संदेश

ब्यूरो कार्यालय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एम् एल टी -स्पार्क २०२३ में श्वेता मिस फ्रेस्शर एवं अजय मिस्टर फ्रेशर बने

चित्र
डीडीयू कौशल केंद्र, रा0 गा0 द0 प0 बरकछा, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एम० वाक० मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी  विषय के सेशन २०२२-२३ के विद्यार्थियों द्वारा    एम्०  एल०  टी० -स्पार्क २०२३ का सफल आयोजन किया गया।  छात्रावास समन्वयक डॉ० बी० एम० एन० कुमार एवं मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी विषय के सयोजक डॉ राघवेंद्र रमन मिश्रा , शिक्षकगण श्री शिवम पांडेय जी और श्री अमित कुमार विक्रम जी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया कर के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  डॉ० कुमार ने विद्यार्थियों  को बी0 एच0 यू0 के मूलमंत्र से अवगत कराया और शुभाशीष दिया। सयोजक डॉ मिश्रा विद्यार्थियों  को उत्साहित किया और विद्यार्थियों  को स्किल को और उजागर करने के लिए प्रेरित किया और बताया की एम्0 एल0  टी0  में  आने वाले समय  में  बहुत सम्भावनाय है। उन्होंने खा की सभी विद्यार्थी आपस में सहयोग की भावना रखे और जूनियर सीनियर एक दूसरी की मदद करे, विद्यार्थियों के बीच ख़ुशी की लहर रही।   एम्  एल  टी -स्पार्क २०२३ में श्वेता  मिस फ्रेस्शर एवं

नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आपके स्वागत के लिए तैयार है

चित्र
नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आपके स्वागत के लिए तैयार -दयाशंकर सिंह फरवरी 2023 में लखनऊ में आयोजित "यूपी_ग्लोबल_इनवेस्टर_स्मिट_2023 के लिए पश्चिम बंगाल की राजधानी" कोलकाता में होटल द ओबरॉय ग्रैंड में आयोजित रोड शो में औद्योगिक घरों, पत उद्योग के अधिकारों को नए भारत के अधिकार उत्तर प्रदेश में वोट देते हैं।  दयाशंकर सिंह ने  उपस्थिति वीजा को उत्तर प्रदेश सरकार की प्रगतिशील, जन सामान्य और विकासोन्मुख के रूप में पेश किया गया है, जो उत्तर प्रदेश को व्यापार और निवेश के लिए तैयार है। उन्होंने चिपकने को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आपके स्वागत के लिए तैयार है। इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गुप्ता नंदी, श्रम एवं सेवा प्रशासन मंत्री अनिल राजभर, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्रता) दयाशंकर सिंह, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विकास मंत्री अजीत सिंह पाल, अभिजीत रॉय एमडी और सीईओ बर्जर पेंट, अपर मुख्य सचिव  मनोज कुमार सिंह, सचिव एमएसएमई और जिम्मेदार प्रांजल यादव, सीईओ आयोगा मुअर महेश्वरी, प्रमुख से क्रेटरी आगंतुक मुकेश मेश्राम, एमडी एव

नेशनल बैटल स्पोर्ट्स डांस चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ी चुने गए

लखनऊ। आज जारी एक बयान में उत्तर प्रदेश बैटल स्पोर्ट्स डांस के सचिव कमल जोशी ने बताया कि कल्याण, महाराष्ट्र में आगामी 21, 22 जनवरी को होने वाली आठवीं नेशनल बैटल स्पोर्ट्स डांस चौंपियनशिप ली जाने वाली यूपी टीम के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में सेंड ऑफ सेरीमनी का दावा । इस अवसर पर यूपी बैटल स्पोर्ट्स डांस के अध्यक्ष डा नीरज जैन, यूपी ओलंपिक संघ के सचिव दानेश्वर पांडे जी, डा अल्पना बजाज पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उप स्वात अशोकापाठी, सयुक्त सचिव हैंड त्रि यूपीबॉल विनीत बिसारिया, सीईओ केंठेत, कल्चरल प्रमुख अमित दीक्षित, सभी शपथ रामानुज दीक्षित, कुमकुम धर, तुषार कोहली, विनय कुमार, वैभव स्वर्णकार, तथा संगठन के सचिव कमल जोशी ने कहा कि दर्शकों को लाभ देने के लिए अधिक से अधिक पदक देने के लिए प्रचार किया गया है। खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं- संदिग्धा मालवीय, अजीत वैश्य, क्षीयशिव विश्वकर्मा, शगुन विश्वकर्मा, प्रतिभा मिश्रा, आयुष पोर्टफोलियो, रचित पटेल, ममता गौतम, तनिष्क बंसल, समृद्धि पोदार, चिराग पंत, मुका वर्मा ।

आओ अनैतिक आचरण को जड़ से समाप्त करें!

हेट स्पीच  पैतृक संस्कारों के साथ आध्यात्मिक सोच विकसित करना जीवन को सकारात्मक बनाने में तकनीकी बदलावों में सहायक  किशन भावनानी वैश्विक स्तरपर भारत आध्यात्मिक सोच, संस्कारों, आस्था, मान्यताओं पर झुकाव अधिक रहा है। अनेक जाति धर्मों का एक माला के रूप में पिरोया भारतीय समाज खूबसूरती से अपने-अपने जाति धर्म की आध्यात्मिकता में अधिक विश्वास रखता है जो अनेकता में एकता का प्रतीक है।   भारत में यह प्रथा सदियों से चली आई है फ़िर न जाने क्या हुआ कि जाति धर्म रूपी असुर दैत्य का जहरीला पंजा पड़ा जिसने विभिन्न जाति धर्मों को बहकाया जरूर पर तोड़ नहीं सका और हम सब एक हैं।  हमारा सुर एक साथ निकला और हम बोल पड़े मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा की सोच कायम है, पर हमें यह मार्गदर्शन और संस्कार युवाओं तक भी पहुंचाना जरूरी है क्योंकि यह हमारे भविष्य हैं, परंतु हम अभी युवाओं के आचरण में अपेक्षाकृत मिठास को कम होते देख रहे हैं इसका मुख्य कारण तेजी से बढ़ रहे हेट स्पीच और अनैतिक आचरण की हवाओं से सौहार्दपूर्ण माहौल में कुछ धार्मिक कट्टरपंथी, राजनीतिक एंगल, दुष्प्रचार एंगल और विदेशी ताकतों की हलचल मुख्य

नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से चला अभियान

लखनऊ। उ.प्र. शासन के आदेशानुसार नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोन्नयन एवं शहरों को सुन्दर बनाये जाने की योजना के अंतर्गत लखनऊ शहर में नगर आयुक्त के निर्देशानुसार समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है।  अभियान के अंतर्गत अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस तथा लाउडस्पीकर/माईक द्वारा पूर्व सूचित करते हुए कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में जोनवार हुई कार्यवाही ज़ोन-2-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड राजाबाजार में मेडिकल कॉलेज के आसपास अतिक्रमण एवं मोतीलाल नेहरू चन्द्रभानु गुप्त नगर वार्ड में चारबाग नत्था तिराहा से महात्मा गांधी रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान 40 अस्थायी अतिक्रमण हटाने के साथ ही 1 ठेला व 2 बेन्च जब्त किया गया।  उक्त अभियान जोनल अधिकारी  नन्द किशोर के नेतृत्व मे कर निर्धारण अधिकारी दिव्यांशु पाण्डेय, कर अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर यादव, राजस्व निरीक्षक एवं 296 टीम की उपस्थिति में चलाया गया।

जोनल पार्क व ट्रांसपोर्ट नगर का किया निरीक्षण

जोनल पार्क स्थित फूडकोर्ट, झील व फाउंटेन का होगा कायाकल्प लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कानपुर रोड योजना स्थित जोनल पार्क व ट्रांसपोर्ट नगर का किया निरीक्षण.. लखनऊ ।  विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को कानपुर रोड योजना स्थित जोनल पार्क व ट्रांसपोर्ट नगर में कराये जा रहे सीसी रोड के कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष ने जोनल पार्क स्थित फूड कोर्ट को संचालित करने तथा फाउंटेन व झील को ठीक कराने के निर्देश दिये।  झील के आसपास स्थित झाड़ियों की सफाई कराकर सौंन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाए, जिससे कि पयर्टकों की संख्या में इजाफा होगा। इसके अतिरिक्त फूडकोर्ट को संचालित किया जाए और इसकी पार्किंग अलग से निर्धारित की जाए, ताकि पार्क में घूमने आने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या न आए। इसके बाद उन्होंने कानपुर रोड योजना स्थित राम मनोहर लोहिया लॉ कॉलेज के सामने स्थित पार्किंग का निरीक्षण किया। पार्किंग में गंदगी देख उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए परिसर की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।  उन्होंने कहा कि पार्किंग के बाहर स्थित अव

Schaeffler India powers Puneri Paltan for the 9th Season of Pro Kabaddi Leagu

PUNE | October 18, 2022 | Schaeffler India has signed a sponsorship deal with the Pro Kabaddi League team, Puneri Paltan, to be the Associate Sponsor of the team for season 9. This will be the second consecutive year of the association with the club. Under the sponsorship, Schaeffler will appear as the “Powered By” partner for the Puneri Paltan team across various platforms; and the company logo will be visible on the back of the official team jersey. C ommenting on the partnership,  Mr. Harsha Kadam, CEO India & President (Industrial Business) ,  Schaeffler India,  said, “This is the second consecutive year of our association with team Puneri Paltan. The team has stood for relentless agility and demonstrated their capabilities last season, despite multiple challenges, which is what Schaeffler also stands for. Puneri Paltan is an exciting mix of young and experienced talents, and the club has strong fan base and mass appeal. We are excited to partner with them once again and we loo

लखनऊ-अयोध्या रोड पर सी.एम.एस. के 21वें कैम्पस का हुआ उद्घाटन

चित्र
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के एक नये एवं 21वें कैम्पस ‘सी.एम.एस. अयोध्या रोड कैम्पस’ का आज भव्य उद्घाटन हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर नये कैम्पस का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सी.एम.एस. के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर श्री रोशन गाँधी एवं सी.एम.एस. अयोध्या रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री नूपुर डावरा समेत बड़ी संख्या में शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों ने उत्साहपूर्ण उपस्थिति दर्ज करायी एवं सी.एम.एस. के इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर डा. गाँधी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 63 वर्षों से सी.एम.एस. भावी पीढ़ी के समग्र विकास में संलग्न है तथापि सी.एम.एस. का यह नया कैम्पस इन्ही प्रयासों की एक और कड़ी है।  डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. का यह नया कैम्पस विद्यालय के अभिभावकों व लखनऊ के प्रबुद्ध नागरिकों के प्रोत्साहन का प्रतिफल है अभिभावकों की बढ़ती माँग के कारण सी.एम.एस. के नये अयोध्या रोड कैम्पस का शुभारम्भ हुआ, जि

भारत स्वर्ग हुआ करता था!

बंटवारा होगा ना दोबारा.. विजय सिंह अफगानिस्तान से बर्मा तक, भारत भूमि अखंड थी! यहाँ की गाथा विश्व पटल पर, विजय, सुशोभित और प्रचंड थी!!                अखंड भारत का एक है नारा,                बंटवारा होगा ना दोबारा!                राष्ट्र बटा था सन सैंतालीस में,                नरसंहार हुआ बहुतेरा!! वीभत्स कृत्य था वो बंटवारा, जो हुआ धर्म के नाम पर! प्रताड़ितों को शरण मिली थी, भारत भूमि महान पर!!                जब भी प्रबल हुआ अँधियारा,                सूरज के किरणों से हारा!                कहीं सृजन तो कहीं प्रलय है,                सृष्टि नियंत्रण भेद है सारा!! नैतिक मूल्यों के पथ पर, भारत आगे बढ़ता है! मानवता के रक्षण हेतु, आतंकवाद से लड़ता है!!                आतंकवाद की मारी दुनिया,                कब तक प्राण बचाए!                 कब तक मानव बेबस होकर,                दुष्टों से टकराए !! विश्व शक्ति बन उभर रहा है, विश्व गुरु कहलाता था! नालंदा और तक्षशिला से जग में, ज्ञान चेतना फैलाता था!!                भारत का स्वर्ग हुआ करता था,                जम्मू और कश्मीर में!                हिंसा

नशा मुक्त बनाने का संकल्प -कौशल किशोर

चित्र
नशा मुक्ति युवा समाज आंदोलन के लिए किया गया सम्मानित बच्छराज सिंह मौर्य  फतेहपुरl आज दुनिया के सबसे नौजवान देश भारत को नशे की महामारी से युवा जवानी को बचाना हम सबका राष्ट्रधर्म बने, उपरोक्त बात ओपी यादव इंटर कॉलेज बिलंदा फतेहपुर में नशा मुक्त समाज आंदोलन कौशल का के तहत आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के परिप्रेक्ष्य में आयोजित संकल्प एवं सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे केंद्रीय राज्य मंत्री शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार कौशल किशोर ने कही, उन्होंने आगे कहा कि जब इसी नशे की लत ने मेरे 28 साल के बेटे को मौत की नींद सुला दिया उसी दिन से मेरी पत्नी विधायिका मलिहाबाद मेरे परिवार ने संकल्प लिया कि देश के हर बच्चे को नशा मुक्त रहने व पड़ोसी को नशा मुक्त बनाने का संकल्प स्कूल स्कूल देशव्यापी स्तर पर कराऊंगा l  विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा कि देश में प्रतिदिन नशे के 6000 से ज्यादा नए किशोर बच्चे सेवन करना शुरू करते हैं  जबकि प्रतिदिन नशा छोड़ने वालों की संख्या कुछ सैकड़ा ही है इसीलिए देश की किशोर पीढ़ी को प्रधानमं

उत्तर प्रदेश में किसी को न्याय की उम्मीद नहीं -प्रियंका गांधी

चित्र
आज़ादी हमें किसानों ने दी थी.. ..जिसका अमृत उत्सव मना रहे हैं मोदी जी -प्रियंका गांधी   किसान इस देश की आत्मा है - प्रियंका गांधी लेखराम मौर्य  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी में किसान न्याय रैली के पहले श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं। विश्वनाथ मंदिर में प्रियंका गांधी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। अन्नपूर्णा मंदिर में भी मां भगवती का आशीर्वाद लिया। इसके बाद अन्नपूर्णा मंदिर से प्रियंका का काफिला दुर्गाकुंड पहुंचा। यहां दुर्गा जी का प्रियंका ने दर्शन-पूजन किया। इससे पहले एयरपोर्ट से मंदिर तक रास्ते में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका अभिनंदन किया।  किसान न्याय रैली की शुरूआत मां दुर्गा की स्तुति से शुरू की प्रियंका गांधी ने कहा कि आज नवरात्रि का चौथा दिन है मैं व्रत हूं, तो मैं मां की स्तुति से शुरू करना चाहती हूँ, या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्था नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमो नमः, सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ए त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते, मेरे साथ कहिए जय माता दी जय माता दी जय माता दी। लखीमपुर में म

सपा ने चुनाव को लेकर कसी कमर

किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर. 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर समजवादी पार्टी अपनी कमर कसने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विजय रथ यात्रा निकालेंगे. उनकी विजय रथ यात्रा कानपुर से होते हुए आगे जायेगी, जिसको लेकर कानपुर में समाजवादी पार्टी के नेताओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने की पूरी रणनीति बना ली है. विजय रथ यात्रा से एक दिन पहले कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायकों और नगर अध्यक्ष व यात्रा प्रभारी संजय लाठर ने कानपुर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की. इस दौरान यात्रा प्रभारी ने बताया कि २०२२ चुनाव अभियान की शुरुवात विजय रथ द्वारा करने जा रहे है. उनका कहना था की जिस तरह से हमारी तैयारी है और जनता का रुझान जो हमको मिल रहा है. उसको देखते हुए कानपुर से लेकर बुंदेलखंड तक सपा जीतेगी और विरोधियो का सफाया हो जाएगा.

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरण

चित्र
ब्लॉक सरसौल में  हुआ  कार्यक्रम संपन्न   संजय मौर्य  कानपुर| शासन निर्देशानुसार ब्लॉक सरसौल मैं पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरण कार्यक्रम  सुरजन सिंह इंटर कॉलेज ग्राम पंचायत महाराजपुर कानपुर नगर में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि रमेश कुशवाहा मंडल अध्यक्ष सरसौल, विशिष्ट अतिथि अवनीश तिवारी मंडल महामंत्री, विनय प्रताप सिंह मंडल उपाध्यक्ष  रानू शुक्ला जिला उपाध्यक्ष भाजपा कानपुर नगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  राम जानकी प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सरसौल कानपुर नगर द्वारा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंजू रानी कुशवाहा सुपरवाइजर द्वारा बताया गया कि पूर्व अन्य जनपदों में  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अन्य जनपदों में स्मार्टफोन प्राप्त करा दिए गए । कानपुर नगर के साथ-साथ अन्य जनपदों में भी आज वर्तमान माननीय योगी सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन प्रदान कर सशक्त बनाया जा रहा है वर्तमान में उपयोग में लाई जा रही पारंपरिक रजिस्टर आधारित प्रक्रिया को समाप्त किया जाएगा इस उद्देश्य विशेष र

आरटीआई में नहीं बताएगा पीएमओ.

भारत में पेगासस  स्पाइवेयर  प्रयोग मामले की जांच के लिए क्या किया   PMO ’ s big ‘NO’ to disclose information under RTI act on actions taken to enquire use of Pegasus spyware in India. लखनऊ.  इसराइली साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ ग्रुप टेक्नॉलॉजीज़ द्वारा बनाये गए पेगासस नाम के स्पाइवेयर प्रोग्राम के भारत में प्रयोग किये जाने के मामले की जांच कराने के लिए भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा की गई कार्यवाही की सूचना को भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय ने आरटीआई एक्ट के तहत सार्वजनिक करने से मना कर दिया है.  दरअसल यूपी की राजधानी लखनऊ के आरटीआई एक्टिविस्ट और इंजीनियर संजय शर्मा ने प्रधानमंत्री कार्यालय में सूचना का अधिकार कानून के तहत अर्जी देकर यह जानना चाहा था कि बहुचर्चित पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए देश के प्रधानमंत्री कार्यालय ने क्या-क्या कार्यवाहियां कीं हैं.  प्रधानमंत्री कार्यालय के अवर सचिव एवं केन्द्रीय जन सूचना अधिकारी प्रवीन कुमार ने संजय को पत्र भेजकर कहा है कि संजय द्वारा माँगी गई सूचना सूचना का अधिनियम 2005 की धारा 2( f ) के अंतर्गत सूचना की परिभाषा में नहीं आती है और सूचन

केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री की रेप कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात से मचा हड़कंप

चित्र
  उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की रेप एवं हत्या कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात से मचा हड़कंप उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेत्री आशा मौर्य रेप एवं हत्या कांड के पीड़ित परिवार से की मुलाकात विशेष संवाददाता    लखनऊ. सीतापुर में कुशवाहा समाज की एक बालिका 12 वर्षीय के साथ एक दरिंदे ने रात ने उसे दबोच कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया और  उस बालिकाओं को खून से लथपथ भी किया और कई जगह शरीर पर चोट के निशान भी प्रकाश में आए हैं. इसी दौरान उस दरिंदे ने उसे गले में रस्सी बांधकर हत्या कर दी और भूसा भूसा मुंह में भरकर लाश फेंकी दी घटना की जानकारी कुशवाहा मौर्या शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा को मिली.   समाज बालिका के साथ हुए घटना को गंभीरता से लेकर उत्तर प्रदेश के आला अफसरों के साथ-साथ जिला सीतापुर के अफसरों को सख्त निर्देश दिए 24 घंटे में कांड का खुलासा नहीं हुआ तो एसोसिएशन देशव्यापी आंदोलन छेड़ देगा. कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद शासन एवं प्रशासन में मचा  हड़कंप.. निर्भया कांड बनाकर जन आंदोलन करेगा जिससे उत्तर

सपा सरकार बनने पर ही जनता के दुःख दर्द दूर हो सकेंगे -पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

चित्र
भाजपा सरकार का सच्चाई से भी कोई रिश्ता अखिलेश यादव कार्यालय संवाददाता  लखनऊ ।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा राज में जनसामान्य की कहीं सुनवाई नहीं है। सत्ता के संरक्षण में अपराध, लूट और अपहरण की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस का दावा बस दावा ही बनकर रह गया है। लगता नहीं है कि भाजपा सरकार का सच्चाई से भी कोई रिश्ता है।  जनता जिस पीड़ा से गुजर रही है उसकी तनिक भी अनुभूति न होना भाजपा सरकार और इसके नेतृत्व की संवेदनशून्यता का परिचायक है।  जगह-जगह मुफ्त राशन बांटने के लिए मोदी जी को धन्यवाद देने वाले मुख्यमंत्री जी को यह नहीं दिखाई देता है कि जनता को राशन मिलने में कितनी कठिनाई हो रही है। कोटेदार घटतौली के सहारे गरीबों का राशन लूट रहे हैं।  सत्ता संरक्षण के बगैर यह कैसे सम्भव है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत बरेली में कोटेदारों ने प्रत्येक कार्ड पर एक से दो किलोग्राम तक राशन की घटतौली की। लाभार्थियों को कम राशन देने पर आपŸिा की गई तो उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।  गरीबों के र

पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी

लाखों रुपए के गबन का आरोपी पुलिस पकड़ से अभी भी बाहर राम कुशल मौर्य अम्बेडकरनगर। कम्पनी से 26 लाख रुपए का गबन करने का आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। प्रकरण अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बैरमपुर बरवां में स्थित अमित मोटर्स प्राईवेट लिमिटेड का है। घोखाधड़ी के खिलाफ कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने अकबरपुर कोतवाली में विगत 19 जुलाई को धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में अनीस यादव पुत्र श्रीराम व श्रीराम तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कोतवाली में दर्ज करायी गई रिपोर्ट में कहा है कि अनीस यादव उनकी कम्पनी में कैशियर के पद पर कार्यरत है।  पहली जुलाई को जब कम्पनी का पूरा हिसाब चेक किया गया और बैंक स्टेटमेंट का मिलान किया गया तो विगत 8 जून को एचडीएफसी बैंक शाखा शहजादपुर में जमा 18 लाख रुपए कम्पनी के खाते में नहीं चढ़ा था। इसके अलावा 8 लाख पच्चास रुपए का हिसाब नही मिल रहा था।  कर्मचारियों ने बताया कि कैशियर अनीस बैंक में रुपया जमा करने गए थे। आरोपी कैशियर ने जमा रसीद पर बंैक के कैशियर से मिल कर कूटरचित ढंग से मुहर व उसका हस्ताक्षर

सामाजिक नेता कब तक कुशवाहा समाज को भ्रमित करते रहेंगे?

चित्र
प्रितपाल सिंह    लखनऊ।  अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुशवाहा ने प्रेस वार्ता में बताया की महासभा के प्रांतीय संगठन में प्रदेश सचिव सुरेंद्र कुशवाहा को प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया जाता ।  वर्तमान प्रदेश महासचिव इंद्रदेव मौर्य  को राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा राष्ट्रीय सचिव नियुक्त कर दिया गया है। सरकार से थी उम्मीद लेकिन मिला धोखा..? .. इसके पीछे क्या मंशा है? सामाजिक न्याय समिति 2001 सिफारिशों को लागू करने के लिए तत्कालीन सरकार के समय दिया गया था। आज भी वही सरकार है। 15 वर्षों तक मैं वहां पर यह बहाना रहा कि इन वर्षों में दूसरी सरकारें इस रिपोर्ट की सिफारिशों के पक्ष में नहीं हैं परंतु अब जब पुनः 4 वर्षों से प्रदेश और केंद्र में भाजपा सरकार है तब भी इन सिफारिशों को कभी राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग का गठन कर राज्य के पिछड़े आयोग की शक्तियों को निष्क्रिय कर और कभी कोर्ट के स्टे का हवाला देते हुए ठंडे बस्ते में डाला गया है।सभी सरकारों से जो इस सामाजिक न्याय की रिपोर्ट को फुटबॉल की तरह सिर्फ एक दूसरे को पास कर रही हैं। उनको इस रिपोर्ट को लागू करने वाले बिल का प्रस्ताव

नगर निगम के सहयोग से सुकृति संस्थान ने रोपे पौधे

चित्र
पर्यावरण बचाओ अभियान में  दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए..  राजकुमारी सिंह संजय गोस्वामी आगरा ।  नगर निगम एवं सुकृति समाज कल्याण समिति के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कैलाशपुरी पार्क में आयोजित किया जनिगम के  कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।  इस संस्था के अध्यक्ष राजकुमारी सिंह ने कहा कि आज पर्यावरण का स्वरूप  बिगड़ रहा है क्योंकि दिनों-दिन पेड़ पौधों की संख्या कम हो रही है मानसून का मौसम है इस समय पौधे लगाना बेहतर है ।  हर व्यक्ति को पौधे लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए, साथ ही दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।  आज पर्यावरण को बचाने के लिए स्लोगन के माध्यम से भी लोगों को पेड़ बचाने और पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिन्हें पढ़कर  लोगों को पेड़ों के  महत्व को समझने में मदद मिलेगी और इसके  संरक्षण  की दिशा में हम एक सकारात्मक कदम उठा सकेंगे ।  डॉ नम्रता गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित  बेहतर और शुद्ध बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने हाथों से पौधारोपण करना चाहिए ।  पेड़ों की कटाई के चलते हम पर्यावरण और प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे