संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आओ अनैतिक आचरण को जड़ से समाप्त करें!

हेट स्पीच  पैतृक संस्कारों के साथ आध्यात्मिक सोच विकसित करना जीवन को सकारात्मक बनाने में तकनीकी बदलावों में सहायक  किशन भावनानी वैश्विक स्तरपर भारत आध्यात्मिक सोच, संस्कारों, आस्था, मान्यताओं पर झुकाव अधिक रहा है। अनेक जाति धर्मों का एक माला के रूप में पिरोया भारतीय समाज खूबसूरती से अपने-अपने जाति धर्म की आध्यात्मिकता में अधिक विश्वास रखता है जो अनेकता में एकता का प्रतीक है।   भारत में यह प्रथा सदियों से चली आई है फ़िर न जाने क्या हुआ कि जाति धर्म रूपी असुर दैत्य का जहरीला पंजा पड़ा जिसने विभिन्न जाति धर्मों को बहकाया जरूर पर तोड़ नहीं सका और हम सब एक हैं।  हमारा सुर एक साथ निकला और हम बोल पड़े मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा की सोच कायम है, पर हमें यह मार्गदर्शन और संस्कार युवाओं तक भी पहुंचाना जरूरी है क्योंकि यह हमारे भविष्य हैं, परंतु हम अभी युवाओं के आचरण में अपेक्षाकृत मिठास को कम होते देख रहे हैं इसका मुख्य कारण तेजी से बढ़ रहे हेट स्पीच और अनैतिक आचरण की हवाओं से सौहार्दपूर्ण माहौल में कुछ धार्मिक कट्टरपंथी, राजनीतिक एंगल, दुष्प्रचार एंगल और विदेशी ताकतों की हलचल मुख्य

ऋषि सुनक बने ब्रिटिश प्रधानमंत्री

भारत, भारतीयों, हिंदुओं को क्या?  युनाइटेड किंग्डम के राजा चार्ल्स तृतीय ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधान मंत्री नियुक्त कर दिया है। सुनक को पिछले 200 वर्षों में ब्रिटेन का अब तक का सबसे कम उम्र का प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ है, वे कंजर्वेटिव पार्टी के सबसे अधिक सम्पतिवाले सांसद भी हैं।  सुनक ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बननेवाले भारतीय मूल के पहले राजनेता हैं। यही नहीं, वे एशियाई मूल के भी पहले व्यक्ति हैं और पहले अश्वेत भी हैं जो युनाइटेड किंग़्डम का प्रधानमंत्री बने हैं। प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने के बाद सुनक ने भारतीय मूल की ही सुएला व्रेवरमैन को अपना गृहमंत्री भी बना लिया है। हालांकि सुनक का औपचारिक रूप से पदग्रहण संभवत: 28 अक्टूबर को होगा ।  सुनक के पूर्वज अविभाजित भारत से केन्या (अफ्रीका) होते हुए ब्रिटेन पहुंचे थे। इसीलिए उन्हें भारतीय मूल का कहा जा रहा है। हालांकि उनके पूर्वज भारत के जिस भाग के निवासी थे, वह अब पाकिस्तान में  है। इस तरह वे पाकिस्तानी हैं। लेकिन चूंकि वे हिंदू हैं और भारत के नारायण मूर्ति एवं सुधा मूर्ति (इंफोसिस के फाउण्डर) दम्पति के दामाद भी हैं, शायद

नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से चला अभियान

लखनऊ। उ.प्र. शासन के आदेशानुसार नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोन्नयन एवं शहरों को सुन्दर बनाये जाने की योजना के अंतर्गत लखनऊ शहर में नगर आयुक्त के निर्देशानुसार समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है।  अभियान के अंतर्गत अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस तथा लाउडस्पीकर/माईक द्वारा पूर्व सूचित करते हुए कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में जोनवार हुई कार्यवाही ज़ोन-2-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड राजाबाजार में मेडिकल कॉलेज के आसपास अतिक्रमण एवं मोतीलाल नेहरू चन्द्रभानु गुप्त नगर वार्ड में चारबाग नत्था तिराहा से महात्मा गांधी रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान 40 अस्थायी अतिक्रमण हटाने के साथ ही 1 ठेला व 2 बेन्च जब्त किया गया।  उक्त अभियान जोनल अधिकारी  नन्द किशोर के नेतृत्व मे कर निर्धारण अधिकारी दिव्यांशु पाण्डेय, कर अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर यादव, राजस्व निरीक्षक एवं 296 टीम की उपस्थिति में चलाया गया।

जोनल पार्क व ट्रांसपोर्ट नगर का किया निरीक्षण

जोनल पार्क स्थित फूडकोर्ट, झील व फाउंटेन का होगा कायाकल्प लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कानपुर रोड योजना स्थित जोनल पार्क व ट्रांसपोर्ट नगर का किया निरीक्षण.. लखनऊ ।  विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को कानपुर रोड योजना स्थित जोनल पार्क व ट्रांसपोर्ट नगर में कराये जा रहे सीसी रोड के कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष ने जोनल पार्क स्थित फूड कोर्ट को संचालित करने तथा फाउंटेन व झील को ठीक कराने के निर्देश दिये।  झील के आसपास स्थित झाड़ियों की सफाई कराकर सौंन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाए, जिससे कि पयर्टकों की संख्या में इजाफा होगा। इसके अतिरिक्त फूडकोर्ट को संचालित किया जाए और इसकी पार्किंग अलग से निर्धारित की जाए, ताकि पार्क में घूमने आने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या न आए। इसके बाद उन्होंने कानपुर रोड योजना स्थित राम मनोहर लोहिया लॉ कॉलेज के सामने स्थित पार्किंग का निरीक्षण किया। पार्किंग में गंदगी देख उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए परिसर की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।  उन्होंने कहा कि पार्किंग के बाहर स्थित अव

घूसखोर लेखपाल कमलेश सरोज हुआ अरेस्ट

सुल्तानपुर. घूसखोर लेखपाल कमलेश सरोज हुआ अरेस्ट, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, पैमाइश के नाम पर ग्रामीण से 5 हज़ार मांगे थे, बल्दीराय के दक्खिनवारा गांव में है तैनात लेखपाल, बल्दीराय तहसील से हुई लेखपाल की गिरफ्तारी.

Schaeffler India powers Puneri Paltan for the 9th Season of Pro Kabaddi Leagu

PUNE | October 18, 2022 | Schaeffler India has signed a sponsorship deal with the Pro Kabaddi League team, Puneri Paltan, to be the Associate Sponsor of the team for season 9. This will be the second consecutive year of the association with the club. Under the sponsorship, Schaeffler will appear as the “Powered By” partner for the Puneri Paltan team across various platforms; and the company logo will be visible on the back of the official team jersey. C ommenting on the partnership,  Mr. Harsha Kadam, CEO India & President (Industrial Business) ,  Schaeffler India,  said, “This is the second consecutive year of our association with team Puneri Paltan. The team has stood for relentless agility and demonstrated their capabilities last season, despite multiple challenges, which is what Schaeffler also stands for. Puneri Paltan is an exciting mix of young and experienced talents, and the club has strong fan base and mass appeal. We are excited to partner with them once again and we loo