संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरण

चित्र
ब्लॉक सरसौल में  हुआ  कार्यक्रम संपन्न   संजय मौर्य  कानपुर| शासन निर्देशानुसार ब्लॉक सरसौल मैं पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरण कार्यक्रम  सुरजन सिंह इंटर कॉलेज ग्राम पंचायत महाराजपुर कानपुर नगर में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि रमेश कुशवाहा मंडल अध्यक्ष सरसौल, विशिष्ट अतिथि अवनीश तिवारी मंडल महामंत्री, विनय प्रताप सिंह मंडल उपाध्यक्ष  रानू शुक्ला जिला उपाध्यक्ष भाजपा कानपुर नगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  राम जानकी प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सरसौल कानपुर नगर द्वारा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंजू रानी कुशवाहा सुपरवाइजर द्वारा बताया गया कि पूर्व अन्य जनपदों में  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अन्य जनपदों में स्मार्टफोन प्राप्त करा दिए गए । कानपुर नगर के साथ-साथ अन्य जनपदों में भी आज वर्तमान माननीय योगी सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन प्रदान कर सशक्त बनाया जा रहा है वर्तमान में उपयोग में लाई जा रही पारंपरिक रजिस्टर आधारित प्रक्रिया को समाप्त किया जाएगा इस उद्देश्य विशेष र

मिट्टी का केक काट कर?

चित्र
धूम-धाम से मनाया गया मीना का जन्मदिन? संवाददाता  उन्नाव। सदर संवाददाता  राष्ट्र की बात  धीरज तिवारी से फोन पर प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्या मधू दीक्षित के पति वाई सी दीक्षित जो खुद को उन्नाव एल आई सी एडमिन प्रबन्धक है ने की अभद्रता। पत्रकार  राष्ट्र की बात के  को दे रहे धमकी.. साथ ही दी राजेश वाजपेयी व अरूण अवस्थी से बात कर लूँगा दी धमकी.. ? क्यो गये मेरी पत्नी के स्कूल..! मामला उन्नाव के शेखपुर नरी, प्राथमिक.  विद्यालय का है जहां पर 24 सितम्बर जहां मीना का जन्मदिन को प्रशासन द्वारा बड़ी धूमधाम से बनाने का आदेश था, विद्यालय में भी मीना का बर्थडे बड़े धूमधाम से मनाया गया, परंतु मिट्टी का केक काटकर स्कूल शिक्षकों द्वारा मीना का बर्थडे मैं मिट्टी का केक काटा गया।

समर विहार कॉलोनी सांप्रदायिक एकता का प्रतीक

चित्र
प्रितपाल सिंह   लखनऊ. के आलमबाग क्षेत्र में स्थित समर विहार कॉलोनी जो कि सांप्रदायिक एकता का प्रतीक मानी जाती रही है जहां पर सभी धर्मों के लोग मिल जुलकर एक साथ सभी त्योहारों को मनाते हैं व अपने राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त व 26 जनवरी को भी कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. समर विहार कॉलोनी का सौंदर्यीकरण शुरू.. इस कॉलोनी के नगर निगम के अंतर्गत आ जाने के उपरांत यहां के क्षेत्रीय पार्षद व समाजसेवी गिरीश मिश्रा द्वारा विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है. इसी श्रंखला के पहले चरण में पूरी कॉलोनी की सड़कों के किनारे टाइल लगे हुए फुटपाथ बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया. जिसका भूमि पूजन आज पार्षद गिरीश मिश्रा व समर विहार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह की मौजूदगी में किया गया. इस मौके पर राष्ट्र की बात मीडिया से बात करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह ने बताया कि सभी कॉलोनी वासियों के सहयोग से हम इस कॉलोनी को लखनऊ की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी बनाने का संकल्प लेते हैं व प्रण करते हैं कि अपनी कॉलोनी को हमेशा साफ सुथरा रखने के लिए प्रतिबध रहेंगे.  इस कार्यक्रम के दौरान

पुलिस द्वारा व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या किये जाने की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की

