जानकीपुरम और मड़ियांव थाना में आम जन की जागरूकता के लिए सूचना बोर्ड लिया

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय, विधि संस्थान की विशिष्ट संस्था विधिक सहायता केंद्र व जिला विधि सेवा प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से आम जन को नि:शुल्क कानूनी सेवा प्रदान करने के लिए पुलिस थाना जानकीपुरम और मड़ियांव थाना में आम जन की जागरूकता के लिए सूचना बोर्ड लगाया, जिसका निकोशिक विधि एवं अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) बी. डी सिंह व डॉ.आलोक कुमार यादव, अध्यक्ष, विधिक सहायता केंद्र द्वारा किया गया।

मनीष तिवारी कर्मचारी कमिशनर, (विधिक सहायता केंद्र) ने बताया कि इस बोर्ड से लगे हुए जो भी आम जन पुलिस थाने में आए और उन्हें कानूनी सहायता की आवश्यकता होगी तो बहुत ही सरलता से, बोर्ड पे दिए गए संपर्क विवरण के माध्यम से वे नि:शुल्क कानूनी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। अभिलेख के समय स्कन्ध के प्रो. आनंद विश्वकर्मा, डॉ. अभिषेक कुमार तिवारी, डॉ. राजीव राठी, डॉ. सी. पी सिंह, डॉ.आर के. सिंह व विधिक सहायता केंद्र के सदस्य सुमित, रूद्र प्रताप, आयुष्मान, आदित्य, श्वेता, अंशिका, अमन, इरा, शिवांगी, अंजसी, सुयश, कोमल, गरिमान, ब्लूंश, रिया, दानिश वरमाँ उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण