संदेश

2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्रकार का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा -चाँद फरीदी

पत्रकारिता समाज में पारदर्शिता को बढ़ावा देता है.. प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है.. यह पारदर्शिता को बढ़ावा देता है!. . राहुल दत्त लखनऊ : सविधान दिवस पर "आल इंडियन रीपोर्टर्स एसोसिएशन" उत्तर प्रदेश इकाई द्वारासविधान दिवस पर पत्रकार हित मे आर पार की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया हैं! पत्रकार चाँद फरीदी प्रदेश अध्यक्ष 'आल इंडियन रीपोर्टर्स एसोसिएशन' (आईरा) उत्तर प्रदेश ने कहा कि सविधान दिवस पर हम उन पत्रकारों का सम्मान करते हैं, जिन्होंने सच्चाई को सामने लाने के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा दी! प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है यह पारदर्शिता को बढ़ावा देता है!  उत्तर प्रदेश के पत्रकारों में जो एकता भावना है वो किसी भी राज्य में पत्रकारों के भीतर नहीं है बिना संगठन मे रहने वाले पत्रकारो की भी सेवा उत्तर प्रदेश के पत्रकार करते है! सभी के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते हैं! उन्होंने कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा के लिए सभी पत्रकार एवं संगठन एक जुट होकर कार्य करे, पत्रकार सुरक्षा कानून व अन्य पत्रकार हित के सवालों पर सभी पत्रकार संगठनों को एक मंच पर आकर आवाज ब

पेट्रोलियम गैस मंत्रालय की संयुक्त सचिव बनाई गईं आईएएस सुजाता शर्मा

आनंद कुमार सिंह लखनऊ। आईएएस सुजाता शर्मा को बड़ी और अहम अहम जिम्मेदारी मिली है। पेट्रोलियम गैस मंत्रालय के संयुक्त सचिव बने आईएएस सुजाता शर्मा। फायरबर्ड आईपीएस प्रयागराज के पूर्व डबजी/एसएसपी "सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी" की पत्नी हैं आईएएस सुजाता शर्मा, 2006 की तेजतर्रार व कर्तव्यनिष्ठा आईएएस हैं सुजाता शर्मा

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित द्वितीय प्रवेश द्वार का उद्घाटन

चित्र
आनंद कुमार सिंह मिर्जापुर ।  केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल 28 नवंबर सोमवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित इंट्री गेट का लोकार्पण प्रमाण पत्र।  इस सांसद सांसद रामशकल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा एवं मझवां विधायक डॉ विनोद कुमार सहित बिंद जनपद के गणमान्य लोग उपस्थित होंगे।  केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का कहना है कि पिछले दो दशक से बहुप्रतीक्षित नवनिर्मित प्रवेश द्वार से जनपदवासियों को जाम से राहत मिलेगी।  आधुनिक सुविधाओं से इस गेट के पास पार्किंग की व्यवस्था होने से काफी चेतावनी होने की सुविधा प्राप्त होगी।  शहर में सुनिश्चित होगा। इस आशय की जिला सूचना शंकर सिंह चौहान ने दी।

बाबा रामदेव ने जो टिप्पणी की है वह अमर्यादित और निंदनीय है -स्वाती मालीवाल

रामदेव के विवादित बोल कहा:-  महिलाएं साड़ी या सलवार-सूट में अच्छी लगती हैं,  मेरी तरह न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं.. बाबा रामदेव ने शनिवार को पुणे के योग शिविर में कहा कि महिलाएं साड़ी और सलवार-सूट में भी अच्छी लगती हैं। मेरी तरह कुछ ना भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं। रामदेव के साथ मंच पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता भी मौजूद थीं।  बाबा रामदेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा कि बाबा को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। पहले जानिए क्या कहा बाबा रामदेव ने  वीडियो में वे कह रहे हैं- बहुत बदनसीब हैं आप। सामने के लोगों को साड़ी पहनने का मौका मिल गया, पीछे वालों को मिला ही नहीं। आप साड़ी पहन के भी अच्छी लगती हैं, सलवार-सूट में भी अमृता जी की तरह अच्छी लगती हैं और मेरी तरह कोई ना भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं। अब तो लोग लोक लज्जा के लिए पहन लेते हैं। बच्चों को कौन कपड़े पहनाता है। पहले हम तो आठ-दस साल तक तो ऐसे ही नंगे घूमते रहते थे। ये तो अब जाकर पांच-लेयर बच्चों के कपड़ों पर आई है। पुणे में ब

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में प्रेस को जाना जाता है

चित्र
निष्पक्ष पत्रकारिता किसी भी राष्ट्र, देश एवं समाज को ऊँचाईयों तक ले जाने में सक्षम.. प्रेस की स्वतंत्रता लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आवश्यक..               लेखराम मौर्य लखनऊ।  राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना निदेशक  शिशिर ने सूचना निदेशालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभी पत्रकार बंधुओं को प्रेस दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद द्वारा 1966 में पहली बार प्रेस की स्वतंत्रता की महत्ता के दृष्टिगत प्रेस दिवस मनाया गया, तभी से प्रेस के कार्यों, उपलब्धियों एवं उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए प्रेस दिवस मनाया जा रहा है।  सूचना निदेशालय के सभागार में आयोजित किया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस.. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता प्रजातंत्र एवं जनता की अपेक्षा के अनुरूप होनी चाहिए। निष्पक्ष पत्रकारिता किसी भी राष्ट्र, देश एवं समाज को ऊचाईयों में ले जाने में सक्षम हैं। निष्पक्ष पत्रकारिता का हमेशा सम्मान किया जाता है। सूचना निदेशक ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकार बन्धुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी.. निदेशक सूचना ने कहा कि सूचना विभाग हमेश
लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लखनऊ में विशेष सीबीआई अदालत के आदेश के खिलाफ दायर आपराधिक अपील को खारिज कर दिया है. खास बात ये है कि इस याचिका में भाजपा के प्रमुख नेताओं का नाम शामिल था.  एक नाम तो ऐसा था जिनकी मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि इन नामों में कुल 32 नाम शामिल थे. इसमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह का नाम शामिल था. खास बात ये है कि इन्हें 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस के पीछे की साजिश के आरोपों से बरी भी कर दिया गया था. आइए बताते हैं पूरा मामला. सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर की गई थी याचिका आपको बता दें कि जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस सरोज यादव की पीठ ने 31 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रखा था. इसके बाद बाद अपील खारिज कर दी गई है. इस मामले में अदालत के विस्तृत फैसले का इंतजार है. बता दें कि इस याचिका में विशेष सीबीआई न्यायाधीश एस के यादव के 30 सितंबर, 2020 के फैसले को चुनौती देते हुए ये याचिका दायर की गई थी. सीबीआई न्यायाधीश के फैसले में कहा गया था कि, मस्जिद को गिराने की योजना नहीं बनाई गई थी. इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश नहीं थी. इसके बाद

गुरु नानक देव का 553 वां जयंती महोत्सव

गुरु नानक देव का 553 वां जयंती महोत्सव पर विशेष  जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल  धन गुरु नानक सारा जग तारिया  गुरु नानक देव ने अपना जीवन मानव समाज के कल्याण में लगा दिया था.. सैकड़ों वर्षो से उनका प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है किशन भावनानी वैश्विक स्तरपर भारत एक पूरी तरह से समर्पित आध्यात्मिक भावों का धनी, आस्था का प्रतीक और मानव समाज की सेवा उनके कल्याण के लिए भारत माता की पावन धरती पर सैकड़ों संत महात्मा पीर ज्ञात अज्ञात ईश्वर अल्लाह तुल्य मनीषियों का जन्म इस धरा पर हुआ और अपना कल्याण कार्य परोपकार कर अपना उद्देश्य पूर्ण कर अलौकिक लोक में चले जाते हैं। परंतु उनका नाम अमर रहता है।  मानवीय जीवन के दिलों में बसा रहता है इसीलिए यहां ऐसे परमपिता परमेश्वर की जयंती को धूमधाम और खुशियों से मनाया जाता है। चूंकि 8 नवंबर 2022 को बाबा गुरु नानक देव का जयंती महोत्सव है इसलिए आज हम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उपलब्ध जानकारी के सहयोग से इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करेंगे,धन गुरु नानक सारा जग तारिया। बाबा जी ने अपना पूरा जीवन मानव समाज के कल्याण में लगा दिया जो आज भी हमारे दिलों में बसे हुए हैं। 

आजमगढ़ में पेपर में चलता है महाविद्यालय?

चित्र
आजमगढ़ में पेपर में चलता है महाविद्यालय मौके पर खण्डहर नजर आएगा.. डी वाई एस हैं मेहरबान प्रत्येक माह सेलरी समय से आती है टीचरों के खाते में.. आजमगढ़ जिले का मामला सामने आया है जहाँ की योगी सरकार प्रदेश में कायाकल्प योजना के तहत शिक्षा को सुधारने के लिए दिन रात काम कर रही है। वही आजमगढ़ के अधिकारी डाका डालने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं लूट खसोट जारी है कुछ ऐसे भी स्कूल व शिक्षक है जो सरकार व जनता की आँख में धूल झोंक कर बिना कुछ किये ही लाखों रूपये सेलरी हर महीने उठा रहे है।  जी हाँ  यह स्कूल कही और का नहीं है बल्कि आप के आजमगढ़ शहर में ही अनन्त पूरा कटरा हनुमान गढ़ी मन्दिर का है जहाँ सांग वेद महाविद्यालय के नाम से स्थित है आपको बता दे हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सांग वेद महाविद्यालय की स्थापना 1954 में की गयी थी सांग वेद एक संस्कृत महाविद्यालय है जो संपूर्णानंद विश्वविद्यालय वाराणसी से संबध है आज यह महाविद्यालय पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चूका है स्कूल के नाम पर खण्डहर ही देखने को मिलेगा स्कूल में न तो बच्चो के बैठने के लिए कोई ब्रेंच है न ब्लैक बोर्ड है और न

आओ अनैतिक आचरण को जड़ से समाप्त करें!

हेट स्पीच  पैतृक संस्कारों के साथ आध्यात्मिक सोच विकसित करना जीवन को सकारात्मक बनाने में तकनीकी बदलावों में सहायक  किशन भावनानी वैश्विक स्तरपर भारत आध्यात्मिक सोच, संस्कारों, आस्था, मान्यताओं पर झुकाव अधिक रहा है। अनेक जाति धर्मों का एक माला के रूप में पिरोया भारतीय समाज खूबसूरती से अपने-अपने जाति धर्म की आध्यात्मिकता में अधिक विश्वास रखता है जो अनेकता में एकता का प्रतीक है।   भारत में यह प्रथा सदियों से चली आई है फ़िर न जाने क्या हुआ कि जाति धर्म रूपी असुर दैत्य का जहरीला पंजा पड़ा जिसने विभिन्न जाति धर्मों को बहकाया जरूर पर तोड़ नहीं सका और हम सब एक हैं।  हमारा सुर एक साथ निकला और हम बोल पड़े मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा की सोच कायम है, पर हमें यह मार्गदर्शन और संस्कार युवाओं तक भी पहुंचाना जरूरी है क्योंकि यह हमारे भविष्य हैं, परंतु हम अभी युवाओं के आचरण में अपेक्षाकृत मिठास को कम होते देख रहे हैं इसका मुख्य कारण तेजी से बढ़ रहे हेट स्पीच और अनैतिक आचरण की हवाओं से सौहार्दपूर्ण माहौल में कुछ धार्मिक कट्टरपंथी, राजनीतिक एंगल, दुष्प्रचार एंगल और विदेशी ताकतों की हलचल मुख्य

ऋषि सुनक बने ब्रिटिश प्रधानमंत्री

भारत, भारतीयों, हिंदुओं को क्या?  युनाइटेड किंग्डम के राजा चार्ल्स तृतीय ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधान मंत्री नियुक्त कर दिया है। सुनक को पिछले 200 वर्षों में ब्रिटेन का अब तक का सबसे कम उम्र का प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ है, वे कंजर्वेटिव पार्टी के सबसे अधिक सम्पतिवाले सांसद भी हैं।  सुनक ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बननेवाले भारतीय मूल के पहले राजनेता हैं। यही नहीं, वे एशियाई मूल के भी पहले व्यक्ति हैं और पहले अश्वेत भी हैं जो युनाइटेड किंग़्डम का प्रधानमंत्री बने हैं। प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने के बाद सुनक ने भारतीय मूल की ही सुएला व्रेवरमैन को अपना गृहमंत्री भी बना लिया है। हालांकि सुनक का औपचारिक रूप से पदग्रहण संभवत: 28 अक्टूबर को होगा ।  सुनक के पूर्वज अविभाजित भारत से केन्या (अफ्रीका) होते हुए ब्रिटेन पहुंचे थे। इसीलिए उन्हें भारतीय मूल का कहा जा रहा है। हालांकि उनके पूर्वज भारत के जिस भाग के निवासी थे, वह अब पाकिस्तान में  है। इस तरह वे पाकिस्तानी हैं। लेकिन चूंकि वे हिंदू हैं और भारत के नारायण मूर्ति एवं सुधा मूर्ति (इंफोसिस के फाउण्डर) दम्पति के दामाद भी हैं, शायद

नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से चला अभियान

लखनऊ। उ.प्र. शासन के आदेशानुसार नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोन्नयन एवं शहरों को सुन्दर बनाये जाने की योजना के अंतर्गत लखनऊ शहर में नगर आयुक्त के निर्देशानुसार समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है।  अभियान के अंतर्गत अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस तथा लाउडस्पीकर/माईक द्वारा पूर्व सूचित करते हुए कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में जोनवार हुई कार्यवाही ज़ोन-2-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड राजाबाजार में मेडिकल कॉलेज के आसपास अतिक्रमण एवं मोतीलाल नेहरू चन्द्रभानु गुप्त नगर वार्ड में चारबाग नत्था तिराहा से महात्मा गांधी रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान 40 अस्थायी अतिक्रमण हटाने के साथ ही 1 ठेला व 2 बेन्च जब्त किया गया।  उक्त अभियान जोनल अधिकारी  नन्द किशोर के नेतृत्व मे कर निर्धारण अधिकारी दिव्यांशु पाण्डेय, कर अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर यादव, राजस्व निरीक्षक एवं 296 टीम की उपस्थिति में चलाया गया।

जोनल पार्क व ट्रांसपोर्ट नगर का किया निरीक्षण

जोनल पार्क स्थित फूडकोर्ट, झील व फाउंटेन का होगा कायाकल्प लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कानपुर रोड योजना स्थित जोनल पार्क व ट्रांसपोर्ट नगर का किया निरीक्षण.. लखनऊ ।  विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को कानपुर रोड योजना स्थित जोनल पार्क व ट्रांसपोर्ट नगर में कराये जा रहे सीसी रोड के कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष ने जोनल पार्क स्थित फूड कोर्ट को संचालित करने तथा फाउंटेन व झील को ठीक कराने के निर्देश दिये।  झील के आसपास स्थित झाड़ियों की सफाई कराकर सौंन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाए, जिससे कि पयर्टकों की संख्या में इजाफा होगा। इसके अतिरिक्त फूडकोर्ट को संचालित किया जाए और इसकी पार्किंग अलग से निर्धारित की जाए, ताकि पार्क में घूमने आने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या न आए। इसके बाद उन्होंने कानपुर रोड योजना स्थित राम मनोहर लोहिया लॉ कॉलेज के सामने स्थित पार्किंग का निरीक्षण किया। पार्किंग में गंदगी देख उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए परिसर की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।  उन्होंने कहा कि पार्किंग के बाहर स्थित अव

घूसखोर लेखपाल कमलेश सरोज हुआ अरेस्ट

सुल्तानपुर. घूसखोर लेखपाल कमलेश सरोज हुआ अरेस्ट, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, पैमाइश के नाम पर ग्रामीण से 5 हज़ार मांगे थे, बल्दीराय के दक्खिनवारा गांव में है तैनात लेखपाल, बल्दीराय तहसील से हुई लेखपाल की गिरफ्तारी.

Schaeffler India powers Puneri Paltan for the 9th Season of Pro Kabaddi Leagu

PUNE | October 18, 2022 | Schaeffler India has signed a sponsorship deal with the Pro Kabaddi League team, Puneri Paltan, to be the Associate Sponsor of the team for season 9. This will be the second consecutive year of the association with the club. Under the sponsorship, Schaeffler will appear as the “Powered By” partner for the Puneri Paltan team across various platforms; and the company logo will be visible on the back of the official team jersey. C ommenting on the partnership,  Mr. Harsha Kadam, CEO India & President (Industrial Business) ,  Schaeffler India,  said, “This is the second consecutive year of our association with team Puneri Paltan. The team has stood for relentless agility and demonstrated their capabilities last season, despite multiple challenges, which is what Schaeffler also stands for. Puneri Paltan is an exciting mix of young and experienced talents, and the club has strong fan base and mass appeal. We are excited to partner with them once again and we loo

देश प्रेम के जज्बे और आजादी के संकल्प -भगत सिंह

भारत में जन्म लेकर वीर भगत सिंह ने हम सब को किया कृतार्थ... भगत सिंह का धर्म देश सेवा करते हुए नशा मुक्ति भारत का संकल्प अनुकरणीय है.. मेरे लहू का हर कतरा नशा रोग से युवा भारत को आजादी दिलाएगा. . नशा मुक्त भारत के लिए भगत सिंह का समर्पण सभी के लिए अनुकरणीय... कानपुर। शहीद शिरोमणि भगत सिंह ने कहा था कि लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा उक्त कथन आज भी पूरी तरह देश के युवा वर्ग को झंकृत कर रहा है मात्र 23 वर्ष की आयु में ही अमर कार्य कर करने वाले देश की धड़कनों में रहने वाले भगत सिंह विरले ही धरती पर जन्म लेते हैं क्रांत की बात कोई भी संस्था संगठन व राजनीतिक दल यदि करते हैं तो उनमें शहीद भगत सिंह का नाम प्रथम पंक्ति में लिया जाता है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के अंतर्गत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के परिपेक्ष में अमर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जयंती पर्व की पूर्व संध्या पर आयोजित वेबीनार शीर्षक भगत सिंह ने कहा मेरा कत्ल कर सकते हैं मेरे विचारों का नहीं पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रम

आवास विकास कॉलोनी में पत्रकार एकता संघ के द्वारा हुआ वृक्षारोपण

चित्र
पत्रकार एकता संघ के सभी उच्च पदाधिकारियों का सहयोग रहा.. धीरज तिवारी उन्नाव ।  आवास विकास कॉलोनी में पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया और सभी ने अपने अपने विचार रखें जिसमें सभी पदाधिकारियों ने आपस में सहमति जताई और संगठन को मजबूत करने के लिए सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । सभी पदाधिकारियों ने मीटिंग में अपनी उपस्थित दर्ज कराई पत्रकार एकता संघ जिला अध्यक्ष सचिन पांडे, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेनू सिंह, धीरज तिवारी जिला मंत्री, शिव ओम शर्मा संगठन मंत्री, श्याम बहादुर संगठन मंत्री, कोमल गौतम मीडिया प्रभारी, अमन, सैफ निषेस,और दही थाने से एस. आई.पद पर तैनात भीम शंकर मिश्रा, दीवान रामदेव प्रजापति आदि लोगों की उपस्थिति में मीटिंग का समापन किया गया।

उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद सुन रहे फरियादियों की शिकायते

चित्र
प्रदीप मौर्य लखनऊ ।  मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे सुन रहे फरियादियों की शिकायते, राजस्वकर्मियों समेत सभी उपनिरीक्षक मौजूद।  

नवनियुक्त मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया

चित्र
  नवनियुक्त मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिक संजय कटियार ने संगठन कार्यालयों का निरीक्षण किया.. कार्यालय संवाददाता लखनऊ. नगर निगम के केंद्रीय कार्यशाला आर-आर विभाग के नवनियुक्त मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिक संजय कटियार को संगठन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.  मुखिया द्वारा संगठन कार्यालयों का निरीक्षण भी किया गया साथ ही कर्मचारी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वस्त किया. संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी महामंत्री राकेश तिवारी उपाध्यक्ष ताजुद्दीन शिव मोहन कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्रा मोहम्मद जावेद आदि पदाधिकारियों एवं कर्मचारीकी उपस्थिति रहे.

लखनऊ-अयोध्या रोड पर सी.एम.एस. के 21वें कैम्पस का हुआ उद्घाटन

चित्र
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के एक नये एवं 21वें कैम्पस ‘सी.एम.एस. अयोध्या रोड कैम्पस’ का आज भव्य उद्घाटन हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर नये कैम्पस का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सी.एम.एस. के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर श्री रोशन गाँधी एवं सी.एम.एस. अयोध्या रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री नूपुर डावरा समेत बड़ी संख्या में शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों ने उत्साहपूर्ण उपस्थिति दर्ज करायी एवं सी.एम.एस. के इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर डा. गाँधी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 63 वर्षों से सी.एम.एस. भावी पीढ़ी के समग्र विकास में संलग्न है तथापि सी.एम.एस. का यह नया कैम्पस इन्ही प्रयासों की एक और कड़ी है।  डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. का यह नया कैम्पस विद्यालय के अभिभावकों व लखनऊ के प्रबुद्ध नागरिकों के प्रोत्साहन का प्रतिफल है अभिभावकों की बढ़ती माँग के कारण सी.एम.एस. के नये अयोध्या रोड कैम्पस का शुभारम्भ हुआ, जि

वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार शुक्ला को उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष

चित्र
  सुधीर सिन्हा बने वेब पोर्टल चैनल वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा.. वेब पोर्टल चैनल वेलफेयर एसोसिएशन का राजधानी दिल्ली से शुभारंभ विशेष संवाददाता  नई दिल्ली ।  वेब पोर्टल चैनल वेलफेयर एसोसिएशन का शुभारंभ भारत की राजधानी दिल्ली से किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि बतौर वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक शिव विनायक शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे इस मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरभजन जांगड़े ने प्रस्तावना रखते हुए बताया कि देश में लाखों की तादाद में यूट्यूब चैनल एवं  पोर्टल संचालित है, जिनके लिए भारत सरकार के आर एन आई विभाग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सहित किसी भी विभाग से कोई अधिकृत मान्यता नहीं है ।  जिस कारण यूट्यूब चैनल पर खबरें प्रकाशन करने वाले पत्रकारों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है।  सरकार से गाइडलाइन बनवाते हुए इन्हें मान्यता दिलाने का संकल्प लेकर इस संगठन का गठन किया गया है तथा कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यूट्यूब चैनल के नाम से अनैतिक गतिविधियां भी प्रकाशित कर मीडिया की छवि बिगाड़ने का काम किया जा रहा है जिन पर अंकुश लगाना भी अति आवश्य

भारत स्वर्ग हुआ करता था!

बंटवारा होगा ना दोबारा.. विजय सिंह अफगानिस्तान से बर्मा तक, भारत भूमि अखंड थी! यहाँ की गाथा विश्व पटल पर, विजय, सुशोभित और प्रचंड थी!!                अखंड भारत का एक है नारा,                बंटवारा होगा ना दोबारा!                राष्ट्र बटा था सन सैंतालीस में,                नरसंहार हुआ बहुतेरा!! वीभत्स कृत्य था वो बंटवारा, जो हुआ धर्म के नाम पर! प्रताड़ितों को शरण मिली थी, भारत भूमि महान पर!!                जब भी प्रबल हुआ अँधियारा,                सूरज के किरणों से हारा!                कहीं सृजन तो कहीं प्रलय है,                सृष्टि नियंत्रण भेद है सारा!! नैतिक मूल्यों के पथ पर, भारत आगे बढ़ता है! मानवता के रक्षण हेतु, आतंकवाद से लड़ता है!!                आतंकवाद की मारी दुनिया,                कब तक प्राण बचाए!                 कब तक मानव बेबस होकर,                दुष्टों से टकराए !! विश्व शक्ति बन उभर रहा है, विश्व गुरु कहलाता था! नालंदा और तक्षशिला से जग में, ज्ञान चेतना फैलाता था!!                भारत का स्वर्ग हुआ करता था,                जम्मू और कश्मीर में!                हिंसा

किन्नर समाज को मुख्य धारा से जोड़

चित्र
थर्ड जेण्डर समाज उत्थान को लेकर जागरूकता अभियान रवि मौर्य अयोध्या। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशन पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद वीर नायक सिंह के मार्गदर्शन में रिचा वर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद की अध्यक्षता में किन्नर समाज की अध्यक्ष पिंकी मिश्रा के आवास, गुलाबबाड़ी अयोध्या में किन्नर समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मेरी पहचान प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य का किन्नड़ समाज को साक्षर करना है..  रिचा वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद रिचा वर्मा द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये जा रहे थर्ड जेण्डर समाज उत्थान के अधिकारों के बारें में जागरूक किया एवं किन्नर समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मेरी पहचान प्रोजेक्ट की शुरुआत की गयी।  सामाजिक कार्यकर्त्री श्रीमती श्वेता द्वारा किन्नर समाज को साक्षर किया जाएगा, जिससे किन्नर समाज द्वारा अपने मूलभूत अधिकारों के बारे में जान सके। शिविर में किन्नर समाज की अध्यक्ष पिंकी मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्त्री एवं जेल विजिटर श्