आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरण
ब्लॉक सरसौल में हुआ कार्यक्रम संपन्न
संजय मौर्य
कानपुर| शासन निर्देशानुसार ब्लॉक सरसौल मैं पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरण कार्यक्रम सुरजन सिंह इंटर कॉलेज ग्राम पंचायत महाराजपुर कानपुर नगर में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि रमेश कुशवाहा मंडल अध्यक्ष सरसौल, विशिष्ट अतिथि अवनीश तिवारी मंडल महामंत्री, विनय प्रताप सिंह मंडल उपाध्यक्ष रानू शुक्ला जिला उपाध्यक्ष भाजपा कानपुर नगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम जानकी प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सरसौल कानपुर नगर द्वारा की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंजू रानी कुशवाहा सुपरवाइजर द्वारा बताया गया कि पूर्व अन्य जनपदों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अन्य जनपदों में स्मार्टफोन प्राप्त करा दिए गए । कानपुर नगर के साथ-साथ अन्य जनपदों में भी आज वर्तमान माननीय योगी सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन प्रदान कर सशक्त बनाया जा रहा है वर्तमान में उपयोग में लाई जा रही पारंपरिक रजिस्टर आधारित प्रक्रिया को समाप्त किया जाएगा इस उद्देश्य विशेष रूप से विकसित आईसीडीएस कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से डाटा कैप्चर किया जाता है।
निर्दिष्ट सेवाओं के वितरण को सुनिश्चित किया जाता है और जहां भी आवश्यकता हो वह हस्तक्षेप किया जा सकता है यह सभी को सक्षम बनाता है। भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं उनके केंद्र पर दर्ज 0से 6 वर्ष के बच्चे गर्भवती धात्री महिलाओं का डाटा पंजीकरण करवाया जा रहा है जिससेआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को काफी मानसिक तनावऔर आर्थिक कष्ट का सामना करना पड़ा। मोबाइल फोन प्राप्त कर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिख रहा है कि वह अपने कार्य को और बेहतर तरीके से इस मोबाइल के माध्यम से अपनी सूचनाएं सरकार को दे सकेंगे जिसका अनुश्रवण विभाग द्वारा किया जाएगा अभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल का कोई प्रशिक्षण अभी नहीं दिया गया है।
विभाग से जैसी हमें दिशा निर्देश प्राप्त होंगी शासन केनिर्देशानुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन चलाने का प्रशिक्षित दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का केंद्र पर पंजीकृत बच्चों एवं महिलाओं के नाम उनकी उम्र कुपोषित अति कुपोषित की संख्या पोषाहार वितरण एवं अन्य योजनाओं से संबंधित आंकड़ा अब रजिस्टर में दर्ज नहीं करना पड़ेगा । सीधे आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अपने सभी लाभार्थियों की रिपोर्ट इस मोबाइल के माध्यम से विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी । धीरे-धीरे मैनुअल रजिस्टर को कम कर दिया जाएगा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विशेष अतिथि एवं अन्य जनप्रतिनियों के माध्यम से आज बाल विकास परियोजना सरसौल कानपुर नगर मै 148 आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के सापेक्ष 135 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्राप्त करवाया गया है। कार्यक्रम में आशा पाल सुपरवाइजर, सोनेसरी सुपरवाइजर, अंजना सचान सुपरवाइजर, अनिल कुमार मिश्रा वरिष्ठ सहायक द्वारा कार्यक्रम में मोबाइल वितरण में सहयोग प्रदान किया गया।