सम्यक मूल मोर्चा ने जातिवार जनगणना कराये जाने की मांग
आबादी के अनुपात शिक्षा सर्विस विधायिका न्यायपालिका में हिस्सेदारी मिले
संतोष कुमार
मिर्जापुर. कोतवाली लालगंज क्षेत्र के बनकट गांव मे साधु राम गौड़ स्वर्गीय श्रीराम मौर्य इंटर कॉलेज मे सम्यक मूल मोर्चा के मासिक बैठक संपन्न हुआ.
इस सामाजिक संगठन का मुख्य मांग है की सभी जाति वर्गों को आबादी के अनुपात शिक्षा सर्विस विधायिका न्यायपालिका में हिस्सेदारी दिया जाए जातिवार जनगणना कराई जाए उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 126 के तहत संवैधानिक रूप से यससी एसटी ओबीसी और माइनॉरिटी के प्रत्येक परिवार को कम से कम 5, 5 बीघा जमीन खतौनी के साथ आवंटित किया जाए जिसमें 20% पर बगीचा लगाएं तथा 80% जमीन पर खेती व मकान बना सकें. इससे पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा और गांव के नौजवानों को उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक पुरुष एवं महिलाओं को सरकार, जिलाधिकारी, एसडीएम व बीडीओ कार्यालय से संविधान के अनुच्छेद 39 व 41 के तहत रोजगार दिया जाए.
एकता बनाकर पूरे देश में लागू किया जाए उच्च एवं उच्चतम न्यायालय में जजों की नियुक्ति में यससी एसटी ओबीसी और माइनॉरिटी को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए पर्यावरण संरक्षण हेतु नशा हिंसा मांसाहार प्रवृत्ति आदि का परित्याग हो एवं शासन द्वारा प्रतिबंधित हो सरकारी संस्थानों व कंपनियों का निजीकरण बंद किया जाए.
इसी प्रकार 11 मुख्य मांगे को लेकर सम्यक मूल मोर्चा के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष मिर्जापुर डॉ अरुण कुमार मौर्य, जिला अध्यक्ष भदोही पन्नालाल बौद्ध, जिला अध्यक्ष प्रयागराज रमाकांत, जिला प्रभारी सोनभद्र रामरक्षा, जिला उपाध्यक्ष मिर्जापुर बाबूलाल व रमाकांत, जिला महासचिव मिर्जापुर राकेश मौर्य, जिला प्रभारी मिर्जापुर सुनील सोनकर, उपाध्यक्ष घोरावल बहादुर मौर्य, महिला शाखा अध्यक्ष घोरावल बबीता बिंद, आदि समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.