संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धसने लगी परसौना-निगाही फोरलेन

चित्र
डीएमएफ फण्ड से 39 करोड़ की लागत से छ: महीने पहले एमपीआरडीसी के द्वारा कराया गया था सड़क का निर्माण कार्य पारसनाथ प्रजापति  सिंगरौली। एमपीआरडीसी ने छ: महीने पूर्व जिला मुख्यालय बैढऩ में ऐसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जहां एक बरसात के सीजन को भी 39 करोड़ की सड़क हैवी वाहनों को नहीं झेल पायी और सड़क कई जगह धस गयी है। नवभारत ने 17 अगस्त को प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर एमपीआरडीसी के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था। आनन-फानन में अब गड्ढों में पैच मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है।  उल्लेखनीय है कि परसौना तिराहा से लेकर निगाही मोड़ तक हाल ही के कुछ महीने पूर्व फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य 39 करोड़ रूपये की लागत से क्रियान्वयन एजेंसी एमपीआरडीसी द्वारा संविदाकार शिवशक्ति कान्स्ट्रक्शन कंपनी से कराया। एक ओर जहां निर्धारित समय सीमा में फोर लेन 10 किमी दूरी के सड़क को बनाने में तकरीबन 3 साल के अधिक समय तक ठेकेदार ने लगा दिया। निर्धारित समय सीमा में फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य जहां पूर्ण नहीं हो पाया। वहीं दूसरी ओर सड़क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाये जाने लगे। आलम यह है कि 10 कि

रेत का अवैध कारोबार फिर पकड़ा जोर

चित्र
चितरंगी-गढ़वा क्षेत्र  चितरंगी के बर्दी, चिकनी, गढ़वा के गोडग़वां में अवैध रूप से हो रहा रेत का भण्डारण. .  खाकी बर्दी बेखबर,शाम ढलते ही माफिया सक्रिय.. पारसनाथ प्रजापति  सिंगरौली। चितरंगी, गढ़वा थाना क्षेत्र में एक बार फिर से रेत कारोबारी पनपने लगे हैं। आरोप है कि खाकी बर्दी का संरक्षण इन रेत माफियाओं को मिलने लगा है। जहां शाम ढलते ही चितरंगी थाना क्षेत्र के बर्दी,चिकनी व गढ़वा के देवरा व नौडिहवा चौकी के गोडग़वां सोन नदी से रेत उत्खनन कर जगह-जगह खपाया जा रहा है।  सोन नदी से रेत के अवैध उत्खनन से सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य व संबंधित थाने के जबावदेह अंजान हैं। वहीं रेत माफियाओं के फिर से सक्रिय होने पर प्रदेश सरकार की भी किरकिरी शुरू हो गयी है गौरतलब हो कि म.प्र.के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का सख्त निर्देश है कि किसी भी हालत में गौण खनिज का अवैध उत्खनन, परिवहन नहीं होगा। तो वहीं कलेक्टर भी प्रत्येक सप्ताह समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश देते आ रहे हैं कि रेत, शराब, भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई करें। कलेक्टर, एसपी के सख्त निर्देश के बावजूद अंचल मे

तबादला सूची से विधायकों की इतनी नाराजगी बढ़ गयी

पुलिस सेवकों के स्थानांतरण के बाद विधायकों व प्रभारी मंत्री में रार! दो दिन पूर्व जिले के थाना व चौकी में पदस्थ पुलिस महकमे में प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पश्चात एसपी ने जारी किया था स्थानांतरण सूची  पारसनाथ प्रजापति  सिंगरौली। शनिवार को जिले के करीब 60 पुलिस सेवकों का तबादला हुआ। तबादला सूची सार्वजनिक होते ही कुछेक विधायकों व प्रभारी मंत्री के बीच तकरार बढ़ गया है। हालांकि संगठन इस मामले में चुप है। तो वहीं विधायकों में भारी नाराजगी है। विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रभारी मंत्री को आड़े हाथों लिया गया है। हालांकि इस मामले में कोई भी विधायक खुलकर बात नहीं कर रहे हैं, किन्तु तबादले सूची से नाखुश जरूर नजर आ रहे हैं। दरअसल शनिवार को पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने दो टीआई सहित 60 पुलिस सेवकों का स्थानांतरण सूची जारी किया। इस स्थानांतरण में उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षक शामिल हैं। स्थानांतरण सूची सार्वजनिक होते ही विधायकों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया है। हालांकि एसपी ने प्रभारी मंत्री के अनुमोदन उपरांत पुलिस सेवकों के तबादला सूची को जारी किया था, लेकिन अब इस तबादला सूची को

पुलिस प्रशासन व मनुवादी लोगो के द्वारा बुद्ध की मूर्ति तोड़ने का प्रयास

चित्र
विशेष संवाददाता   कन्नौज ।  छिबरामऊ के शहर के सौरिख तिराहा पर लगी भगवान बुद्ध की प्रतिमा को पुलिस प्रशासन व मनुबदी लोगो के द्वारा मूर्ति तोड़ने का प्रयास किया ।  इसकी सूचना पर युवा शाक्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोके पर पहुच कर प्रशासन को चेतावनी दी व भविष्य में मूर्ति की के साथ छेड़छाड़ ना की जाय।  इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ अजीत शाक्य क्षेत्रीय मंत्री आकाश शाक्य हरिशरण शाक्य एडवोकेट शिवप्रताप शाक्य एडवोकेट अवनीश शाक्य पिन्टू शाक्य रामेंद्र शाक्य प्रधान हुकुम सिंह प्रधान अंशू शाक्य सौरव शाक्य सचिन शाक्य अनिल शाक्य मदन शाक्य सुमित शाक्य राहुल शाक्य आशीष मौर्य अवनेश शाक्य चंद्रहास शाक्य सिद्धार्थ शाक्य रोहित शाक्य सुनील शाक्य हर्ष शाक्य प्रभात शाक्य आदि हजाओ युवा मौजूद रहे।

केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री की रेप कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात से मचा हड़कंप

चित्र
  उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की रेप एवं हत्या कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात से मचा हड़कंप उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेत्री आशा मौर्य रेप एवं हत्या कांड के पीड़ित परिवार से की मुलाकात विशेष संवाददाता    लखनऊ. सीतापुर में कुशवाहा समाज की एक बालिका 12 वर्षीय के साथ एक दरिंदे ने रात ने उसे दबोच कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया और  उस बालिकाओं को खून से लथपथ भी किया और कई जगह शरीर पर चोट के निशान भी प्रकाश में आए हैं. इसी दौरान उस दरिंदे ने उसे गले में रस्सी बांधकर हत्या कर दी और भूसा भूसा मुंह में भरकर लाश फेंकी दी घटना की जानकारी कुशवाहा मौर्या शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा को मिली.   समाज बालिका के साथ हुए घटना को गंभीरता से लेकर उत्तर प्रदेश के आला अफसरों के साथ-साथ जिला सीतापुर के अफसरों को सख्त निर्देश दिए 24 घंटे में कांड का खुलासा नहीं हुआ तो एसोसिएशन देशव्यापी आंदोलन छेड़ देगा. कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद शासन एवं प्रशासन में मचा  हड़कंप.. निर्भया कांड बनाकर जन आंदोलन करेगा जिससे उत्तर

बिहार में स्थित प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय को किसने किया था नष्ट?

..? खिलजी ने नहीं..!   ...नालंदा को ब्राह्मणवादियों ने किया था नष्ट? भारत इन दिनों ‘निर्मित की गई नफरतों’ की चपेट में है। इस नफरत के नतीजे में समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर दलितों और धार्मिक अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसा हो रही है।   इन समुदायों के विरुद्ध नफरत भड़काने के लिए झूठ का सहारा लिया जाता है और इस झूठ को फैलाने का सबसे अच्छा तरीका होता है ऐतिहासिक घटनाओं को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करना। इस समय भारतीय इतिहास के तीनों कालों- प्राचीन, मध्य और आधुनिक को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है। जो इतिहासविद् हमारे इतिहास की तार्किक विवेचना करना चाहते हैं, उसके बहुवादी चरित्र को सामने लाना चाहते हैं, उन पर वर्चस्वशाली राजनीतिक विचारधारा के झंडाबरदार कटु हमले करते हैं और उन्हें बदनाम करने का हर संभव प्रयास करते हैं। भारत के अतीत को भारतीय राष्ट्रवादी और सांप्रदायिक राष्ट्रवादी एकदम अलग-अलग तरीकों से देखते हैं। दोनों की इतिहास की समझ और विवेचना एक दूसरे से अलग ही नहीं परस्पर विरोधाभासी भी है। कई इतिहासकारों ने सांप्रदायिक तत्वों द्वारा इतिहास के साथ छेड़छाड़ का अपनी पूरी ताकत से मुकाबला किया। उन्होंने

भारत की सत्ता पूर्णतः भारतवासी के हाथ में है?

चित्र
भारत की बढ़ती जनसंख्या व राजनीति सुनीता कुमारी भारत के साथ साथ पुरे विश्व में अगर सबसे ज्यादा चिन्ताजनक बिषय की बात की जाए तो वह हैं मानव जनसंख्या वृद्धि। जो आज विश्व  की सबसे बड़ी समस्या हैं। जल, वायु,भूमि एवं प्रकृतिक संसाधन सीमित हैं एवं सीमित मात्रा में उपयोग किये जा सकते हैं परंतु, अनियंत्रित बढ़ती जनसंख्या इस सीमित संसाधन के ऊपर अतिरिक्त बोझ डाले हुए हैं। जिसके परिणाम स्वरूप कई और गंभीर समस्या हमारे सामने खड़ी हैं।  पृथ्वी का बढ़ता तापमान, हवा में कार्बनडायआक्साइड की बढंती मात्रा, समुद्र का बढता जलस्तर, इसके  अलावा प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या का रूप ले चुकी हैं। वायु प्रदूषण, भूमि प्रदूषण, ध्वनी प्रदूषण, जल प्रदुषण सभी अपनी चरम सीमा पर पहुचनेवाले है। साथ ही बढती प्राकृतिक आपदाए भी पृथ्वी पर जीव के अस्तित्व  को खतरे में डाल रही हैं।इन सभी समस्याओं के जड़ में कुछ समान हैं तो वह हैं, जनसंख्या वृद्धि। अगर इसी तरह विश्व की आबादी बढती रही तो मनुष्य को अपने लिए अन्य ग्रह तलाश करनी पड़ेगी।  भारत को आजाद हुए 74 वर्ष बीत चुके हैं,  भारत की सत्ता पूर्णतः भारतवासी के हाथ में है। सत्ताधारी पार्

सपा सरकार बनने पर ही जनता के दुःख दर्द दूर हो सकेंगे -पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

चित्र
भाजपा सरकार का सच्चाई से भी कोई रिश्ता अखिलेश यादव कार्यालय संवाददाता  लखनऊ ।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा राज में जनसामान्य की कहीं सुनवाई नहीं है। सत्ता के संरक्षण में अपराध, लूट और अपहरण की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस का दावा बस दावा ही बनकर रह गया है। लगता नहीं है कि भाजपा सरकार का सच्चाई से भी कोई रिश्ता है।  जनता जिस पीड़ा से गुजर रही है उसकी तनिक भी अनुभूति न होना भाजपा सरकार और इसके नेतृत्व की संवेदनशून्यता का परिचायक है।  जगह-जगह मुफ्त राशन बांटने के लिए मोदी जी को धन्यवाद देने वाले मुख्यमंत्री जी को यह नहीं दिखाई देता है कि जनता को राशन मिलने में कितनी कठिनाई हो रही है। कोटेदार घटतौली के सहारे गरीबों का राशन लूट रहे हैं।  सत्ता संरक्षण के बगैर यह कैसे सम्भव है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत बरेली में कोटेदारों ने प्रत्येक कार्ड पर एक से दो किलोग्राम तक राशन की घटतौली की। लाभार्थियों को कम राशन देने पर आपŸिा की गई तो उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।  गरीबों के र

पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी

लाखों रुपए के गबन का आरोपी पुलिस पकड़ से अभी भी बाहर राम कुशल मौर्य अम्बेडकरनगर। कम्पनी से 26 लाख रुपए का गबन करने का आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। प्रकरण अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बैरमपुर बरवां में स्थित अमित मोटर्स प्राईवेट लिमिटेड का है। घोखाधड़ी के खिलाफ कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने अकबरपुर कोतवाली में विगत 19 जुलाई को धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में अनीस यादव पुत्र श्रीराम व श्रीराम तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कोतवाली में दर्ज करायी गई रिपोर्ट में कहा है कि अनीस यादव उनकी कम्पनी में कैशियर के पद पर कार्यरत है।  पहली जुलाई को जब कम्पनी का पूरा हिसाब चेक किया गया और बैंक स्टेटमेंट का मिलान किया गया तो विगत 8 जून को एचडीएफसी बैंक शाखा शहजादपुर में जमा 18 लाख रुपए कम्पनी के खाते में नहीं चढ़ा था। इसके अलावा 8 लाख पच्चास रुपए का हिसाब नही मिल रहा था।  कर्मचारियों ने बताया कि कैशियर अनीस बैंक में रुपया जमा करने गए थे। आरोपी कैशियर ने जमा रसीद पर बंैक के कैशियर से मिल कर कूटरचित ढंग से मुहर व उसका हस्ताक्षर

दलित प्रकोष्ठ कमेटी नगर के कांग्रेसियों का प्रदर्शन

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर ।  दलित प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी  नगर  के जिला महासचिव राजा पासवान व यूथ कांग्रेस नगर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष  सूरज शर्मा  की अगुवाई में एवं जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व मे दिल्ली कैंट से 9 वर्षीय दलित बालिका की शमशान पर बलात्कार कर हत्या कर दी गई जिसके विरूद्ध मे कैंडल मार्च निकाला और केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से मांग करते हैं कि हत्यारों को फासी की  सजा हो अगर फांसी की सजा ना हुई तो दलित समाज पूरे देश पर विशाल आंदोलन करने का कार्य करेगा ।  पूरे देश पर प्रदेश पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकरी आंदोलन करेंगे ।  कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी युवा नेता लकी कुशवाहा पूर्व विधायक भूदर नारायण मिश्रा पूर्व विधायक नेक चंद पांडे वरिष्ठ नेता दिनेश दीक्षित, नरेश त्रिपाठी, राजू द्विवेदी, रवि सिंह, सौरभ श्रीवास्तव,  हनुमान पाल,  नरेंद्र चंचल कुशवाहा, सूरज शर्मा, पुष्पराज सिंह, मोनू शर्मा,  सुशील यादव (शीलू) सौरव यादव, डिंपल रूपेंद्र कुशवाहा सभी सम्मानित  युवा  नेता गण मौजूद रहे ।

पीड़ित पिता को न्याय दिलाने के लिए डीएम को सौपा ज्ञापन

चित्र
कालेज संचालक पर कार्यवाही व् पीड़ित पिता को मुआवजा की मांग प्रकाश शुक्ला  उन्नाव। सरस्वती इण्टर कालेज ए.बी. नगर में पढ़ने वाली कक्षा 10 की छात्रा स्मृति के पिता सुशील अवस्थी ने कोरोना काल में तीन माह की फ़ीस नहीं जमा कर सके, कालेज प्रधानाचार्य से मिलकर कुछ फ़ीस जमा कर शेष फ़ीस माफ़ करने की अर्जी लगायी थी। फ़ीस जमा करने का दबाव बढ़ाने पर छात्रा ने पुनः फ़ीस माफ़ी का प्रार्थनापत्र दिया तो कालेज प्रबधन तंत्र नाराज हो गया और छात्रा को बुरा भला कह डाटा और मानसिक प्रताड़ित किया, जिसे छात्रा बर्दास्त नहीं कर पायी और घर पहुंचते ही दम तोड़ दिया।  पीड़ित पिता की तहरीर पर 5 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया किन्तु प्रधानाचार्य की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी।आज छात्रसभा जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में समाजवादी छात्रसभा कार्यकर्ताओ ने पीड़ित पिता के साथ डीएम से मुलाकात कर पीड़ित पिता को न्याय दिलाने के साथ साथ मुवावजे की मांग की।   

पर्यावरण संरक्षण पर देना होगा अधिक जोर -राजकुमारी सिंह

चित्र
मानव सभ्यता को बचाना है? आगरा। सुकृति समाज कल्याण समिति  के द्वारा लगातार चलाए जा रहे वृक्षारोपण के अंतर्गत आज कैलाशपुरी पार्क में इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल वर्क आगरा की छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण  किया  गया। संस्था के अध्यक्ष राजकुमारी सिंह ने कहा कि पिछले 5 सालों से हमारी संस्था पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार कार्य  कर रही है संस्था के द्वारा वृक्षारोपण के लिए यह किए जा रहे प्रयास आगे भी जारी नियंतर जारी रहेंगे। संस्था के द्वारा आज के समय को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन, फल, फूल, इत्यादि के पौधों को पार्क में रोपित किया गया जिसमें नीम, पारस पीपल, आम, जामुन, कंजी, अशोक, इमली, सहजन, आंवला, गुलमोहर, चंपा, कनेर, गुड़हल, अमरूद, अनार, नींबू इत्यादि पौधों को  लगाया  जा रहा है। साथ ही छात्राओं ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए  बताया कि इस अभियान को महज एक दिन के लिए ही सीमित ना रखें आज की परिस्थितियों के अनुरूप भविष्य के लिए पौधारोपण एवं पर्यावरण की चिंता हम सबका नैतिक दायित्व है सुकृति संस्था के द्वारा आसपास के सभी  गांव, शहर, बस्ती, विद्यालय, अस्पताल, स्कूल, पार्क, मंदिर,

अपना समर्थन देकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएगी -पंडित समरजीत

चित्र
गरीबों की कमर तोड़ने का काम कर रही है भाजपा? रवि मौर्य  अ योध्या। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने किया अनोखा प्रदर्शन। दिव्यांग सपा नेता ने जनपद के भरतकुंड क्षेत्र के निषाद बस्ती में जाकर लोगों को समाजवादी सरसों का तेल उपलब्ध कराकर सपा द्वारा की गई घोषणाओं को बताया तथा बेरोजगारी में महंगाई से लूट चुकी जनता के बीच सरसों का तेल वितरण करके दे रहे हैं जनता को राहत, पंडित समरजीत ने कहा कि भाजपा सरकार में देश की जनता भूख, भय व भ्रष्टाचार से त्रस्त है, और यही उसके पतन का भी कारण बनेगा।  दिव्यांग सपा नेता ने  सरसों का तेल वितरण करके दी जानता को थोड़ा राहत देश के प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को क्या पता है कि गांव में कैसे चलता है परिवार एक कमाता है 10 को खिलाता है तब चलता है घर परिवार बेतहाशा पेट्रोल डीजल खाद्य पदार्थ तथा सब्जिय और सरसों के तेल आदि ने मूल्य वृद्धि करके गरीबों की कमर तोड़ने का काम कर रही है भाजपा सरकार उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों की मूलभूत सुविधाओं को सुव्यवस्थित करने की बजाय केवल नाली, सरोवर व उपवन का ही विकास कर रही है

निराश्रित सेवा संस्थान ने बैठक कर किया पौधरोपण

चित्र
  रवि मौर्य  अयोध्या। निराश्रित सेवा संस्थान पदाधिकारियों ने सिविल लाइंस स्थित मां काली आश्रम में बैठक कर परिसर में किया पौधरोपण। अज्ञात निराश्रित, निःसहाय जीव- जंतुओं की सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्यों को लेकर  संस्थान के सदस्य एवं पदाधिकारी की एक आवश्यक बैठक मां काली आश्रम में की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष रवि मौर्य ने तथा संचालन सचिव मोहम्मद उस्मान ने किया। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया एवं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सड़क के किनारे खाली स्थानों पर शासन-प्रशासन की मदद लेकर पौधरोपण किया जाय।  बैठक के उपरांत उपाध्यक्ष अजय मौर्य के सहयोग से संस्थान परिसर में इक्कावन फल फूल एवं औषधीय पौधों को सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा रोपित किया गया। इस मौके पर मुकेश चन्द्र मौर्य, मोहम्मद शरीफ, ज्ञानेंद्र वाजपेई, सुभाष चन्द्र मौर्य, अरविंद यादव, अमित तिवारी, अजय, संजय मौर्य, रमेश, शिवकुमार मौर्य, अखिलेश वर्मा, समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

होमगार्ड के पैर छू कर लिया आशीर्वाद

चित्र
मेरठ। उत्तरप्रदेश पुलिस आये दिन सुर्ख़ियों में रहती है हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा मामला वायरल हो रहा है। जिसको जानकर सभी लोग मेरठ पुलिस की काफी सराहना कर रहे हैं।दरअसल कई सालों से मेरठ जिले में ही तैनात एक होमगार्ड का शनिवार को रिटायरमेंट था। जिसके चलते उनके थाना प्रभारी ने उनके लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया था। इस दौरान थाना प्रभारी समेत सभी पुलिस कर्मियों ने होमगार्ड के पैर छू कर आशीर्वाद लिया। पुलिसकर्मियों ने दी विदाई।  जानकारी के मुताबिक मेरठ जिले में कंकरखेड़ा थाने में उस समय सभी पुलिसकर्मी अचंभित हो गए। जब इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने सेवानिवृत्त होमगार्ड जवान के पैर छुए और भावभीनी विदाई दी। सरधना के खेड़ा निवासी रिछपाल सिंह होमगार्ड विभाग में वर्ष 1981 में भर्ती हुए थे तभी से वह मेरठ के विभिन्न थानों में तैनात रहे काफी समय से रिछपाल सिंह होमगार्ड विभाग में वर्ष 1981 में भर्ती हुए थे। तभी से वह मेरठ के विभिन्न थानों में तैनात रहे काफी समय से रिछपाल कंकरखेड़ा थाने में तैनात थे।