हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण


केन्द्रीय मंत्री ने विकासखंड हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण

मीरजापुर- विधानसभा छानबें, विकासखंड हलिया व लालगंज में निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर गरीबों, निःसहाय, दिव्यांग एवं जरूरतमंद लगभग 1500 लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस दौरान मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिवर्ष सर्दी के महीनों में ठंड से बचाव के लिए गरीब और असहाय जनता को निशुल्क कंबल वितरण किया जाता है और हम सभी प्रयास करते हैं कि प्रतिवर्ष अधिक से अधिक गांव में लोगों के बीच पहुंचकर स्वयं अपने हाथों से कंबल प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मांग रहती है और मीरजापुर की सासंद के रूप में मेरी कोशिश सदैव रहती है कि प्रतिवर्ष सर्दियों के मौसम में अधिक से अधिक स्थानों पर स्वयं पहुंचकर कंबल का वितरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि आप सब बड़ी संख्या में आए हैं आप सभी को निशुल्क कंबल का वितरण किया जाएगा। 

इस अवसर पर छानबें विधायक रिकी कोल, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद जिला सरकारी बैंक चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्रीमती रेखा वर्मा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल, राष्ट्रीय सचिव युवा मंच अजीत पटेल, राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर पटेल, राष्ट्रीय महासचिव किसान मंच रमाकांत पटेल, राष्ट्रीय सचिव चिकित्सा मंच डाॅ एसपी पटेल, राष्ट्रीय सचिव युवा मंच अजीत पटेल, विद्यालय प्रबंधक अयोध्या प्रसाद यादव, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव शिक्षक मंच लाल बहादुर पटेल, प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच रामबली पटेल, प्रदेश सचिव छात्र मंच दिलीप पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच राजेंद्र प्रसाद पटेल, प्रदेश सचिव शिक्षक मंच घनश्याम पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा विपुल सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जिला महासचिव लालजी मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष तुलसीदास पाल, शशिकांत, जोन अध्यक्ष जनार्दन कोल, जोन अध्यक्ष अखिलेश बिंद, मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह बिरजू सिंह, फूलचंद कोल, विकास सोनकर, शिवनारायण पटेल, मुकेश सिंह, आदर्श बघेल, राजेश मौर्य, इंद्रमणि बिंद विश्वनाथ कोल, राजकुमार, विंध्यवासिनी, रामकृपाल, राजमणि, इंद्र बहादुर बिंद, पन्नालाल मौर्य, अनिल कोल, सरस्वती दुबे आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

..आपने मुन्ना को देखा है?