नारी शिक्षा के बिना समाज अधूरा -नूपुर श्रीवास्तव
‘शिक्षा’ स्त्री का अधिकार व ‘इज़्ज़त’ स्त्री का गहना कार्यालय संवाददाता लखनऊ। एडमिरा मिसेस इंडिया आइकोनिक पर्सनालिटी अवार्ड से सम्मानित नूपुर श्रीवास्तव का कहना है की समाज के हर क्षेत्र में औरत का शिक्षित होना बहुत जरूरी है क्योकि ये न सिर्फ औरत का अधिकार है बल्कि उसकी पहचान मजबूत करने का एक जरिया भी है। पेशे से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात नूपुर ने बताया की वे शिक्षा के क्षेत्र में नारी शिक्षा पर अधिक जोर देना चाहती हैं क्यूंकि नारी हमारे समाज का अभिन्न अंग है जिसके बिना समाज अधूरा है। हालाँकि उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से शिक्षा निति में बदलाव को लेकर असहमति जताई। नूपुर जी ने बताया की बचपन से ही उन्होंने पढ़ाई के साथ साथ नृत्य का प्रभाकर किया और कत्थक में महारत हासिल की। सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का सपना मन में लिए उन्होंने स्कूल के समय से ही अपने सौंदर्य पर धयान देते हुए इसकी तयारी की। हाल ही में उन्होंने कोहिनूर यूपी अचीवमेंट अवार्ड जीता। स्त्री के पहनावे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की आज समाज को अपनी मानसिक स्थिति में बदलाव लाने की जरुरत है। ये