संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पर्यावरण की स्वयं ही हत्या कर रहे ‘शुभ दीपावली,

चित्र
अशुभ पटाखा मार्च’ निकालने वाले कथित शिक्षाविद जगदीश गाँधी -एक्टिविस्ट संजय शर्मा का आरोप . पर्यावरण की स्वयं ही हत्या कर रहे ‘शुभ दीपावली ,  अशुभ पटाखा मार्च’ निकालने वाले कथित शिक्षाविद जगदीश गाँधी : एक्टिविस्ट संजय शर्मा का आरोप. लखनऊ.  लखनऊ के सोशल एक्टिविस्ट और इंजीनियर संजय शर्मा ने जगदीश गाँधी के कथित पर्यावरण प्रेम को महज दिखावा करार दिया है. लखनऊ के राजाजीपुरम के न्यू टेम्पो स्टैंड के पास ई ब्लाक में बसंत विहार काम्प्लेक्स की गली में हैदर कैनाल से सटे प्लाट पर सिटी मोंटेसरी स्कूल की नई शाखा की निर्माणाधीन बिल्डिंग के निर्माण में अवैध निर्माण करने और निर्माण में पर्यावरण विभाग के मानकों का पालन नहीं किये जाने के आधार पर संजय ने जगदीश गाँधी पर पर्यावरण के मुद्दे पर कथनी और करनी में एक सौ अस्सी डिग्री का अंतर रखने का गंभीर आरोप लगाया है.   संजय का कहना है कि जगदीश गाँधी द्वारा अपने विद्यालय की शाखाओं में प्रायः पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़ी-बड़ी आदर्शवादी बातें की जाते हैं लेकिन जब बात खुद पर्यावरण संरक्षण पर अमल करने की आती है जगदीश गाँधी उसमें पूरी तरह से फेल हो जाते हैं. संजय ने

सरोजनीनगर तहसील गेट पर बैठकर गाँव के किसान कर रहे घेराव प्रदर्शन

थानेश्वर मौर्य  लखनऊ ।  सरोजनीनगर तहसील के लेखपाल मनीष पाठक से परेशान सदरौना गाँव के किसान सरोजनीनगर तहसील गेट पर बैठकर कर रहे घेराव प्रदर्शन ।  किसानों का आरोप लेखपाल मनीष पाठक खनन माफियाओं से मिलकर करा रहे हैं अवैध तरीके से तालाबों की खुदाई । मानक के विपरीत काफी गहरी खुदाई होने से गत दिनों एक बच्चे की गहरे गड्ढे में डूबकर हो चुकी है मौत । किसानों का आरोप लेखपाल मनीष पाठक बिना रिश्वत लिए नहीं करते हैं किसानों का कोई काम ।  आवास को पूर्ण कराने के लिए मुन्नी लोधी को धमकाकर वसूले 2 लाख रुपये,  प्लाटों की दाखिल खारिज करने के लिए मांगते हैं मोटी रकम,  सरकारी तालाब की मिट्टी खुदाई के नाम पर किसानों के खेतों में जबरन कराया खनन,  किसानों का आरोप है अवैध वसूली के चक्कर में लेखपाल मनीष पाठक का तीन बार ट्रांसफर होने के बावजूद नहीं छोड़ा सदरौना गाँव।

नशा मुक्त बनाने का संकल्प -कौशल किशोर

चित्र
नशा मुक्ति युवा समाज आंदोलन के लिए किया गया सम्मानित बच्छराज सिंह मौर्य  फतेहपुरl आज दुनिया के सबसे नौजवान देश भारत को नशे की महामारी से युवा जवानी को बचाना हम सबका राष्ट्रधर्म बने, उपरोक्त बात ओपी यादव इंटर कॉलेज बिलंदा फतेहपुर में नशा मुक्त समाज आंदोलन कौशल का के तहत आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के परिप्रेक्ष्य में आयोजित संकल्प एवं सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे केंद्रीय राज्य मंत्री शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार कौशल किशोर ने कही, उन्होंने आगे कहा कि जब इसी नशे की लत ने मेरे 28 साल के बेटे को मौत की नींद सुला दिया उसी दिन से मेरी पत्नी विधायिका मलिहाबाद मेरे परिवार ने संकल्प लिया कि देश के हर बच्चे को नशा मुक्त रहने व पड़ोसी को नशा मुक्त बनाने का संकल्प स्कूल स्कूल देशव्यापी स्तर पर कराऊंगा l  विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा कि देश में प्रतिदिन नशे के 6000 से ज्यादा नए किशोर बच्चे सेवन करना शुरू करते हैं  जबकि प्रतिदिन नशा छोड़ने वालों की संख्या कुछ सैकड़ा ही है इसीलिए देश की किशोर पीढ़ी को प्रधानमं

नये मतदाता जोड़ने का कार्य किया जायेगा

चित्र
सपा के जिला अध्यक्ष्य द्वारा किया शुभारम्भ विशेष संवाददाता  लखनऊ। जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ की अध्यक्षता में सपा की मासिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक का संचालन जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने किया।           इस बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी विधानसभाओं के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं द्वारा कम से कम 30 नये मतदाता जोड़ने का कार्य किया जायेगा।  निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान दिनांक 07, 13, 21 एवं 27 नवम्बर 2021 को प्रत्येक विधानसभा के सभी बूथों पर चलाया जायेगा, जहां बी0एल0ओ0 की उपस्थित में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नये मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं गलत नामों को हटाने का काम किया जायेगा। साथ ही यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश में पहली बार 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग/विकलांग मतदाताओं के नाम फार्म-12डी भरकर बी0एल0ओ0 द्वारा उनका मतदान कराया जायेगा।  प्रत्येक बूथ पर कम से कम 2 लोगों को कोविड-19 का डबल डोज टीकाकरण कराने का निर्देश दिया।  यहाँ जिला महासचिव शब्बी