संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देश प्रेम के जज्बे और आजादी के संकल्प -भगत सिंह

भारत में जन्म लेकर वीर भगत सिंह ने हम सब को किया कृतार्थ... भगत सिंह का धर्म देश सेवा करते हुए नशा मुक्ति भारत का संकल्प अनुकरणीय है.. मेरे लहू का हर कतरा नशा रोग से युवा भारत को आजादी दिलाएगा. . नशा मुक्त भारत के लिए भगत सिंह का समर्पण सभी के लिए अनुकरणीय... कानपुर। शहीद शिरोमणि भगत सिंह ने कहा था कि लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा उक्त कथन आज भी पूरी तरह देश के युवा वर्ग को झंकृत कर रहा है मात्र 23 वर्ष की आयु में ही अमर कार्य कर करने वाले देश की धड़कनों में रहने वाले भगत सिंह विरले ही धरती पर जन्म लेते हैं क्रांत की बात कोई भी संस्था संगठन व राजनीतिक दल यदि करते हैं तो उनमें शहीद भगत सिंह का नाम प्रथम पंक्ति में लिया जाता है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के अंतर्गत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के परिपेक्ष में अमर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जयंती पर्व की पूर्व संध्या पर आयोजित वेबीनार शीर्षक भगत सिंह ने कहा मेरा कत्ल कर सकते हैं मेरे विचारों का नहीं पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रम