संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

..मैं झारखंड का नाम रौशन चाहती हूँ -रुचि काजल

चित्र
हर किसी की चाहत होती है कि उसे नेम एंड फेम मिले परंतु ये हसरत पूरी हो जाय ऐसा कम ही होता है खास कर फिल्म लाइन में। लेकिन लगन और मेहनत के साथ यदि तक़दीर का साथ मिल जाय तो सफलता मुट्ठी में आ जाती है। ऐसा ही कुछ नवोदित अभिनेत्री रुचि काजल के साथ हुआ। फिल्म निर्देशक   आनंद राउत ने रुचि काजल को अपनी कॉमेडी फिल्म 'वेलकम वेडिंग' में चांस दिया।  यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों रिलीज हो चुकी है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है। झारखंड स्थित बोकारो जिला के पेटरवार निवासी रुचि काजल ने इस फिल्म के एक क्लब सॉन्ग में अपनी सुरीली आवाज दी है और अभिनय भी किया है।  झारखंड स्थित बोकारो जिला के पेटरवार निवासी रुचि काजल ने इस फिल्म के गाने में अपनी सुरीली आवाज दी है और अभिनय भी किया है। 'वेलकम वेडिंग' के प्रमोशन के सिलसिले में अभिनेत्री रुचि काजल सुजाता मिनिप्लेक्स (रांची) आई थी। जहां उन्हें सिनेदर्शकों के साथ रूबरू होने का मौका मिला। उसी क्रम में मुझे उनसे बातचीत करने का मौका मिला। प्रस्तुत है बातचीत के कुछ अंश : - कॉमेडी फिल्म 'वेलकम वेडिंग' में काम करने का अनुभव कैसा रहा.....? -------
मेरठ. बिजली विभाग के JE प्रवीण कुमार कागजों में कर रहे नौकरी. ➡मुफ्त की सरकारी पगार, नौकरी नेता बनी पत्नी की कर रहे ➡बिजली विभाग का JE पत्नी के साथ कर रहा नेतागीरी ➡आगरा में हाइडिल में नौकरी, मेरठ में कटवा रहा है फीते ➡भाषणबाजी, विकास कार्यों के शिलान्यास में मुख्य भूमिका  ➡पत्नी के निकाय चेयरमैन बनने के बाद नौकरी कागजों में ➡पत्नी के साथ सरकारी कार्यक्रमों में रहते हैं प्रवीण कुमार ➡हस्तिनापुर की चेयरमैन सुधा के पति है JE प्रवीण कुमार