संदेश

मंजिले और भी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

..आपने मुन्ना को देखा है?

(व्यंग) एक सज्जन बनारस पहुँचे। स्टेशन पर उतरे ही थे कि एक लड़का दौड़ता आता। ‘मामाजी…मामाजी-  लड़के ने लपक कर चरण छूए। वे पहचाने नहीं….बोले- तुम कौन ? मैं मुन्ना….आप पहचाने नहीं मुझे ? मुन्ना ? वे सोचने लगे….. हाँ, मुन्ना….भूल गये आप मामाजी….खैर, कोई बात नहीं, इतने साल भी तो हो गये। तुम यहां कैसे ? मैं आजकल यहीं हूं अच्छा हां मामाजी अपने भानजे के साथ बनारस घूमने लगे। चलो, कोई साथ तो मिला। कभी इस मंदिर, कभी उस मंदिर। फिर पहुँचे गंगाघाट। सोचा, नहा लें। मुन्ना, नहा लें ? ज़रूर नहाइए मामाजी….बनारस आये हैं और नहाएंगे नहीं, यह कैसे हो सकता है ? मामाजी ने गंगा में डुबकी लगाई। हर-हर गंगे। बाहर निकले तो सामान गायब, कपड़े गायब, लड़का…मुन्ना भी गायब  ‘मुन्ना…ए मुन्ना…. मगर मुन्ना वहां हो तो मिले। वे तौलिया लपेट कर खड़े हैं। क्यों भाई साहब…..आपने मुन्ना को देखा है? कौन मुन्ना ? वही जिसके हम मामा हैं। मैं समझा नहीं…. अरे, हम जिसके मामा हैं वो मुन्ना। वे तौलिया लपेटे यहां से वहां दौड़ते रहे….मुन्ना नहीं मिला। भारतीय नागरिक और भारतीय वोटर के नाते हमारी यही स्थिति है……चुनाव के मौसम में कोई आता है और हम

नजदीकियाँ

मौर्या साहब पिछले बीस मिनट से पूरे घर में हड़बड़ी से घूम रहे थे।  पहले तो वे अपनी मेज पर बैठे-बैठे विचलित हो गए, फिर वहां से निराश हो ड्रेसिंग टेबल के सामने पहुंच गए।   ड्रेसिंग टेबल के लगभग सभी दस्तावेजों को बिखेरने के बाद उनका ध्यान टेबल पर रख दिया गया।  पूरी मेहनत के बाद भी उन्हें कोई वस्तु नहीं मिली।  इसके बाद मौर्या साहब ने अपनी दृष्टी और दृष्टिकोणों को खोला और उन्होंने अपनी दृष्टी की तलाशी ली। "यह सुबह-सुबह क्या घर में कोहराम मचा रखा है?? चेन से सोने भी नहीं देते! इतनी देर शोर शराबे से बेखबर सो रही मिसेज मौर्या की आंखें खुल गईं और वे उठकर किचन में चली गई। बदन पर ट्रैक सूट, सर पर कैप, पैरों में नई नवेले स्पोर्ट्स शूज, पूरी तरह मॉर्निंग वॉक को तैयार मौर्या साहब  के चेहरे पर पसरी परेशानियां पत्नी के उठ जाने पर कुछ कम हुई। वे मिसेस मौर्या के पीछे पीछे किचन में पहुंचे। "मेरा दूर का चश्मा नहीं मिल रहा है! पता नहीं कहां रख दिया! क्या तुमने कहीं देखा था?" अब तक चाय का पानी चढ़ा चुकी मिसेज  मौर्या  ने उन्हें घूरा, "तुम्हारा रोज-रोज का यही हाल है!  कभी जूते, कभी कैप, कभ

देश प्रेम के जज्बे और आजादी के संकल्प -भगत सिंह

भारत में जन्म लेकर वीर भगत सिंह ने हम सब को किया कृतार्थ... भगत सिंह का धर्म देश सेवा करते हुए नशा मुक्ति भारत का संकल्प अनुकरणीय है.. मेरे लहू का हर कतरा नशा रोग से युवा भारत को आजादी दिलाएगा. . नशा मुक्त भारत के लिए भगत सिंह का समर्पण सभी के लिए अनुकरणीय... कानपुर। शहीद शिरोमणि भगत सिंह ने कहा था कि लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा उक्त कथन आज भी पूरी तरह देश के युवा वर्ग को झंकृत कर रहा है मात्र 23 वर्ष की आयु में ही अमर कार्य कर करने वाले देश की धड़कनों में रहने वाले भगत सिंह विरले ही धरती पर जन्म लेते हैं क्रांत की बात कोई भी संस्था संगठन व राजनीतिक दल यदि करते हैं तो उनमें शहीद भगत सिंह का नाम प्रथम पंक्ति में लिया जाता है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के अंतर्गत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के परिपेक्ष में अमर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जयंती पर्व की पूर्व संध्या पर आयोजित वेबीनार शीर्षक भगत सिंह ने कहा मेरा कत्ल कर सकते हैं मेरे विचारों का नहीं पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रम

किन्नर समाज को मुख्य धारा से जोड़

चित्र
थर्ड जेण्डर समाज उत्थान को लेकर जागरूकता अभियान रवि मौर्य अयोध्या। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशन पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद वीर नायक सिंह के मार्गदर्शन में रिचा वर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद की अध्यक्षता में किन्नर समाज की अध्यक्ष पिंकी मिश्रा के आवास, गुलाबबाड़ी अयोध्या में किन्नर समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मेरी पहचान प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य का किन्नड़ समाज को साक्षर करना है..  रिचा वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद रिचा वर्मा द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये जा रहे थर्ड जेण्डर समाज उत्थान के अधिकारों के बारें में जागरूक किया एवं किन्नर समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मेरी पहचान प्रोजेक्ट की शुरुआत की गयी।  सामाजिक कार्यकर्त्री श्रीमती श्वेता द्वारा किन्नर समाज को साक्षर किया जाएगा, जिससे किन्नर समाज द्वारा अपने मूलभूत अधिकारों के बारे में जान सके। शिविर में किन्नर समाज की अध्यक्ष पिंकी मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्त्री एवं जेल विजिटर श्

माल क्षेत्र में फिर रास्ते में महिला को सुरक्षित प्रसव

चित्र
एंबुलेंस में हुआ प्रसव लेखराम मौर्य लखनऊ। क्षेत्र के आभा खेड़ा निवासी सोनू रावत की पत्नी रेशमा 28 वर्ष ने 30 जनवरी की रात एंबुलेंस में शिशु को जन्म दिया ।  एंबुलेंस के ई एमटी उमाकांत ने बताया कि अस्पताल लाते समय रास्ते में महिला को सुरक्षित प्रसव हुआ परंतु उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिससे उसे किसी प्रकार समस्या ना हो।

ऐसी नौकरी तथा व्यवसाय करना चाहिए जो आध्यात्मिक संतुष्टि दे.?

चित्र
अपनी आत्मा का विकास करना ही हमारे जीवन का परम उद्देश्य! डॉ. जगदीश गाँधी एक झोली में फूल भरे हैं एक झोली में कॉटे! कोई कारण होगा?:- विश्व में वही परिवार, समाज तथा राष्ट्र उन्नति करता है, जिनके नागरिक कड़ी मेहनत तथा ईमानदारी से निरन्तर अपनी नौकरी या व्यवसाय करते हुए अपनी आत्मा का विकास करते हैं। इसके विपरीत जिन देशों के नागरिक ऐसा नहीं करते वो कही न कहीं अपने जीवन के परम उद्देश्य को ना तो समझ पाते हैं और न ही अपने परिवार, समाज और राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे पाते हैं। एक गीत की पंक्तियाँ हैं - एक झोली में फूल भरे हैं एक झोली में कॉटे! कोई कारण होगा? अर्थात् एक झोली में सफलता तथा एक झोली में असफलता भरी है, इसके पीछे के कारण को हमें जानते हुए अपनी झोली को फूल से भरने के लिए गंभीर प्रयास करना होगा।  ऐसी नौकरी तथा व्यवसाय करना चाहिए जो आध्यात्मिक संतुष्टि दे:- हमारा मानना है कि नौकरी या व्यवसाय ही आत्मा के विकास का एकमात्र उपाय है। कुछ लोग अपने कार्य-व्यवसाय से इसलिए छुट्टी नहीं लेते हैं क्यांेकि वह अपने कार्य-व्यवसाय को परिवार तथा समाज की सेवा का  माध्यम मानते हैं। वे मानते हैं कि सा

मेरे दिल को छू गया है?

चित्र
धर्म पत्नी की विदाई! शिखर कुशवाहा  आज अगर पत्नी है तो दुनिया में सब कुछ है। राजा की तरह जीने और आज दुनिया में अपना सिर ऊंचा रखने के लिए अपनी पत्नी का शुक्रिया कीजिए। आपकी सुविधा - असुविधा, आपके बिना कारण के क्रोध को संभालती है।  तुम्हारे सुख से सुखी है और तुम्हारे दुःख से दुःखी है। आप रविवार को देर से बिस्तर पर रहते हैं लेकिन इसका कोई रविवार या त्योहार नहीं होता है।  चाय लाओ, पानी लाओ, खाना लाओ।  ये ऐसा है और वो ऐसा है। कब अक्कल आएगी तुम्हे? ऐसे ताने मारते हैं। उसके पास बुद्धि है और केवल उसी के कारण तो आप जीवित है। वरना दुनिया में आपको कोई भी नहीं पूछेगा।  अब जरा इस स्थिति की सिर्फ कल्पना करें: एक दिन 'पत्नी' अचानक रात को गुजर जाती है! घर में रोने की आवाज आ रही है।  पत्नी का 'अंतिम दर्शन' चल रहा था। उस वक्त पत्नी की आत्मा जाते जाते जो कह रही है उसका वर्णन: में अभी जा रही हूँ अब फिर कभी नहीं मिलेंगे। तो मैं जा रही हूँ। जिस दिन शादी के फेरे लिए थे उस वक्त साथ साथ जीयेंगे ऐसा वचन दिया था पर अचानक अकेले जाना पड़ेगा ये मुझको पता नहीं था। मुझे जाने दो अपने आंगन में अपना शरीर छ

समर विहार कॉलोनी सांप्रदायिक एकता का प्रतीक

चित्र
प्रितपाल सिंह   लखनऊ. के आलमबाग क्षेत्र में स्थित समर विहार कॉलोनी जो कि सांप्रदायिक एकता का प्रतीक मानी जाती रही है जहां पर सभी धर्मों के लोग मिल जुलकर एक साथ सभी त्योहारों को मनाते हैं व अपने राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त व 26 जनवरी को भी कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. समर विहार कॉलोनी का सौंदर्यीकरण शुरू.. इस कॉलोनी के नगर निगम के अंतर्गत आ जाने के उपरांत यहां के क्षेत्रीय पार्षद व समाजसेवी गिरीश मिश्रा द्वारा विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है. इसी श्रंखला के पहले चरण में पूरी कॉलोनी की सड़कों के किनारे टाइल लगे हुए फुटपाथ बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया. जिसका भूमि पूजन आज पार्षद गिरीश मिश्रा व समर विहार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह की मौजूदगी में किया गया. इस मौके पर राष्ट्र की बात मीडिया से बात करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह ने बताया कि सभी कॉलोनी वासियों के सहयोग से हम इस कॉलोनी को लखनऊ की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी बनाने का संकल्प लेते हैं व प्रण करते हैं कि अपनी कॉलोनी को हमेशा साफ सुथरा रखने के लिए प्रतिबध रहेंगे.  इस कार्यक्रम के दौरान

मनमोहन सिंह पोपली वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स की तरफ से सम्मानित

चित्र
प्रीतपाल सिंह   लखनऊ. यूँ तो सिख समाज पुरे कोरोना काल में समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए विभिन सेवाएं करता आ रहा है जिसमे मुफ्त राशन, ऑक्सीजन सिलेंडर का विभिन गुरद्वारों में लंगर व अन्य सेवाएं प्रमुख रही हैं. इसी कड़ी में कुछ लोगों ने समाज के अंदर जागरूकता फ़ैलाने का काम किया और विश्व स्वस्थ्य संगठन द्वारा जारी नियमावली को जन जन तक पहुँचाने का काम किया. जिसके परिणाम स्वरुप देश के अंदर कोरोना के प्रति लोगों के अंदर जागरूकता बड़ी व लोगों ने इस महामारी का सकारात्मक रूप से सामना किया. इसी को देखते हुए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड (लंदन) ने POPLI LIVE चैनल व बसंत साउंड के मालिक सरदार मनमोहन सिंह पोपली को "सर्टिफिकेट ऑफ़ कमिटमेंट" से सम्मानित किया. ये सर्टिफिकेट हेड ऑफ़ यूरोप (WILHELM  JEZLER ) की तरफ से जारी किया गया. श्री सिंह ने इस सम्मान का श्रेय लखनऊ की जनता को दिया व ईश्वर का शुक्रिया अदा किया. लखनऊ में उन्होंने ये सम्मान इतिहासिक गुरद्वारा यहियागंज के कथा वाचक ज्ञानी जगजीत सिंह जाचक को हाथों प्राप्त किया.

पर्यावरण संरक्षण पर देना होगा अधिक जोर -राजकुमारी सिंह

चित्र
मानव सभ्यता को बचाना है? आगरा। सुकृति समाज कल्याण समिति  के द्वारा लगातार चलाए जा रहे वृक्षारोपण के अंतर्गत आज कैलाशपुरी पार्क में इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल वर्क आगरा की छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण  किया  गया। संस्था के अध्यक्ष राजकुमारी सिंह ने कहा कि पिछले 5 सालों से हमारी संस्था पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार कार्य  कर रही है संस्था के द्वारा वृक्षारोपण के लिए यह किए जा रहे प्रयास आगे भी जारी नियंतर जारी रहेंगे। संस्था के द्वारा आज के समय को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन, फल, फूल, इत्यादि के पौधों को पार्क में रोपित किया गया जिसमें नीम, पारस पीपल, आम, जामुन, कंजी, अशोक, इमली, सहजन, आंवला, गुलमोहर, चंपा, कनेर, गुड़हल, अमरूद, अनार, नींबू इत्यादि पौधों को  लगाया  जा रहा है। साथ ही छात्राओं ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए  बताया कि इस अभियान को महज एक दिन के लिए ही सीमित ना रखें आज की परिस्थितियों के अनुरूप भविष्य के लिए पौधारोपण एवं पर्यावरण की चिंता हम सबका नैतिक दायित्व है सुकृति संस्था के द्वारा आसपास के सभी  गांव, शहर, बस्ती, विद्यालय, अस्पताल, स्कूल, पार्क, मंदिर,

अपना समर्थन देकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएगी -पंडित समरजीत

चित्र
गरीबों की कमर तोड़ने का काम कर रही है भाजपा? रवि मौर्य  अ योध्या। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने किया अनोखा प्रदर्शन। दिव्यांग सपा नेता ने जनपद के भरतकुंड क्षेत्र के निषाद बस्ती में जाकर लोगों को समाजवादी सरसों का तेल उपलब्ध कराकर सपा द्वारा की गई घोषणाओं को बताया तथा बेरोजगारी में महंगाई से लूट चुकी जनता के बीच सरसों का तेल वितरण करके दे रहे हैं जनता को राहत, पंडित समरजीत ने कहा कि भाजपा सरकार में देश की जनता भूख, भय व भ्रष्टाचार से त्रस्त है, और यही उसके पतन का भी कारण बनेगा।  दिव्यांग सपा नेता ने  सरसों का तेल वितरण करके दी जानता को थोड़ा राहत देश के प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को क्या पता है कि गांव में कैसे चलता है परिवार एक कमाता है 10 को खिलाता है तब चलता है घर परिवार बेतहाशा पेट्रोल डीजल खाद्य पदार्थ तथा सब्जिय और सरसों के तेल आदि ने मूल्य वृद्धि करके गरीबों की कमर तोड़ने का काम कर रही है भाजपा सरकार उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों की मूलभूत सुविधाओं को सुव्यवस्थित करने की बजाय केवल नाली, सरोवर व उपवन का ही विकास कर रही है

विधायक रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्र
नारायण मिश्रा  कानपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में उनके जन्मदिवस पर आईएमए हाल में रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है। इस बार हमने निर्णय लिया है। कोरोना काल में हमने अपनों को खोया है। और जिस प्रकार से कोरोना काल में ब्लड के लिए आम भी परेशान था। वह सभी ने देखा। जिसके लिए आज रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 102 लोगों ने रक्तदान किया।  रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नंदलाल जायसवाल ने कहा कि विधायक अमिताभ बाजपेई ने शहर की जनता का दिल जीत लिया। उन्होंने अपने जन्मदिन को केक काटकर नहीं मनाया। रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया। क्योंकि अपने लिए जिए तो इंसान है और दूसरों के लिए जिए तो वह भगवान है। रक्तदान करने वालों में नीरज सिंह, नंदलाल जायसवाल, वरुण यादव, हरिओम पांडे, प्रशांत जायसवाल, शुभ महेश्वरी आदि लोग थे।

परिवार खुशहाल दिवस का आयोजन 22 जुलाई 2021 को -डॉ सत्य प्रकाश

चित्र
प्रकाश शुक्ला  उन्नाव। 21 जुलाई को बकरीद के उपलक्ष्य में अवकाश के चलते लिया गया निर्णय। कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव ने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हर माह की 21 तारीख को आयोजित होने वाला खुशहाल परिवार दिवस इस माह 22 जुलाई 2021 को मनाया जायेगा।  नवागत जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश ने संभाली कमान  इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि इस माह  21 जुलाई 2021 को बकरीद  अवकाश होने के कारण खुशहाल परिवार दिवस अगले कार्य दिवस 22 जुलाई को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा।  तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं को परिवार नियोजन के साधन निः शुल्क  उन्होंने बताया कि समुदाय में परिवार नियोजन सम्बन्धी जागरूकता लाने तथा स्वीकार्यता बढ़ाने तथा परिवार नियोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए उन्नाव में माह नवम्बर 2020 से खुशहाल परिवार दिवस मनाया जा रहा है। जनसँख्या स्थिरता पखवाड़े  के तहत सेवा प्रदायगी चरण के साथ ही इस दिवस को मनाया जाना है।  उनका कहना है

झोला छाप डॉक्टर? लोगों ने की बेजती!

देश की जनता को बचाने में अपनी पूरी  ताकत लगा डॉ۔ शिव सिंह मौर्य   अयोध्या।  हमारे देश की पुलिस व डाकटरो का बड़ा बलिदान रहा आज जब हमारे देश की जनता कीं जिन्दगी खतरे में थी होस्पीटलो में जगह नहीं थी बडे डाक्टर जनता को जबाब दे रहे थे ।   मेरा आप सभी से एक सवाल है जिन्हें आप झोला छाप डाक्टर कहते हो उन्ही झोला छाप डॉक्टरों ने घर घर गांव गांव गली में जाकर समाज के कुछ लोगों को नयी जिन्दगी दी । घर घर गांव गांव गली में जाकर समाज के कुछ लोगों को नयी जिन्दगी दी अनिल दूबे आजाद की मुहिम शुरू की गई है। ताकि एक बड़े वर्ग जो वास्तविक सेवा कार्य में लगे रहते हैं उन्हें भी सम्मान मिल सके जो मीडिया के द्वारा फैलाया भ्रम है।  सभी देश वासियों से अनुरोध एक नये झोला छाप  करोना योधाओ की पहचान कोविड 19 महामारी के चलते करोना महामारी बीमारी के चलते सासन व प्रशासन के सभी लोगों ने एक जुट होकर समाज की सेवा कीं वही देश की जनता को बचाने में अपनी पूरी  ताकत लगा दी । कम खर्च उधर में समाज सेवा कर रहे हैं  झोला छाप डॉक्टर?  कम खर्च उधर में समाज सेवा कर रहे हैं और हमारा समाज व सासन प्रशासन एवं मीडिया कर्मी उसके बदले इन सम

नवीन मंडी उन्नाव में आयोजित किया गया कोविड-19 का टीका शिविर

चित्र
  उन्नाव में पत्रकारों का टीकाकरण प्रकाश शुक्ला  उन्नाव। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा जिले के पत्रकारों के लिए व उनके परिवार के सदस्यों हेतु कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ जनपद के मंडी समिति परिसर में किया गया। जिसमें आज कुल 55 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिला अस्पताल के हृदय रोग विभाग में वैक्सीनेशन केंद्र का उद्घाटन पंकज गुप्ता विधायक सदर, विधायक बंबा लाल दिवाकर सी0एच0सी0मियागंज, विधायक बृजेश रावत सी0एच0सी0 नवाबगंज, विधायक सी0एच0सी0 बांगरमऊ श्रीकांत कटियार, असोहा में विधायक पुरवा अनिल सिंह द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया गया। जनपद में 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए आज 01 जून से शुरु किये जा रहे वैक्सिनेशन के लिए जनपद में 14 वैक्सिनेशन सेंटर बनाते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों का वैक्सिनेशन किया गया।  इसी क्रम में जिला चिकित्सालय परिसर में बनाये गए वैक्सिनेशन केंद्र का सदर विधायक पंकज गुप्ता ने फीता काटकर वैक्सिनेशन कार्य का शुभारंभ किया। वैक्सिनेशन केंद्र पर ऐसे अभिभावक जिनके बच्चे 12 वर्ष से छोटे हैं, को वैक्सिनेशन किया जाएगा। इस अवसर पर

यहां इंसान कभी-कभार ही आते है?

  लस्सी का गिलास लखनऊ  में एक चर्चित दूकान पर लस्सी का ऑर्डर देकर हम सब दोस्त-यार आराम से बैठकर एक दूसरे की खिंचाई और हंसी-मजाक में लगे ही थे कि एक लगभग 70-75 साल की बुजुर्ग स्त्री पैसे मांगते हुए मेरे सामने हाथ फैलाकर खड़ी हो गई। उनकी कमर झुकी हुई थी, चेहरे की झुर्रियों में भूख तैर रही थी। नेत्र भीतर को धंसे हुए किन्तु सजल थे। उनको देखकर मन मे न जाने क्या आया कि मैने जेब मे सिक्के निकालने के लिए डाला हुआ हाथ वापस खींचते हुए उनसे पूछ लिया.  "दादी लस्सी पियोगी?" मेरी इस बात पर दादी कम अचंभित हुईं और मेरे मित्र अधिक।  क्योंकि अगर मैं उनको पैसे देता तो बस 5 या 10 रुपए ही देता लेकिन लस्सी तो 25 रुपए की एक है। इसलिए लस्सी पिलाने से मेरे गरीब हो जाने की और उस बूढ़ी दादी के द्वारा मुझे ठग कर अमीर हो जाने की संभावना बहुत अधिक बढ़ गई थी। दादी ने सकुचाते हुए हामी भरी और अपने पास जो मांग कर जमा किए हुए 6-7 रुपए थे, वो अपने कांपते हाथों से मेरी ओर बढ़ाए। मुझे कुछ समझ नही आया तो मैने उनसे पूछा, "ये किस लिए?" "इनको मिलाकर मेरी लस्सी के पैसे चुका देना बाबूजी!" भावुक तो म

प्रधान की उपस्थिति मे सभी समितियों का हुआ गठन

चित्र
थानेश्वर मौर्य   लखनऊ.  भौकापुर ग्राम सभा मे सचिव प्रकाश चन्द्र, प्रधान अर्जुन प्रसाद व सदस्यों की उपस्थिति मे सभी समितियों का हुआ गठन. प्रसासनिक व नियोजन समिति प्रधान के पास निर्माण व स्वास्थ्य समिति के  सभापति थानेश्वर, जल प्रबंधन समिति के सभापति रमेश सभी समितोयो के सभापति सर्व सम्मति से बनाये गए.

