बिजली विभाग के कर्मचारियों को कोरोना योद्धा घोषित नहीं -सुहेल आबिद
प्रियंका सिंह
लखनऊ। उ0प्र0 बिजली मज़दूर संगठन ने उ0प्र0 बिजली मज़दूर संगठन के जिला सचिव नितिन शुक्ल की अध्यक्षता में शक्ति भवन कैंटीन में एक आपात कालीन बैठक का आयोजन किया गया। प्रान्तीय महामंत्री सुहेल आबिद ने कहा कि कोविड 19 की इस महामारी के दौर में बिजली मज़दूरों ने अपनी जान पे खेल के निर्बाध बिजली आपूर्ति को जारी रखा जिससे कि आम जनता पे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना नहीँ पड़ा।
जहाँ महामारी के इस दौर में सैकड़ो बिजली कर्मचारियों ने अपनी शहादत दी वही आज तक पूरे प्रदेश में ये खबर कही से नही आई कि महामारी के इस दौर में बिजली की वजह से किसी की जान गई परंतु बिजली विभाग के कर्मचारियों को आजतक कोरोना योद्धा नही घोषित किया गया न ही महामारी के दौर में शहीद हुए लगभग 300 से भी अधिक बिजली के योद्धाओं को केन्द्र द्वारा आबंटित धनराशि का लाभ उन्हें मिल सका। उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2019-20 में लिपिकीय स्थानांतरित नीति में बिना किसी संशोधन के लिपिकीय व परिचलकीय संवर्ग का स्थानांतरण मंडल से बाहर कर दिया गया जबकि लिपकीय संवर्ग की वरिष्ठता अधीक्षण अभियंता के स्तर पर होती है जिससे उनकी प्रोन्नति व स्थानांतरण भी नियमानुसार अधीक्षण अभियंता के स्तर पर करना ही उचित होगा। इन नियम विरुद्ध स्थानांतरण के कारण कई कार्मिको की प्रोन्नति नही हो सकी।
आज शासन स्तर पे स्थानांतरण नीति के लागू होने के पश्चात बिजली विभाग में जिनकी पारिवारिक व चिकित्सकीय समस्याओं के वाजिब कारण होने पर ही कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि TG2 से JE के रिक्त पड़े पदों पर भी प्रोन्नति नही की जा रही। संगठन की ये मांग है कि TG2 से JE के पद पर प्रोन्नति वरिष्ठता के आधार पर की जाए।
उक्त समस्याओं को लेकर प्रांतीय महामंत्री सुहेल आबिद ने आज अपने प्रतिनिधि मंडल, जिसमे प्रान्तीय संगठन मंत्री शरदेंदु सागर शर्मा, जिला सचिव, नितिन शुक्ल व प्रान्तीय संगठन मंत्री अमिताभ सिन्हा भी शामिल थे, के साथ अध्यक्ष, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन , लखनऊ से मुलाकात की व इन समस्याओं से अवगत कराया। अध्यक्ष, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन ने मज़दूरों की समस्याओं को गंभीरता से लिया व प्रान्तीय महामंत्री सुहेल आबिद व उनके प्रतिनिधि मंडल को समस्याओं के निराकरण का पूरा पूरा आश्वासन दिया।