संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण

चित्र
केन्द्रीय मंत्री ने विकासखंड हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण मीरजापुर- विधानसभा छानबें, विकासखंड हलिया व लालगंज में निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर गरीबों, निःसहाय, दिव्यांग एवं जरूरतमंद लगभग 1500 लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस दौरान मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिवर्ष सर्दी के महीनों में ठंड से बचाव के लिए गरीब और असहाय जनता को निशुल्क कंबल वितरण किया जाता है और हम सभी प्रयास करते हैं कि प्रतिवर्ष अधिक से अधिक गांव में लोगों के बीच पहुंचकर स्वयं अपने हाथों से कंबल प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मांग रहती है और मीरजापुर की सासंद के रूप में मेरी कोशिश सदैव रहती है कि प्रतिवर्ष सर्दियों के मौसम में अधिक से अधिक स्थानों पर स्वयं पहुंचकर कंबल का वितरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि आप

एम् एल टी -स्पार्क २०२३ में श्वेता मिस फ्रेस्शर एवं अजय मिस्टर फ्रेशर बने

चित्र
डीडीयू कौशल केंद्र, रा0 गा0 द0 प0 बरकछा, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एम० वाक० मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी  विषय के सेशन २०२२-२३ के विद्यार्थियों द्वारा    एम्०  एल०  टी० -स्पार्क २०२३ का सफल आयोजन किया गया।  छात्रावास समन्वयक डॉ० बी० एम० एन० कुमार एवं मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी विषय के सयोजक डॉ राघवेंद्र रमन मिश्रा , शिक्षकगण श्री शिवम पांडेय जी और श्री अमित कुमार विक्रम जी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया कर के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  डॉ० कुमार ने विद्यार्थियों  को बी0 एच0 यू0 के मूलमंत्र से अवगत कराया और शुभाशीष दिया। सयोजक डॉ मिश्रा विद्यार्थियों  को उत्साहित किया और विद्यार्थियों  को स्किल को और उजागर करने के लिए प्रेरित किया और बताया की एम्0 एल0  टी0  में  आने वाले समय  में  बहुत सम्भावनाय है। उन्होंने खा की सभी विद्यार्थी आपस में सहयोग की भावना रखे और जूनियर सीनियर एक दूसरी की मदद करे, विद्यार्थियों के बीच ख़ुशी की लहर रही।   एम्  एल  टी -स्पार्क २०२३ में श्वेता  मिस फ्रेस्शर एवं