नवीन मंडी उन्नाव में आयोजित किया गया कोविड-19 का टीका शिविर

 उन्नाव में पत्रकारों का टीकाकरण

प्रकाश शुक्ला 

उन्नाव। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा जिले के पत्रकारों के लिए व उनके परिवार के सदस्यों हेतु कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ जनपद के मंडी समिति परिसर में किया गया। जिसमें आज कुल 55 लोगों का टीकाकरण किया गया।

जिला अस्पताल के हृदय रोग विभाग में वैक्सीनेशन केंद्र का उद्घाटन पंकज गुप्ता विधायक सदर, विधायक बंबा लाल दिवाकर सी0एच0सी0मियागंज, विधायक बृजेश रावत सी0एच0सी0 नवाबगंज, विधायक सी0एच0सी0 बांगरमऊ श्रीकांत कटियार, असोहा में विधायक पुरवा अनिल सिंह द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया गया। जनपद में 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए आज 01 जून से शुरु किये जा रहे वैक्सिनेशन के लिए जनपद में 14 वैक्सिनेशन सेंटर बनाते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों का वैक्सिनेशन किया गया। 

इसी क्रम में जिला चिकित्सालय परिसर में बनाये गए वैक्सिनेशन केंद्र का सदर विधायक पंकज गुप्ता ने फीता काटकर वैक्सिनेशन कार्य का शुभारंभ किया। वैक्सिनेशन केंद्र पर ऐसे अभिभावक जिनके बच्चे 12 वर्ष से छोटे हैं, को वैक्सिनेशन किया जाएगा। इस अवसर पर बताया गया कि आज से जनपद में ऐसे 14 वैक्सिनेशन सेंटर पर 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को वैक्सिनेशन किया जा रहा है। जिनमें से 10 केंद्र पर नागरिकों के लिए वैक्सिनेशन किया जा रहा है। साथ ही 04 वैक्सिनेशन सेंटर यथा-न्याय विभाग के कर्मचारियों हेतु न्यायालय परिसर में, राज्य कर्मचारियों हेतु विकास भवन परिसर में, अध्यापकों हेतु बीएसए कार्यालय परिसर में तथा मीडिया/पत्रकार बन्धुओं के लिए नवीनमण्डी उन्नाव में वैक्सिनेशन किया गया। इसके साथ ही पूर्व से बनाये गए अन्य 83 वैक्सिनेशन सेंटरों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का भी वैक्सिनेशन किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि शत प्रतिशत लोग कोविड वैक्सिनेशन कराते हुए  कोविड संक्रमण से बचाव करें। उद्घाटन पर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, सीएमओ डॉ0 आशुतोष कुमार, डा0 बी0बी0भट्ट, डा0 नरेन्द्र सहित स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे तथा केंद्र पर पहुंच कर राष्ट्र की बात, उन्नाव की पूरी टीम ने भी टीकाकरण कराया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण