संदेश

सांस्कृतिक लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

..मैं झारखंड का नाम रौशन चाहती हूँ -रुचि काजल

चित्र
हर किसी की चाहत होती है कि उसे नेम एंड फेम मिले परंतु ये हसरत पूरी हो जाय ऐसा कम ही होता है खास कर फिल्म लाइन में। लेकिन लगन और मेहनत के साथ यदि तक़दीर का साथ मिल जाय तो सफलता मुट्ठी में आ जाती है। ऐसा ही कुछ नवोदित अभिनेत्री रुचि काजल के साथ हुआ। फिल्म निर्देशक   आनंद राउत ने रुचि काजल को अपनी कॉमेडी फिल्म 'वेलकम वेडिंग' में चांस दिया।  यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों रिलीज हो चुकी है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है। झारखंड स्थित बोकारो जिला के पेटरवार निवासी रुचि काजल ने इस फिल्म के एक क्लब सॉन्ग में अपनी सुरीली आवाज दी है और अभिनय भी किया है।  झारखंड स्थित बोकारो जिला के पेटरवार निवासी रुचि काजल ने इस फिल्म के गाने में अपनी सुरीली आवाज दी है और अभिनय भी किया है। 'वेलकम वेडिंग' के प्रमोशन के सिलसिले में अभिनेत्री रुचि काजल सुजाता मिनिप्लेक्स (रांची) आई थी। जहां उन्हें सिनेदर्शकों के साथ रूबरू होने का मौका मिला। उसी क्रम में मुझे उनसे बातचीत करने का मौका मिला। प्रस्तुत है बातचीत के कुछ अंश : - कॉमेडी फिल्म 'वेलकम वेडिंग' में काम करने का अनुभव कैसा रहा.....? -------

मेरी गुमसुम हंसी को छूं कर क्यों गुमशुदा हो

चित्र
  कोरोना काल ने दौलत की कीमत दी मनोज मौर्य  इंदौर। काव्य-गज़ल भारतवर्ष व्हाहटसप समूह पर ऑनलाइन काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। देश भर की प्रसिद्ध कवियत्रीयों ने लाइव काव्यपाठ के माध्यम से देश-दुनियां और समसामयिक विषयों पर ताज़ा-तरीन रचनाएँ सुनाई। सरस्वती वंदना के साथ जितेन्द्र शिवहरे जुगनू ने सर्वमंगल प्रार्थना की - 'मां शारदे मेरा नमन स्वीकार करे...कंठ विराज के मां दूविधा से पार करे...वाणी मेरी सत्य कहे ऐसा वर दे मां...इष्ट जनों की आशिष हो ऐसा घर दे मां..अभिमान जब आकाश छुएं तू पल में उतार दे....।' प्रथम कवियत्री के रूप में इंदौर की युवा श़ायरा श्रुति मुखियां ने सुनाया- डूब कर पूरे समुंदर में एक कतरा पाया है...जब जाकर इस नादां दिल को कुछ समझ आया है...मेरी गुमसुम हंसी को छूं कर क्यों गुमशुदा हो...गुनाह किया किसी ने और जख़्म किसी ने खाया है...।  वाणी मेरी सत्य कहे ऐसा वर दे मां... इष्ट जनों की आशिष हो ऐसा घर दे मां... अनूपपुर की डॉ. किरण अग्रवाल ने काव्यपाठ किया- मेरे करीब से गुज़रा वो...बदन की भीनी ख़ुशबू के साथ...पलट के देखा न था कोई आस-पास...मेरा नसीब कुछ खास है मेरे रहबर...गुज़

सृजन शक्ति द्वारा संगीत नाट्य कार्यशाला

चित्र
लखनऊ। रंगमंच कलाकार डॉ सीमा मोदी ने कहा कि इस कार्यशाला में लगभग इस समय 15 बच्चे हैं जो नियमित रूप से कार्यशाला को कर रहे हैं और नई नई विधाओं पर काम सीख रहे हैं जैसे माईम, एक्टिंग फिजिकल ओरल।  उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद नए बच्चे जो इस क्षेत्र में कुछ करना सीखना चाहते है उनके लिए एक अच्छा मौका मिल रहा है। 20 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में  देश के वरिष्ठ रंगकर्मी निर्देशक  आतमंजीत का आगमन हुआ और उन्होंने बच्चों को नौटंकी विधा के बारे में समझाया नौटंकी के प्रकार बताएं और उसे गाकर भी सुनाया बच्चों से भी गाकर सिखाए।   इस कार्यशाला में  गेस्ट फैकल्टी में अब तक वरिष्ठ रंगकर्मी के के अग्रवाल आ चुके हैं, जिन्होंने  रंगमंच के बेसिक चीजों को समझाया उन्होंने कहा कि एक एक्टर को ऑडियंस को हर वक़्त याद रखना होता है कि उसको याद करते हुए आपको एक्ट  करना होता है। आपका डायलॉग सिर्फ आवाज़ से नही बल्कि अपनी बॉडी के साथ भी बोलना होता है। मेडिटेशन के मूल भाव को समझाया शुभम आदित्या ने । उन्होंने कहा कि पृसार्थ को अपनाइए ओर आप जो कर रहे उसके प्रति स्मरपपित हो जाइए ।दस मिनट का ध्यान आपको दिन भर एनर्जी देता ह

...ये देख यू पी पुलिस का तमाचा? -डॉ सीमा

चित्र
काहे कैला हो बाबूजी दुरंगी नीतियां? गाने पर आधारित बेटा बेटी समान परवरिश अक्षता कुशवाहा  लखनऊ। समान शिक्षा व छेड़खानी पर नुक्कड़ नाटक *दुरंगी नीतियां* को डॉ सीमा मोदी व टीम ने सृजन शक्ति वेलफ़ेयर सोसाइटी की तरफ से प्लासियो मॉल गोमतीनगर विस्तार में प्रस्तुत किया। उ प्र के मुख्य मंत्री  द्वारा घोषित स्त्री सुरक्षा एवं स्वाभिमान को समर्पित योजना " मिशन शक्ति" के प्रसार हेतु प्रसिद्ध रंग एवं समाज सेवी संस्था सृजन शक्ति वेल्फेयर सोसाइटी के अंतर्गत प्रसिद्ध रंगकर्मी अभिनेत्री व समाजसेविका डॉ सीमा मोदी ने अपनी टीम के साथ नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन लखनऊ के प्लासियो मॉल में किया। जेहि कोखे बेटा जनमल वही कोखे बिटिया दुरंगी नीतियां दुरंगी नीतियां नाम से खेले गये नाटक में घर पर बेटा बेटी के समान परवरिश समान शिक्षा के लिए कहानी में भाई व बहन के घरेलू नोजझोक में पापा द्वारा बेटी की पढ़ाई बन्द कर दिया जाता है जिसमे माँ इसके विरोध में खड़ी होती है जब तब भाई व पापा और भाई को गलती का एहसास होता है और बेटी की पढ़ाई शिक्षा आगे बढ़ती है।  कालेज जाने वाली लड़की ,महिलाएं या बच्चियों के साथ होती छेड़खानी व इसक

ज्योति बाबा का प्रदूषण जुआ व नशा मुक्त के दीप जलाने का संकल्प 

चित्र
कोरोना मिटाओ नशा हटाओ पटाखा मिटाओ बेटी बचाओ अभियान पुनिता कुशवाहा  कानपुरl भारत की खुशहाली के लिए ज्योति बाबा ने इस बार दीपावली पर्व पर पटाखा, प्रदूषण, कुपोषण, कोरोना, जुआ व नशा मुक्त के दीप जलाने का सभी धर्म साधकों से आव्हान किया l इन कुरीतियों के कारण मातृशक्ति व बच्चों के साथ बुजुर्गों को सबसे ज्यादा शारीरिक मानसिक व आर्थिक पीड़ा सहनी पड़ती हैl यह बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ पटाखा मिटाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत के ई एम हॉल फूलबाग के सामने आयोजित नमस्कार बाल मानव श्रृंखला के समापन पर ज्योति बाबा ने कहीं l ज्योति बाबा ने आगे कहा की दीपावली पर्व स्वच्छता सफाई स्वास्थ्य हरियाली के साथ असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देती हैl जुआ नशा से दूर रहकर घर परिवार बच्चों के साथ हंसी-खुशी गणेश लक्ष्मी का पूजन कर शांति समृद्धि और प्रेम बढ़ाएंl श्री बाबा ने बताया कि हम खुशियों में पटाखे छुड़ाने के विरुद्ध नहीं हैंl इस बार कोरोना काल के चलते जहां पिछले वर्ष वायु प्रदूषण और पटाखे के कारण ए क्यू आई 800 अंक तक पटाखों व प्रदूषण के चलते पहुंच कर अस्थमा रोगियों के साथ ब

वृद्धजन हम सभी के जीवन में बड़ी भूमिका -सुवासा शाक्य

चित्र
वूमेन चाइल्ड द्वारा वृद्धों हुए सम्मानित पुनिता कुशवाहा  इटावा। वृद्धजन हम सभी के जीवन में बड़ी भूमिका निभाते हैं हम सभी को उनका ससम्मान ख्याल रखना चाहिए। यह बात आज यहां अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की जिलाध्यक्ष सुवासा शाक्य ने कुछ वृद्धों के साथ आयोजित एक कार्यक्रम में कही।  उन्होंने कहा कि वृद्धजनों के सम्मान में ही प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया जाता है। " alt="" aria-hidden="true" /> " alt="" aria-hidden="true" /> वृद्धजनों के सम्मान में ही प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस  इसी उपलक्ष्य में संस्था ने शहर के तुलसी अड्डा मोहल्ले में कुछ वृद्धों को सम्मानित करते हुए उनके बीच केक कटवाया। इस मौके पर संस्था की जिला उपाध्यक्ष पूजा कुशवाहा सहित तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहीं।

"उत्तर प्रदेश का बिग बॉस कौन" की हुई लॉन्चिंग....

चित्र
उत्तर प्रदेश की चुनिंदा शख्शियत करेंगी प्रतिभाग     अनूठे रियलिटी शो "उत्तर प्रदेश का बिग बॉस कौन" की हुई लॉन्चिंग... मनोज मौर्य   लखनऊ। उत्तर प्रदेश किसी भी मायने मे किसी राज्य से कम नहीं है, फिर चाहे वह एंटरटेनमेंट और कला मे कुछ नया करने की बात ही क्यूं न हो. विपिन प्रियंका प्रोडक्शन और एक्मे एंटरटेनमेंट एक ऐसा रियलिटी शो "उत्तर प्रदेश का बिग बॉस कौन" ले कर आ रहा है जिसमे उत्तर प्रदेश के चुनिंदा शख्शियत प्रतिभाग करेंगे और यह सन्देश देने की कोशिश करेंगे की टैलेंट किसी भी चीज का मोहताज नहीं होता, ज़रुरत होती है मेहनत और दृंढ इच्छा शक्ति की. इसी सिलसिले मे प्रेस वार्ता का आयोजन विंग्स ऑफ़ फायर क्लब मे हुआ. विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ विपिन अग्निहोत्री ने इस मौके पर बताया की अपनी तरह के इस अनूठे शो मे प्रतिभागियों को तीन दिन के लिए एक जगह पर लॉक कर दिया जायेगा और कई प्रकार के टास्क दिए जायेंगे।  एक्मे एंटरटेनमेंट के राज मेहता के मुताबिक इस शो की सबसे बड़ी ख़ास बात यह है की इसमें न केवल अनुभवी लोग जिन्हे सब लोग जानते है वह अपनी छठा बिखेरेंगे, साथ ही स

नशा मुक्त की शपथ लेकर शिक्षक छात्रों के रोल मॉडल बने - ज्योति बाबा

चित्र
शिक्षक दिवस के परिप्रेक्ष्य में ज्योति बाबा का आवाहन यह कैसी शिक्षा...जहां अनुशासन तोड़ना ही धर्म बन गया हो.? पुनिता कुशवाहा   कानपुर l नशे का सेवन कर किशोर छात्र-छात्राओं के सम्मुख नकारात्मक छवि बनाने वाले 20% शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षक दिवस पर कोरोना की विषम परिस्थितियों में भी नशा त्यागने की शपथ लेकर एक जीवंत उदाहरण छात्रों के सम्मुख प्रस्तुत कर आदर्श शिक्षक बन सकते हैं ऐसा कर न सिर्फ अपने स्कूल बल्कि समाज में भी छवि निखार सकते हैं, उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित वर्चुअल बैठक विषय "वर्तमान परिस्थितियों में शिक्षक दिवस की सार्थकता" पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही l श्री ज्योति बाबा ने आगे कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एक रिपोर्ट से भारत के 18 वर्ष के नीचे के 87% युवा किसी ना किसी प्रकार के नशे के आदी बन चुके हैं जिसका सीधा अर्थ है कि स्कूली शिक्षा में कहीं बड़ी चूक हो गई या हम समयानुकूल शिक्षा में परिवर्तन नहीं ला सके जिसके कारण स्कूली छात्र

खेलों से ही व्यक्ति स्वस्थ होता है और उसमें देशभक्ति का भाव जागृत होता

चित्र
"मेजर ध्यानचंद हाकी के जादूगर पद्म भूषण से अलंकृत भारत ही नहीं विश्व के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी थे ... संदीप मौर्य   बछरावां | रायबरेली राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज की एनसीसी एवं एनएसएस इकाई द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खेलों का आयोजन किया गया । इन यूनिट के छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेलों में जैसे रस्सी कूद, बैडमिंटन, और दौड़ का आयोजन किया । एनसीसी के कैडेट, एनएसएस के स्वयंसेवक सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव , परीक्षा प्रभारी डॉ शिशिर श्रीवास्तव, डॉ विनय सिंह, डॉ सत्येन्द्र सिंह राठौर और श्रीमती एकता गुप्ता ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि "मेजर ध्यानचंद हाकी के जादूगर पद्म भूषण से अलंकृत भारत ही नहीं विश्व के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी थे। वे खेल जगत के मसीहा एवं मां भारती के सच्चे सपूत थे। एनसीसी एवं एनएसएस के यूनिटों की ओर से खेल का आयोजन करके इस महान खिलाड़ी एवं सच्चे देशभक्त को याद किया गया है।" आयोजित खेलों में बैडमिंटन राहुल ,शशांत , रिया , अपर्णा, शहन

समय न कभी रुकता है और न थकता है..

चित्र
घंटाघर की घड़ी की सुइयां जल्द करेंगी टिक-टिक हर गुजरा पल एक इतिहास छोड़ जाता है.. अद्विता कुशवाहा  बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने उझानी के घंटाघर को भी देखकर इसे ठीक कराने व घंटाघर की मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं.. कभी समय के पहरेदार रहा घंटाघर भी आज खामोश हो गया है और इतिहास बनने की ओर अग्रसर हैं। ये घंटाघर कभी शहरी जिंदगी में अहम स्थान रखते थेहर घंटे के बाद इनकी आवाज लोगों को समय का भान कराते थेघंटाघर से घंटे की आवाज लोगों को सुलाती और जगाती थी तो कामकाज के दौरान समय भी बताती थी। लेकिन, अब ये अप्रसांगिक हो गए हैं। शहरों में लोगों को समय बताने के लिए ऊंचे बुजों पर विशाल घडियां लगाई गई थी। इन घंटाघरों पर लगी घड़ी दूर से ही लोगों को समय बता देती थीये इतना सटीक होती थीं कि शहर में समय का पैमाना होती थीं और लोग इससे अपनी कलाई घड़ी का समय मिलाते थे। ये घंटाघर सबसे अहम लैंडमार्क भी होते थे। मगर घंटाघर खुद में इतिहास समेटे हुए हैं। घंटाघर की घड़ी आज खामोश है.. मानों चुपचाप खड़े होकर बदलते वक्त को देख रही... ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर की घड़ी क

मदर्स पर ऑनलाइन सिंगिंग और डांसिंग की प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
पहल सेवा संस्थान द्वारा सिंगिंग और डांस प्रतिस्पर्धा का अंतिम परिणाम.. किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर। लॉक डाउन के चलते लोगो को मनोरंजन और बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए समाज के लिए कार्य कर रही कई संस्थाओं में से एक संस्था पहल सेवा संस्थान द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का और सरकार के नियमो का पालन करते हुए मदर्स पर ऑनलाइन सिंगिंग और डांसिंग की प्रतियोगिता आयोजित कराई। जिसमे की अलग अलग शहर के 100 से अधिक बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । , और सभी बच्चों और अभिभावकों ने प्रतियोगिता का आनंद लिया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद विजेता छात्राओं में खुशी की लहर का गई जिस प्रकार जूनियर डांस ग्रुप प्रतियोगिता की पहली नम्बर में आस्था पांडेय, दूसरी नम्बर में खुशी गुप्ता और तीसरी नम्बर की अर्पिता रावत विजेता रही। जूनियर डांस ग्रुप में गौरिका माथुर का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा लेकिन प्रदर्शन विषय से बाहर है, वही सीनियर डांस ग्रुप प्रतियोगिता की पहली नम्बर की अल्का भार्गव, दूसरी नम्बर की विनीता जयसवाल विजेता रही, सीनियर डांस ग्रुप में स्वाति गुप्ता और सीमा सिंह प्रदर्शन विषय से बाहर है, वही जूनियर

सोच फ़ाउंडेशन ने 45 ज़रूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री व मास्क दिया

चित्र
पुनिता कुशवाहा  फ़तेहपुर ।  सोच फाउंडेशन खाद्यानसामग्री व मास्क के वितरण के साथ-साथ जरूरतमंद महिलाओं को भी दे रहा है । रोजगार अनवरत आज 28 वे दिन भी सोच फ़ाउंडेशन ने 45 ज़रूरतमंद परिवारों को दिया खाद्य सामग्री व स्वनिर्मित मास्क संस्था की अध्यक्ष मधुसाहू ने बताया की आज कल मास्क हम लोग के लिए बहुत ज़रूरी है इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए मास्क पहन्ना व स्वच्छता रखना बहुत अनिवार्य है । इस आपातकाल में जंहा एक तरफ़ महामारी से लोग जूझ रहे हैं रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है वही सोच फाउंडेशन दे रहा है महिलाओं को रोजगार* लॉक डाउन खत्म होते ही जल्दी इन महिलाओं के लिए डालेगा। एक रोजगार मास्क बनाने का,व साथ ही साथ गाँव गाँव जाकर कर रहा ज़रूरतमंद लोगों में खाद्यान सामग्री व स्वनिर्मित मास्क का वितरण व साथ ही साथ स्वच्छता के प्रति भी किया जागरूक व हर सम्भव मदद करने का दिया आश्वासन, सोच टीम  हर उस परिवार की मदद करने के लिए आगे आ रहा जिन्हें सही मायने में मदद की ज़रूरत है। आज 45 परिवारों में राशन पहुँचाया गया जिसमें 15 परिवारों क़ो महारथी से सोच कार्यालय से व 30 पैकेट राशन हुसैनगंज ग

उ०प्र० महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बॉथम द्वारा साहित्यकारों का सम्मान..

चित्र
मनोज मौर्य  नोयडा। सूर्या संस्थान द्वारा दिनांक 8 मार्च 2020 को, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डॉ रमा सिंह, डॉ० मदनलाल वर्मा 'क्रान्त' व गोपाल नारायण ‘सौरभ’ को साहित्यिक उपलब्धियों हेतु आशारानी व्होरा स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० रामशरण गौड़ ने की तथा संचालन संस्थान के न्यासी सचिव देवेन्द्र मित्तल ने किया। उ०प्र० महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बॉथम मुख्य अतिथि एवं दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ़ आशुतोष अग्निहोत्री विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे |

बड़ी धूम धाम से मनाया गया सन्त गाडगे की जयंती समारोह

चित्र
वशिष्ठ मौर्य  देवरिया । टाउन हॉल में बड़ी धूम धाम से मनाया गया सन्त गाडगे की जयंती समारोह मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश कनौजिया राष्टीय महासचिव, कमलेश किशोर कमांडो पूर्व सांसद एवं ए के बादल पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सभा रामकोला मौजूद रहे ।

दुनिया का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव लखनऊ में

चित्र
102 देशों की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का होगा निःशुल्क प्रदर्शन.. टॉक टाइम से प्रीतपाल सिंह के साथ मनोज मौर्य लखनऊ। विश्व का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2020) आगामी 15 से 23 अप्रैल तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा जिसमे छात्रों व युवाओं के नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक विकास को समर्पित इस नौ-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 102 देशों की चुनिन्दा शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जायेंगी। इसके अलावा, फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियाँ एवं बाल कलाकार बाल फिल्मोत्सव में पधारकर इसकी गरिमा को बढ़ायेंगे। उक्त जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में डा. जगदीश गाँधी ने पत्रकारों को दी एवं इस बाल फिल्मोत्सव के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर आई.सी.एफ.एफ.-2020 के फेस्टिवल डायरेक्टर एवं सी.एम.एस. फिल्म्स व रेडियो डिवीजन के हेडवर्गीश कुरियन भी उपस्थित थे। प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने बताया कि सी.एम.एस. का यह बाल फिल्मोत्सव मात्र मनोरंजन के लिए नहीं है अपितु यह शिक्षा का एक अभिन्

कायाकल्प व संदल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बसंत महोत्सव का आयोजन 

चित्र
सभी रचनाकारों को सम्मानित किया संतोष कुमार    नोयडा | कायाकल्प व संदल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बसंत महोत्सव को काव्यगोष्ठी के रूप में आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर  ईश्वर शरण अस्थाना जी द्वारा रचित "स्वप्न स्वयं आ जाते हैं, अंतर्ध्वनि, गीत अजाने गाता हूँ व दास्तान ए मोहब्बत" का लोकार्पण किया गया। उनके द्वारा रचित गीत और अवधी के दोहे "सगरे जग मा गुनन की, कित्ती बड़ी बजार। मनुआ दोसन छाँड़ि कै, गुन कै करि ब्योपार" ने उपस्थित सुधीजनों को अभिभूत कर दिया। इस कार्यक्रम कायाकल्प के संयोजक एवं अध्यक्ष डॉ अशोक मधुप एवं संदल फाउंडेशन की अध्यक्षा प्रिया सिन्हा राज ठाकुर व कार्यक्रम अध्यक्षा डॉ प्रमिला भारती, मुख्य अतिथि लक्ष्मी शंकर बाजपेयी, अति विशिष्ट अतिथि अरुण सागर, ममता किरण व जे सी वर्मा के सुखद सान्निध्य में व डॉ समोद चरौरा के मनमुग्धकारी संचालन में सम्पन्न हुआ। महोत्सव में दिल्ली एन सी आर के 40 से अधिक कवि व कवियित्रियों ने अपनी जादुई लेखनी और मधुर काव्यपाठ से उत्सव को मोहक वासन्ती सुगंध से ओत-प्रोत कर दिया। कवि विनय विक्रम सिंह के विरह आधार

धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस

प्रीतपाल सिंह  लखनऊ। देश भर में 71 गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षउल्लास के साथ मनाया गया. सभी स्कूल कॉलेज सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं ने जहां अपने अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। वही नागरिक सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों ने भी पूरे जोश के साथ इस पावन पर्व को मनाया। लखनऊ स्थित आशियाना थाने के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी एलडीए कॉलोनी पर भी आज चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने ध्वजारोहण किया और सभी क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को भारतीय संविधान के तहत चलने की अपील की। इस मौके पर चौकी कार्यालय को भी तिरंगे के रंगों से सजाया गया और वहां तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और अपने देश के हित में संविधान के दायरे में रहते हुए काम करने की शपथ ली।

जननायक कर्पूरी सेना ने धूमधाम से मनाई कर्पूरी जयंती

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर। कर्पूरी सेना के तत्वावधान में जे-सेक्टर, केशवपुरम, आवास विकास-1, कल्यानपुर, कानपुर नगर में स्थित कर्पूरी ठाकुर पार्क व उपवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जननायक कर्पूरी सेना के राष्ट्रीय प्रमुख श्री श्याम नारायण सिंह जी के नेतृत्व में हुई। श्याम नारायण सिंह ने मुख्यअतिथि मा. न्यायमूर्ति डा. आई.एम. कूद्दूसी पूर्व मुख्य न्यायाधीश, उड़ीसा का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से शुरू हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जननायक कर्पूरी सेना के राष्ट्रीय प्रमुख श्याम नारायण सिंह ने कहा कि अगर जल्द ही पूरे देश में कर्पूरी फाॅर्मूला लागू नहीं हुआ तो जननायक कर्पूरी सेना का हर एक कार्यकर्ता दिल्ली जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर भूख हड़ताल करेगा। क्योंकि जिन्होंने पूरे देश में गरीबों के लिए मसीहा बन कर लड़ाई लड़ी आज उन्हें सरकार भूल गई और कहीं कोई सम्मान नहीं दिया। श्री सिंह ने कहा कि पूरे देश में गरीबों के मसीहा रहे कर्पूरी जी को भारत रत्न

गंगा की निर्मलता के लिए कुछ सेवा देना हमारा राष्ट्र धर्म -ज्योति बाबा

चित्र
कानपुर l गंगा की अविरलता के लिए नमामि गंगे को सफल बनाने हेतु हमें अपनी कार्य संस्कृत को और उन्नत बनाना होगा उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया, दोस्त सेवा संस्थान व श्री गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मकर संक्रांति के अवसर पर नशा मुक्त युवा भारत अभियान के तहत गंगा प्रदूषण मुक्ति एवं जन जागरूकता हेतु मोटरसाइकिल मार्च के उद्घाटन अवसर पर महाराणा मंदिर रावतपुर में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं बाबा ने कहा कि गंगा की अविरलता निर्मलता के लिए हम सभी को कुछ वक्त गंगा सेवा में देने को राष्ट्रधर्म बनाना होगा क्योंकि गंगा के तट पर बसे 1700 शहर गांव प्रदूषित जल के चलते लोगों को फ्लोराइड, आर्सेनिक, नाइट्रेट, आयरन, शीशा, सोडियम, क्रोमियम जैसे जीवन के लिए घातक रसायन से पूरी की पूरी पीढ़ी को रोग ग्रस्त बना रहे हैं . लंबे समय तक यह अशुद्ध जल किडनी लीवर को फेल करने के साथ ना ठीक होने वाले कैंसर को जन्म दे रहे हैं इससे पूर्व मार्च का भव्य उद्घाटन करते हुए नमामि गंगे के संयोजक शिव बोधन मिश्रा ने कहा कि 30 व 31 जनवरी को गंगा प्रदू

दो दिवसीय स्वास्थ मेले का शुभारंभ

चित्र
वशिष्ठ मौर्य  देवरिया| दो दिवसीय स्वास्थ मेला विकास खण्ड तरकुलवा के बसन्तपुर धुसी शाहिद रामचंद्र इण्टर कालेज के प्रांगण में स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व विधायक कमलेश शुक्ला खण्ड विकास अधिकारी सभा को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा हमारी सरकार ने गरीबो के इसी सपना को पूरा करने के लिये स्वास्थ मेला का आयोजन किया जा रहा है जहाँ एक छत के नीचे पत्रो को उसका हर तरह का लाभ मिल सके आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड जिसके चलते भारत मे कहि भी पांच लाख रुपया का चिकिस्ता की सुविधा मिल सकती है. मेले में स्वास्थ्य सुविधा व जिले से विकास से सम्बंधित हर तरह की सुविधा से सम्बंधित जानकारी आये हुये लोगो तक पहुचाई स्वास्थ्य की जाँच करते हुए डॉक्टर अवधेश कुशवाहा ने सही तरीके से समझाया लोग उनकी बातों से बहुत प्रसन्न हुए मेले में हर विभग का इंस्टाल लगा था मेले मे आये हुए किसान भाइयों को सभी विभाग के कर्मचारियों ने सही तरिये से सुझाव दिया कम्बल वितरण का भी आयोजन किया गया|