पीड़ित पिता को न्याय दिलाने के लिए डीएम को सौपा ज्ञापन

कालेज संचालक पर कार्यवाही व् पीड़ित पिता को मुआवजा की मांग

प्रकाश शुक्ला 

उन्नाव। सरस्वती इण्टर कालेज ए.बी. नगर में पढ़ने वाली कक्षा 10 की छात्रा स्मृति के पिता सुशील अवस्थी ने कोरोना काल में तीन माह की फ़ीस नहीं जमा कर सके, कालेज प्रधानाचार्य से मिलकर कुछ फ़ीस जमा कर शेष फ़ीस माफ़ करने की अर्जी लगायी थी। फ़ीस जमा करने का दबाव बढ़ाने पर छात्रा ने पुनः फ़ीस माफ़ी का प्रार्थनापत्र दिया तो कालेज प्रबधन तंत्र नाराज हो गया और छात्रा को बुरा भला कह डाटा और मानसिक प्रताड़ित किया, जिसे छात्रा बर्दास्त नहीं कर पायी और घर पहुंचते ही दम तोड़ दिया। 

पीड़ित पिता की तहरीर पर 5 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया किन्तु प्रधानाचार्य की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी।आज छात्रसभा जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में समाजवादी छात्रसभा कार्यकर्ताओ ने पीड़ित पिता के साथ डीएम से मुलाकात कर पीड़ित पिता को न्याय दिलाने के साथ साथ मुवावजे की मांग की।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण