पत्थर फेकने वाले का कोई सुराग नही

गृह स्वामी ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

मीरजापुर। जिले के थाना कोतवाली देहात के करनपुर चौकी क्षेत्र स्थित सादीबनकट गाँव में रियाजुदिन, सहाजहा बेगम, मोईनुदिन ने पड़ोसियों पर आरोप लगाते हुये एक शिकायती पत्र चौकी प्रभारी करनपुर लव कुमार सिंह को दिया है। 

शिकायती पत्र बताया है कि हमारे मकान पर दो महीनो से पत्थर फेका जा रहा है जिससे हमारा पूरा परिवार परेशान हो गया है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि प्रशासन इसका पता लगाकर इन शरारती तत्व को रोक लगाने के साथ ही उचित कार्रवाही कर उनको जेल भेजकर परिवार को इस समस्या से निजात दिलाए रियाजुदिन व उनके परिजनों ने मीडिया को बताया की हमारे घर मे लगभग दो महीने से पत्थर फेका जा रहा है। जिसका पता लगाने के लिये हम सीसीटीवी कैमर भी लगवा दिया। लेकिन पत्थर फेकने वाले का कोई सुराग नही मिला। 

अंजान लोगों के पत्थर फेके जाने से परेशान

पत्थर रात दिन कभी भी घर के आंगन मे आ जाता है, जिसके वजह से कई बार लोगो को हल्की चोटे भी आ चुकी है, टिन सेट मे कई छेद भी हो गया है। जिसको आप खुद वीडियो मे देख सकते है। आगे घर स्वामी ने बताया की अगर करनपुर पुलिस हमारी समस्या को संज्ञान लेकर न्याय नही दिला पाती है तो हम पुलिस अधीक्षक से मिल न्याय की गुहार लगाऊँगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण