पर्यावरण संरक्षण पर देना होगा अधिक जोर -राजकुमारी सिंह
संस्था के द्वारा आज के समय को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन, फल, फूल, इत्यादि के पौधों को पार्क में रोपित किया गया जिसमें नीम, पारस पीपल, आम, जामुन, कंजी, अशोक, इमली, सहजन, आंवला, गुलमोहर, चंपा, कनेर, गुड़हल, अमरूद, अनार, नींबू इत्यादि पौधों को लगाया जा रहा है। साथ ही छात्राओं ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि इस अभियान को महज एक दिन के लिए ही सीमित ना रखें आज की परिस्थितियों के अनुरूप भविष्य के लिए पौधारोपण एवं पर्यावरण की चिंता हम सबका नैतिक दायित्व है सुकृति संस्था के द्वारा आसपास के सभी गांव, शहर, बस्ती, विद्यालय, अस्पताल, स्कूल, पार्क, मंदिर, रोड साइड, जेल जैसे स्थानों पर पौधों को लगाया जा रहा है जिससे कि पौधों की अच्छी तरह से देखभाल हो सके और वह सरवाइव कर सके। वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु छात्राओं ने अपने-अपने पक्ष रखें जिस में वृक्षारोपण के अंत में इसकी देखभाल का संकल्प सभी लोगों से कराया गया। मौके पर सचिव चेतना राजपूत, अशोक सिंह, शिवानी यादव, रिचा शाक्य, शगुन गुप्ता, रचना, मनीषा शर्मा, हेमंत, रेनू सिंह आदि उपस्थित रहे।