संदेश

मुख्य समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Quiz contest on Repuclic day at Lucknow management Association

चित्र
Lucknow. Shri Rahul dutt, Got a prize in Quiz contest on Repuclic day at Lucknow management Association by Sh J.B. Patnayak Sir  IAS .

जी 20 और जीआईएस (ग्लोबल इंवेस्टर समिट) के विजनगत स्मार्ट सिटी में बैठक

लखनऊ। पस्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय सिंह की अध्यक्षता में जी 20 और जी आईएसआईएस (ग्लोबल इंवेस्टर स्मिट) की दृष्टिगत स्मार्ट सिटी लखनऊ कार्यालय सभागार में बैठक हुई।  इस बैठक में पीडव्यूडी (इलेक्ट्रीकल, सिविल) यूपी कैमरा, जल निगम, अमृत शिक्षाधिकारी, लेसा, नगर निगम, मार्ग प्रकाश, प्राइवेट वेंडर और यूनेस्को शामिल हुए। साइट हेरिटेज जोन्स में चल रहे कार्यों के साथ स्मार्ट प्रदर्शन और सीवर और सीपेज के कार्यों को निर्देशित किया गया। जबकि समय पर कार्य सम्पादित करने के बारे में जानकारी दी गई।  आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी, लखनऊ ने जी 20 और जी आईएस को दृष्टि के रंगरोगन करने की आंखों की धुलाई नियमित रूप से करने से पहले निर्देश दिए। सीवर के कार्य एवं खुले मेनहोलों पर दुखी होकर नगर आयुक्त ने संबंधित विभाग को समय पर कार्य करने से रोक दिया।  आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी, लखनऊ ने जी 20 और जी आईएस को दृष्टि के रंगरोगन करने की आंखों की धुलाई नियमित रूप से करने से पहले निर्देश दिए। सीवर के कार्य एवं खुले मेनहोलों पर दुखी होकर नगर आयुक्त ने संबंधित विभा

पत्रकार का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा -चाँद फरीदी

पत्रकारिता समाज में पारदर्शिता को बढ़ावा देता है.. प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है.. यह पारदर्शिता को बढ़ावा देता है!. . राहुल दत्त लखनऊ : सविधान दिवस पर "आल इंडियन रीपोर्टर्स एसोसिएशन" उत्तर प्रदेश इकाई द्वारासविधान दिवस पर पत्रकार हित मे आर पार की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया हैं! पत्रकार चाँद फरीदी प्रदेश अध्यक्ष 'आल इंडियन रीपोर्टर्स एसोसिएशन' (आईरा) उत्तर प्रदेश ने कहा कि सविधान दिवस पर हम उन पत्रकारों का सम्मान करते हैं, जिन्होंने सच्चाई को सामने लाने के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा दी! प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है यह पारदर्शिता को बढ़ावा देता है!  उत्तर प्रदेश के पत्रकारों में जो एकता भावना है वो किसी भी राज्य में पत्रकारों के भीतर नहीं है बिना संगठन मे रहने वाले पत्रकारो की भी सेवा उत्तर प्रदेश के पत्रकार करते है! सभी के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते हैं! उन्होंने कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा के लिए सभी पत्रकार एवं संगठन एक जुट होकर कार्य करे, पत्रकार सुरक्षा कानून व अन्य पत्रकार हित के सवालों पर सभी पत्रकार संगठनों को एक मंच पर आकर आवाज ब

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित द्वितीय प्रवेश द्वार का उद्घाटन

चित्र
आनंद कुमार सिंह मिर्जापुर ।  केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल 28 नवंबर सोमवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित इंट्री गेट का लोकार्पण प्रमाण पत्र।  इस सांसद सांसद रामशकल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा एवं मझवां विधायक डॉ विनोद कुमार सहित बिंद जनपद के गणमान्य लोग उपस्थित होंगे।  केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का कहना है कि पिछले दो दशक से बहुप्रतीक्षित नवनिर्मित प्रवेश द्वार से जनपदवासियों को जाम से राहत मिलेगी।  आधुनिक सुविधाओं से इस गेट के पास पार्किंग की व्यवस्था होने से काफी चेतावनी होने की सुविधा प्राप्त होगी।  शहर में सुनिश्चित होगा। इस आशय की जिला सूचना शंकर सिंह चौहान ने दी।

बाबा रामदेव ने जो टिप्पणी की है वह अमर्यादित और निंदनीय है -स्वाती मालीवाल

रामदेव के विवादित बोल कहा:-  महिलाएं साड़ी या सलवार-सूट में अच्छी लगती हैं,  मेरी तरह न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं.. बाबा रामदेव ने शनिवार को पुणे के योग शिविर में कहा कि महिलाएं साड़ी और सलवार-सूट में भी अच्छी लगती हैं। मेरी तरह कुछ ना भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं। रामदेव के साथ मंच पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता भी मौजूद थीं।  बाबा रामदेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा कि बाबा को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। पहले जानिए क्या कहा बाबा रामदेव ने  वीडियो में वे कह रहे हैं- बहुत बदनसीब हैं आप। सामने के लोगों को साड़ी पहनने का मौका मिल गया, पीछे वालों को मिला ही नहीं। आप साड़ी पहन के भी अच्छी लगती हैं, सलवार-सूट में भी अमृता जी की तरह अच्छी लगती हैं और मेरी तरह कोई ना भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं। अब तो लोग लोक लज्जा के लिए पहन लेते हैं। बच्चों को कौन कपड़े पहनाता है। पहले हम तो आठ-दस साल तक तो ऐसे ही नंगे घूमते रहते थे। ये तो अब जाकर पांच-लेयर बच्चों के कपड़ों पर आई है। पुणे में ब

आजमगढ़ में पेपर में चलता है महाविद्यालय?

चित्र
आजमगढ़ में पेपर में चलता है महाविद्यालय मौके पर खण्डहर नजर आएगा.. डी वाई एस हैं मेहरबान प्रत्येक माह सेलरी समय से आती है टीचरों के खाते में.. आजमगढ़ जिले का मामला सामने आया है जहाँ की योगी सरकार प्रदेश में कायाकल्प योजना के तहत शिक्षा को सुधारने के लिए दिन रात काम कर रही है। वही आजमगढ़ के अधिकारी डाका डालने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं लूट खसोट जारी है कुछ ऐसे भी स्कूल व शिक्षक है जो सरकार व जनता की आँख में धूल झोंक कर बिना कुछ किये ही लाखों रूपये सेलरी हर महीने उठा रहे है।  जी हाँ  यह स्कूल कही और का नहीं है बल्कि आप के आजमगढ़ शहर में ही अनन्त पूरा कटरा हनुमान गढ़ी मन्दिर का है जहाँ सांग वेद महाविद्यालय के नाम से स्थित है आपको बता दे हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सांग वेद महाविद्यालय की स्थापना 1954 में की गयी थी सांग वेद एक संस्कृत महाविद्यालय है जो संपूर्णानंद विश्वविद्यालय वाराणसी से संबध है आज यह महाविद्यालय पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चूका है स्कूल के नाम पर खण्डहर ही देखने को मिलेगा स्कूल में न तो बच्चो के बैठने के लिए कोई ब्रेंच है न ब्लैक बोर्ड है और न

आवास विकास कॉलोनी में पत्रकार एकता संघ के द्वारा हुआ वृक्षारोपण

चित्र
पत्रकार एकता संघ के सभी उच्च पदाधिकारियों का सहयोग रहा.. धीरज तिवारी उन्नाव ।  आवास विकास कॉलोनी में पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया और सभी ने अपने अपने विचार रखें जिसमें सभी पदाधिकारियों ने आपस में सहमति जताई और संगठन को मजबूत करने के लिए सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । सभी पदाधिकारियों ने मीटिंग में अपनी उपस्थित दर्ज कराई पत्रकार एकता संघ जिला अध्यक्ष सचिन पांडे, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेनू सिंह, धीरज तिवारी जिला मंत्री, शिव ओम शर्मा संगठन मंत्री, श्याम बहादुर संगठन मंत्री, कोमल गौतम मीडिया प्रभारी, अमन, सैफ निषेस,और दही थाने से एस. आई.पद पर तैनात भीम शंकर मिश्रा, दीवान रामदेव प्रजापति आदि लोगों की उपस्थिति में मीटिंग का समापन किया गया।

उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद सुन रहे फरियादियों की शिकायते

चित्र
प्रदीप मौर्य लखनऊ ।  मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे सुन रहे फरियादियों की शिकायते, राजस्वकर्मियों समेत सभी उपनिरीक्षक मौजूद।  

नवनियुक्त मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया

चित्र
  नवनियुक्त मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिक संजय कटियार ने संगठन कार्यालयों का निरीक्षण किया.. कार्यालय संवाददाता लखनऊ. नगर निगम के केंद्रीय कार्यशाला आर-आर विभाग के नवनियुक्त मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिक संजय कटियार को संगठन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.  मुखिया द्वारा संगठन कार्यालयों का निरीक्षण भी किया गया साथ ही कर्मचारी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वस्त किया. संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी महामंत्री राकेश तिवारी उपाध्यक्ष ताजुद्दीन शिव मोहन कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्रा मोहम्मद जावेद आदि पदाधिकारियों एवं कर्मचारीकी उपस्थिति रहे.

चंद बड़े पूंजीपतियों को बढ़ावा देने वाला है..बजट

चित्र
गरीब को और गरीब एवं रोजगार छीनने वाला बजट रवि मौर्य अयोध्या। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए आम बजट 2022-23 पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के पीसीसी सदस्य/जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ ने इसे आम आदमी, किसानों व युवाओं की उम्मीदों को चकनाचूर करने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा गरीब को और गरीब एवं रोजगार छीनने वाला बजट है इसमें आम जनता, मध्यम वर्गीय, किसानों व गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं यह अत्यंत दुख की बात है खाने, पीने की वस्तुओं और दालों के रेट बढ़ाए जाने से गरीबों की थाली महंगी होगी।  उम्मीदों को चकनाचूर करने वाला बजट -मोहम्मद शरीफ सरकारी कर्मी एवं मध्यम वर्गीय परिवारों की भी मुश्किलें और बढ़ेंगी।बजट में किसानों व आम लोगों का ख्याल नहीं रखा गया।  आज जो देश का प्राइवेटाइजेशन कर देश की संपत्तियों को प्राइवेट हाथों (देश के चंद उद्योगपतियों) में सौंपा जा रहा, यह निंदनीय है।  यह बजट किसानों को और कर्जदार बनाने वाला है.. यह बजट किसान, नौजवान एवं देश विरोधी है। इससे आम जनता की कमर टूट जाएगी एवं सिर्फ पूंजीपतियों को ही फायदा पहुंचेगा।  मोहम्मद शरीफ ने

पर्यावरण की स्वयं ही हत्या कर रहे ‘शुभ दीपावली,

चित्र
अशुभ पटाखा मार्च’ निकालने वाले कथित शिक्षाविद जगदीश गाँधी -एक्टिविस्ट संजय शर्मा का आरोप . पर्यावरण की स्वयं ही हत्या कर रहे ‘शुभ दीपावली ,  अशुभ पटाखा मार्च’ निकालने वाले कथित शिक्षाविद जगदीश गाँधी : एक्टिविस्ट संजय शर्मा का आरोप. लखनऊ.  लखनऊ के सोशल एक्टिविस्ट और इंजीनियर संजय शर्मा ने जगदीश गाँधी के कथित पर्यावरण प्रेम को महज दिखावा करार दिया है. लखनऊ के राजाजीपुरम के न्यू टेम्पो स्टैंड के पास ई ब्लाक में बसंत विहार काम्प्लेक्स की गली में हैदर कैनाल से सटे प्लाट पर सिटी मोंटेसरी स्कूल की नई शाखा की निर्माणाधीन बिल्डिंग के निर्माण में अवैध निर्माण करने और निर्माण में पर्यावरण विभाग के मानकों का पालन नहीं किये जाने के आधार पर संजय ने जगदीश गाँधी पर पर्यावरण के मुद्दे पर कथनी और करनी में एक सौ अस्सी डिग्री का अंतर रखने का गंभीर आरोप लगाया है.   संजय का कहना है कि जगदीश गाँधी द्वारा अपने विद्यालय की शाखाओं में प्रायः पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़ी-बड़ी आदर्शवादी बातें की जाते हैं लेकिन जब बात खुद पर्यावरण संरक्षण पर अमल करने की आती है जगदीश गाँधी उसमें पूरी तरह से फेल हो जाते हैं. संजय ने

सरोजनीनगर तहसील गेट पर बैठकर गाँव के किसान कर रहे घेराव प्रदर्शन

थानेश्वर मौर्य  लखनऊ ।  सरोजनीनगर तहसील के लेखपाल मनीष पाठक से परेशान सदरौना गाँव के किसान सरोजनीनगर तहसील गेट पर बैठकर कर रहे घेराव प्रदर्शन ।  किसानों का आरोप लेखपाल मनीष पाठक खनन माफियाओं से मिलकर करा रहे हैं अवैध तरीके से तालाबों की खुदाई । मानक के विपरीत काफी गहरी खुदाई होने से गत दिनों एक बच्चे की गहरे गड्ढे में डूबकर हो चुकी है मौत । किसानों का आरोप लेखपाल मनीष पाठक बिना रिश्वत लिए नहीं करते हैं किसानों का कोई काम ।  आवास को पूर्ण कराने के लिए मुन्नी लोधी को धमकाकर वसूले 2 लाख रुपये,  प्लाटों की दाखिल खारिज करने के लिए मांगते हैं मोटी रकम,  सरकारी तालाब की मिट्टी खुदाई के नाम पर किसानों के खेतों में जबरन कराया खनन,  किसानों का आरोप है अवैध वसूली के चक्कर में लेखपाल मनीष पाठक का तीन बार ट्रांसफर होने के बावजूद नहीं छोड़ा सदरौना गाँव।

यूपी के जेवर मामले में बसपा, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

बंदूक की नोक पर दलित महिला से सामूहिक बलात्कार अभिषेक शुभम  उत्तर प्रदेश के जेवर इलाके में नोएडा के पास बंदूक की नोक पर एक अधेड़ उम्र की दलित महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया, पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि बसपा और कांग्रेस सहित विपक्षी राजनीतिक दलों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। "गौतमबुद्ध नगर में, एक दलित महिला के साथ बंदूक की नोक पर बर्बर लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया और उस पर जातिवादी गालियाँ डाली गईं।  अब दरिंदो को कानून का कोई डर नहीं है। यूपी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो गई है। दलित जीवन हर पल खतरे में है और निकम्मी सरकार तमाशबीन बनी बैठी है? अधिकारियों ने कहा कि एक गांव के बाहर रविवार की सुबह हुई घटना के चार आरोपियों में से किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है, जबकि कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था और मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड के साथ निगरानी दल तैनात किए गए थे। पुलिस उपायुक्त (महिला एवं बाल सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने कहा, ''घटना रविवार को सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे के बीच गांव के पास खुले मैदान में हुई जहां बलात्

साउथ फिल्मो की मशहूर अभिनेत्री मेघाश्री अब भोजपुरी में

चित्र
खेसारीलाल सुपरस्टार के साथ-साथ बहुत अच्छे इंसान भी है -मेघा श्री साउथ फिल्मो की मशहूर अभिनेत्री मेघा श्री से हमारे  टॉक टाइम  संवाददाता  संजय सिंह  की खास मुलाकात... उत्तर प्रदेश के लोग बहुत अच्छे हैं, खेसारीलाल यादव जी के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है -मेघा श्री   इंसान की जिंदगी कब किस करवट लेगी कोई नहीं जानता  कर्नाटक  में जन्मी पली-बढ़ी प्रतिमा-मंजूनाथ की बेटी मेघाश्री को बचपन से आईपीएस बनने की ख्वाहिश थी लेकिन कुदरत को तो कुछ और मंजूर था। किसी ने सोचा नहीं था कि वह इतनी बड़ी एक्ट्रेस बनेंगी।  बचपन से ही मेघा नटखट हैं।  पढ़ाई के दौरान क्लास 8 में जब पहली बार ड्रामा करने का मौका मिला तो मेघा श्री ने अपने पहले अभिनय से ही सभी को चकित कर दिया। यही से सिलसिला शुरू हुआ, एक के बाद एक मेघा श्री ने  कई ड्रामा किया।  जब बड़ी हुई तो शौक भी बढ़ा, लोगों के कहने पर उन्होंने एक तेलुगू फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और पहले ऑडिशन में ही तेलगु की फ़िल्म में काम मिल गया वो भी लीड रोल। मेघाश्री तेलुगू, कन्नड़, मराठी इत्यादि कई तरह की फिल्में की जिसमे ज्यादातर फिल्मे हिट रही।  अब भोजपुरी में भोजपुरी फिल्मो

धसने लगी परसौना-निगाही फोरलेन

चित्र
डीएमएफ फण्ड से 39 करोड़ की लागत से छ: महीने पहले एमपीआरडीसी के द्वारा कराया गया था सड़क का निर्माण कार्य पारसनाथ प्रजापति  सिंगरौली। एमपीआरडीसी ने छ: महीने पूर्व जिला मुख्यालय बैढऩ में ऐसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जहां एक बरसात के सीजन को भी 39 करोड़ की सड़क हैवी वाहनों को नहीं झेल पायी और सड़क कई जगह धस गयी है। नवभारत ने 17 अगस्त को प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर एमपीआरडीसी के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था। आनन-फानन में अब गड्ढों में पैच मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है।  उल्लेखनीय है कि परसौना तिराहा से लेकर निगाही मोड़ तक हाल ही के कुछ महीने पूर्व फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य 39 करोड़ रूपये की लागत से क्रियान्वयन एजेंसी एमपीआरडीसी द्वारा संविदाकार शिवशक्ति कान्स्ट्रक्शन कंपनी से कराया। एक ओर जहां निर्धारित समय सीमा में फोर लेन 10 किमी दूरी के सड़क को बनाने में तकरीबन 3 साल के अधिक समय तक ठेकेदार ने लगा दिया। निर्धारित समय सीमा में फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य जहां पूर्ण नहीं हो पाया। वहीं दूसरी ओर सड़क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाये जाने लगे। आलम यह है कि 10 कि

तबादला सूची से विधायकों की इतनी नाराजगी बढ़ गयी

पुलिस सेवकों के स्थानांतरण के बाद विधायकों व प्रभारी मंत्री में रार! दो दिन पूर्व जिले के थाना व चौकी में पदस्थ पुलिस महकमे में प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पश्चात एसपी ने जारी किया था स्थानांतरण सूची  पारसनाथ प्रजापति  सिंगरौली। शनिवार को जिले के करीब 60 पुलिस सेवकों का तबादला हुआ। तबादला सूची सार्वजनिक होते ही कुछेक विधायकों व प्रभारी मंत्री के बीच तकरार बढ़ गया है। हालांकि संगठन इस मामले में चुप है। तो वहीं विधायकों में भारी नाराजगी है। विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रभारी मंत्री को आड़े हाथों लिया गया है। हालांकि इस मामले में कोई भी विधायक खुलकर बात नहीं कर रहे हैं, किन्तु तबादले सूची से नाखुश जरूर नजर आ रहे हैं। दरअसल शनिवार को पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने दो टीआई सहित 60 पुलिस सेवकों का स्थानांतरण सूची जारी किया। इस स्थानांतरण में उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षक शामिल हैं। स्थानांतरण सूची सार्वजनिक होते ही विधायकों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया है। हालांकि एसपी ने प्रभारी मंत्री के अनुमोदन उपरांत पुलिस सेवकों के तबादला सूची को जारी किया था, लेकिन अब इस तबादला सूची को

पीड़ित पिता को न्याय दिलाने के लिए डीएम को सौपा ज्ञापन

चित्र
कालेज संचालक पर कार्यवाही व् पीड़ित पिता को मुआवजा की मांग प्रकाश शुक्ला  उन्नाव। सरस्वती इण्टर कालेज ए.बी. नगर में पढ़ने वाली कक्षा 10 की छात्रा स्मृति के पिता सुशील अवस्थी ने कोरोना काल में तीन माह की फ़ीस नहीं जमा कर सके, कालेज प्रधानाचार्य से मिलकर कुछ फ़ीस जमा कर शेष फ़ीस माफ़ करने की अर्जी लगायी थी। फ़ीस जमा करने का दबाव बढ़ाने पर छात्रा ने पुनः फ़ीस माफ़ी का प्रार्थनापत्र दिया तो कालेज प्रबधन तंत्र नाराज हो गया और छात्रा को बुरा भला कह डाटा और मानसिक प्रताड़ित किया, जिसे छात्रा बर्दास्त नहीं कर पायी और घर पहुंचते ही दम तोड़ दिया।  पीड़ित पिता की तहरीर पर 5 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया किन्तु प्रधानाचार्य की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी।आज छात्रसभा जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में समाजवादी छात्रसभा कार्यकर्ताओ ने पीड़ित पिता के साथ डीएम से मुलाकात कर पीड़ित पिता को न्याय दिलाने के साथ साथ मुवावजे की मांग की।   

पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ एवं लोहिया वाहिनी सपा की रीड़ की हड्डी -जयसिंह ‘जयन्त’

चित्र
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ लखनऊ जनपद का संगठन बहुत मजबूत -राजपाल कश्यप  मनोज मौर्य   लखनऊ ।  समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद राजपाल कश्यप उपस्थित रहे। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पाल एवं उनकी कमेटी द्वारा उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया साथ ही समाजवादी लोहिया वहिनी की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ एवं जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान उपस्थित रहे।  भाजपा सरकार ने पिछड़ों एवं दलितों के हकों पर डाका डाला -राजपाल कश्यप बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने कहा कि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ एवं समाजवादी लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी के लिए रीड़ की हड्डी का काम कर रही है, जिसके द्वारा पिछड़ा वर्ग का प्रत्येक तब्का हमसे जुड़कर पार्टी का बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान कर रहा है।  बीजेपी सरकार एक जाति की सरकार है राजपाल कष्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ लखनऊ जनपद का संगठन बहुत म

सरस कवि सम्मेलन एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन

पण्डित बेअदब लखनवी   लखनऊ। मार्तण्ड साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं समाजिक संस्था (भारत) लखनऊ के तत्त्वावधान में संस्थाध्यक्ष सरस्वती प्रसाद रावत द्वारा आयोजित ई सरस कवि सम्मेलन एवं जूलाई माह की मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन मा0 डॉ0 अजय प्रसून की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सुरेश कुमार राजवंशी लखनऊ ने किया बतौर मुख्य अतिथि राम रतन यादव 'रतन' एवं  विशिष्ट अतिथि गोदी लाल गांधी के दीप प्रज्वलन के पश्चात् कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ मधुर आर्या की वाणी वन्दना से हुआ। उपस्थित सभी घविद्व साहित्यकारों ने अपनी-अपनी प्रति निधि रचनाएं सुनाकर श्रोताओं और कवियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकार सर्वश्री प्रोफेसर जयनाथ, पंडित बेअदब लखनवी, डॉ सुधा मिश्रा, मधुर आर्या, सपना कुशवाहा, राखी सरोज, संतोष सिंह हंसौर, संजय सागर लखनऊ, प्रेम शंकर शास्त्री, रश्मि लहर, ममता प्रीति श्रीवास्तव, सुमन मिश्रा, बृज बाला श्रीवास्तव, राम रतन यादव 'रतन', गुर्जर लखनवी, डा नरेश कुमार सागर, सुचिता अजय श्रीवास्तव, सरस्वती प्रसाद रावत, सुरेश कुमार राजवंशी, गोदी लाल ग

डान्स कंपटीशन के ऑडीशन में आधा सैकड़ा बच्चों ने भाग लिया

चित्र
प्रियंका सिंह  इटावा।  इकदिल, परशुराम सेवा समिति इटावा एवं मूनलाइट क्रिएशन इटावा के सयुंक्त तत्वाधान में डान्स कंपटीशन का ऑडीशन नारायण बैंकट हाल इटावा में आयोजित किया गया। जिसमें 50 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट ने परशुराम के चित्र पर माल्यर्पण करके किया।  ऑडीशन में निर्णायक की भूमिका रिया शुक्ला, तनिष्क सक्सेना, तान्या गुप्ता, शीलेन्द्र प्रताप सिंह, रबीन्द्र चौहान ने निभायी। निर्णायक मंडल का स्वागत जिलाध्यक्ष शिवाकान्त दुबे, नगर अध्यक्ष आकाश दीक्षित, गीतिका तिवारी ने बुकें भेंटकर किया। बच्चों ने उत्साह के साथ मनमोहक ढंग से अपनी-प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम चौधरी ने किया।  इस मौके पर प्रदेश मंत्री अनिल चौधरी, धीरज अग्निहोत्री, जितेन्द्र सिंह चौहान, निष्कर्ष तिवारी, मंजीत कश्यप, सुशील तिवारी उर्फ रिंकू तिवारी, दीपक अग्निहोत्री, प्रबल पंडित, हिमांशु, रोहन, अंकित कुमार आदि उपस्थित थे । प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट ने बताया कि डान्स कंपटीशन 25 जुलाई दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से नारायण कालेज ऑफ