नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से चला अभियान

लखनऊ। उ.प्र. शासन के आदेशानुसार नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोन्नयन एवं शहरों को सुन्दर बनाये जाने की योजना के अंतर्गत लखनऊ शहर में नगर आयुक्त के निर्देशानुसार समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। 

अभियान के अंतर्गत अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस तथा लाउडस्पीकर/माईक द्वारा पूर्व सूचित करते हुए कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में जोनवार हुई कार्यवाही ज़ोन-2-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड राजाबाजार में मेडिकल कॉलेज के आसपास अतिक्रमण एवं मोतीलाल नेहरू चन्द्रभानु गुप्त नगर वार्ड में चारबाग नत्था तिराहा से महात्मा गांधी रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान 40 अस्थायी अतिक्रमण हटाने के साथ ही 1 ठेला व 2 बेन्च जब्त किया गया। 

उक्त अभियान जोनल अधिकारी  नन्द किशोर के नेतृत्व मे कर निर्धारण अधिकारी दिव्यांशु पाण्डेय, कर अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर यादव, राजस्व निरीक्षक एवं 296 टीम की उपस्थिति में चलाया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?