संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधायक रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्र
नारायण मिश्रा  कानपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में उनके जन्मदिवस पर आईएमए हाल में रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है। इस बार हमने निर्णय लिया है। कोरोना काल में हमने अपनों को खोया है। और जिस प्रकार से कोरोना काल में ब्लड के लिए आम भी परेशान था। वह सभी ने देखा। जिसके लिए आज रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 102 लोगों ने रक्तदान किया।  रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नंदलाल जायसवाल ने कहा कि विधायक अमिताभ बाजपेई ने शहर की जनता का दिल जीत लिया। उन्होंने अपने जन्मदिन को केक काटकर नहीं मनाया। रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया। क्योंकि अपने लिए जिए तो इंसान है और दूसरों के लिए जिए तो वह भगवान है। रक्तदान करने वालों में नीरज सिंह, नंदलाल जायसवाल, वरुण यादव, हरिओम पांडे, प्रशांत जायसवाल, शुभ महेश्वरी आदि लोग थे।

पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ एवं लोहिया वाहिनी सपा की रीड़ की हड्डी -जयसिंह ‘जयन्त’

चित्र
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ लखनऊ जनपद का संगठन बहुत मजबूत -राजपाल कश्यप  मनोज मौर्य   लखनऊ ।  समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद राजपाल कश्यप उपस्थित रहे। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पाल एवं उनकी कमेटी द्वारा उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया साथ ही समाजवादी लोहिया वहिनी की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ एवं जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान उपस्थित रहे।  भाजपा सरकार ने पिछड़ों एवं दलितों के हकों पर डाका डाला -राजपाल कश्यप बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने कहा कि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ एवं समाजवादी लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी के लिए रीड़ की हड्डी का काम कर रही है, जिसके द्वारा पिछड़ा वर्ग का प्रत्येक तब्का हमसे जुड़कर पार्टी का बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान कर रहा है।  बीजेपी सरकार एक जाति की सरकार है राजपाल कष्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ लखनऊ जनपद का संगठन बहुत म

परिवार खुशहाल दिवस का आयोजन 22 जुलाई 2021 को -डॉ सत्य प्रकाश

चित्र
प्रकाश शुक्ला  उन्नाव। 21 जुलाई को बकरीद के उपलक्ष्य में अवकाश के चलते लिया गया निर्णय। कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव ने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हर माह की 21 तारीख को आयोजित होने वाला खुशहाल परिवार दिवस इस माह 22 जुलाई 2021 को मनाया जायेगा।  नवागत जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश ने संभाली कमान  इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि इस माह  21 जुलाई 2021 को बकरीद  अवकाश होने के कारण खुशहाल परिवार दिवस अगले कार्य दिवस 22 जुलाई को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा।  तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं को परिवार नियोजन के साधन निः शुल्क  उन्होंने बताया कि समुदाय में परिवार नियोजन सम्बन्धी जागरूकता लाने तथा स्वीकार्यता बढ़ाने तथा परिवार नियोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए उन्नाव में माह नवम्बर 2020 से खुशहाल परिवार दिवस मनाया जा रहा है। जनसँख्या स्थिरता पखवाड़े  के तहत सेवा प्रदायगी चरण के साथ ही इस दिवस को मनाया जाना है।  उनका कहना है

लखनऊ पुलिस की शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल

लखनऊ। कमिश्नरेट पुलिस की घटिया करतूत अंबरगंज चौकी में पुलिस ने सारी हदें पार की चौकी के अन्दर महिला को दी भद्दी भद्दी गालिया। लखनऊ पुलिस की शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल। चौकी के अन्दर कमरे में ले गए दरोगा मासूम बच्चे के सामने महिला को कमरे में बन्द किया कमरे में बन्द करके पिटने का आरोप। बिलखता रहा बच्चा पुलिस वाले निर्दयीता से घसीटते रहें।  बेलगाम हो गई युपी पुलिस अभद्रता की सारी हदें पार की। महिला के नाबालिक भाई का बयान। महिला को दरोगा ने कमरे में बंद कर की पिटाई। दरोगा द्वारा बच्चे की बड़ी बहन से की गई अभद्रता और मारपीट। महिला और बच्चों को थाने लाकर पुलिस ने दरोगा को बचाने के लिए बनाया दबाव। दबाव में आकर महिला अपने बयान से पलटी। दरोगा की दबंगई और महिला को गंदी गाली देते हुए वीडियो हुआ था वायरल।थाना सादातगंज के अम्बरगंज चौकी का मामला।

सरस कवि सम्मेलन एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन

पण्डित बेअदब लखनवी   लखनऊ। मार्तण्ड साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं समाजिक संस्था (भारत) लखनऊ के तत्त्वावधान में संस्थाध्यक्ष सरस्वती प्रसाद रावत द्वारा आयोजित ई सरस कवि सम्मेलन एवं जूलाई माह की मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन मा0 डॉ0 अजय प्रसून की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सुरेश कुमार राजवंशी लखनऊ ने किया बतौर मुख्य अतिथि राम रतन यादव 'रतन' एवं  विशिष्ट अतिथि गोदी लाल गांधी के दीप प्रज्वलन के पश्चात् कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ मधुर आर्या की वाणी वन्दना से हुआ। उपस्थित सभी घविद्व साहित्यकारों ने अपनी-अपनी प्रति निधि रचनाएं सुनाकर श्रोताओं और कवियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकार सर्वश्री प्रोफेसर जयनाथ, पंडित बेअदब लखनवी, डॉ सुधा मिश्रा, मधुर आर्या, सपना कुशवाहा, राखी सरोज, संतोष सिंह हंसौर, संजय सागर लखनऊ, प्रेम शंकर शास्त्री, रश्मि लहर, ममता प्रीति श्रीवास्तव, सुमन मिश्रा, बृज बाला श्रीवास्तव, राम रतन यादव 'रतन', गुर्जर लखनवी, डा नरेश कुमार सागर, सुचिता अजय श्रीवास्तव, सरस्वती प्रसाद रावत, सुरेश कुमार राजवंशी, गोदी लाल ग

सामाजिक नेता कब तक कुशवाहा समाज को भ्रमित करते रहेंगे?

चित्र
प्रितपाल सिंह    लखनऊ।  अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुशवाहा ने प्रेस वार्ता में बताया की महासभा के प्रांतीय संगठन में प्रदेश सचिव सुरेंद्र कुशवाहा को प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया जाता ।  वर्तमान प्रदेश महासचिव इंद्रदेव मौर्य  को राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा राष्ट्रीय सचिव नियुक्त कर दिया गया है। सरकार से थी उम्मीद लेकिन मिला धोखा..? .. इसके पीछे क्या मंशा है? सामाजिक न्याय समिति 2001 सिफारिशों को लागू करने के लिए तत्कालीन सरकार के समय दिया गया था। आज भी वही सरकार है। 15 वर्षों तक मैं वहां पर यह बहाना रहा कि इन वर्षों में दूसरी सरकारें इस रिपोर्ट की सिफारिशों के पक्ष में नहीं हैं परंतु अब जब पुनः 4 वर्षों से प्रदेश और केंद्र में भाजपा सरकार है तब भी इन सिफारिशों को कभी राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग का गठन कर राज्य के पिछड़े आयोग की शक्तियों को निष्क्रिय कर और कभी कोर्ट के स्टे का हवाला देते हुए ठंडे बस्ते में डाला गया है।सभी सरकारों से जो इस सामाजिक न्याय की रिपोर्ट को फुटबॉल की तरह सिर्फ एक दूसरे को पास कर रही हैं। उनको इस रिपोर्ट को लागू करने वाले बिल का प्रस्ताव

नगर निगम के सहयोग से सुकृति संस्थान ने रोपे पौधे

चित्र
पर्यावरण बचाओ अभियान में  दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए..  राजकुमारी सिंह संजय गोस्वामी आगरा ।  नगर निगम एवं सुकृति समाज कल्याण समिति के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कैलाशपुरी पार्क में आयोजित किया जनिगम के  कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।  इस संस्था के अध्यक्ष राजकुमारी सिंह ने कहा कि आज पर्यावरण का स्वरूप  बिगड़ रहा है क्योंकि दिनों-दिन पेड़ पौधों की संख्या कम हो रही है मानसून का मौसम है इस समय पौधे लगाना बेहतर है ।  हर व्यक्ति को पौधे लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए, साथ ही दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।  आज पर्यावरण को बचाने के लिए स्लोगन के माध्यम से भी लोगों को पेड़ बचाने और पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिन्हें पढ़कर  लोगों को पेड़ों के  महत्व को समझने में मदद मिलेगी और इसके  संरक्षण  की दिशा में हम एक सकारात्मक कदम उठा सकेंगे ।  डॉ नम्रता गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित  बेहतर और शुद्ध बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने हाथों से पौधारोपण करना चाहिए ।  पेड़ों की कटाई के चलते हम पर्यावरण और प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे

पत्रकारों पर हो रहे हमलो और फ़र्ज़ी मुकदमो को लेकर पत्रकार संगठनों में रोष

पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर की बैठक में आर पार की लड़ाई का संकल्प   संतोष कुमार  मिर्जापुर ।  उत्तर प्रदेश में  लालगंज क्षेत्र के बरकछ गांव की घटना बताया जा रहा बिना जांच किए लालगंज थाना के थाना प्रभारी ने पत्रकार भूप नारायण मौर्य व उनके दो भाई  एक भतीजा के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया जोकि फर्जी व सोची समझी साजिश थी पूरा मामला यह है कि संतोष कुमार राष्ट्र की बात चैनल से है ।  28 दिसंबर 2020 को गौशाला चला रहे काशीनाथ पूर्व प्रधान उस गौशाला में हजारों पशु एकत्रित करके रखा गया था सैकड़ों पशु पहले भी भुख और ठंड के कारण  मर चुके थे 28 दिसंबर को 14 पशु मरे थे मरे हुए पशुओं का खबर कवरेज करते समय पत्रकारों को काशी नाथ पूर्व प्रधान व उनके लडके लालेश्वर मिलकर मार पीट हुई ।    संतोष कुमार के द्वारा  काशीनाथ व उनके लड़के लालेश्वर के ऊपर मुकदमा 323,  352,  504,  506,  sc-st पंजीकृत करा दिया गया जिसमें भूप नारायण और रमेश कुमार गवाहदार बने उसी मुकदमे  को लेकर काशी नात  साजिश रची और 4 जनवरी 2021 को एक महिला सुमन देवी पत्नी पन्नालाल द्वारा भूप नारायण के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगवाए ।  पूर्वाधिकारी द्व

आध्यात्मिक संतुष्टि का प्रभु प्रार्थना ही एकमात्र स्रोत है!

चित्र
  हमारे प्रत्येक कार्य ही प्रतिदिन प्रभु की सुन्दर प्रार्थना बने -डा0 जगदीश गाँधी,  लखनऊ (1) आध्यात्मिक संतुष्टि का प्रभु प्रार्थना ही एकमात्र स्रोत है:- यह मानव जीवन हमें एकमात्र अपनी आत्मा के विकास के लिए मिला है। जब हम संसार से निराश हो जाते हैं, तब हम अपनी आत्मा के पिता परमपिता परमात्मा की ओर पूरी तरह से मुड़ जाते हैं और यही वह क्षण होता है जब कि हमें कहीं-न-कहीं से जीवन में आगे बढ़ने के लिए उचित मार्गदर्शन मिल जाता है। प्रार्थना अध्यात्म का ‘प्राण’ और ‘सार’ है और कोई भी व्यक्ति प्रार्थना के बिना उद्देश्यपूर्ण ढंग से जी ही नहीं सकता। इसलिए प्रार्थना मनुष्य के जीवन का मर्म होनी चाहिए। प्रार्थना जैसे अध्यात्म का सबसे मार्मिक अंग है, वैसे ही मानव-जीवन का भी है। प्रार्थना मनुष्य को फौलाद की तरह मजबूत बना देती है। वास्तव में पूजा या प्रार्थना वाणी से नहीं बल्कि हृदय से करने की चीज है। सच्चे हृदय से की हुई प्रार्थना चमत्कार कर सकती है। जीवन में आत्मिक सुख प्रार्थना से मिलता है। प्रार्थना आत्मा के विकास के लिए आवश्यक है।  (2) प्रार्थना हृदय को पवित्र बनाने की प्रक्रिया है:-   परमात्मा आ

डान्स कंपटीशन के ऑडीशन में आधा सैकड़ा बच्चों ने भाग लिया

चित्र
प्रियंका सिंह  इटावा।  इकदिल, परशुराम सेवा समिति इटावा एवं मूनलाइट क्रिएशन इटावा के सयुंक्त तत्वाधान में डान्स कंपटीशन का ऑडीशन नारायण बैंकट हाल इटावा में आयोजित किया गया। जिसमें 50 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट ने परशुराम के चित्र पर माल्यर्पण करके किया।  ऑडीशन में निर्णायक की भूमिका रिया शुक्ला, तनिष्क सक्सेना, तान्या गुप्ता, शीलेन्द्र प्रताप सिंह, रबीन्द्र चौहान ने निभायी। निर्णायक मंडल का स्वागत जिलाध्यक्ष शिवाकान्त दुबे, नगर अध्यक्ष आकाश दीक्षित, गीतिका तिवारी ने बुकें भेंटकर किया। बच्चों ने उत्साह के साथ मनमोहक ढंग से अपनी-प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम चौधरी ने किया।  इस मौके पर प्रदेश मंत्री अनिल चौधरी, धीरज अग्निहोत्री, जितेन्द्र सिंह चौहान, निष्कर्ष तिवारी, मंजीत कश्यप, सुशील तिवारी उर्फ रिंकू तिवारी, दीपक अग्निहोत्री, प्रबल पंडित, हिमांशु, रोहन, अंकित कुमार आदि उपस्थित थे । प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट ने बताया कि डान्स कंपटीशन 25 जुलाई दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से नारायण कालेज ऑफ

सदर तहसील के अधिवक्ताओं ने किया भ्रष्टचार के विरोध में तहसील पर प्रदर्शन

रमेश कुमार  मिर्जापुर ।  उत्तर प्रदेश के जनपद  मिर्जापुर में सदर तहसील में अधिवक्ता संघ तहसील सदर के अधिवक्ताओं ने मिर्जापुर सदर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व अराजकता के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बता दे सदर तहसील के समस्त अधिवक्ता नायब तहसीलदार उमेश चंद्रा के स्थानांतरण के संबंध में अनवरत न्यायिक कार्य से विरत है। उक्त नायब तहसीलदार के विरुद्ध जिलाधिकारी/ उप जिलाधिकारी महोदय मिर्जापुर को पत्रक के माध्यम से अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण अधिवक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है।  सदर तहसील मिर्जापुर से मांग की  है कि उमेश चंद्रा को जिले से बाहर किया जाए। अन्यथा समस्त अधिवक्ता गण अनशन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। राजेश शुक्ला एडवोकेट अध्यक्ष, सचिव इम्तियाज अली, कौशल कुमार, संजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानचंद चौबे, गंगेश्वर शुक्ला, श्रीराम, अजय यादव, उमेश त्रिपाठी, संजय तिवारी, संजय दुबे, श्रीनाथ प्रजापति, लाल बहादुर, प्रदीप, जितेंद्र मिश्रा, इंद्रजीत उपेंदर आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

कुपोषित बच्चों की बनाई जाएगी सेहत

चित्र
देवरिया। जिले के कुपोषित बच्चों की सेहत बनाने के  लिए तीन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर   एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) की सौगात मिलेगी। पोषण पुनर्वास केंद्र में पांच-पांच बेड की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके बाद आने वाले दिनों में बेड की संख्या बढ़ाई जा सकती है। जिसकी सुविधा मरीजों को मिलेगी। सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय ने बताया जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे बच्चों की संख्या बढ़ने के बाद शासन के द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र की संख्या बढ़ाई जा रही है। ताकि कुपोषित बच्चों को सुपोषित किया जा सके। सबसे  पहले 2017 में  जिला अस्पताल परिसर में पोषण पुनर्वास की स्थापना हुई जहां कुपोषित बच्चों को भर्ती कर उनकी सेहत बनाई जा रही है। इसके बाद भी ऐसे बच्चों की संख्या बढ़ते देख स्वास्थ्य विभाग ने पथरदेवा  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपराधौला कदम में पांच-पांच बेड के पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना कराई जा रही है। इसके लिए इन अस्पतालों में आवश्यक तैयारी की जा रही है।  बच्चों को भर्ती कर किया जायेगा इलाज और द

विद्या नर्सिंग होम के संचालक डॉ उमाकांत गुप्ता लापता

संजय कुमार कुशवाहा आगरा। मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के ट्रांस यमुना कालोनी का है। डॉ. उमाकान्त सर्जन हैं। उनकी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। चिकित्सक उमाकांत गुप्ता का एत्माद्दौला क्षेत्र में हाईवे पर विद्या नर्सिंग होम है। मंगलवार शाम लगभग पौने सात बजे वे घर से राउंड पर जाने की कहकर निकले थे लेकिन रात 11 बजे तक वापस नहीं आये। सामान्य दिनों में वे 10 बजे तक घर पहुंच जाते थे। उनके देर रात तक घर वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई। मोबाइल भी बंद आने पर चिकित्सक की पत्नी ने डॉ विद्या ने पुलिस को सूचना दी।  चिकित्सक के अचानक से लापता होने पर पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया। क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस डाक्टर की तलाश में लगी है। बताया जाता है कि डाक्टर का मोबाइल रात 8.30 बजे बंद हुआ। उनके मोबाइल की लास्ट लोकेशन सैंया क्षेत्र में मिली है। डॉक्टर उमाकांत गुप्ता की घरवाली भी चिकित्सक हैं उन्होंने थाना एत्माद्दौला में मंगलवार सुबह गुमशुदगी की तहरीर दी है। परिजनों उनके अपहरण की आशंका जता रहे है हालांकि उनके पास कोई काॅल नहीं आयी है। अपहरण की आशंका पर पुलिस रात से सक्रिय हो गयी है।  पुलिस के

सबसे पहले खुद को महत्व देना सीखना होगा -डॉ. सीमा मोदी

चित्र
बेहतर स्वस्थ शरीर तथा उनके परिवार को एक नई दिशा एवं ऊर्जा दे सकती   अक्षता लखनऊ। पुलिस लाइन में अभिनेत्री, रंगमंच कलाकार व समाज सेविका डॉ. सीमा मोदी  महासचिव सृजन शक्ति वेलफ़ेयर सोसाइटी, के तत्वावधान में  शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की कार्यशाला, कार्यक्रम आयोजित  किया जिसमे पुलिस ट्रैनिंग  की महिलाएं शामिल रहीं। डॉ  ए के शुक्ला regt cmo डॉ अपेक्षा विश्नोई (स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ, दुर्गेश पांडेय, प्रकाश उपाध्याय, सौम्या मोदी, आर आई पुलिस लाइन आशुतोष व अन्य महानुभव  मौजूद रहे। खून की कमी होने पर व मानसिक अशांति होने पर इम्युनिटी सिस्टम कमज़ोर हो जाती है, इस विषय पर पुलिस लाइन में कार्यशाला आयोजित किया गया। इन विषयो पर चर्चा  करते हुए डॉ. सीमा मोदी ने कहा कि एनीमिक होना  कोई बीमारी नही है लेकिन समय से जागरूक नही हुए तो बीमारी का कारण ज़रूर बन सकता है। आज के समय मे लगभग  हर वर्ग के लोगो को मानसिक परेशानी है, शारीरिक व मानसिक रूप से  अपने को मज़बूत कर  अपनी  इम्युनिटी को  बढ़ाना ही होगा। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सेवानिवृत्त CMO ए के शुक्ला ने कहा कि जागरूकता के अभाव में लड़कियों / मह

आशिक मिजाज दारोगा हुआ बर्खास्त

चित्र
  संजय सिंह  गोरखपुर के आशिक मिजाज दारोगा को पहले जेल भेजा..  अब हुआ बर्खास्त.. युवती की तहरीर पर दारोगा समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज..  दरोगा को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल.. गोरखपुर ।  जनपद के सोनबरसा बाजार निवासी आशिक मिजाज दारोगा दीपक सिंह को बस्‍ती रेंज के आइजी अनिल कुमार राय ने बर्खास्‍त कर दिया है। बस्ती में तैनात दारोगा दीपक सिंह ने एक युवती को अश्लील मैसेज भेजने, विरोध करने पर परिवार पर एक-एक कर आठ मुकदमे दर्ज किया था।  छेडख़ानी की पुष्टि होने पर दारोगा को 10 जुलाई को किया गया बर्खास्त बस्ती रेंज के आइजी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। दारोगा को 22 मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वह 18 जून से जमानत पर रिहा होकर 20 जून से बहराइच में तैनात है। वाहन चेकिंग के दौरान युवती से लिया था मोबाइल नंबर जानकारी के मुताबिक संक्रमण काल के दौरान मार्च 2020 में बस्‍ती जनपद के कोतवाली थाना के सोनूपार चौकी के प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने वाहन चेकिंग के दौरान रिश्तेदार के साथ बाइक से जा रही युवती को रोककर मोबाइल नंबर लिया और उसे अश्लील मैसेज भेजने लगा। युवती क

टोरेंट पावर ने जबरदस्त छापामार कार्रवाई

चित्र
  संजय गोस्वामी आगरा के थाना मंटोला क्षेत्र के ढोलिखार इलाके में टोरेंट पॉवर ने  जबरदस्त छापेमार कार्यवाही की इस दौरान इलाके में काफी भगदड़ मच गई, लेकिन क्या टोरंट पॉवर इतनी बड़ी संख्या में अपने अपने कर्मचारियों एवं पुलिस बल को लेकर सकड़ी गलियों में भीड़ एकत्रित कर रहे हैं सवाल यह है की क्या टोरेंट पॉवर पर किसी तरह का covid नियम का पालन करना अनिवार्य नहीं है  क्या सवाल यह भी है की इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं टोरेंट कर्मचारी गली मोहल्लों में छापा मार रहे हैं क्या कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए यह कार्यवाही नहीं हो सकती थी क्यों बार बार टोरेंट पॉवर बार बार कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाती है

दुर्गा मंदिर पर शव मिलने से चैत्र में सनसनी

संतोष कुमार  मिर्जापुर। कोतवाली लालगंज चौकी बरौंधा बेलन नदी के पास दुर्गा मन्दिर पर आज थाना लालगंज की पुलिस चौकी बरौंधा अन्तर्गत स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी अनिल कुमार दूबे पुत्र बुद्धनाथ दूबे निवासी बेलन बरौधा थाना लालगंज मीरजापुर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति मंदिर पर लेटा हुआ है ।   मृत्यु की  सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बरौंधा द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक लालजी पटेल पुत्र रूप नारायण पटेल उम्र करीब-55 वर्ष निवासी महेवा थाना नेवढ़िया जिला जौनपुर के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी गई है।   इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक लालगंज हेमंत कुमार सिंह S I रामेश्वर यादव व चौकी प्रभारी बरौंधा मय पुलिस बल मौजूद है, पुलिस द्वारा अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है ।

सम्यक मूल मोर्चा ने जातिवार जनगणना कराये जाने की मांग

चित्र
आबादी के अनुपात शिक्षा सर्विस विधायिका न्यायपालिका में हिस्सेदारी मिले   संतोष कुमार  मिर्जापुर. कोतवाली लालगंज क्षेत्र के बनकट गांव मे साधु राम गौड़ स्वर्गीय श्रीराम मौर्य इंटर कॉलेज मे सम्यक मूल मोर्चा के मासिक बैठक संपन्न हुआ.   इस सामाजिक संगठन का मुख्य मांग है की सभी जाति वर्गों को आबादी के अनुपात शिक्षा सर्विस विधायिका न्यायपालिका में हिस्सेदारी दिया जाए जातिवार जनगणना कराई जाए उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 126 के तहत संवैधानिक रूप से यससी एसटी ओबीसी और माइनॉरिटी के प्रत्येक परिवार को कम से कम 5, 5 बीघा जमीन खतौनी के साथ आवंटित किया जाए जिसमें 20% पर बगीचा लगाएं तथा 80% जमीन पर खेती व मकान बना सकें. इससे   पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा और गांव के नौजवानों को उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक पुरुष एवं महिलाओं को सरकार, जिलाधिकारी, एसडीएम व बीडीओ कार्यालय से संविधान के अनुच्छेद 39 व 41 के तहत रोजगार दिया जाए.   एकता बनाकर पूरे देश में लागू किया जाए उच्च एवं उच्चतम न्यायालय में जजों की नियुक्ति में यससी एसटी ओबीसी और माइनॉरिटी को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए  पर्यावरण संरक्षण हेतु