बुद्ध जो आज पूरे भारत में शुद्ध हैं -प्रधानमंत्री

केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने भगवान बुद्ध स्थलों का पर्यटक विकास कर शाक्य वंशजों का सम्मान किया- डॉ राम आसरे सिंह 
लखनऊ. महेश प्रसाद साहू कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लखनऊ के विश्व विख्यात बुद्धा पार्क मैं भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर राम आसरे सिंह कुशवाहा ने 101 समाज सेवक एवं समाज सेविकाओं को पंचशील का पट्टा एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित करने के बाद भगवान बुद्ध प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा आज पूरा विश्व भगवान बुद्ध की जयंती हंसो उल्लास के साथ पूरे विश्व में मनाई है. 
आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी  जिस  देश में जाते हैं और वहां गर्व से कहते हैं कि हम बुद्ध की धरती से आए हैं इसलिए भारत मे जो भगवान बुद्ध की धरती के लोग है वही बुद्ध जो आज पूरे भारत में शुद्ध हैं
  • भारत मे जो भगवान बुद्ध की धरती के लोग है..
  • वही बुद्ध जो आज पूरे भारत में शुद्ध हैं..
पूर्व मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा आज भारत में और खासकर उत्तर प्रदेश में कुशीनगर श्रावस्ती वाराणसी लखनऊ जैसे बुद्ध के पर्यटक स्थल को भाजपा की सरकार ने वरीयता से पर्यटक स्थल घोषित कर भगवान बुद्ध के स्थलों को सुंदरीकरण कराकर जो सम्मान शाक्य वंशजों को दिया है इसलिए इस देश के प्रधानमंत्री  और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  बधाई के पात्र हैं
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा जो भगवान बुद्ध के वंशज हैं वह शुद्ध मन से भाजपा के साथ इसलिए हैं कि इस देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समाज के महापुरुषों को पर्यटक स्थल घोषित कर जो सम्मान दे रहे हैं इसलिए कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी समाज आज भाजपा के साथ खड़ा हुआ है. कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार गिरीश चंद्र कुशवाहा एवं प्रदेश अध्यक्ष विमल कुमार शाक्य एडवोकेट ने मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री कुशवाहा  का भव्य स्वागत करते हुए अंग  वस्त्र से सम्मानित किया उपरोक्त अवसर पर भाजपा युवा नेता हरि नारायण कुशवाहा ने कन्नौज से अपनी टीम के साथ पधार कर इत्त दान देकर सम्मानित किया.
भगवान बुद्ध जयंती के अवसर पर सम्राट अशोक क्लब के केपी मौर्य ने पंचशील का उद्घोघोश करते हुए सभी को भगवान बुद्ध के विषय में विस्तार से अवगत कराया उपरोक्त औसरपर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महेश प्रसाद साहू उर्फ़ दादू एवं भारत सिंह मौर्य भाजपा नेत्री मीनू तिवारी कमला मौर्य एवं वरिष्ठ पत्रकार एस के पांडेय एवं जी पी दीक्षित राकेश कुमार मिश्रा अनुपम सिंह वशिष्ठ कवि आर आर भारती एवं मुकेशनंद चौहान‌ अनीता मौर्य एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी सभाजीत मौर्य एवं विजय कुमार मौर्य राज्य कर्मचारी यूनियन के नेता कर्मेंद्र कुमार कुशवाहा एवं राजेंद्र मौर्य आदि ने अपने विचार व्यक्त किए उपरोक्त अवसर पर एलडीए विभाग के एक्शन अधिकारी एवं जेई श्री बघेल ने आयोजन को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग प्रदान किया.
आयोजन के पूर्व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व कर्नल गुर्जर ने की तथा संचालन आर आर भारती ने किया.
एसोसिएशन के तत्व आधान में भगवान बुद्ध की प्रसिद्ध खीर का प्रसाद वितरण किया गया उपरोक्त अवसर पर किरण शुक्ला आराधना साहू  नीरज कुशवाहा पूनम सुधीर मौर्य डॉक्टर हरिराम गौतम ज्योति सिंह आदि लोग भगवान बुद्ध की जयंती में मौजूद रहे.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

..आपने मुन्ना को देखा है?