागी ने सम्बोधन में कहा कि वार्षिकोत्सव छात्रों के अन्दर छिपी प्रतिभाओं को निखारने में सहायक होता है।

धूम धाम से मनाया गया दीक्षांत समारोह

चित्र
शिव कुमार मिश्रा  कानपुर। उस्मानपुर  संकेत नगर स्थित राम देवी  राम दयाल त्रिपाठी महिला पालीटेक्निक में प्राविधिक शिक्षा विभाग (डिप्लोमा सेक्टर ) द्वारा ततीम दीक्षांत समारोह 2019 का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में  सर्व प्रथम  शोभा यात्रा निकाली गई । और छात्राओं ने खड़े होकर कीर्तन ध्वनि से शोभायात्रा का अभिनंदन किया। दीक्षांत समारोह का उद्धघाटन मंच पर उपस्थित सुरेश अवस्थी पूर्व मन्त्री भाजापा  एवं आशीष त्रिपाठी प्रधानाचार्य एस के अस्थाना  पूर्व प्रधानाचार्य वी के तिवारी ,वह विभागाध्यक्ष ममता अवस्थी द्वारा मां सरस्वती जी पर माल्यार्पण वह दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । मुख्य अतिथि एवं सभी मचासीन  प्रदाधिकारीयो को माला पहनाकर सम्मानित किया गया । प्रधानाचार्य द्वारा  छात्राओं को शपथ दिलाई गई ।मुख्य अतिथि द्वारा वर्ष 2019 के अन्तिम वर्ष के उत्र्तीण बान्चवार प्रथम  स्थान प्राप्त करने वाली छात्राऔ प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गये ।एवं सस्था में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को संस्थापक परशुराम त्रिपाठी द्वारा गोल्ड मेडल से नवाजा गया

छठ महापर्व निर्जला व्रत रखकर दिया सूर्य को अर्घ्य..

चित्र
संजय मौर्य कानपुर। पूरे देश के साथ साथ कानपुर मे भी छठ महापर्व पूरे हर्षोल्लास और आस्था के साथ मनाया गया। पूर्व व्यवस्थाओ के  कानपुर प्रशासन ने लोगो की तादात को देखते हुए जगहों पर कृतिम तालाब बनवाएं है। श्रद्धालु महिलाओं ने अर्मापुर नहर, पनकी नहर,गंगा के तटों और तमाम कृतिम जगहों पर छठ महापर्व के दूसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान लाखो श्रद्धालुओ ने जगह जगह छठ पर्व में पूजा अर्चना की। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से घर मे सुख शांति की व्रद्धि होती है और सन्तान को दुखो से मुक्ति मिलती है। इस बार प्रशासन ने भी पर्व को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है जिसके बाद दूसरे दिन पूरा दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती है और शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देती है। जिसके बाद रात्रि जागरण किया जाता है और प्रातः काल सूर्योदय के समय पुनः अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण माना जाता है।

बारावफात के जुलूस के समस्त रूट का निरीक्षण....

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता कानपुर | नगर,बारावफात के जुलूस के समस्त रूट का निरीक्षण कर  पैच वर्क करवा दिया जाये । जुलूस के रूट की समस्त स्ट्रीट लाइटों को भी ठीक करा लिया जाये तथा लटकते बिजली के तारो को कसवाने का कार्य भी साथ साथ करे। खुले मेनहोल में  ढक्कन लगवा दिया जाये,अभियान चलाकर समस्त  नालियों की  सफाई कराते हुए सम्पूर्ण क्षेत्र में सफाई कराने का कार्य किया जाये।नमामि गंगे द्वारा जिन भी  सड़को में पाइप डालने का कार्य किया जा चुका है, उन सड़को को बनवाने का कार्य  अतिशीघ्र करे ,साथ ही सूची दे कि उनके द्वारा  कौन -कौन सी सड़क को खोदा गया है और कब उसे पूर्ण करेंगे। जुलूस के रूट  में  आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग कराये जाये। उक्त निर्देश जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में बारावफात की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक कर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित  करते हुए कहा कि  बारावफात का जुलूस अपने  निर्धारित रूट पर ही निकले, इसके लिए आयोजकगण अधिक संख्या में अपने वालंटियर्स  लगाये। उन्होंने केस्को को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त रूट पर बिजली के लटकते तारो को कसवाने

छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के संस्कृति रंगारंग कार्यक्रम...

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर । आर्य कन्या इंटर कालेज गोविन्द नगर में विधालय के संस्थापक देवी दास आर्य के पुण्यतिथि के अवसर पर संस्थापक दिवस एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सत्यदेव पचोरी, अरूण पाठक भूतपूर्व आई एस राम शरण श्रीवास्तव एवं जिला विधालय निरीक्षक सतीश तिवारी ने कार्यकाम का शुभारंभ किया। प्रबन्ध समिति के सदस्यों के साथ आर्य समाज के विभिन्न प्रदाधिकारी सदस्य एवं क्षेत्रीय नगरिको की उपस्थिति ने कार्यक्रम  की गरिमा बढ़ाई प्रधानाचार्य चन्द्र कारण गेरा ने  समस्त आगंतुकों का अभिनंदन किया। छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के संस्कृति रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें गीत, राजस्थानी नृत्य भाषण  एवं दीप दान नाटिका का मंचन प्रभावशाली रहा। कार्यक्रम का संचालन रेखा सेन द्वारा किया गया। कार्यक्राम में सभी टीचर्स छात्राये एवं नागरिक उपस्थित रहे।

छत्तीगढ के मुख्य मंत्री का स्वागत समारोह

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर किदवई नगर स्थित  गेस्ट हाऊस में छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेला का स्वगति समयमान  स्वागत समारोह  का आयोजन किया गया ।  स्वागत समारोह में कुर्मिक्षत्रिय महासभा द्वारा सोने का मुकुट चांदी की तलवार एवं गंदा भेंट की गई । इस मौके पर मंडल अध्याक्ष कैलाश उमराव, डा अनिल कटियार, सतीश सचान, जयनारायण कटियार, चौ० शैलेन्द्र पटेल, डा० कुलदीप गंगवार, संजय कटियार, प्रदीप कटियार, हरि किशोर उत्तम, नीलम सचान, पवन कुमार वर्मा, सुनील कटियार, प्रभात वर्मा, केदार नाथ सचान, धीरू पटेल, डा दिलीप गंगवार, डा अजीत सचान, आचार्य छेदी लाल शास्त्री, शशिकांत सचान, नरेन्द्र नाथ उमराव, गीता पटेल, पुष्पा उमराव, उपमा कटियार, रश्मि पटेल, पारूल सचान आदि सभी प्रदधिकारी एवं कार्यकार्त उपस्थित रहे।

नाटक 'राजगति' राजनीतिक मल साफ़ करने की पहल

चित्र
धनंजय कुमार रंगचिन्तक मंजुल भारद्वाज का नाटक 'राजगति' राजनीतिक मल साफ़ करने की पहल है !  कला सिर्फ कला के लिए नहीं होती, कला का काम सिर्फ मनोरंजन करना नहीं होता, बल्कि कला का मूल कार्य वास्तव में सोये हुए इंसानों को जगाना है, उसे झकझोरना है, उसकी चेतना को चुनौती देना है, उसे स्वयं से प्रश्न करने का स्वभाव देना है. राजगति 'थियेटर ऑफ़ रेलेवेंस' नाट्य सिद्दांत के जन्मदाता मंजुल भारद्वाज की नवीनतम प्रस्तुति है. कल उनकी कलायात्रा के 27 वर्ष पूरे हुए और 28 वाँ वर्ष शुरू हुआ.   मंजुल भारद्वाज सिर्फ नाट्यकार नहीं हैं. मंच पर सिर्फ नाटक प्रस्तुत कर देने को अपनी भूमिका की पूर्णाहुति नहीं मानते, बल्कि उनका मानना है कि कलाकार की भूमिका इंसान और समाज को सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करना, उसके सामने मौजूदा सामाजिक, सांस्कृतिक और कलात्मक चुनौतियों को अनावृत करना और उन चुनौतियों का मुकाबला करने का कलात्मक मार्ग देना भी है, ताकि हर इंसान नए और बेहतर समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाये. इंसान भी मूल तौर पर बाकी जीवों की तरह एक जीव है, जो जन्म लेता है, जबतक मौत नहीं आती, जीता है और ज