पशु चिकित्सालय बन रहा है धार्मिक अखाड़ा

पारसनाथ प्रजापति

सिंगरौली। पशु चिकित्सालय परिसर वैढ़न मे नवीन मंदिर निर्माण के विरोध में ज्ञापन सह आवेदन पत्र जिला कलेक्टर सिंगरौली को सौंपा गया पशु चिकित्सालय जिला सिंगरौली के परिसर में एक नया मन्दिर का निर्माण कराया जा रहा है प्राप्त जानकारी अनुसार वहां पर डा. डी पी तिवारी उपसंचालक पशु चिकित्सा अधिकारी सिंगरौली के द्वारा उक्त निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 

पशु चिकित्सालय परिसर में पूर्व से ही डॉ एस एम शर्मा डिप्टी डायरेक्टर पशु चिकित्सा सेवाएं सिंगरौली के द्वारा हनुमान मंदिर का निर्माण कराया जा चुका है पशु चिकित्सालय परिसर में जिला कार्यालय व चिकित्सा सेवाओं के लिए परिसर खाली जमीन रखा गया है अगर उक्त अस्पताल परिसर में इसी तरह प्रत्येक डिप्टी डायरेक्टर द्वारा एक एक मंदिर का निर्माण पशु चिकित्सालय परिसर में किया जाएगा तो आने वाले समय में उक्त स्थल का नाम जिला चिकित्सालय पशु सेवाएं के स्थान पर धार्मिक स्थल सेवाएं करना होगा और पशु चिकित्सा के लिए अलग से जमीन शासन द्वारा मुहैया कराना पड़ेगा।

चिकित्सालय परिसर में एक ही धर्म समुदाय के धार्मिक स्थलों का निर्माण कराया जाना विधि विरुद्ध है जिस पर तत्काल संज्ञान लेना आवश्यक है अगर उक्त निर्माण कार्य को रोका नहीं जाता है तो अन्य सभी धर्म पन्थ के मानने वालों को भी उक्त परिसर में ही धार्मिक स्थलों के निर्माण की अनुमति प्रदान की जाय ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया गया है कि उक्त निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रोका जाय, तथा डॉ डी पी तिवारी उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा के विरुद्ध विभागीय और दंडात्मक कार्यवाही किया जाय। 

इनके द्वारा सौंपा गया ज्ञापन- नंदकिशोर पटेल राष्ट्रीय मीडिया सचिव मूलनिवासी संघ भारत, एड उसैद हसन सिद्दीकी, एड सुनील शाह, एड दिलीप कुशवाहा, व्ही ए सिद्दीकी, राजेंद्र प्रसाद (नाजी), संतलाल शाह आदि उपस्थित रहे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?