साउथ फिल्मो की मशहूर अभिनेत्री मेघाश्री अब भोजपुरी में
खेसारीलाल सुपरस्टार के साथ-साथ बहुत अच्छे इंसान भी है -मेघा श्री
साउथ फिल्मो की मशहूर अभिनेत्री मेघा श्री से हमारे
टॉक टाइम संवाददाता संजय सिंह की खास मुलाकात...
उत्तर प्रदेश के लोग बहुत अच्छे हैं, खेसारीलाल यादव जी के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है -मेघा श्री
इंसान की जिंदगी कब किस करवट लेगी कोई नहीं जानता कर्नाटक में जन्मी पली-बढ़ी प्रतिमा-मंजूनाथ की बेटी मेघाश्री को बचपन से आईपीएस बनने की ख्वाहिश थी लेकिन कुदरत को तो कुछ और मंजूर था। किसी ने सोचा नहीं था कि वह इतनी बड़ी एक्ट्रेस बनेंगी।
बचपन से ही मेघा नटखट हैं। पढ़ाई के दौरान क्लास 8 में जब पहली बार ड्रामा करने का मौका मिला तो मेघा श्री ने अपने पहले अभिनय से ही सभी को चकित कर दिया। यही से सिलसिला शुरू हुआ, एक के बाद एक मेघा श्री ने कई ड्रामा किया।
सवाल - मेघा जी आपको भोजपुरी फिल्म करके कैसा लग रहा..
मेघा श्री - मैं सच कहूं तो मुझे इंग्लिश, कन्नड़, तमिल, तेलगु तो आती है पर हिंदी थोड़ा-थोड़ा आती है। अभी मैं फिल्म अपराधी में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव जी के साथ काम कर रही हूं। फ़िल्म का नाम है अपराधी। सामान्य तौर पर एक बात कही जाती है कि फला व्यक्ति जमीन से जुड़ा है वह बहुत नीचे से ऊपर आया है लेकिन खेसारी लाल जी के लिए मैं कहूंगी कि वह जमीन के अंदर से निकले एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार हैं। काफी स्पोर्टिंग नेचर है उनका, उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है।
सवाल - गोरखपुर आप पहली बार आयी है कैसा लग रहा है?
मेघा श्री - सबसे अच्छी बात यह है कि यूपी के लोग बहुत अच्छे हैं, काफी प्यार मिल रहा है यहां, मैंने गोरखपुर में रामगढ़ताल पर इतना अच्छा नेशनल फ्लैग देखा कि देखकर दंग रह गयी। देश में कहीं भी इतना बड़ा और ऊंचा फ्लैग नहीं देखा। बहुत अच्छा लग रहा है।
एक सवाल के जवाब में मेघा श्री ने बताया कि मेरे जीवन में अभी तक जो हुआ अप्रत्याशित हुआ। जो कभी सोचा नहीं वह हो रहा है और जो सोचा वह नहीं हो पाया।
बचपन से मुझे आईएएस बनने की इच्छा थी पर किस्मत को कुछ और मंजूर था। ईश्वर का बहुत-बहुत धन्यवाद थैंक्स गॉड। मैं बहुत खुश हूं फिल्मो में काम करके। मेघाश्री ने बताया मेरी मां और दो बहने है जो मेरा बहुत ख्याल रखती हैं। हर शूटिंग पर मेरी मां मेरे साथ रहती हैं।
एक और सवाल के जवाब में मेघा श्री ने बताया मैंने अभी तक कन्नड, तेलुगू और तमिल भाषा की कई फिल्में की है। वहां के लोग बहुत प्रोफेशनल होते हैं। बस काम से मतलब रखते हैं। यहां भोजपुरी में लोगों का जो प्यार मिल रहा है, दुलार मिल रहा है वह बहुत ही अच्छा लग रहा है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में मैं पहली बार आई हूं। योगी आदित्यनाथ जी के शहर में, यहां की खूबसूरती यहां का नजारा बहुत ही अच्छा है। आपको बतते चले कि अभी कुछ दिन ही पहले हैदराबाद में खेसारी लाल यादव और मेघा श्री की पहली फ़िल्म राइट की शूटिंग पूरी हुई है और आप ये दोनों लव वर्ड एक साथ फिर अपराधी में काम कर रहे हैं।
फ़िल्म अपराधी के निर्देशक शेखर शर्मा, कार्यकारी निर्माता अखिलेश रॉय, डीओपी आर आर प्रिंस है। फ़िल्म में मुख्य कलाकार खेसारीलाल यादव, मेघा श्री, रितु सिंह, रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, बालेश्वर सिंह, मुकेश ऋषि, बाल कलाकार कार्तिक सिंह, अराध्या इत्यादि है। फ़िल्म का निर्माण दक्षा फ़िल्म इंडिया के बैनर तले हो रहा है।