कोटेदार व खाद्य अधिकारी गटक जा रहे गरीबों के हक का राशन
सरकार में बढि धांधली
संतोष कुमार
मिर्जापुर. हलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजरिया सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पति गोविंदनाथ गौड़ नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य लाल मुनाई नागेंद्र नाथ दुबे अवलेश कुमार लखनी राम रती रमरतिया छोटी बच्ची व बच्चे प्रतिभा और नंदलाल और अन्य सैकड़ों ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त हुआ कि हमारे यहां 78 अंतोदय कार्ड व 725 पात्र गृहस्थी कार्ड है जिसका कुल यूनिट 3005 है जिसमें फेरबदल कर 70 परसेंट धांधली की जाती है और उसका पूरा लाभ कोटेदार नरेश गमन कर लेते हैं.
सस्ते गल्ले के दुकान दार नरेश पुत्र धनपति है 20 वर्षों से किसी भी कार्ड धारक को सही सलामत राशन नहीं दिया गया जिसका पांच यूनिट है उसको दो यूनिट दिया जाता है जिसका 10 यूनिट है उसको 5 यूनिट दिया जाता है कुछ ऐसा भी किया गया है कि जो लोग दो ही लोग हैं उनके कार्ड में लड़के लड़की बनाकर यूनिट चढ़ा दिया गया है.
इस प्रकार गड़बड़ी के कारण वहां के बहुत लोग राशन कार्ड से वंचित रह गए हैं इस बात की जानकारी ग्रामीणों द्वारा 21 मई 2021 को पत्रकारों से बातचीत कर उनको जानकारी दी गई की 2 दिन से हम लोग आ रहे हैं राशन लेने लेकिन कोटेदार दुकान में ताला लगा कर फरार है कुछ महिलाओं का कहना है की कभी-कभी खोलते भी हैं तो राशन के लिए आओ तो राशन नहीं मिलेगा कह कर भगा देते हैं.
इस बात को लेकर खाद्य एवं रसद विभाग संबंधित अधिकारियों को एप्लीकेशन देकर कई बार अवगत कराया गया लेकिन अधिकारियों द्वारा ना कभी जांच किया गया और ना ही उन पर अंकुश लगाया जा रहा है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारियों के मिलीभगत से गरीबों के हक का राशन घटक जा रहे कोटेदार नरेश.