सर्दी खांसी जुकाम बुखार आने पर तुरंत कोविड-19 की जांच कराएं और वैक्सीन लगवाएं CM

  नवागांव प्राथमिक विद्यालय में लगाई CM योगी आदित्यनाथ चौपाल संतोष कुमार  मिर्जापुर।  आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवागांव प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर चौपाल लगाए जिसमें कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के प्रति जनता को जागरूक किए जैसे सर्दी खांसी जुकाम बुखार आने पर तुरंत कोविड-19 की जांच कराएं और वैक्सीन लगवाएं।   कोई भी दिक्कत होने पर तुरंत अस्पताल में पहुंचकर डॉक्टरों से सलाह लें मास्क हमेशा पहने और सेनीटाइज करते रहें और 2 गज की दूरी हमेशा बनाए रखें जोकि कोरोना के नियमों का जनता द्वारा पालन किया जाए तो कोरोना नजदीक नहीं आएगा।  चौपाल लगाकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को समझा-बुझाकर वहां से रवाना हुए वहां पर उपस्थित महिला एवं पुरुष उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बातें सुनकर वापस चले गए हैं। 

कोरोना हारेगा, हम जीतेंगे पर जनता की भागीदारी जरूरी?

चित्र
  कोरोना काल मे सरकार के साथ जनता की भागीदारी कैसी हो? दीप्ति डांगे कोरोना जो आज देश और दुनिया के लिए बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। कुछ देशों में इसने विकराल रूप ले लिया है और परिस्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। भारत मे परिस्थिति कुछ ज्यादा ही बिगड़ रही है। हर दिन ये अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर नया रिकॉर्ड बना रहा है।  जहाँ एक तरफ कोरोना वायरस म्युटेंट होकर ओर आक्रामक हो रहा तो दूसरी तरफ जनता इसको मज़ाक या सरकार की साजिश समझकर इसको बढ़ाने में अपना योगदान दे रही है।जिसके कारण सरकार के सामने बहुत विकट समस्या पैदा हो रही एक तरफ जनता की जान है और दूसरी तरफ जनता के जीवन यापन को सुचारू रूप से चलते रहने का दायित्व। पिछले एक साल से सरकार जनता को विज्ञापनों और संदेशो के द्वारा कोरोना की भयावहता बताते हुए नियमो का पालन करने को के रही है जैसे मास्क लगाए, दो गज की दूरी बनाए और समय समय पर हाथ को धोएं या सेनेटाइज करे और नियमो का पालन न करने वालो पर फाइन भी लगा रही है और प्रशासन और पुलिस ने मिलकर जनता को जागरूक करने की कोशिश की लेकिन जनता आज भी जागरूक नही हुई है। दुख की बात है कि कही जगह तो नेता और स

साइड इफैक्ट के घेरे में किडनी एवं लीवर खराब होने तक की बीमारियां

बिना लाइसेंस चल रहा दवाइयों का गोरखधंधा विशेष  संवाददाता  अंबेडकर नगर। जिले में दवा बिक्री के कारोबार में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हो रही हैं। ग्रामीण अंचल में यह कारोबार सर्वाधिक फल फूल रहा है। पूरी तरह लाइसेन्सीकृत होने के बावजूद दवाओं को जनरल स्टोर और किराना की दुकानों तक में खुले आम बेचा जा रहा है। जनपद मुख्यालय पर 200 से अधिक मेडिकल स्टोरों को संचालित करने वाले दवा कारोबारियों में से कई के पास तो मेडिकल स्टोर का रजिस्ट्रेशन तक नहीं है, जिनके पास रजिस्ट्रेशन है उनके पास बी फार्मा डिग्री या डिग्री धारी कर्मचारी नहीं है और जिनके पास रजिस्ट्रेशन और बी फार्मा डिग्री है उनमें से ज्यादातर मेडिकल संचालक नियम विरुद्ध तरीके से बिना डॉक्टर के पर्चे के लोगों को खुलेआम दवाइयां बेच रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साधे हुए है। जिससे अवैध तरीके से दवा बेचने का कारोबार कर रहे मेडिकल संचालकों के हौसले बुलंद है। ड्रग अधिकारी नहीं करते मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण, बिना पर्चे के बेची जा रही दवाइयां एक लाइसेंस पर चार चार दुकानें और बिना फार्मासिस्ट के ही दवा विक्रय करने पर क