समर विहार कॉलोनी सांप्रदायिक एकता का प्रतीक

प्रितपाल सिंह  
लखनऊ. के आलमबाग क्षेत्र में स्थित समर विहार कॉलोनी जो कि सांप्रदायिक एकता का प्रतीक मानी जाती रही है जहां पर सभी धर्मों के लोग मिल जुलकर एक साथ सभी त्योहारों को मनाते हैं व अपने राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त व 26 जनवरी को भी कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं.
समर विहार कॉलोनी का सौंदर्यीकरण शुरू..

इस कॉलोनी के नगर निगम के अंतर्गत आ जाने के उपरांत यहां के क्षेत्रीय पार्षद व समाजसेवी गिरीश मिश्रा द्वारा विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है.

इसी श्रंखला के पहले चरण में पूरी कॉलोनी की सड़कों के किनारे टाइल लगे हुए फुटपाथ बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया. जिसका भूमि पूजन आज पार्षद गिरीश मिश्रा व समर विहार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह की मौजूदगी में किया गया.

इस मौके पर राष्ट्र की बात मीडिया से बात करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह ने बताया कि सभी कॉलोनी वासियों के सहयोग से हम इस कॉलोनी को लखनऊ की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी बनाने का संकल्प लेते हैं व प्रण करते हैं कि अपनी कॉलोनी को हमेशा साफ सुथरा रखने के लिए प्रतिबध रहेंगे. 
इस कार्यक्रम के दौरान पार्षद गिरीश मिश्रा, अध्यक्ष कृपाल सिंह सहित समर विहार कॉलोनी के सभी निवासी मौजूद रहे वही लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने भी चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण