संदेश

देश दुनिया लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

लुटेरों ने की सरेराह दवा व्यवसाई से लूट की कोशिश.. दवा व्यवसाई की सूझबूझ से लुटेरे नहीं दे सके लूट का अंजाम.. प्रियंका सिंह अयोध्या। जनपद के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली हाईवे रेलवे क्रॉसिंग पर दो पहिया वाहन से पीछा करते हुए रिकाबगंज क्षेत्र के दवा व्यवसाई मनीष कुमार मौर्य की कार को अपना निशाना बनाते हुए रोककर मारपीट करते हुए लूटने का असफल प्रयास 25 फरवरी की देर रात 10:30 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने किया।  अयोध्या पुलिस से दूर लुटेरे..? दवा व्यवसाई मनीष कुमार मौर्य अपनी कार से देर रात अपने भाई के साथ रायबरेली रोड से निमंत्रण में जा रहे थे की मोटरसाइकिल सवार दो युवक बाईपास चौराहे से ही उनकी कार का पीछा करते हुए कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग रायबरेली रोड पर जैसे पहुंचे मोटरसाइकिल सवार युवकों ने मोटरसाइकिल कार के आगे खड़ी कर लोहे की रॉड लेकर कार से बाहर निकलने के लिए कहा कार का गेट खोलते ही दवा व्यवसाई के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर घायल करना शुरू कर दिया ।  शोर-शराबा सुरा स्थानीय लोग एवं राहगीरों के धीरे-धीरे इकट्ठा होने एवं भयभीत दवा व्यवसाई के भाई ने डायल 112 को फोन प

मुझे मेरी बेटी पर गर्व है

बेटियों मां का स्वरूप है.. कुछ समाज में गलत कुरीतियों से बेटियों को लेकर.. बेटियों को बचाने समाज में पीड़ित कुरीतियां.. बाल विवाह भ्रूण हत्या घरेलू हिंसा दहेज प्रथाएं और बेटियों से एलन-ए-जंग के खिलाफ लिपटने का संकल्प लें.. किशन सनमुखदास भावनानी  रचयिता ने धरातल पर मानव लिंग स्त्री पुरुष की रचना कर सुंदर जीवन और योनियों को आगे बढ़ाने की रचना की तो मेरा मानना ​​है कि धरातल पर भारत ऐसा प्रमुख देश है जहां स्त्रीलिंग का सम्मान सर्वोपरि किया गया लगा जो हमें वेदो कतेबों ग्रंथों में पाठ को मिल रहा है कि बेटियों को मां लक्ष्मी मां सरस्वती मां दुर्गे मां काली सहित कई देवी स्वरूपों में पूजा भी की जाती है और पीढ़ी-दर-पीढ़ी का सम्मान बढ़ता चला गया। लेकिन समय का चक्र कुछ ऐसा चला कि मानव बुद्धि में बेटियां बोज के रूप में विस्तृत हो गईं?  जिस पर नियंत्रण कर उसे रोकने के लिए देश के कानून कायदे में संशोधन करते हुए नए कानून बनाए गए, बेटियों की विरोधी कार्यकलाप पर रोक रही है जिससे अब अपेक्षाकृत स्थिति में सुधार की ओर कदम बढ़ाए गए हैं।  आज हम मीडिया में उपलब्ध उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर इस लेख के माध्यम से

पेट्रोलियम गैस मंत्रालय की संयुक्त सचिव बनाई गईं आईएएस सुजाता शर्मा

आनंद कुमार सिंह लखनऊ। आईएएस सुजाता शर्मा को बड़ी और अहम अहम जिम्मेदारी मिली है। पेट्रोलियम गैस मंत्रालय के संयुक्त सचिव बने आईएएस सुजाता शर्मा। फायरबर्ड आईपीएस प्रयागराज के पूर्व डबजी/एसएसपी "सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी" की पत्नी हैं आईएएस सुजाता शर्मा, 2006 की तेजतर्रार व कर्तव्यनिष्ठा आईएएस हैं सुजाता शर्मा

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में प्रेस को जाना जाता है

चित्र
निष्पक्ष पत्रकारिता किसी भी राष्ट्र, देश एवं समाज को ऊँचाईयों तक ले जाने में सक्षम.. प्रेस की स्वतंत्रता लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आवश्यक..               लेखराम मौर्य लखनऊ।  राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना निदेशक  शिशिर ने सूचना निदेशालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभी पत्रकार बंधुओं को प्रेस दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद द्वारा 1966 में पहली बार प्रेस की स्वतंत्रता की महत्ता के दृष्टिगत प्रेस दिवस मनाया गया, तभी से प्रेस के कार्यों, उपलब्धियों एवं उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए प्रेस दिवस मनाया जा रहा है।  सूचना निदेशालय के सभागार में आयोजित किया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस.. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता प्रजातंत्र एवं जनता की अपेक्षा के अनुरूप होनी चाहिए। निष्पक्ष पत्रकारिता किसी भी राष्ट्र, देश एवं समाज को ऊचाईयों में ले जाने में सक्षम हैं। निष्पक्ष पत्रकारिता का हमेशा सम्मान किया जाता है। सूचना निदेशक ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकार बन्धुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी.. निदेशक सूचना ने कहा कि सूचना विभाग हमेश

ऋषि सुनक बने ब्रिटिश प्रधानमंत्री

भारत, भारतीयों, हिंदुओं को क्या?  युनाइटेड किंग्डम के राजा चार्ल्स तृतीय ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधान मंत्री नियुक्त कर दिया है। सुनक को पिछले 200 वर्षों में ब्रिटेन का अब तक का सबसे कम उम्र का प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ है, वे कंजर्वेटिव पार्टी के सबसे अधिक सम्पतिवाले सांसद भी हैं।  सुनक ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बननेवाले भारतीय मूल के पहले राजनेता हैं। यही नहीं, वे एशियाई मूल के भी पहले व्यक्ति हैं और पहले अश्वेत भी हैं जो युनाइटेड किंग़्डम का प्रधानमंत्री बने हैं। प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने के बाद सुनक ने भारतीय मूल की ही सुएला व्रेवरमैन को अपना गृहमंत्री भी बना लिया है। हालांकि सुनक का औपचारिक रूप से पदग्रहण संभवत: 28 अक्टूबर को होगा ।  सुनक के पूर्वज अविभाजित भारत से केन्या (अफ्रीका) होते हुए ब्रिटेन पहुंचे थे। इसीलिए उन्हें भारतीय मूल का कहा जा रहा है। हालांकि उनके पूर्वज भारत के जिस भाग के निवासी थे, वह अब पाकिस्तान में  है। इस तरह वे पाकिस्तानी हैं। लेकिन चूंकि वे हिंदू हैं और भारत के नारायण मूर्ति एवं सुधा मूर्ति (इंफोसिस के फाउण्डर) दम्पति के दामाद भी हैं, शायद

वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार शुक्ला को उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष

चित्र
  सुधीर सिन्हा बने वेब पोर्टल चैनल वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा.. वेब पोर्टल चैनल वेलफेयर एसोसिएशन का राजधानी दिल्ली से शुभारंभ विशेष संवाददाता  नई दिल्ली ।  वेब पोर्टल चैनल वेलफेयर एसोसिएशन का शुभारंभ भारत की राजधानी दिल्ली से किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि बतौर वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक शिव विनायक शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे इस मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरभजन जांगड़े ने प्रस्तावना रखते हुए बताया कि देश में लाखों की तादाद में यूट्यूब चैनल एवं  पोर्टल संचालित है, जिनके लिए भारत सरकार के आर एन आई विभाग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सहित किसी भी विभाग से कोई अधिकृत मान्यता नहीं है ।  जिस कारण यूट्यूब चैनल पर खबरें प्रकाशन करने वाले पत्रकारों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है।  सरकार से गाइडलाइन बनवाते हुए इन्हें मान्यता दिलाने का संकल्प लेकर इस संगठन का गठन किया गया है तथा कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यूट्यूब चैनल के नाम से अनैतिक गतिविधियां भी प्रकाशित कर मीडिया की छवि बिगाड़ने का काम किया जा रहा है जिन पर अंकुश लगाना भी अति आवश्य

देश के लोगों के सुरक्षा के प्रति सुंदर शब्द पुलिस

चित्र
सुंदर शब्द  पुलिस  के लिये  हिम्मत चाहियें? स्नेहा (उर्फ शोभना) दुधरेजीया  पोरबंदर गुजरात पुलिस की नौकरी सब को पसंद है। वर्दी का खाखी रंग और  मिट्टी का खाखी रंग दोनों एक ही है। खाखी रंग की वर्दी कर्तव्य जिम्मेदारी, संघर्ष का परिचायक है।  जब पुलिस कि नौकरी मिलती है, तब सबको बहुत खुशी होती है। एक जुनून होता है, एक जोश होता है, देश की सेवा और देश के लोगों के सुरक्षा के प्रति।  जीवन जबतक है, कुछ ना कुछ  परेशानी आती  ही रहती है। छोटे-मोटे पड़ाव जीवन में आते जाते रहते है। परंतु कभी  कभी कुछ बड़ा कुछ ऐसा जीवन में हो जाता है जिसे जीवन भर भुलाया नही जा सकता,एवं जीवन भर  चुभता रहता है, दर्द देता रहता है।  कभी कभी लोग अवसाद तक के शिकार हो जाते है , आत्मविश्वास टुट जाता है, और वो आत्महत्या की बात सोच लेते है, मनोबल कमजोर हो जाता है। एक घाव जो समय के साथ भर तो जाता है मगर वो इंसान अंदर से टुट जाता है। इस परिस्थिति से निकलकर यदि कोई पुलिस की नौकरी करता है तो वह दुनियां जीत लेता है। आप को पता है जब कोई खाखी पहनता है  तो उनकी जो भावनाएं होती है खाखी से लगाव जो होता है, उसके लिए, अन्य भावनाओं को अन्य क

नये मतदाता जोड़ने का कार्य किया जायेगा

चित्र
सपा के जिला अध्यक्ष्य द्वारा किया शुभारम्भ विशेष संवाददाता  लखनऊ। जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ की अध्यक्षता में सपा की मासिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक का संचालन जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने किया।           इस बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी विधानसभाओं के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं द्वारा कम से कम 30 नये मतदाता जोड़ने का कार्य किया जायेगा।  निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान दिनांक 07, 13, 21 एवं 27 नवम्बर 2021 को प्रत्येक विधानसभा के सभी बूथों पर चलाया जायेगा, जहां बी0एल0ओ0 की उपस्थित में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नये मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं गलत नामों को हटाने का काम किया जायेगा। साथ ही यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश में पहली बार 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग/विकलांग मतदाताओं के नाम फार्म-12डी भरकर बी0एल0ओ0 द्वारा उनका मतदान कराया जायेगा।  प्रत्येक बूथ पर कम से कम 2 लोगों को कोविड-19 का डबल डोज टीकाकरण कराने का निर्देश दिया।  यहाँ जिला महासचिव शब्बी

आज की जिंदगी वर्चुअल

चित्र
दीप्ति डांगे पहले समय में कहा जाता था कि पढोगे लिखोगे तो बनो के नवाब खेलोगे कूदोगे तो होंगे खराब। यही सोच आज भी ज्यादातर माता पिता की है। आज भी बच्चो का बाहर खेलना सिर्फ मनोरंजन मात्र या बच्चे के स्वास्थ्यलाभ तक ही सीमित है। जो कुछ सालों बाद कमरे मे कंप्यूटर या मोबाइल तक सीमित हो जाता है।  आज बच्चे मोबाइल और कंप्यूटर की दुनिया मे खो जाते है। धीरे धीरे हालात ऐसे हो रहे है कि पूरी दुनिया से हमारा रिश्ता सिर्फ आभासी दुनिया के जरिये ही रह गया है। पहले जहां दोस्त साथ बैठ कर बातें, मस्तिया करते थे अब साथ बैठकर मोबाइल पर खेल खेलते है।  एक व़क्त था जब शाम का खाना खाते व़क्त घर के सभी सदस्य दिनभर के अपने अनुभवों को एक-दूसरे से शेयर करते थे। बातें करते थे। हंसी मजाक करते थे। लेकिन आज ये नज़ारा बदल गया है। ज़्यादातर सदस्य अपने-अपने मोबाइल फोन में बिज़ी रहते हैं। बेडरूम में भी टेक्नोलॉजी, रिश्तों पर भारी पड़ रही है। अपने लैपटॉप पर ऑफिस का काम निपटाते पार्टनर के साथ मिलने वाले पर्सनल स्पेस पर भी टेक्नोलॉजी का कब्ज़ा होता जा रहा है।जहाँ त्योहारों पर परिवार और रिश्तेदार मिलकर त्योहार मनाते थे और त्यो

थर्मल प्लांटों में बिजली उत्पादन में काफी कमी

कोयले की कमी की खबरों पर घमाशान कोयले की कमी में  आज अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार ने जताई चिंता, अमित शाह ने की मंत्रियों के साथ बैठक... अभिषेक शुभम  नई दिल्ली ।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके बिहार समकक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार को देश में कोयले की कमी की खबरों पर चिंता व्यक्त की।  केजरीवाल ने स्थिति को गंभीर बताते हुए कहा कि कई मुख्यमंत्रियों ने इसके बारे में केंद्र सरकार को लिखा है। उन्होंने कहा, 'हम सब मिलकर स्थिति को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं।  दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें मांग की गई थी कि दादरी-द्वितीय और झज्जर टीपीएस जैसे संयंत्रों( प्लांटों) को पर्याप्त मात्रा में कोयले की आपूर्ति की जानी चाहिए जो दिल्ली को बिजली प्रदान करते हैं। नीतीश कुमार ने यह भी स्वीकार किया कि कोयले की कमी वर्तमान में एक समस्या है। "हमारी आवश्यकता के अनुसार, या तो हम इसे एनटीपीसी 'नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन' या निजी कंपनियों से प्राप्त करते हैं," उन्होंने कहा। "लेकिन आपूर्ति अब प्रभावित है।" श्री कुमार ने

घर एक मंदिर

इन्सान को अपनेपन का अहसास हे -घर परिवार उषा जोशी गुजरात ( पालनपुर) । घर, मकान, भवन, शब्द सुनते ही किसी भी इन्सान को अपनेपन का अहसास होता है।  कोई चंचल..हिरनी सी फुदकती भोली सी कोमल बालिका हो या फिर कोई अल्हड बालक!! बचपन मे उन्होंने खेल खेल में मिटटी का घरौंदा ना बनाया हो, असंभव! इन्सान तो क्या, चींटी हो या चिड़िया चूहा हो या शेर सभी.. प्राणियों को अपना अपना आशियाना हे।                           हजारो अरमानो को लेकर अपने रीहदय कमल में तो कोई अपनी आँखों मे सपनों के रंगीन महल को निहारता हे। गांव का हो या शहर का अमीर हो या गरीब, हर किसी की एक अभिलाषा होती है कि अपना भी एक सुंदर आशियाना हो।  बचपन से जवानी तक मन मे लाखों सपनें संजोता संवारता वो कब बडा हो  गया, मालुम नहीं पड़ता। फिर एक दिन अपनी अपनी हैसियत, काबलियत मुताबिक अपना भवन रचाता है। पर आप सभी को एक सवाल है, क्या इट, मिटटी,  सीमेंट लोहा, पत्थर से बना हुआ घर सही मायने में घर है? नहीं जी,घर तो सहीअर्थ में, वो है. जहां संसार नैय्या को चलाते समझदार प्रेमी युगल हो, मासुम प्यारे बच्चों की किलकारी हो, बुढ़े स्वजनों के  स्वाभिमान की देखभाल हो।। 

मामला करदाताओं का एक अखिल भारतीय संगठन का?

आज लोकतंत्र सिर्फ वोट देने तक सीमित है? सुजाता मौर्या  अ ब समय आ गया है कि करदाताओं का एक अखिल भारतीय संगठन बनाया जाए।  दुनिया का सबसे बड़ा संगठन कौन सा होगा!  अब देश में टैक्स पेयर्स यूनियन का गठन होना चाहिए। चाहे कोई भी सरकार शासन कर रही हो, इस करदाता संघ की स्वीकृति के बिना, न तो मुफ्त बिजली, न मुफ्त पानी, न मुफ्त वितरण, या ऋण माफी की घोषणा किसी के द्वारा की जा सकती है, न ही कोई सरकार कर सकती है।  ऐसा कुछ भी लागू करें। पैसा हमारे टैक्स भुगतान से आता है, इसलिए हमें यह भी कहने का अधिकार होना चाहिए कि इसका उपयोग कैसे किया जाए।  पार्टियां वोट के लिए मुफ्त उपहार बांटकर लालच देती रहेंगी, क्योंकि इससे उन्हें फायदा होता है, आज जो भी योजनाओं की घोषणा की जाती है, पहले उसका खाका दें, संघ से सहमति लें, और यह सांसदों और विधायकों के वेतन और उन्हें मिलने वाले अन्य लाभों पर भी लागू होना चाहिए। क्या लोकतंत्र सिर्फ वोट देने तक सीमित है? उसके बाद हमारे पास क्या अधिकार हैं?  राइट टू रिकॉल ऐसे किसी भी "फ्रीबीज" को भी जल्द ही लागू किया जाना चाहिए।

मिट्टी का केक काट कर?

चित्र
धूम-धाम से मनाया गया मीना का जन्मदिन? संवाददाता  उन्नाव। सदर संवाददाता  राष्ट्र की बात  धीरज तिवारी से फोन पर प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्या मधू दीक्षित के पति वाई सी दीक्षित जो खुद को उन्नाव एल आई सी एडमिन प्रबन्धक है ने की अभद्रता। पत्रकार  राष्ट्र की बात के  को दे रहे धमकी.. साथ ही दी राजेश वाजपेयी व अरूण अवस्थी से बात कर लूँगा दी धमकी.. ? क्यो गये मेरी पत्नी के स्कूल..! मामला उन्नाव के शेखपुर नरी, प्राथमिक.  विद्यालय का है जहां पर 24 सितम्बर जहां मीना का जन्मदिन को प्रशासन द्वारा बड़ी धूमधाम से बनाने का आदेश था, विद्यालय में भी मीना का बर्थडे बड़े धूमधाम से मनाया गया, परंतु मिट्टी का केक काटकर स्कूल शिक्षकों द्वारा मीना का बर्थडे मैं मिट्टी का केक काटा गया।

मनमोहन सिंह पोपली वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स की तरफ से सम्मानित

चित्र
  प्रीतपाल सिंह   लखनऊ. यूँ तो सिख समाज पुरे कोरोना काल में समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए विभिन सेवाएं करता आ रहा है जिसमे मुफ्त राशन, ऑक्सीजन सिलेंडर का विभिन गुरद्वारों में लंगर व अन्य सेवाएं प्रमुख रही हैं. इसी कड़ी में कुछ लोगों ने समाज के अंदर जागरूकता फ़ैलाने का काम किया और विश्व स्वस्थ्य संगठन द्वारा जारी नियमावली को जन जन तक पहुँचाने का काम किया. जिसके परिणाम स्वरुप देश के अंदर कोरोना के प्रति लोगों के अंदर जागरूकता बड़ी व लोगों ने इस महामारी का सकारात्मक रूप से सामना किया. इसी को देखते हुए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड (लंदन) ने POPLI LIVE चैनल व बसंत साउंड के मालिक सरदार मनमोहन सिंह पोपली को "सर्टिफिकेट ऑफ़ कमिटमेंट" से सम्मानित किया. ये सर्टिफिकेट हेड ऑफ़ यूरोप (WILHELM  JEZLER ) की तरफ से जारी किया गया. श्री सिंह ने इस सम्मान का श्रेय लखनऊ की जनता को दिया व ईश्वर का शुक्रिया अदा किया. लखनऊ में उन्होंने ये सम्मान इतिहासिक गुरद्वारा यहियागंज के कथा वाचक ज्ञानी जगजीत सिंह जाचक को हाथों प्राप्त किया.

व्यापक स्तर पर महिलाओं को रोज़गार देने की तैयारी

व्यापक स्तर पर महिलाओं को रोज़गार के लिए तैयार करने, आर्थिक स्वतंत्र क्षमता निर्माण एवं कुछल नेतृत्वकर्ता बनाना जरूरी.. महिलाओं में व्यवसायिक कौशलता कैरियर और डिजिटल साक्षरता सहित कुछल नेतृत्वकर्ता बनाने, व्यापक अभियान की जरूरत.. किशन भावनानी वैश्विक स्तर पर महिलाओं की कार्यक्षमता, बौद्धिक क्षमता, नेतृत्व और निर्णयक्षमता का विकास तीव्रता से हो रहा है और अनेक बड़े-बड़े पदों पर तीव्रता से महिलाएं अपनी निर्णयक्षमता और कार्यक्षमता का कीर्तिमान सिद्ध कर रही हैं, जिसे प्रोत्साहन देने के लिए वैश्विक स्तरपर महिलाओं को जवाबदारी वाले निर्णायक पदों पर आगे किया जा रहा है...।  साथियों बात अगर हम भारत की करें तो भारत में महिलाओं का अति सम्मान किया जाता है,चाहे वह प्रशासनिक, सामाजिक  राजनैतिक रूप से हो या भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता में आए वचनों में हो, महिलाओं को लेडीस फर्स्ट का दर्जा दिया जाता है। परंतु मेरा मानना है कि जिस गति से महिलाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने चाहिए, उन्हें आर्थिक स्वतंत्र बनाने के लिए विशेष कौशलता अभियान चलाकर उन्हें कौशल संपन्न करना चाहिए, वैसी गति से अपेक्षाकृत कम उत्साह द

रेत का अवैध कारोबार फिर पकड़ा जोर

चित्र
चितरंगी-गढ़वा क्षेत्र  चितरंगी के बर्दी, चिकनी, गढ़वा के गोडग़वां में अवैध रूप से हो रहा रेत का भण्डारण. .  खाकी बर्दी बेखबर,शाम ढलते ही माफिया सक्रिय.. पारसनाथ प्रजापति  सिंगरौली। चितरंगी, गढ़वा थाना क्षेत्र में एक बार फिर से रेत कारोबारी पनपने लगे हैं। आरोप है कि खाकी बर्दी का संरक्षण इन रेत माफियाओं को मिलने लगा है। जहां शाम ढलते ही चितरंगी थाना क्षेत्र के बर्दी,चिकनी व गढ़वा के देवरा व नौडिहवा चौकी के गोडग़वां सोन नदी से रेत उत्खनन कर जगह-जगह खपाया जा रहा है।  सोन नदी से रेत के अवैध उत्खनन से सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य व संबंधित थाने के जबावदेह अंजान हैं। वहीं रेत माफियाओं के फिर से सक्रिय होने पर प्रदेश सरकार की भी किरकिरी शुरू हो गयी है गौरतलब हो कि म.प्र.के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का सख्त निर्देश है कि किसी भी हालत में गौण खनिज का अवैध उत्खनन, परिवहन नहीं होगा। तो वहीं कलेक्टर भी प्रत्येक सप्ताह समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश देते आ रहे हैं कि रेत, शराब, भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई करें। कलेक्टर, एसपी के सख्त निर्देश के बावजूद अंचल मे