डान्स कंपटीशन के ऑडीशन में आधा सैकड़ा बच्चों ने भाग लिया

प्रियंका सिंह 

इटावा।  इकदिल, परशुराम सेवा समिति इटावा एवं मूनलाइट क्रिएशन इटावा के सयुंक्त तत्वाधान में डान्स कंपटीशन का ऑडीशन नारायण बैंकट हाल इटावा में आयोजित किया गया। जिसमें 50 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट ने परशुराम के चित्र पर माल्यर्पण करके किया। 

ऑडीशन में निर्णायक की भूमिका रिया शुक्ला, तनिष्क सक्सेना, तान्या गुप्ता, शीलेन्द्र प्रताप सिंह, रबीन्द्र चौहान ने निभायी। निर्णायक मंडल का स्वागत जिलाध्यक्ष शिवाकान्त दुबे, नगर अध्यक्ष आकाश दीक्षित, गीतिका तिवारी ने बुकें भेंटकर किया। बच्चों ने उत्साह के साथ मनमोहक ढंग से अपनी-प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम चौधरी ने किया। 

इस मौके पर प्रदेश मंत्री अनिल चौधरी, धीरज अग्निहोत्री, जितेन्द्र सिंह चौहान, निष्कर्ष तिवारी, मंजीत कश्यप, सुशील तिवारी उर्फ रिंकू तिवारी, दीपक अग्निहोत्री, प्रबल पंडित, हिमांशु, रोहन, अंकित कुमार आदि उपस्थित थे । प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट ने बताया कि डान्स कंपटीशन 25 जुलाई दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से नारायण कालेज ऑफ सांइस एंड आर्ट्स आलमपुर हौज इटावा में आयोजित किया जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण