संदेश

अपराध समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चोरी के ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार

चित्र
पाँच रिक्शा तो एक ही नम्बर से चल रहे... संजय मौर्य  कानपुर। शहर के थाना फ़ीलखाना अंतर्गत बिरहाना रोड इलाके में पुलिस ने देर रात मुखबिर की सटीक सूचना पर एक युवक को  चोरी के लगभग 30 ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया। ई-रिक्शा संचालक बाल किशन राठी  है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि यह युवक पिछले काफी दिनों से चोरी के ई-रिक्शा किराये पर चलवा रहा था। सूत्रों की माने तो ये बाल किशन राठी काफी लंबे समय से इस काले कारोबार में लगा हुआ था। इस घटना क्रम की खास बात यह है कि सभी ई-रिक्शा सफेद रंग के है वही पाँच रिक्शा तो एक ही नम्बर से चल रहे थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वही जब इस सम्बनध में डीआईजी अनंत देव तिवारी से बात की गई तो उन्होंनेे बताया कि इस पूरे मामले की जांच चल रही है हो सकता है यह एक बड़ा गिरोह हो तो पूरी जांच के बाद जो लोग जांच में सामने आएंं गए उनके खिलाफ आईपीसी की धाराओं के साथ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अपराध बर्दास्त नहीं -धनेश प्रसाद

चित्र
एस एच ओ किदवई नगर की धमाके दार इंट्री  संजय मौर्य  कानपुर। जिस दिन से धनेश प्रसाद ने थाना किदवई नगर की कमान संभाली है उस दिन से जितना इलाकाई जनता अपने आपको खुशहाल महसूस कर रही वहीं दूसरी ओर अपराधियों कि बीच भय का माहौल व्याप्त हो गया है। जहा शहर कप्तान समेत नगर के आला अफसर कानून व्यस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए एडी चोटी का जोर लगाए हुवे है वहीं पुलिस महकमा भी अपने आला अधिकारियों से कंधा से कंधा मिलाकर साथ दे रहा है और किसी भी प्रकार चूक वह करने के पक्ष में कतई नहीं है चाहे वह छोटी घटना या फिर बड़ी। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना से रूबरू कराते है वाकया थाना किदवई नगर का है जहां अभी हाल ही में धनेश प्रसाद ने चार्ज संभाला है चार्ज लेते ही उन्होंने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए है कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अपराध बर्दास्त नहीं। इसी कड़ी में आज किदवई नगर पुलिस की चौकसी के चलते है वाहन  चोरों को मय चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया । वाहन चोर राजेश गुप्ता पुत्र कृष्ण कुमार गुप्ता निवासी के डी ए डबल स्टोरी कालोनी उम्र 21वर्ष  दूसरा गोपाल पुत्र बबलू निवासी 1823 डबलू ब्लॉक केशव नगर दोनों ही

एकतरफा प्यार में प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबा कर की हत्या

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | बीते दो दिन पूर्व कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर में महिला की गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी।जिसका अब पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिसमें पुलिस ने हत्या करने वाले महिला के बस चालक प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आपको बताते चलेकि कि चौबेपुर के ततियागंज  निवासी मृतका आराधना गौतम अपने बेटे और परिवार के साथ रहती थी। मृतका आराधना के पति सीआरपीएफ में जवान है मगर दोनो एक दूसरे के साथ नही रहते थे।वही किदवई नगर स्थित जैन ट्रेंडिंग कारपोरेशन में अकाउंटेंट थी। सोमवार रात को जब आराधना घर नही पहुँची तो उसके परिजनों ने ढूढना शुरू कर दिया मगर कही भी आराधना का पता नही चला।जिसके बाद पीड़ित परिवार ने किदवई नगर थाने में मंगलवार की सुबह गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।मगर कुछ ही देर बाद पुलिस को कल्यानपुर में एक युवती की लाश मिलने की सूचना मिली।जिसके बाद पुलिस को मंगलवार की सुबह आराधना का शव कल्याणपुर के शताब्दी नगर में एक पार्क में पड़ा हुआ मिला।जिसके बाद शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों को अपने सा

गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से युवक की मौत

चित्र
प्रीतम सिंह  बहराइचःफखरपुर इलाके की परसेंडी चीनी मिल गेट के बाहर गन्ना लदी  ट्रैक्टर ट्रॉलियां अपनी बारी आने के इंतजार में खड़ी थी। बुधवार देर रात एक युवक को इंतजार करते समय झपकी आने लगी जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे सो गया। अचानक ट्रैक्टर चला दिए जाने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से शहर स्थित मेडिकल कालेज भेजा ।चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर कर दिया।फखरपुर थाने के परसेंडी चीनी मिल के बाहर बुधवार की देर रात  गेट के आगे गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियां लिए किसान अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। कोई स्टेयरिंग पर झपकी ले रहा था, तो कोई इधर उधर जगह पाकर आग जला कर ताप रहा था। इसी दौरान नम्बर आने पर कुछ ट्रैक्टर ट्रालियों की कतार आगे बढ़ी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर के नीचे सो रहा युवक चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख कर की वाहनों के चालक मौके से खिसक गए। सूचना मिलते ही एसएचओ बृजेश कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीरावस्था में घायल को एम्बुलेंस से शहर स्थित मेडिकल कालेज भेजा गया। जहां परीक्ष

दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

चित्र
महिला की निर्मम हत्या से मचा हड़कंप... परिवार ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप... किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर में हत्या की वारदात में नही आ रही कमी,एक के बाद एक हत्याओं से उत्तर प्रदेश का कानपुर दहला चुका है ताजा मामला कानपुर के कल्याणपुर थाना के जवाहर पुरम का है जहाँ पर एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई और हत्या के बाद महिला को सूनसान इलाके में फेक दिया| आप को बता दें हैदराबाद के बाद आए दिन वारदातों की कतार लम्बी होती चली जा रही है हालांकि मृतक महिला के पिता ने अपने दामाद धर्मेंद्र जोकि crpf में तैनात पर ही हत्या का आरोप लगाया है हालाकि मौके पर फोरेंसिक टीम ने जाच पडताल की है वहीं मौके पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई| क्षेत्राधिकारी ने बतया की कानपुर के गोविंदनगर में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद महिला को परिजन व पुलिस दोनो ढूंढ रहे थे तभी पुलिस को सूचना मिली तो देखा तो ये वही महिला थी जिसकी गुमशुदगी दर्ज थी, हालाकि की अब जाच चल रही है जल्द ही खुलाशा किया जायेगा|

अज्ञात महिला की हत्या का हुआ खुलासा,अभियुक्त हुआ गिरफ्तार...

चित्र
राजू कुमार तरबगंज गोण्डा |अज्ञात युवती की मिली लाश का आखिरकार पुलिस ने महीने भर बाद खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वीते माह नवंबर में 9 तारीख को पुलिस को थानाक्षेत्र अंतर्गत बारह फाटक पर अज्ञात युवती की लाश नदी में तैरते मिली थी।लाश के हाथ पैर को बांधकर व कमर में रेत से भरी बोरी को बांधकर नदी में फेंक दिया गया था। अज्ञात युवती की लाश के प्रकरण का खुलासा करने का शख्त निर्देश पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर ने संबंधित थाना अध्यक्ष को दे रखा था।जिसका खुलासा महीने भर बाद शनिवार को थानाध्यक्ष विद्यासागर वर्मा ने करते हुए हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बांका व मोटरसाइकिल समेत अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। खुलासे में पता चला मृतक युवती संगीता मिश्रा पुत्री यमुना प्रसाद मिश्रा थी।जिसकी हत्या में उसके भाई कृष्णा उर्फ कृष्ण कुमार पुत्र यमुना प्रसाद निवासी ग्राम नियाँवा थानाक्षेत्र उमरी बेगमगंज संलिप्त था।कृष्णा ने ही युवती की हत्या कर लाश को छिपाने के मकसद से नदी में बारह फाटक के पास फेंक दिया था। जहां एक तरफ पुलिस ने प्रकरण के खुलासे के साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी कर प्रकरण का पटाक्षेप क

चोरी की पांच मोटर साइकिलों के साथ तीन गिरफ्तार

चित्र
राजू कुमार  गोण्डा। थाना कोतवाली नगर की पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान तीन मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की पांच मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं। प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि चोकी इंचार्ज पांडेय बाजार शादाब आलम, चोकी प्रभारी बड़गांव चंद्र प्रताप सिंह, चोकी प्रभारी मिश्रौलिया नीरज सिंह व उप निरीक्षक गोपाल सिंह, आरक्षी रंजीत कुमार, राकेश सिंह, गिरिजेश यादव तथा ललित कुमार द्वारा बीती रात गश्त के दौरान तीन शातिर चोरों को उतरौला रोड पेट्रोलपम्प के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से पांच चोरी की गई मोटर साइकिलें बरामद हुई। पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों ने बताया कि वे जनपद के विभिन्न स्थानों से मोटर साईकिले चुराते है और उनका नम्बर प्लेट बदलकर ग्राहकों को बेच देते हैं। पकड़े गए अभियुक्तों का नाम फरहान उर्फ आर्यन पुत्र सरफराज उर्फ पुन्ना निवासी इमामबाड़ा, रिन्कूू कश्यप पुत्र विजय कुमार निवासी महाराजगंज तथा महेश वर्मा पुत्र मेवा निवासी पेरी पूरे शिवा बख्तावर थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 912/19 अन्तर्गत धारा 411, 419, 420, 467, 468, 471 में जेल

वज़ीरगंज थाना क्षेत्र  मे बदमाशों ने गोली मार कर लूटे लाखों रूपए

चित्र
मो. नसीर  लखनऊ।  पुलिस से बेखौफ मोटर साईकिल सवार दो बदमाशो ने शनिवार की दोपहर पुलिस को चुनौती देने वााली एक दुस्साहसिक वादरदात को अन्जाम देते हुए वज़ीरगंज थाना क्षेत्र में खजुआ पुलिस चाौकी से महज़ 4 सौ मीटर की दूरी पर शास्त्री नगर चैराहे के पास सिगरेट कारोबार के मैनेजर को दो गोलियां मार कर नोटो से भरा बैग लूट लिया और हवा मे गोलियां चलाते हुए फरार हो गए। पुराने लखनऊ मे बदमाशो के द्वारा अन्जाम दी गई सनसनी खेज़ घटना की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुॅचे। पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज के ट्रामा सेन्टर मे इलाज के लिए पहुॅचाया है । बताया जा रहा है कि बदमाशो द्वारा 5 राउन्ड गोलियां चलाई गई थी जिसमे से दो गोलिया पीड़ित के हाथ और पैर मे लगी है। पुराने लखनऊ मे दिन दिहाड़े लबे सड़क गोली मर कर हुई बड़ी लूट की घटना ने पुलिस के होश उड़ा कर रख दिए है। लूट की घटना के बाद पुलिस ने नाका बन्दी कर चेकिग शुरू की लेकिन बदमाश पकड़ मे नही आए। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो मे बदमाशो की तस्वीरे देख रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशो द्वार गोली मार कर 21 लाा रूप्ए लूटे गए है लेकिन पुलिस ने अभी लूट की रकम क

गैंगरेप के बाद जलाकर हत्‍या के चारों आरोपियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर

चित्र
हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए... मामला गैंगरेप का..  हैदराबाद में महिला डॉक्‍टर से गैंगरेप करने के बाद उसकी जलाकर हत्‍या करने वाले चारों आरोपियों को स्‍थानीय पुलिस ने शुक्रवार तड़के एनकाउंटर में मार गिराया| चारों आरोपियों को जांच के हिस्से के रूप में क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए मौका ए वारदात पर ले जाया गया था, लेकिन यहां से इन्‍होंने भागने की कोशिश की| इसके बाद पुलिस ने इन्‍हें मुठभेड़ में मार गिराया| बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने आत्‍मरक्षा में इन्‍हें मार गिराया| आरोपियों के शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए महमूदनगर अस्‍पताल ले जाया गया है| इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने बताया कि आरोपी मोहम्मद आरिफ, नवीन, शिवा और चेन्नेकशवुलु आज तड़के 3 बजे से 6 बजे के बीच चटानपल्ली, शादनगर में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए| घटना के बाद घटनास्‍थल पर मौजूद भीड़ ने हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए|  

कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार

चित्र
वशिष्ट मौर्य  देवरिया जनपद कच्ची शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग का चला अभियान जिला आबकारी अधिकारी अश्रि्वनी कुमार द्बारा जिले में कच्ची शराब के विरुद्ध चलाते जा रहे अभियान के तहत इन्स्पेक्टर देवरिया सदर अमरेन्द्र सिंह ने अपने पुलिस टीम के साथ थाना ‌गौरीबाजार व रामपुर कारखाना क्षेत्र के कई स्थानों परक्रमशः जंगल सहजौली,बलटिकरा,जंगल बेलवा, महुआ डीह‌ पर दविश देकर ६५ लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत  धाराओं में कार्रवाई कर बरामद ढाई कुन्तल लहन नष्ट किया।   

जाली नोट के साथ तीन व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
ब्यूरो कार्यालय  देवरिया| पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने को जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया। थाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा 51 हजार जाली नोट के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया शिष्यपाल के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना मय हमराहियान देखभाल क्षेत्र व संदिग्ध वाहन व व्यक्ति चेकिंग हेतु भ्रमणशील थे कि जरिये मुखबीर की सूचना मिली कि एक मोटरसाईकिल सवार जिसका नम्बर यूपी 52 एवी 5570 तीन व्यक्ति बेलवनिया बाजार में आकर दुकान पर घूमघाम कर कई लोगो से जाली नोटो को कम पैसे पर देने की बात कर रहे थे कि उनके पास जाली नोट भारी मात्रा में है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते है इस सूचना पर विश्वास कर मुखबिर के साथ बेलविया बाजार पहुँचे कि तीनो व्यक्ति मोटरसाईकिल पर सवार होकर जाने वाले थे, मुखबिर तीनो व्यक्ति की तरफ इशारा करके हट गया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा बेलवनिया बाजार में

हत्याकाण्ड की आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
राजू कुमार  गोण्डा। अफीम कोठी के पास स्थित कुऐ से एक शव बरामद हुआ था जिसकी जानकारी से ज्ञात हुआ कि उक्त शव रमेश गुप्ता पुत्र रामचन्द्र साहू निवासी विष्णुपुरी कालोनी थाना कोतवाली नगर 25.11.2019 की रात्रि से गायब था। जिसकी गुमशुदगी उसके भाई द्वारा दर्ज करायी गयी थी। मृतक के भाई सुरेश साहू द्वारा तहरीर देकर थाना कोतवाली नगर में दो नामजद अभियुक्तो के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 906/19 धारा 302.201 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद में अभियोग पंजीकृत कराया गया उक्त हत्याकाण्ड का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आर के नय्यर ने अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रभारी आलोक राव को कड़े निर्देश दिये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा कार्यवाही करते हुए  उक्त हत्याकाण्ड की आरोपी अभियुक्ता मानसी उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर अफीम कोठी के सामने से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्ता मानसी द्वारा बताया गया कि मृतक रमेश गुप्ता से पूर्व में उसकी दोस्ती थी बाद में अंकित सिंह

दो बदमाश को पुलिस ने पकड़ा 

चित्र
 किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | आज रात्रि प्र0नि0 चमनगंज डिप्टी पड़ाव के पास 25-25 हजार ईनामिया दो बदमाश खड़े है, जिनके पास लूट के जेवरात है, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चमनगंज मय फोर्स व प्रभारी सर्विलांस सेल के डिप्टी पड़ाव से टुकनियापुरवा जाने वाले मार्ग थोड़ी दूरी चलने के बाद फारुख टैवल्स के पास एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखायी दिये जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो बिना रुके भागने लगे जिनका पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किया तो अपने-आप को पुलिस पार्टी से घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जबाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गये, दोनों घायल बदमाशों को पुलिस हिरासत में लेकर नाम पता पूंछा गया तो अपना नाम अकील उर्फ शन्नू सन पुत्र यामीन कुरैशी नि0 14/2 जूही लाल कालौनी थाना कानपुर नगर तथा विक्की उर्फ विजय सोनकर पुत्र राकेश सोनकर नि0 111/478 ब्रह्मनगर थाना नजीराबाद कानपुर नगर बताया। बदमाशों के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर लूट, हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगस्टर एक्ट व शस्त्र अधि0 के

अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार सरगना की तलाश

चित्र
मो .नसीर  बाराबंकी | बाराबंकी के रामसनेही थाना क्षेत्र में 15 लाख की अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार| सरगना की तलाश जारी |   मुखबिर की सूचना पर बाराबंकी जिले की रामसनेही  पुलिस ने एक कंटेनर को पकड़ा जिसमें टॉयलेट मैं 300 पेटी हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब मिली जिसकी कीमत 15 लाख बताई जा रही है यह शराब हरियाणा से बिहार और भी जिलों में तस्करी की जाती है जिसको पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा पकड़ा गया आरोपी का नाम विनोद जाट पुत्र राम फल सिंह पुलिस द्वारा बताया जा रहा है पुलिस के मुताबिक चालक से पूछताछ की जा रही है इस गोरखधंधे को कितने लोग चला रहे हैं |           

बन्थरा पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का ज़खीरा

चित्र
एक महिला सहित 3 गिरफ्तार... सरगना फरार... मो.नसीर  लखनऊ की बन्थरा पुलिस के हाथ लगी  बड़ी कामयाबी बन्थरा पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से बन्थरा के जहंानाबाद रोड पर बनी एक आरा मशीन के पास बने निर्माणाधीन मकान मे छापा मार कर अवैध शराब का बड़ा ज़खीरा करीब 75 लाख रूपए कीमत की 21 सौ पेटी अवैध शराब बरामद करने मे कामयाबी हासिल की है सुनसान स्थान पर बने अर्धनिर्मित मकान से बरामद की गई भारी मात्रा मे शराब हिमान्चल प्रदेश से तस्करी कर लखनऊ लाई गई थी सर्विलांस और बन्थरा पुलिस ने भारी मात्रा मे अवैध शराब के साथ सोहरामऊ उन्नाव के रहने वाले अनिल चन्द्र सिकन्दरपुर बन्थरा के रहने वाली अफसर जंहा सिकन्दरपुर बन्थरा के रहने वाले शान मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। लखनऊ कलानिधि नैथानी के मुताबिक अवैध शराब का ज़खीरा अली हुसैन उर्फ लाला मियां के अर्धनिर्मित मकान से बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शराब के तीन तस्करो के 4 साथी अनिल वर्मा, सुनील वर्मा, अली मोहम्मद और अली हुसैन उर्फ लाला मिंया फरार हो गए है पुलिस इन फरार शराब के तस्करो की सरगर्मी से तलाश कर रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब निर्माणाध

सेक्स रैकेट संचालिका बरखा मिश्रा 7 लड़कियों के साथ पकड़ी गई

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर| थाना नजीराबाद के अंतर्गत लाजपत नगर में शहर की बहुचर्चित सेक्स रैकेट संचालिका बरखा मिश्रा 7 लड़कियों के साथ पकड़ी गई। बरखा मिश्रा को छुड़ाने के लिए कई सफेदपोश थाने पर दबाव बना रहे हैं सूत्र बताते है पहले की तरह मामला ठंडे बस्ते में डाला जा सकता हैं लड़कियां बाहर से पैकेज पर लाई जाती हैं शहर के रसूखदार लोगों को यह लड़कियां सप्लाई की जाती है ।      

साइबर क्राइम करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | घाटमपुर पुलिस को मिली बडी सफलता... साइबर क्राइम करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़...घाटमपुर निवासी तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार...लोगों के धोखे से आधार नंबर व फिंगर प्रिंट लेकर बैंक से करते थे धोखाधड़ी...

रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने 3 बाइक चोरों को पकड़ा

चित्र
लखनऊ। एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में ठाकुरगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता। एसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी के निर्देश और क्षेत्र अधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में काम कर रही ठाकुरगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने 3 बाइक चोरों को पकड़ा। चोरों के पास से चोरी की 6 बाईक बरामद। इस्पेक्टर नीरज ओझा के नेतृत्व में  रिंग रोड चौकी इंचार्ज विजय सिंह, सिपाही संजीव सिंह ने चोरों को पकड़ा।

बगैर टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा...

चित्र
सरवन कुशवाहा  कानपुर | त्यौहार के चलते आरपीएफ और टीटी दिल्ली से दरभंगा जा रहे बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में छापा मारकर बगैर टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा गया |

10 हजार की रिश्वत लेते चौकी इन्चार्ज रगें हाथो पकड़ा गया...

चित्र
मो नसीर  लखनऊ | एन्टी करप्शन आर्गनाईज़ेशन भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने बरेली से वर्दी को रिश्वत के दाग से शर्मसार करने वाले घूसखोर चौकी इन्चार्ज को घूस की 10 हज़ार रूपए की रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है, घूस खोर दरोगा छेड़छाड़ के एक मुकदमे से विवेचना मे छेड़छाड़ की धारा हटाने और एक अभियुक्त का नाम निकालने के एवज़ मे 10 हज़ार रूपए की रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित की श्किायत पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसपी राजीव मल्होत्रा ने भ्रष्टाचारी दरोगा को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर उसकी गिरफ्तारी का आदेश दिया तो उनकी टीम ने आज घूस खोर दरोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि कांकरटोला बरेली के रहने वाले मोबीन खान ने शिकायत की थी कि बरेली के बारादरी थाने मे दर्ज छेड़छाड़ के मुदकमे के विवेचक कांकरटोला चाौकी के इन्चार्ज योगेश कुमार गौतम उनसे मुकदमे से छेड़छाड़ की धारा हटाने और मुकदमे मे नामज़द शिकायतकर्ता के भाई का नाम निकाले जाने के एवज़ 10 हज़ार रूपए की रिश्वत मांग रहा है। मोबीन खान की शिकायत पर एसपी राजीव मल्होत्रा द्वारा भ्रष्