संदेश

ब्यूरो कार्यालय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्रकारों पर हो रहे हमलो और फ़र्ज़ी मुकदमो को लेकर पत्रकार संगठनों में रोष

पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर की बैठक में आर पार की लड़ाई का संकल्प   संतोष कुमार  मिर्जापुर ।  उत्तर प्रदेश में  लालगंज क्षेत्र के बरकछ गांव की घटना बताया जा रहा बिना जांच किए लालगंज थाना के थाना प्रभारी ने पत्रकार भूप नारायण मौर्य व उनके दो भाई  एक भतीजा के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया जोकि फर्जी व सोची समझी साजिश थी पूरा मामला यह है कि संतोष कुमार राष्ट्र की बात चैनल से है ।  28 दिसंबर 2020 को गौशाला चला रहे काशीनाथ पूर्व प्रधान उस गौशाला में हजारों पशु एकत्रित करके रखा गया था सैकड़ों पशु पहले भी भुख और ठंड के कारण  मर चुके थे 28 दिसंबर को 14 पशु मरे थे मरे हुए पशुओं का खबर कवरेज करते समय पत्रकारों को काशी नाथ पूर्व प्रधान व उनके लडके लालेश्वर मिलकर मार पीट हुई ।    संतोष कुमार के द्वारा  काशीनाथ व उनके लड़के लालेश्वर के ऊपर मुकदमा 323,  352,  504,  506,  sc-st पंजीकृत करा दिया गया जिसमें भूप नारायण और रमेश कुमार गवाहदार बने उसी मुकदमे  को लेकर काशी नात  साजिश रची और 4 जनवरी 2021 को एक महिला सुमन देवी पत्नी पन्नालाल द्वारा भूप नारायण के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगवाए ।  पूर्वाधिकारी द्व

पहली बार डिप्टी सीएम केशव के घर पहुंचे सीएम् योगी

उप्र की सियासत से बड़ी खबर۔ डिप्टी सीएम के घर पहुंचे सीएम विशेष संवाददाता  लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत से अब तक की सबसे बड़ी खबर आ रही है। पहली बार राजधानी लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं। दोनों के बीच बैठक चल रही है। बताया जाता है कि लंबे समय से दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था।   दोनों के बीच थी अनबन۔۔  एक हफ्ते पहले केशव ने कहा था -सीएम्  दिल्ली तय करेगा डिप्टी सीएम और सीएम के बीच आपसी मनमुटाव कई बार खुलकर भी सामने आ चुकी है। एक हफ्ते पहले ही आगरा में एक कार्यक्रम में केशव मौर्य ने कहा था कि यूपी में सीएम का चेहरा दिल्ली ही तय करेगा।

ट्रस्ट के पैसे का बंदरबांट करने वालों के विरुद्ध दर्ज हो एफ आई आर- चंद्रशेखर सिंह

चित्र
रवि मौर्य  अयोध्या। राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा जमीन खरीद फरोख्त का धन्धा  दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस मुददे को लेकर राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के बिहार प्रांत प्रभारी चंद्र शेखर सिंह, अरविन्द कुमार सिंह बिहार प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष एवम विजय कुमार उपाध्याय संगठन मंत्री द्वारा राम की नगरी के बिड़ला मंदिर में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया।  चंद्र शेखर सिंह ने मांग किया कि राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट  द्वारा समर्पण धन राशि के वित्तीय कदाचार एवं बंदर बांट में  दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया जाय।  प्रतिनिधि मंडल ने श्री राम जन्म भूमि थाने में  ट्रस्ट के पैसों के बंदरबांट होने के संदर्भ में प्रार्थना पत्र  दिया। उन्होंने यदि कहा कि यदि  प्रार्थना पत्र पर कोई कारवाई नहीं होगी तो सुप्रीम कोर्ट में मामले को दर्ज कराने का कार्य किया जायेगा। प्रभु श्री राम सभी के आराध्य है मंदिर का निर्माण पूरा होना चाहिए लेकिन बंदर बांट नहीं होना चाहिए।  प्रेस वार्ता में अरविंद कुमार सिंह कार्यकारणी अध्यक्ष, विजय कुमार उपाध्याय प्रदेश संगठन मंत्री मौजूद रहे।

विश्व की प्रथम नगरीय सभ्यता के लोगो का बृक्ष से जुड़ाव जीवों के प्रति सम्मान

चित्र
सम्राट अशोक के समय बना था..  विश्व का पहला पर्यावरण संरक्षण अधिनियम.. पृथ्वी के भूमध्य रेखीय प्रदेशो की भीषण गर्मी से लेकर ध्रुवों के चरम शीत वातावरण में रहने वाले  मानव,जीव, जंतु , पक्षी, कीड़े, मकौड़े , सहित अगणित प्राणधारी एवं  उनके निवास स्थान, पेड़, पौधें, नदी, तालाब, झरना, पर्वत, पहाड़, पठार, मैदान, घास भूमि, शीत मरुस्थल एवं गर्म और शुष्क रेगिस्तान का आपसी समन्वय और प्राकृतिक सम्बन्धों का विस्तृत जाल पर्यावरण है। पर्यावरण का अंग्रेज़ी रूपांतरण इन्वायरमेंट, फ्रेंच शब्द इन्वैरोंनर से बना जिसका अर्थ है घिरा हुआ  मानव सभ्यता के आदिकाल से मनुष्य ने अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आखेट, कृषि,खनन, उद्योग, नगरीकरण, निर्वनीकरण, सड़क, रेलवे, नाभिकीय परीक्षण, शीलतक उपकरण, उर्वरक, रसायनों आदि का प्रयोग किया। इन क्रिया कलापो से जहाँ मानव विज्ञान के प्रयोग से विकास पथ पर बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ पर्यावरण, वातावरण, प्रकृति का चरम विनाश भी जारी है। आज 21 वीं सदी में जब ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा  संपूर्ण विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है तब जरूरी है कि दुनिया के विशालतम लोकतंत्र भारत मे

हाशिये पर पहुंच गए थे लालजी व राजभर

राम कुशल मौर्य अम्बेडकरनगर. बहुजन समाज पार्टी की स्थापना के समय से ही बसपा से जुड़े रहे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री अकबरपुर विधायक राम अचल राजभर एवं विधानसभा में बसपा विधानमंडल दल के नेता विधायक पूर्व मंत्री लालजी वर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता के चलते बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बसपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिले में बहुजन समाज पार्टी के भीतर चल रहे आंतरिक गतिरोध से भी पूर्व मंत्री लालजी वर्मा और राम अचल राजभर खासे परेशान बताए जा रहे थे।   संगठन में दखल कम होने से  खासे परेशान   पार्टी से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब से बसपा सुप्रीमो ने पूर्व सांसद घनश्याम चन्द्र खरवार को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी है तभी से दोनों नेताओं का पार्टी के भीतर दबदबा कम हो गया था। जॉइनिंग से लेकर निष्कासन तक में पूर्व सांसद और मुख्य सेक्टर प्रभारी घनश्याम चन्द्र खरवार की ही चलती है। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के दौरान भी घनश्याम चन्द्र खरवार ने अपने अनुसार टिकट बांटे। इस दौरान दोनों ही नेता और उनके समर्थक हाशिये पर रहे। बसपा से जुड़े पद

कोविड नियमों का पालने करने की अपील

चित्र
कोविड से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जारी दिशा निर्देशों अनुपालन सुनिश्चित रवि मौर्य  अयोध्या। अनुज झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर कोविड प्रोटोकाल एवं दुकानों/प्रतिष्ठानों द्वारा कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया गया। जनपद में अनलॉक में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाली चौक क्षेत्र की दुकानों पर की गयी कार्यवाही। कई दुकानदारों को दी गई चेतावनी।  दुकानों/प्रतिष्ठानों को शासन व जिला प्रशासन द्वारा कोविड से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जारी दिशा निर्देशों अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ही दुकानों का संचालन करने के निर्देश दिए गये। दुकानदारों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया व लोगो से कोविड नियमों का पालने करने की अपील की गयी।

