चंद बड़े पूंजीपतियों को बढ़ावा देने वाला है..बजट

गरीब को और गरीब एवं रोजगार छीनने वाला बजट

रवि मौर्य

अयोध्या। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए आम बजट 2022-23 पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के पीसीसी सदस्य/जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ ने इसे आम आदमी, किसानों व युवाओं की उम्मीदों को चकनाचूर करने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा गरीब को और गरीब एवं रोजगार छीनने वाला बजट है इसमें आम जनता, मध्यम वर्गीय, किसानों व गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं यह अत्यंत दुख की बात है खाने, पीने की वस्तुओं और दालों के रेट बढ़ाए जाने से गरीबों की थाली महंगी होगी। 

उम्मीदों को चकनाचूर करने वाला बजट -मोहम्मद शरीफ

सरकारी कर्मी एवं मध्यम वर्गीय परिवारों की भी मुश्किलें और बढ़ेंगी।बजट में किसानों व आम लोगों का ख्याल नहीं रखा गया। आज जो देश का प्राइवेटाइजेशन कर देश की संपत्तियों को प्राइवेट हाथों (देश के चंद उद्योगपतियों) में सौंपा जा रहा, यह निंदनीय है। 

यह बजट किसानों को और कर्जदार बनाने वाला है..

यह बजट किसान, नौजवान एवं देश विरोधी है। इससे आम जनता की कमर टूट जाएगी एवं सिर्फ पूंजीपतियों को ही फायदा पहुंचेगा। मोहम्मद शरीफ ने तंज कसते हुए कहा बजट पर झूठी वाहवाही करने वाली भाजपा सरकार ने हीरो की ज्वेलरी सस्ती की है और आर्टिफिशियल ज्वेलरी को महंगा किया है इससे इनकी मानसिकता उजागर होती है किया पूंजीपतियों व उद्योगपतियों की सरकार है गरीब और आम जनमानस से इनका कोई सरोकार नहीं है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण