संदेश

मुख्य समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सदर तहसील के अधिवक्ताओं ने किया भ्रष्टचार के विरोध में तहसील पर प्रदर्शन

रमेश कुमार  मिर्जापुर ।  उत्तर प्रदेश के जनपद  मिर्जापुर में सदर तहसील में अधिवक्ता संघ तहसील सदर के अधिवक्ताओं ने मिर्जापुर सदर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व अराजकता के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बता दे सदर तहसील के समस्त अधिवक्ता नायब तहसीलदार उमेश चंद्रा के स्थानांतरण के संबंध में अनवरत न्यायिक कार्य से विरत है। उक्त नायब तहसीलदार के विरुद्ध जिलाधिकारी/ उप जिलाधिकारी महोदय मिर्जापुर को पत्रक के माध्यम से अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण अधिवक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है।  सदर तहसील मिर्जापुर से मांग की  है कि उमेश चंद्रा को जिले से बाहर किया जाए। अन्यथा समस्त अधिवक्ता गण अनशन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। राजेश शुक्ला एडवोकेट अध्यक्ष, सचिव इम्तियाज अली, कौशल कुमार, संजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानचंद चौबे, गंगेश्वर शुक्ला, श्रीराम, अजय यादव, उमेश त्रिपाठी, संजय तिवारी, संजय दुबे, श्रीनाथ प्रजापति, लाल बहादुर, प्रदीप, जितेंद्र मिश्रा, इंद्रजीत उपेंदर आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

कुपोषित बच्चों की बनाई जाएगी सेहत

चित्र
देवरिया। जिले के कुपोषित बच्चों की सेहत बनाने के  लिए तीन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर   एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) की सौगात मिलेगी। पोषण पुनर्वास केंद्र में पांच-पांच बेड की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके बाद आने वाले दिनों में बेड की संख्या बढ़ाई जा सकती है। जिसकी सुविधा मरीजों को मिलेगी। सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय ने बताया जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे बच्चों की संख्या बढ़ने के बाद शासन के द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र की संख्या बढ़ाई जा रही है। ताकि कुपोषित बच्चों को सुपोषित किया जा सके। सबसे  पहले 2017 में  जिला अस्पताल परिसर में पोषण पुनर्वास की स्थापना हुई जहां कुपोषित बच्चों को भर्ती कर उनकी सेहत बनाई जा रही है। इसके बाद भी ऐसे बच्चों की संख्या बढ़ते देख स्वास्थ्य विभाग ने पथरदेवा  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपराधौला कदम में पांच-पांच बेड के पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना कराई जा रही है। इसके लिए इन अस्पतालों में आवश्यक तैयारी की जा रही है।  बच्चों को भर्ती कर किया जायेगा इलाज और द

विद्या नर्सिंग होम के संचालक डॉ उमाकांत गुप्ता लापता

संजय कुमार कुशवाहा आगरा। मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के ट्रांस यमुना कालोनी का है। डॉ. उमाकान्त सर्जन हैं। उनकी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। चिकित्सक उमाकांत गुप्ता का एत्माद्दौला क्षेत्र में हाईवे पर विद्या नर्सिंग होम है। मंगलवार शाम लगभग पौने सात बजे वे घर से राउंड पर जाने की कहकर निकले थे लेकिन रात 11 बजे तक वापस नहीं आये। सामान्य दिनों में वे 10 बजे तक घर पहुंच जाते थे। उनके देर रात तक घर वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई। मोबाइल भी बंद आने पर चिकित्सक की पत्नी ने डॉ विद्या ने पुलिस को सूचना दी।  चिकित्सक के अचानक से लापता होने पर पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया। क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस डाक्टर की तलाश में लगी है। बताया जाता है कि डाक्टर का मोबाइल रात 8.30 बजे बंद हुआ। उनके मोबाइल की लास्ट लोकेशन सैंया क्षेत्र में मिली है। डॉक्टर उमाकांत गुप्ता की घरवाली भी चिकित्सक हैं उन्होंने थाना एत्माद्दौला में मंगलवार सुबह गुमशुदगी की तहरीर दी है। परिजनों उनके अपहरण की आशंका जता रहे है हालांकि उनके पास कोई काॅल नहीं आयी है। अपहरण की आशंका पर पुलिस रात से सक्रिय हो गयी है।  पुलिस के

सबसे पहले खुद को महत्व देना सीखना होगा -डॉ. सीमा मोदी

चित्र
बेहतर स्वस्थ शरीर तथा उनके परिवार को एक नई दिशा एवं ऊर्जा दे सकती   अक्षता लखनऊ। पुलिस लाइन में अभिनेत्री, रंगमंच कलाकार व समाज सेविका डॉ. सीमा मोदी  महासचिव सृजन शक्ति वेलफ़ेयर सोसाइटी, के तत्वावधान में  शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की कार्यशाला, कार्यक्रम आयोजित  किया जिसमे पुलिस ट्रैनिंग  की महिलाएं शामिल रहीं। डॉ  ए के शुक्ला regt cmo डॉ अपेक्षा विश्नोई (स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ, दुर्गेश पांडेय, प्रकाश उपाध्याय, सौम्या मोदी, आर आई पुलिस लाइन आशुतोष व अन्य महानुभव  मौजूद रहे। खून की कमी होने पर व मानसिक अशांति होने पर इम्युनिटी सिस्टम कमज़ोर हो जाती है, इस विषय पर पुलिस लाइन में कार्यशाला आयोजित किया गया। इन विषयो पर चर्चा  करते हुए डॉ. सीमा मोदी ने कहा कि एनीमिक होना  कोई बीमारी नही है लेकिन समय से जागरूक नही हुए तो बीमारी का कारण ज़रूर बन सकता है। आज के समय मे लगभग  हर वर्ग के लोगो को मानसिक परेशानी है, शारीरिक व मानसिक रूप से  अपने को मज़बूत कर  अपनी  इम्युनिटी को  बढ़ाना ही होगा। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सेवानिवृत्त CMO ए के शुक्ला ने कहा कि जागरूकता के अभाव में लड़कियों / मह

आशिक मिजाज दारोगा हुआ बर्खास्त

चित्र
  संजय सिंह  गोरखपुर के आशिक मिजाज दारोगा को पहले जेल भेजा..  अब हुआ बर्खास्त.. युवती की तहरीर पर दारोगा समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज..  दरोगा को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल.. गोरखपुर ।  जनपद के सोनबरसा बाजार निवासी आशिक मिजाज दारोगा दीपक सिंह को बस्‍ती रेंज के आइजी अनिल कुमार राय ने बर्खास्‍त कर दिया है। बस्ती में तैनात दारोगा दीपक सिंह ने एक युवती को अश्लील मैसेज भेजने, विरोध करने पर परिवार पर एक-एक कर आठ मुकदमे दर्ज किया था।  छेडख़ानी की पुष्टि होने पर दारोगा को 10 जुलाई को किया गया बर्खास्त बस्ती रेंज के आइजी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। दारोगा को 22 मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वह 18 जून से जमानत पर रिहा होकर 20 जून से बहराइच में तैनात है। वाहन चेकिंग के दौरान युवती से लिया था मोबाइल नंबर जानकारी के मुताबिक संक्रमण काल के दौरान मार्च 2020 में बस्‍ती जनपद के कोतवाली थाना के सोनूपार चौकी के प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने वाहन चेकिंग के दौरान रिश्तेदार के साथ बाइक से जा रही युवती को रोककर मोबाइल नंबर लिया और उसे अश्लील मैसेज भेजने लगा। युवती क

टोरेंट पावर ने जबरदस्त छापामार कार्रवाई

चित्र
  संजय गोस्वामी आगरा के थाना मंटोला क्षेत्र के ढोलिखार इलाके में टोरेंट पॉवर ने  जबरदस्त छापेमार कार्यवाही की इस दौरान इलाके में काफी भगदड़ मच गई, लेकिन क्या टोरंट पॉवर इतनी बड़ी संख्या में अपने अपने कर्मचारियों एवं पुलिस बल को लेकर सकड़ी गलियों में भीड़ एकत्रित कर रहे हैं सवाल यह है की क्या टोरेंट पॉवर पर किसी तरह का covid नियम का पालन करना अनिवार्य नहीं है  क्या सवाल यह भी है की इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं टोरेंट कर्मचारी गली मोहल्लों में छापा मार रहे हैं क्या कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए यह कार्यवाही नहीं हो सकती थी क्यों बार बार टोरेंट पॉवर बार बार कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाती है

राजस्थान के युवाओं की मन की बात

चंद्रकांत  पूजारी  रा जस्थान। उच्च शिक्षा (कॉलेज) में सहायक आचार्य के पदों को गेस्ट फैकल्टी से भरने हेतु सेवानिवृत्त शैक्षणिक अधिकारियों से आवेदन माँगा जाना नवयुवा बेरोजगारों के हितों के साथ कुठाराघात है।  2014 के बाद सहायक आचार्य के पद हेतु वेकेंसी 2020 में निकाली गई जिसकी परीक्षाएं 4 अप्रेल से आयोजित की जानी थी जिसे ऐनवक्त पर ईडब्ल्यूएस कैटिगरी को आरक्षण देने हेतु केंसिल किया गया और अब नयी परीक्षा तिथि 22 सितंबर से 6 अक्टूबर घोषित की गई है।  जब परीक्षा आयोजित की जानी है फिर इन पदों को गेस्ट फैकल्टी से भरने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है और अगर "विद्या सम्बल योजना" के नाम पर इन पदों को भरना ही है तो सेवानिवृत्त अधिकारियों से भी आवेदन माँगकर नवयुवा बेरोजगारों के अवसर छीनना कहाँ का इंसाफ है ।

फीता काटकर वर्कशॉप का उषा मौर्या ने किया उदघाटन

चित्र
बच्छराज सिंह मौर्य  फतेहपुर। खागा क्षेत्र के अन्तर्गत नकसारा मार्केट में हुसैनगंज विधानसभा की संभावित समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी उषा मौर्या ने खागा क्षेत्र के अंतर्गत नक्शा रा मार्केट में वर्कशॉप उद्योग का फीता काटकर उद्घाटन किया। उषा मौर्या   वर्कशॉप के उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों में राजेन्द्र कुमार मौर्य, रंजीत सिंह चौहान, रंजीत सिंह मौर्य, योगेंद्र कुमार, विकल्प  मौर्य, राजाराम मौर्य, राहुल दीक्षित, विमल मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे। आए हुए लोगों का राजाराम ने आभार व्यक्त किया।

हनुमान चालीसा का पाठ व प्रसाद का वितरण

चित्र
राष्ट्र की बात, उन्नाव टीम द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन प्रकाश शुक्ला उन्नाव। ज्येष्ठ मास के चौथे और अंतिम मंगलवार को शहर के कृष्णा नगर मे स्थित "राष्ट्र की बात" कार्यालय के बाहर राष्ट्र की बात, उन्नाव टीम द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। वही वरिष्ठ पत्रकारों ने भी प्रसाद वितरण कार्यक्रम मे बङ चङ कर हिस्सा लिया। यातायात प्रभारी अरविंद पांडे अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। वही टीम राजा भईया ने मास्क का वितरण भी किया।इस आयोजन में प्रमुख रूप से योगदान देने वाले भक्तों में प्रकाश शुक्ला, धीरज तिवारी, प्रसून अवस्थी, शिव ओम शर्मा, दुर्गेश दीक्षित, अखिल तिवारी, अमन, राघवेंद्र द्विवेदी, बृजेश, अवस्थी, अस्मित, सुनीत पाण्डेय, शिवम, सौरभ, अविराज, सतीस, अभय दीक्षित,कुंकुम दीक्षित एवं अन्य भक्तों का विशेष योगदान रहा। 

नहीं मिल रहा है नेत्रहीन नफीस को इन्साफ

चित्र
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जनता दरबार में उत्पीडन के मामलों की बाढ़! संजय मौर्य  कानपुर ।  राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित जनता दरबार मे उत्पीडन के मामलों की बाढ़ सी आ गयी ।  घाटमपुर के नेत्रहीन नफीस अहमद, सचेण्डी के देशराज, चमनगंज की फिरदौस फातमा, पुराना कानपुर के सुनील झां सहित कई मामले पंचायत में आये ।  राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की पुलिस थानों में पीडितों की सुनवाई नहीं हो रही है । न्याय के लिये पीड़ित दर दर भटक रहे है ।  राष्ट्रीय विकलांग पार्टी पुलिस कमिश्नर व आई जी को ज्ञापन देकर न्याय दिलाने का काम करेगीउत्पीडन के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी आयोजित किया जायेगा ।  आज जनता दरबार में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, जिला महासचिव आनन्द तिवारी, दिनेश यादव आदि शामिल थे । 

बिजली विभाग के कर्मचारियों को कोरोना योद्धा घोषित नहीं -सुहेल आबिद

  प्रियंका सिंह   लखनऊ ।  उ0प्र0 बिजली मज़दूर संगठन ने  उ0प्र0 बिजली मज़दूर संगठन के जिला सचिव नितिन शुक्ल की अध्यक्षता में शक्ति भवन कैंटीन में एक आपात कालीन बैठक का आयोजन किया गया। प्रान्तीय महामंत्री सुहेल आबिद ने कहा कि कोविड 19 की इस महामारी के दौर में बिजली मज़दूरों ने अपनी जान पे खेल के निर्बाध बिजली आपूर्ति को जारी रखा जिससे कि आम जनता पे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना नहीँ पड़ा।  जहाँ महामारी के इस दौर में सैकड़ो बिजली कर्मचारियों ने अपनी शहादत दी वही आज तक पूरे प्रदेश में ये खबर कही से नही आई कि महामारी के इस दौर में बिजली की वजह से किसी की जान गई परंतु बिजली विभाग के कर्मचारियों को आजतक कोरोना योद्धा नही घोषित किया गया न ही महामारी के दौर में शहीद हुए लगभग 300 से भी अधिक बिजली के योद्धाओं को केन्द्र द्वारा आबंटित धनराशि का लाभ उन्हें मिल सका। उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2019-20 में लिपिकीय स्थानांतरित नीति में बिना किसी संशोधन के लिपिकीय व परिचलकीय संवर्ग का स्थानांतरण मंडल से बाहर कर दिया गया जबकि लिपकीय संवर्ग की वरिष्ठता अधीक्षण अभियंता के स्तर पर होती है जिससे उनकी  प्र

पशु चिकित्सालय बन रहा है धार्मिक अखाड़ा

पारसनाथ प्रजापति सिंगरौली। पशु चिकित्सालय परिसर वैढ़न मे नवीन मंदिर निर्माण के विरोध में ज्ञापन सह आवेदन पत्र जिला कलेक्टर सिंगरौली को सौंपा गया पशु चिकित्सालय जिला सिंगरौली के परिसर में एक नया मन्दिर का निर्माण कराया जा रहा है प्राप्त जानकारी अनुसार वहां पर डा. डी पी तिवारी उपसंचालक पशु चिकित्सा अधिकारी सिंगरौली के द्वारा उक्त निर्माण कार्य कराया जा रहा है।  पशु चिकित्सालय परिसर में पूर्व से ही डॉ एस एम शर्मा डिप्टी डायरेक्टर पशु चिकित्सा सेवाएं सिंगरौली के द्वारा हनुमान मंदिर का निर्माण कराया जा चुका है पशु चिकित्सालय परिसर में जिला कार्यालय व चिकित्सा सेवाओं के लिए परिसर खाली जमीन रखा गया है अगर उक्त अस्पताल परिसर में इसी तरह प्रत्येक डिप्टी डायरेक्टर द्वारा एक एक मंदिर का निर्माण पशु चिकित्सालय परिसर में किया जाएगा तो आने वाले समय में उक्त स्थल का नाम जिला चिकित्सालय पशु सेवाएं के स्थान पर धार्मिक स्थल सेवाएं करना होगा और पशु चिकित्सा के लिए अलग से जमीन शासन द्वारा मुहैया कराना पड़ेगा। चिकित्सालय परिसर में एक ही धर्म समुदाय के धार्मिक स्थलों का निर्माण कराया जाना विधि विरुद्ध है जिस

संवर्धन के लिए जीवन में सरलता आवश्यक

पर्यावरण के संरक्षण  संजय स्वामी  शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में "हिमालय पारिस्थितिकी तंत्र चुनौतियां समाधान और पुनरुत्थान " विषय पर एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार में मुख्य अतिथि प्रख्यात पर्यावरणविद पदम भूषण डॉक्टर अनिल प्रकाश जोशी,कार्यक्रम अध्यक्ष शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल भाई कोठारी जी तथा जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी शर्मा जी उपस्थित रहे। डॉ अनिल प्रकाश जोशी ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए जीवन में सरलता आवश्यक है। हमारा नित्य प्रति का जीवन त्याग पूर्ण होना चाहिए। न्यूनतम संसाधनों का प्रयोग तथा विलासिता पूर्ण जीवन से परहेज करना चाहिए, तभी हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। इस करोना महामारी ने हमको सावधान हो जाने का संकेत दिया है। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास पर्यावरण संचेतना और स्वच्छता के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों के माध्यम से जन जागरण के अभियान गत ग्यारह वर्षों से चला रहा है। जिसके सुखद परिणाम मिले हैं। शिक्षा सं

बसपा के गिर गए दो मजबूत पिलर

चित्र
राम कुशल मौर्य  अंबेडकरनगर. बहुजन समाज पार्टी का अंबेडकरनगर को मजबूत किला माना जाता है। यहां से बसपा प्रमुख मायावती खुद भी चुनाव लड़ीं और जीतीं। इस नीले दुर्ग में शनिवार को एकाएक राजनीतिक भूचाल आया। बसपा के मजबूत दो पिलर लालजी वर्मा और रामअचल राजभर को पार्टी ने खुद ही गिरा दिया। शनिवार दोपहर बाद बसपा के इन दो कद्दावर नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाए जाने का पत्र इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। पहले तो इसके असली और फर्जी होने की अटकलों में सभी सच तलाशने में जुट गए। कुछ ही मिनटों में इसकी पुष्टि होते ही जिले की राजनीति में हलचल मच गई। चुनाव से पहले उठापटक :  जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख के चुनाव से पहले हुए इस राजनीतिक उठापटक से बसपा पदाधिकारी और समर्थक धर्मसंकट में फंस गए हैं। उनमें रहनुमा नेताओं और पार्टी में किसी एक को चुनने को लेकर असमंजस दिखा। ऐसे में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। इन नेताओं के संग चलने वाले जिला पंचायत सदस्य व बीडीसी अपनी दावेदारी और समर्थन देने को लेकर भी उहापोह में हैं। बसपा के किले में आया भूचाल  समर्थकों के सामने धर्मसंकट :  बहुजन स

सरकारी लाभ लेने में बड़ी समस्या -संजय गर्ग

अक्षता कुशवा हा लखनऊ ।   समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग (विधायक) ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि यूपी में प्रत्येक मृतक व्यापारी के परिवार के लिए 10 लाख रू0 का मुआवजा दिया जाए। साथ ही कोविड-19 से होने वाली मौत में सरकारी अस्पताल की डिस्चार्ज स्लिप एवं मृत्यु  प्रमाण-पत्र में मृत्यु का कारण कोविड-19 अंकित करने के लिए प्रदेश सरकार सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित करें।  मृत्यु प्रमाण-पत्र समय से न मिल पाने के कारण मृतक के परिजनों को बीमा व सरकारी घोषणाओं का लाभ लेने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।  कई कानूनी पहलू भी गलत प्रमाण-पत्र की वजह से प्रभावित होते हैं। नगर निगम एवं स्थानीय पंचायत से जारी होने वाले प्रमाण-पत्र में भी मौत का कारण कोविड-19 नही दिखाया जा रहा है जिससे मौत का आंकड़ा कम दिखाया जा सके। जनता के साथ यह कृत्य असंवेदनशील है।

गांव में चौपाल लगाएगी -aap

चित्र
कार्यालय संवाददाता अयोध्या। आम आदमी पार्टी द्वारा 2022 के विधानसभा को देखते हुए प्रत्येक गांव में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए डेरा डालो कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम में चौपाल लगाएगी। जिसमें प्रत्येक विधानसभा से 5-5 सक्रिय सदस्य लेकर 25 सदस्यों की एक टीम गठित की जाएगी। जोकि पूरे जिले के सभी ग्राम सभा में जा जाकर चौपाल से संबंधित प्रत्येक गांव सभा में समीक्षा करेगी।  तदुपरांत पार्टी द्वारा प्रत्येक ग्राम सभा में चौपाल लगाई जाएगी। जिसकी शुरुआत जनपद के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के मया ब्लॉक ग्राम सभा सिलौनी से होगी  25 सदस्यीय टीम सीधे प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्य करेगी। उक्त जानकारी एडवोकेट अरुण सिंह यादव जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा ने दिया।

सरकार अधिकारियों की शंटिग करती रहती है -सपा

राज्य की जनता 2022 के इंतजार में? प्रियंका सिंह लखनऊ ।  जब कुछ करना नहीं तो भाजपा को अधिकारी-अधिकारी खेलना ही भाता है। एक अधिकारी दिल्ली से लखनऊ भेजे गए उन्हे काम नहीं करने दिया गया। पं0 बंगाल में काम कर रहे अधिकारी को काम करने नहीं दिया जा रहा है।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार का डबल इंजन 8 वर्षो से यार्ड में ही खड़ा है। राज्य सरकार के 4 वर्ष और इसी अवधि में केंद्र के 4 वर्षो में डबल इंजन टस से मस नहीं हुआ। विकास योजनाएं प्लेटफार्म पर इंतजार में हैं। कोई पूछने वाला नहीं। भाजपा सरकार अधिकारियों की शंटिग करती रहती है। पश्चिम बंगाल में चुनी हुई सरकार के साथ चुनाव में करारी हार का बदला भाजपा निचले स्तर पर आकर ले रही है यह संघीय ढांचे की मूल भावना की अवहेलना और लोकतंत्र के विरूद्ध भाजपा की साजिश की रणनीति है। निहित स्वार्थवश भारी बहुमत में आई ममता सरकार को परेशान किया जा रहा है। एक छोटे मुद्दे को बेवजह प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर भाजपा ने अपनी किरकिरी कराई है। उत्तर प्रदेश में तो भाजपा को कुछ करना नहीं है। यहां तो सत्ता का ला

खबर चलने से एक्टिव हुई पुलिस

चित्र
प्रकाश शुक्ला  उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास के पास पर आज दही चौकी इंचार्ज  प्रेम नारायन सरोज व सिपाही विजय व विनय चेकिग कर रहे थे तभी बाॅगरमाउ की तरफ से आ रहे संदिग्ध पिकअप का निरीक्षण करने के लिये रोका जिसमे पांच भैस लदी हुई थी जिसके पेपर इमरान पुत्र नफीस उम्र 22 वर्ष निवासी गोंडा टोला बांगरमऊ व क्लीनर अरशद पुत्र मुन्ना निवासी गोंडा से मांगा लेकिन वह दिखा नही सके। जिसके बाद गाड़ी को चौकी ले जाकर पूछताछ की तो बताया की वो अक्सर भैस लाते है।  दही चौकी मे एक स्लाटर मे ले जा रहा था। जिसके बाद चौकी पुलिस ने ड्राइवर व क्लीनर को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही करते हुये एफ आई आर कर जेल भेज दिया व गाड़ी को सीज कर दिया।

जिद करो, ठान लो और बना दो कानपुर को स्मोक फ्री स्मार्ट सिटी

चित्र
(विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर vishesh)  संजय मौर्य  कानपुर। धूम्रपान के सेवन से महिलाओं और पुरूषों में बांझपन और ओस्टियोपोरोसिस की समस्या भी पैदा हो जाती है  गर्भावस्था के दौरान जो महिलाएं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष धूम्रपान करती हैं उनमें गर्भपात जन्म के समय बच्चों का वजन कम होना या कोई जन्मजात विकृति होने का जोखिम  50% तक बढ़ जाता है।  तंबाकू बना रहा भारत को कैंसर का हब -ज्योति बाबा  तंबाकू सेवन से कई तरह के कैंसर का जोखिम भी बढ़ जाता है। कम उम्र में शौकिया धूम्रपान की लत  भविष्य की  मैरिड लाइफ में व्यवधान बनती है।  कुपोषण ग्रस्त बच्चे तंबाकू की लत के जल्दी शिकार बन जाते हैं  क्यों कि भारत में  कुपोषण ग्रस्त  बच्चों की संख्या 67% से ज्यादा है इसीलिए तंबाकू व अन्य नशे  बच्चों किशोरों और युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व संत रविदास सेवा समिति, वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण महासमिति के संयुक्त तत्वाधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तंबाकू हटाओ जीवन पाओ हरियाली लाओ कोरोना भगाओ अभियान के तहत आयोजित नशा तंबाकू मुक्त युवा भारत शपथ पर अंतरराष्ट्र

18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियो को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें

चित्र
  किल कोरोना अभियान का कलेक्टर ने किया समीक्षा पारसनाथ प्रजापति सिंगरौली। किल कोरोना अभियान को मद्देनजर रखते हुये कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने निर्देश दिये कि प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जाये कोरोना की श्रृंखला को तोड़ने के लिये सर्वे कार्य में पूरी गंभीरता आवश्यकता है।  ध्यान रहे कोई भी व्यक्ति सर्वे से छूटना नहीं चाहिये सर्वे के दौरान लोगों को आवश्यकतानुसार दवाईयां का वितरण भी सुनिश्चित करें। सर्वे में मिलने वाले संदिग्धों को तत्काल आइसोलेट करें या क्वारेंटाइन सेंटर भेजने की कार्यवाही करें तथा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें कलेक्टर ने कहा कि किल कोरोना अभियान के तहत सर्वेक्षण के लिये जनसंख्या के आधार पर टीम का निर्धारण करें सर्वे टीम की संख्या इस प्रकार रखें कि समय सीमा में सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो सके।  उन्होने  निर्देश दिया आर.आर.टी टीम अपने अपने क्षेत्रो मे अभियान की निरंतर मानीटरिंग करे तथा एसडीएम तहसीलदार सर्वे कार्य की दैनिक समीक्षा करें। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये उन्होंने आवश्