कोरोना आपदा में भी सेवा में जुटे हुए एबीवीपी कार्यकर्ता
लगातार सेवा कार्य में लगे हुए एबीवीपी कार्यकर्ता
रामकुशल मौर्य
अम्बेडकरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ज़िला कार्यालय पर भोजन बनाने में कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ता से सहयोग आज की समस्याओं का समाधान करना कार्यकर्ता का दायित्व है।
' इस 'मंत्र' को निरन्तर चरितार्थ करने वाले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोरोना आपदा में भी सेवा में जुटे हुए हैं।
एबीवीपी अम्बेडकरनगर जिला संयोजक आकाश पाण्डेय ने कहा कि इन दिनों कोरोना महामारी मानवता के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है कोरोना को मात देने के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से पुराजोर प्रयास कर रहा है ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बेडकरनगर कार्यकर्ताओं ने भी वृहद् अभियान चलाया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके और जो लोग पीड़ित हैं उन्हें यथा संभव सहायता पहुंचाई जा सके।
कार्यकर्ताओं ने आरएसएस कार्यालय पर भोजन बनाने से लेकर वितरण करने में कर रहे सहयोग आकाश ने बताया कि परिषद द्वारा कोरोना काल के दौरान विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए जा रहे हैं प्रत्येक कार्यकर्ता संपूर्ण समाज को परिवार मानकर समाज सेवा में लगे हैं विभाग सह संयोजक अतुल सोनी ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में हमारे कार्यकर्ता अपने गांव सैनिटाइजर छिड़काव व लोगों करने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता समाज के बीच खड़े है इस मौके पर राहुल रमन, मोहन तिवारी, राजन सिंह, हिमांशु साहू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।