बेलन नदी में नव निर्माण पुल टूटा

घटिया मटेरियल से  D B L कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बेलन नदी में नव निर्माण पुल का कराया गया काम पुल टूटा  संतोष कुमार मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश  कोतवाली लालगंज रिपोर्टिंग चौकी बेलन बरौंधा के अंतर्गत मिर्जापुर से रीवा  जाने वाली नेशनल सेवन हाईवे रोड पर बेलन नदी के ऊपर डीबीएल कंट्रक्शन कंपनी द्वारा नया पुल का निर्माण कराया गया था वहां पर उपस्थित राजा सिंह व आशीष सिंह से जानकारी प्राप्त हुआ कि 2 दिन पहले इसको चालू किया गया था दिनांक 27 मई 2021 को रात्रि में बीच का स्लैब बैठ गया सुबह होते ही क्षेत्रीय लोग देखें पुल का  जर्जर स्थिति तो ऐसा लगा कि यहां पर खतरा हो सकता है. इसकी सूचना रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी बरौधा रणजीत श्रीवास्तव  पुलिस प्रशासन को दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन आवागमन को रोके इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सरिया के ऊपर ना जाली बनी है ना सीमेंट का छु आता हुआ है सरिया के ऊपर डामर से स्लिपर ढाला गया है. उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराया जाता है कि करोड़ों की लागत से बना इस पुल को सरकार के आंख में धूल झोंक कर यहां के ठेकेदारों ने ऐसी  घटिया निर्माण किए हैं कि आने वाले समय में क

ग्रामीणों को सरकार के निर्देशों के मुताबिक जागरूक किया जा रहा है -बृजेश

चित्र
विशेष संवाददाता   प्रयागराज ।   उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों में विजयी घोषित किये गये ग्राम पंचायत उम्मीदवारों का आज शपथ ग्रहण वर्चुअल रूप में हुआ। प्रशासन द्वारा नियुक्त किये गये ।  नोडल अधिकारियों ने नवनिर्वाचित प्रधान उम्मीदवारों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रयागराज में करछना विका स खंड के बरदहा गांव में वंदना मौर्या ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। वंदना बृजेश मौर्या को करछना उपजिलाधिकारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने विकास की प्रतिबद्धता को दोहराया है। उन्होंने कहा प्रधान के रूप में उनकी सबसे बड़ी चुनौती कोरोना वैश्विक महामारी से गाँव को बचाना है। गाँव के सभी इलाकों को सेनेटाईज कराया गया है।  वंदना मौर्या ने पद और गोपनीयता की शपथ ली बृजेश मौर्या ने बताया की लोगो को वैक्सीन के प्रति फैली अफवाह के प्रति जागरूक करते हुये वैक्सीन लगवाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। वैक्सीन के लिये रजिस्ट्रेशन में लोगो को मदद की जा रही है। बुजुर्गो को पहली प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेट करवाया जा रहा है।   उन्होंने कहा की गाँव के लोगो से कोरोना प्

कोरोना आपदा में भी सेवा में जुटे हुए एबीवीपी कार्यकर्ता

चित्र
  लगातार सेवा कार्य में लगे हुए एबीवीपी कार्यकर्ता रामकुशल मौर्य  अम्बेडकरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ज़िला कार्यालय पर भोजन बनाने में कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ता से सहयोग आज की समस्याओं का समाधान करना कार्यकर्ता का दायित्व है।  ' इस 'मंत्र' को निरन्तर चरितार्थ करने वाले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोरोना आपदा में भी सेवा में जुटे हुए हैं। एबीवीपी अम्बेडकरनगर जिला संयोजक आकाश पाण्डेय ने कहा कि इन दिनों कोरोना महामारी मानवता के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है कोरोना को मात देने के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से पुराजोर प्रयास कर रहा है ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बेडकरनगर कार्यकर्ताओं ने भी वृहद् अभियान चलाया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके और जो लोग पीड़ित हैं उन्हें यथा संभव सहायता पहुंचाई जा सके।  कार्यकर्ताओं ने आरएसएस कार्यालय पर भोजन बनाने से लेकर वितरण करने में कर रहे सहयोग आकाश ने बताया कि परिषद द्वारा कोरोना काल के दौरान विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए जा रहे हैं प्रत्येक का

सड़क जाम कर किया उग्र प्रदर्शन

चित्र
  दहशत  वर्दी की   से हुई युवक की मौत दुर्गेश दीक्षित उन्नाव। बांगरमऊ नगर में सब्जी बेच रहे युवक फैसल को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले गई थी जहां अचानक हालत बिगड़ने से कोतवाली पुलिस  सी एच सी  ली गई। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।म्रतक फैसल पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला भटपुरी कोतवाली बांगरमऊ की मौत की सूचना पर आक्रोशित परिजनों व नागरिकों ने हरदोई उन्नाव व लखनऊ मार्ग पर लगाया जाम लगातार उग्र  पर्दशन किया जा रहा है। पुलिस की एक भी बात को सुनने को तैयार नहीं परिजन।  गुस्साए परिजनों ने खाकी पर भी बोला हमला वही पत्रकार को घटना की वीडियो बनाना पड़ा महंगा पत्रकारों के हाथों से मोबाइल फोन छीने गए।साथ ही मारपीट कि गई।

जिला अस्पताल को मिली एंटीजन किट, शुरू हुई जांच

     रामकुशल मौर्य  अंबेडकरनगर। जिला अस्पताल को एंटीजन किट की उपलब्धता के साथ ही गुरुवार को खराब मौसम के बावजूद जिला अस्पताल में एक बार फिर से एंटीजन जांच का कार्य प्रारंभ हो गया। बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुंचकर एंटीजन जांच कराई। उधर सीएमएस डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि जिला अस्पताल में एंटीजन जांच के साथ-साथ आरटीपीसीआर जांच भी कराई जा रही है।  इसके साथ ही अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर भी आने जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही आशंकित लोगों की एंटीजन जांच भी करायी जा रही है। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिला अस्पताल में एंटीजन जांच का कार्य बीच में एंटीजन किट खत्म हो जाने के कारण बंद हो गया था।  किट की उपलब्धता के बाद गुरुवार को खराब मौसम के बीच एंटीजन जांच की गई। सीएमएस डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि किट मिल जाने के बाद अब एंटीजन जांच का कार्य पहले की तरह सुचारु तरीके से होने लगा है। इसके साथ ही आरटीपीसीआर जांच भी करायी जा रही है।  इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी पूरी तरह कराया जा रहा है। दूसरी तरफ अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर भी किट न होने से बंद पड़ा एंटीजन जांच का कार्य फिर

अकबरपुर पुलिस को फर्जी कागजात दिखाकर गुमराह कर रहा है खनन

रामकुसल मौर्य अम्बेडकरनगर। रेलवे दोहरीकरण में मिट्टी पटाई का कार्य करा रहे खनन माफिया के पास नहीं है कोई भी परमिशन फिर भी वह लगातार कई महीनों से आखिर किसकी शय पर जौहरडीह रेलवे गाटर के पास नदी के किनारे करा रहा है खनन। इस सम्बंध में जब खनन इंस्पेक्टर उमाकांत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उसके पास खनन विभाग से कोई परमिशन नहीं है।  खनन माफिया के पास नहीं है   कोई भी परमिशन खनन इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि कोई भी जेसीबी मशीन बिना खनन विभाग से परमिशन लिये खुदाई का कार्य नहीं कर सकता है फिर वह रेलवे का ही काम क्यों न कर रहा हो। इस सम्बंध में अकबरपुर तहसील के उपजिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहसील प्रशासन से कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है मिट्टी खुदाई का। अगर ऐसा है तो हम अकबरपुर कोतवाली पुलिस को निर्देशित कर दे रहे हैं और अवैध खनन कर रहे माफिया को जल्द से जल्द पकड़वाने का प्रयास करते हैं।

विज्ञापनों में जनता की गाढ़ी कमाई लुटा रहे -अखिलेश यादव

लाखों लोगों की रोजी रोटी पर संकट सुजाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की सरकार अपनी सत्ता की भूख में प्रदेश की जनता के साथ छल करने में भी नहीं हिचक रही है। लाखों लोगों की रोजी रोटी पर संकट है। कोरोना संक्रमण से लाकडाउन की आशंका है। विगत वर्ष की भांति एक बार फिर मुम्बई तथा दूसरे प्रांतों से श्रमिकों का पलायन शुरू हो गया है। गतवर्ष की त्रासदी झेल चुके विस्थापितों के सामने फिर अनिश्चित भविष्य के स्याह दिन नज़र आने लगे है। प्रदेश में भाजपा सरकार और इसके मुख्यमंत्री सिर्फ झूठे आश्वासनों की होर्डिंग लगा रहे हैं और जनता को भरमाने के लिए अखबारी विज्ञापनों में जनता की गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं। भाजपा सरकार कुप्रचार में माहिर है। उसने हिटलर की जर्मनी के महाझूठों के सरदार गोएबल्स को भी मात दे दिया है। चार साल में चार लाख नौकरियां दिए जाने का एलान हो रहा है। कहां-किसको कौन नौकरी मिली इसका ब्यौरा नहीं दिया जा रहा है? निवेश के हो-हल्ले के बावजूद एक भी उद्योग नहीं लगा। एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ। जो कल कारखाने चल रहे थे एक-एक कर वे भी बं

सिंगरौली पुलिस विभाग व खुटार पुलिस में गहरे शोक की लहर

चित्र
  प्रधान आरक्षक के निधन पर पुलिस अधीक्षक ने जताया दु:ख पारसनाथ प्रजापति  सिंगरौली। जिले के बैढ़न थाना अंतर्गत खुटार चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक सतेन्द्र अग्निहोत्री के निधन पर जिलेवासियों समेत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेंद्र कुमार सिंह एवं सिंगरौली जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने दुख जताते हुए कहा है कि सीधी जिले के ममदर निवासी दिनेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री के सुपुत्र सतेन्द्र अग्निहोत्री के निधन से आहत हूं।  वीर सपूत ने पुलिस का फर्ज निभाते हुए सड़क दुर्घटना में शिकार हुये हैं। दुख इस बात का है कि एक बार फिर हमने अपने जिले के एक जांबाज जवान को खो दिया जो सिंगरौली जिले के खुटार में पदस्थ रहते हुए अपना फर्ज निभाते रहे। बीते 5 दिन पहले सड़क दुर्घटना में खुटार चौकी के प्रधान आरक्षक सतेंद्र अग्निहोत्री को सर में चोट आई थी जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल से बीएचयू बनारस के लिए रेफर किया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था बीती रात लगभग 02.30 पर उनका निधन हो गया।  बनारस से उनका पार्थिव शरीर उनकेे गृह ग्राम सीधी जिले के ममदर पहुचा जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रधान आरक्षक के निधन से सिंगरौली

व्यापार मंडल महामंत्री पर जानलेवा हमला

चित्र
ब्यूरो कार्यालय लखनऊ ।  दो वाहनों में हुई टक्कर के मामले में बीच बाराव व समझौता करा रहा था सरोजिनी नगर के व्यापार मंडल महामंत्री पर जानलेवा हमला व्यापारियों ने आक्रोशित होकर बंद की दुकानें । व्यापारी का कहना है कि स्पेक्टर द्वारा कार्रवाई न किए जाने की बात कहने पर सभी आक्रोशित हो गए और चौकी का घेराव कर करीब आधा घंटा स्थानीय लोगों ने लखनऊ कानपुर रोड जाम कर दिया ।  इस दौरान व्यापारी का आरोप है की जेब में पड़े रुपए भी लूटे पुलिस के सामने चौकी पर मारपीट होती रही मगर पुलिस बेचारी क्या करती ।  बीज बराक करने का काफी प्रयास किया मामला सरोजिनी नगर थाने के हैडिल चौकी का है । 

भौतिक सत्यापन के नाम पर अधिकारी व कर्मी का उत्पीड़न उचित नही -व्यापार मण्डल

चित्र
  उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन धीरज तिवारी  उन्नाव। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद पंडित श्यामबिहारी मिश्रा के निर्देशों के अनुरूप हम सभी व्यापारीगण आपको निम्नवत मांगों से सदंर्भित ज्ञापन दे रहें है जिनके निराकरण हेतु आपसे विनम्र अपेछा है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 20% में निहित प्रावधानों की आड़ में आये दिन व्यापारी उत्पीड़न का शिकार हो रहा है इसमे नकली व मिलावटी सामान बेचने वालों पर तो कार्यवाही किये जाने के नियम सही है किंतु पैक होकर आए माल पर एक्सपायरी तिथि, वजन, कीमल, पैक माल तैयार करने में उपयोग की गई सामग्री को लेकर फूटकर बिक्री करने वालों पर कार्यवाही कतई उचित नही है।  सम्बंधित विभाग द्वारा खाद्य लाइसेंस आजीवन अवधि के लिए दिये जाने चाहिए ताकि नवीनीकरण के नाम पर होने वाले भष्ट्राचार पर प्रभावी रोकथाम हो सके। खाद्य विभाग के लाइसेंस आन लाइन बनते हैं और हम उसकी प्राक्रिया भी करते है किंतु भौतिक सत्यापन के नाम पर अधिकारी व कर्मी निरन्तर उत्पीड़न करते है अतएव ऑनलाइन के बाद निर्धारित समय पर लाइसेंस निर्गत किया

छत का वर्षों पुराना सपना अब हो रहा साकार

चित्र
वशिष्ठ मौर्य   देवरिया। जिले के उत्‍‍‍‍तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बुधवार को कहा कि जरूरतमंदों के सिर पर छत का जो सपना आजादी के 60-65 साल बाद भी पूरा नहीं हो सका था अब जाकर साकार हो रहा है। राज्यपाल, देवरिया की पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में विभागीय और स्टेक होल्डर बैठक को संबोधित कर रही थीं। राज्यपाल ने कहा कि एक आदमी का सपना होता है कि उसके सिर पर छत हो। वह अपनी पूरी कमाई इसमें लगा देता है। गरीबों के इस दर्द को प्रधानमंत्री बखूबी समझते हैं।  सरकार सिर्फ सिर पर छत ही नहीं दे रही है बल्कि उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस भी दे रही है। घरों में बिजली कनेक्शन के साथ ही शौचालय भी बन रहे हैं। सही मायने में यह एक सामाजिक बदलाव है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि गरीब आगे बढ़ें और ऊपर वाले उनकी मदद करें। इसके लिए तमाम योजनाएं चल रही हैं। अब अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह फीडबैक लेकर यह सुनिश्चित करें कि योजना का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उन्होंने उप्र में क्षय रोगियों की संख्या अधिक होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश के 20 फीसदी क्षयरोगी यहां हैं।  अधिकारी

परिक्षेत्र सहायक एवं वनरक्षक के संरक्षण में चलता आ रहा अवैध कारोबार

चित्र
  सरई लकड़ी इमारती लट्ठा का अवैध कारोबार पारसनाथ प्रजापति सिंगरौली। जिले के वन चौकी चौरा में पदस्थ परिक्षेत्र सहायक उमेश साकेत वनरक्षक अखिलेश शुक्ला वनरक्षक अरविन्द सिंह के संरक्षण में सरई लकड़ी इमारती लट्ठा का अवैध कारोबार लंबे अरसे से चलता आ रहा है जो इस अवैध कारोबार में संलिप्त है। आदतन व्यवसाई हैं उनका रोजाना का यह खेल जारी है। अवैध व्यवसायियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक नहीं बल्कि अपने आधा दर्जन काफिला के साथ साइकिल के बीच फ्रेम में इमारती सरई लकड़ी का लट्ठा (बोटा) लोडकर बिक्री हेतु क्षेत्र में ले जाते हैं। इस मामले में मीडिया की टीम रात्रि में पड़ताल कर रही थी जिसमें आधा दर्जन लकड़ी व्यवसाई अपने साइकल में दो-दो नग सरई लकड़ी का लट्ठा (वोटा) लोड किए थे। जब मीडिया टीम कैमरा इमरजेंसी लाइट चालू किया तब 3 लकड़ी माफिया कैमरा के सामने से निकले बाकी तीन लोग पीछे से वापस भाग निकले सरई लट्ठा  लकड़ी का लंबाई 7 फीट मोटाई ×चौड़ाई 1 फिट थी। विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों अपने आंखों पर चढ़ा रखा भ्रष्टाचार का काला चश्मा लकड़ी की अवैध तस्करी करने वाले माफियाओं को फॉरेस्ट विभाग के जिम्मेदार अधिका

एक क्रांतिकारी होने के साथ समाज सुधारक भी थे लाला लाजपत राय

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर। महान क्रांतिकारी लाला लाजपत राय की जयंती पर लाजपत नगर स्थित उनकी प्रतिमा पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा माल्यार्पण करके गोष्ठी का आयोजन किया गया।  राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया ने दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें दूसरे दिन गरीब बच्चों को सर्दी के कपडे वितरण किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया ने कहा कि लाला लाजपत राय के जीवन और उनके संघर्ष से जुड़ी जानकारी एक दूसरे को साझा की विजय सिंह मर्तोलिया ने कहा कि आजादी की लड़ाई में उनके द्वारा किया गया योगदान किसी से छुपा नहीं है गोष्ठी में इंटर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मार्तोलिया ने कहा कि लाला लाजपत राय एक क्रांतिकारी होने के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ कई आंदोलनों में हिस्सा लिया एक आंदोलन के दौरान अंग्रेजी सरकार से उनकी झड़प हुई जिसमें वह घायल हो गए उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कुशल कार्य किया उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर ही देश और समाज तरक्की कर सकता है। गोष्ठी में प्

डुगडुगी बजाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर। महापौर प्रमिला पांडे ने चावला मार्केट चौराहे से लेकर बाटा चौराहे तक अपने गले में डुगडुगी बांधकर डुगडुगी बजाकर स्वच्छता का संदेश दिया। महापौर ने कार्यक्रम के पश्चात सफाई कर्मचारियों को कंबल वितरित किये और खिचड़ी भी बाटी।  उन्होनें इस मौके पर कर्मचारियों का आभार जताया व कहा कि शहर को साफसुथरा बनाए रखने में अपना योगदान दे। कार्यक्रम में नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य, शिव शंकर सैनी, अनुपम मिश्रा, अनीता दीक्षित, नीतू सिंगर, अवध बिहारी अवस्थी, अनुभव मिश्रा, पप्पन गुप्ता, हरीश, समीर मंडल, दब्बू वर्सेस, रंजीत बंगाली, राजेश बाजपेई, अमन सिंह, अनिल जिलेदार आदि मौजूद रहे।