चित्र
पुलिस गरीब का घर बिकवा कर धन स्वयं हड़प जाती... लेखराम मौर्य  लखनऊ। मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर को देखने गए कानपुर के व्यापारी की होटल में योगी की पुलिस द्वारा पीटपीटकर  की गयी हत्या की कड़े शब्दों में निंदा और घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेविका प्रियंका गुप्ता ने कहा कि हर मोर्चे पर विफल भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को ध्वस्त करने में भूमिका निभाते हुए अपराधियो को सत्ता संचालन का अधिकार दे चुकी है और उनकी पुलिस पूरी तरह सभ्य समाज को आक्रांत करने उनके साथ लूटपाट और हत्या करने में जुटी है। कांग्रेस प्रवक्ता  गुप्ता ने कहा कि योगी का इकबाल अपराधियो के सामने नही बचा वह उनके समक्ष नतमस्तक है कभी उनके पुलिस अधीक्षक व्यापरो की हत्या करते है कभी अपहरणकर्ताओं को फिरौती देने के लिये उनकी पुलिस गरीब का घर बिकवा कर धन स्वयं हड़प जाती है और एक परिवार का युवा और उसकी संपत्ति भी छीन जाती है।  उंन्होने कहा कि व्यापारी मनीष गुप्ता के हत्यारे पुलिसकर्मियों के विरुद्ध फास्टट्रैक कोर्ट गठित कर मुकदमा चलाया जाए और उच्चस्त

मनमोहन सिंह पोपली वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स की तरफ से सम्मानित

चित्र
  प्रीतपाल सिंह   लखनऊ. यूँ तो सिख समाज पुरे कोरोना काल में समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए विभिन सेवाएं करता आ रहा है जिसमे मुफ्त राशन, ऑक्सीजन सिलेंडर का विभिन गुरद्वारों में लंगर व अन्य सेवाएं प्रमुख रही हैं. इसी कड़ी में कुछ लोगों ने समाज के अंदर जागरूकता फ़ैलाने का काम किया और विश्व स्वस्थ्य संगठन द्वारा जारी नियमावली को जन जन तक पहुँचाने का काम किया. जिसके परिणाम स्वरुप देश के अंदर कोरोना के प्रति लोगों के अंदर जागरूकता बड़ी व लोगों ने इस महामारी का सकारात्मक रूप से सामना किया. इसी को देखते हुए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड (लंदन) ने POPLI LIVE चैनल व बसंत साउंड के मालिक सरदार मनमोहन सिंह पोपली को "सर्टिफिकेट ऑफ़ कमिटमेंट" से सम्मानित किया. ये सर्टिफिकेट हेड ऑफ़ यूरोप (WILHELM  JEZLER ) की तरफ से जारी किया गया. श्री सिंह ने इस सम्मान का श्रेय लखनऊ की जनता को दिया व ईश्वर का शुक्रिया अदा किया. लखनऊ में उन्होंने ये सम्मान इतिहासिक गुरद्वारा यहियागंज के कथा वाचक ज्ञानी जगजीत सिंह जाचक को हाथों प्राप्त किया.

व्यापक स्तर पर महिलाओं को रोज़गार देने की तैयारी

व्यापक स्तर पर महिलाओं को रोज़गार के लिए तैयार करने, आर्थिक स्वतंत्र क्षमता निर्माण एवं कुछल नेतृत्वकर्ता बनाना जरूरी.. महिलाओं में व्यवसायिक कौशलता कैरियर और डिजिटल साक्षरता सहित कुछल नेतृत्वकर्ता बनाने, व्यापक अभियान की जरूरत.. किशन भावनानी वैश्विक स्तर पर महिलाओं की कार्यक्षमता, बौद्धिक क्षमता, नेतृत्व और निर्णयक्षमता का विकास तीव्रता से हो रहा है और अनेक बड़े-बड़े पदों पर तीव्रता से महिलाएं अपनी निर्णयक्षमता और कार्यक्षमता का कीर्तिमान सिद्ध कर रही हैं, जिसे प्रोत्साहन देने के लिए वैश्विक स्तरपर महिलाओं को जवाबदारी वाले निर्णायक पदों पर आगे किया जा रहा है...।  साथियों बात अगर हम भारत की करें तो भारत में महिलाओं का अति सम्मान किया जाता है,चाहे वह प्रशासनिक, सामाजिक  राजनैतिक रूप से हो या भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता में आए वचनों में हो, महिलाओं को लेडीस फर्स्ट का दर्जा दिया जाता है। परंतु मेरा मानना है कि जिस गति से महिलाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने चाहिए, उन्हें आर्थिक स्वतंत्र बनाने के लिए विशेष कौशलता अभियान चलाकर उन्हें कौशल संपन्न करना चाहिए, वैसी गति से अपेक्षाकृत कम उत्साह द

साउथ फिल्मो की मशहूर अभिनेत्री मेघाश्री अब भोजपुरी में

चित्र
खेसारीलाल सुपरस्टार के साथ-साथ बहुत अच्छे इंसान भी है -मेघा श्री साउथ फिल्मो की मशहूर अभिनेत्री मेघा श्री से हमारे  टॉक टाइम  संवाददाता  संजय सिंह  की खास मुलाकात... उत्तर प्रदेश के लोग बहुत अच्छे हैं, खेसारीलाल यादव जी के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है -मेघा श्री   इंसान की जिंदगी कब किस करवट लेगी कोई नहीं जानता  कर्नाटक  में जन्मी पली-बढ़ी प्रतिमा-मंजूनाथ की बेटी मेघाश्री को बचपन से आईपीएस बनने की ख्वाहिश थी लेकिन कुदरत को तो कुछ और मंजूर था। किसी ने सोचा नहीं था कि वह इतनी बड़ी एक्ट्रेस बनेंगी।  बचपन से ही मेघा नटखट हैं।  पढ़ाई के दौरान क्लास 8 में जब पहली बार ड्रामा करने का मौका मिला तो मेघा श्री ने अपने पहले अभिनय से ही सभी को चकित कर दिया। यही से सिलसिला शुरू हुआ, एक के बाद एक मेघा श्री ने  कई ड्रामा किया।  जब बड़ी हुई तो शौक भी बढ़ा, लोगों के कहने पर उन्होंने एक तेलुगू फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और पहले ऑडिशन में ही तेलगु की फ़िल्म में काम मिल गया वो भी लीड रोल। मेघाश्री तेलुगू, कन्नड़, मराठी इत्यादि कई तरह की फिल्में की जिसमे ज्यादातर फिल्मे हिट रही।  अब भोजपुरी में भोजपुरी फिल्मो

मनमोहन सिंह पोपली वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स की तरफ से सम्मानित

चित्र
प्रीतपाल सिंह   लखनऊ. यूँ तो सिख समाज पुरे कोरोना काल में समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए विभिन सेवाएं करता आ रहा है जिसमे मुफ्त राशन, ऑक्सीजन सिलेंडर का विभिन गुरद्वारों में लंगर व अन्य सेवाएं प्रमुख रही हैं. इसी कड़ी में कुछ लोगों ने समाज के अंदर जागरूकता फ़ैलाने का काम किया और विश्व स्वस्थ्य संगठन द्वारा जारी नियमावली को जन जन तक पहुँचाने का काम किया. जिसके परिणाम स्वरुप देश के अंदर कोरोना के प्रति लोगों के अंदर जागरूकता बड़ी व लोगों ने इस महामारी का सकारात्मक रूप से सामना किया. इसी को देखते हुए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड (लंदन) ने POPLI LIVE चैनल व बसंत साउंड के मालिक सरदार मनमोहन सिंह पोपली को "सर्टिफिकेट ऑफ़ कमिटमेंट" से सम्मानित किया. ये सर्टिफिकेट हेड ऑफ़ यूरोप (WILHELM  JEZLER ) की तरफ से जारी किया गया. श्री सिंह ने इस सम्मान का श्रेय लखनऊ की जनता को दिया व ईश्वर का शुक्रिया अदा किया. लखनऊ में उन्होंने ये सम्मान इतिहासिक गुरद्वारा यहियागंज के कथा वाचक ज्ञानी जगजीत सिंह जाचक को हाथों प्राप्त किया.

आरटीआई में नहीं बताएगा पीएमओ.

भारत में पेगासस  स्पाइवेयर  प्रयोग मामले की जांच के लिए क्या किया   PMO ’ s big ‘NO’ to disclose information under RTI act on actions taken to enquire use of Pegasus spyware in India. लखनऊ.  इसराइली साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ ग्रुप टेक्नॉलॉजीज़ द्वारा बनाये गए पेगासस नाम के स्पाइवेयर प्रोग्राम के भारत में प्रयोग किये जाने के मामले की जांच कराने के लिए भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा की गई कार्यवाही की सूचना को भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय ने आरटीआई एक्ट के तहत सार्वजनिक करने से मना कर दिया है.  दरअसल यूपी की राजधानी लखनऊ के आरटीआई एक्टिविस्ट और इंजीनियर संजय शर्मा ने प्रधानमंत्री कार्यालय में सूचना का अधिकार कानून के तहत अर्जी देकर यह जानना चाहा था कि बहुचर्चित पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए देश के प्रधानमंत्री कार्यालय ने क्या-क्या कार्यवाहियां कीं हैं.  प्रधानमंत्री कार्यालय के अवर सचिव एवं केन्द्रीय जन सूचना अधिकारी प्रवीन कुमार ने संजय को पत्र भेजकर कहा है कि संजय द्वारा माँगी गई सूचना सूचना का अधिनियम 2005 की धारा 2( f ) के अंतर्गत सूचना की परिभाषा में नहीं आती है और सूचन