जी 20 और जीआईएस (ग्लोबल इंवेस्टर समिट) के विजनगत स्मार्ट सिटी में बैठक

लखनऊ। पस्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय सिंह की अध्यक्षता में जी 20 और जी आईएसआईएस (ग्लोबल इंवेस्टर स्मिट) की दृष्टिगत स्मार्ट सिटी लखनऊ कार्यालय सभागार में बैठक हुई। 

इस बैठक में पीडव्यूडी (इलेक्ट्रीकल, सिविल) यूपी कैमरा, जल निगम, अमृत शिक्षाधिकारी, लेसा, नगर निगम, मार्ग प्रकाश, प्राइवेट वेंडर और यूनेस्को शामिल हुए।

साइट हेरिटेज जोन्स में चल रहे कार्यों के साथ स्मार्ट प्रदर्शन और सीवर और सीपेज के कार्यों को निर्देशित किया गया। जबकि समय पर कार्य सम्पादित करने के बारे में जानकारी दी गई। 

आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी, लखनऊ ने जी 20 और जी आईएस को दृष्टि के रंगरोगन करने की आंखों की धुलाई नियमित रूप से करने से पहले निर्देश दिए। सीवर के कार्य एवं खुले मेनहोलों पर दुखी होकर नगर आयुक्त ने संबंधित विभाग को समय पर कार्य करने से रोक दिया। 

आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी, लखनऊ ने जी 20 और जी आईएस को दृष्टि के रंगरोगन करने की आंखों की धुलाई नियमित रूप से करने से पहले निर्देश दिए। सीवर के कार्य एवं खुले मेनहोलों पर दुखी होकर नगर आयुक्त ने संबंधित विभाग को समय पर कार्य करने से रोक दिया। 

लाटूश रोड और शिवाजी मार्ग पर अप्रचलित मलबा एवं घिसमी कार्य गति और सीवर एवं नालियों से जल निकासी को तुरंत ठिक करने के आदेश देने के साथ संबंधित विभाग पीडब्ल्यूडी के जेई पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। 

पुलिस कियॉस्क की प्रगति को लेकर एक भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दायित्वों को अनिवार्य रूप से निर्देश देने के साथ समय पर कार्य करने के निर्देश दिए। 

जबकि धीमे कार्य में नामांकन दर्ज करने के लिए क्रमांकित किया गया। आपको बता दें कि जी 20 के पूरे नजारे को दुल्हन की तरह देखा जाता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण