संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिद करो, ठान लो और बना दो कानपुर को स्मोक फ्री स्मार्ट सिटी

चित्र
(विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर vishesh)  संजय मौर्य  कानपुर। धूम्रपान के सेवन से महिलाओं और पुरूषों में बांझपन और ओस्टियोपोरोसिस की समस्या भी पैदा हो जाती है  गर्भावस्था के दौरान जो महिलाएं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष धूम्रपान करती हैं उनमें गर्भपात जन्म के समय बच्चों का वजन कम होना या कोई जन्मजात विकृति होने का जोखिम  50% तक बढ़ जाता है।  तंबाकू बना रहा भारत को कैंसर का हब -ज्योति बाबा  तंबाकू सेवन से कई तरह के कैंसर का जोखिम भी बढ़ जाता है। कम उम्र में शौकिया धूम्रपान की लत  भविष्य की  मैरिड लाइफ में व्यवधान बनती है।  कुपोषण ग्रस्त बच्चे तंबाकू की लत के जल्दी शिकार बन जाते हैं  क्यों कि भारत में  कुपोषण ग्रस्त  बच्चों की संख्या 67% से ज्यादा है इसीलिए तंबाकू व अन्य नशे  बच्चों किशोरों और युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व संत रविदास सेवा समिति, वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण महासमिति के संयुक्त तत्वाधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तंबाकू हटाओ जीवन पाओ हरियाली लाओ कोरोना भगाओ अभियान के तहत आयोजित नशा तंबाकू मुक्त युवा भारत शपथ पर अंतरराष्ट्र

यहां इंसान कभी-कभार ही आते है?

  लस्सी का गिलास लखनऊ  में एक चर्चित दूकान पर लस्सी का ऑर्डर देकर हम सब दोस्त-यार आराम से बैठकर एक दूसरे की खिंचाई और हंसी-मजाक में लगे ही थे कि एक लगभग 70-75 साल की बुजुर्ग स्त्री पैसे मांगते हुए मेरे सामने हाथ फैलाकर खड़ी हो गई। उनकी कमर झुकी हुई थी, चेहरे की झुर्रियों में भूख तैर रही थी। नेत्र भीतर को धंसे हुए किन्तु सजल थे। उनको देखकर मन मे न जाने क्या आया कि मैने जेब मे सिक्के निकालने के लिए डाला हुआ हाथ वापस खींचते हुए उनसे पूछ लिया.  "दादी लस्सी पियोगी?" मेरी इस बात पर दादी कम अचंभित हुईं और मेरे मित्र अधिक।  क्योंकि अगर मैं उनको पैसे देता तो बस 5 या 10 रुपए ही देता लेकिन लस्सी तो 25 रुपए की एक है। इसलिए लस्सी पिलाने से मेरे गरीब हो जाने की और उस बूढ़ी दादी के द्वारा मुझे ठग कर अमीर हो जाने की संभावना बहुत अधिक बढ़ गई थी। दादी ने सकुचाते हुए हामी भरी और अपने पास जो मांग कर जमा किए हुए 6-7 रुपए थे, वो अपने कांपते हाथों से मेरी ओर बढ़ाए। मुझे कुछ समझ नही आया तो मैने उनसे पूछा, "ये किस लिए?" "इनको मिलाकर मेरी लस्सी के पैसे चुका देना बाबूजी!" भावुक तो म

पत्थर फेकने वाले का कोई सुराग नही

गृह स्वामी ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार शिवचरन बिंद मीरजापुर। जिले के थाना कोतवाली देहात के करनपुर चौकी क्षेत्र स्थित सादीबनकट गाँव में रियाजुदिन, सहाजहा बेगम, मोईनुदिन ने पड़ोसियों पर आरोप लगाते हुये एक शिकायती पत्र चौकी प्रभारी करनपुर लव कुमार सिंह को दिया है।  शिकायती पत्र बताया है कि हमारे मकान पर दो महीनो से पत्थर फेका जा रहा है जिससे हमारा पूरा परिवार परेशान हो गया है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि प्रशासन इसका पता लगाकर इन शरारती तत्व को रोक लगाने के साथ ही उचित कार्रवाही कर उनको जेल भेजकर परिवार को इस समस्या से निजात दिलाए रियाजुदिन व उनके परिजनों ने मीडिया को बताया की हमारे घर मे लगभग दो महीने से पत्थर फेका जा रहा है। जिसका पता लगाने के लिये हम सीसीटीवी कैमर भी लगवा दिया। लेकिन पत्थर फेकने वाले का कोई सुराग नही मिला।  अंजान लोगों के पत्थर फेके जाने से परेशान पत्थर रात दिन कभी भी घर के आंगन मे आ जाता है, जिसके वजह से कई बार लोगो को हल्की चोटे भी आ चुकी है, टिन सेट मे कई छेद भी हो गया है। जिसको आप खुद वीडियो मे देख सकते है। आगे घर स्वामी ने बताया की अगर करनपुर पुलिस हमारी सम

18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियो को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें

चित्र
  किल कोरोना अभियान का कलेक्टर ने किया समीक्षा पारसनाथ प्रजापति सिंगरौली। किल कोरोना अभियान को मद्देनजर रखते हुये कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने निर्देश दिये कि प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जाये कोरोना की श्रृंखला को तोड़ने के लिये सर्वे कार्य में पूरी गंभीरता आवश्यकता है।  ध्यान रहे कोई भी व्यक्ति सर्वे से छूटना नहीं चाहिये सर्वे के दौरान लोगों को आवश्यकतानुसार दवाईयां का वितरण भी सुनिश्चित करें। सर्वे में मिलने वाले संदिग्धों को तत्काल आइसोलेट करें या क्वारेंटाइन सेंटर भेजने की कार्यवाही करें तथा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें कलेक्टर ने कहा कि किल कोरोना अभियान के तहत सर्वेक्षण के लिये जनसंख्या के आधार पर टीम का निर्धारण करें सर्वे टीम की संख्या इस प्रकार रखें कि समय सीमा में सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो सके।  उन्होने  निर्देश दिया आर.आर.टी टीम अपने अपने क्षेत्रो मे अभियान की निरंतर मानीटरिंग करे तथा एसडीएम तहसीलदार सर्वे कार्य की दैनिक समीक्षा करें। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये उन्होंने आवश्

कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने एसमा लगाए जाने की निंदा

  कर्मचारियों के साथ वर्षों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा -संयुक्त मोर्चा मनोज मौर्य  लखनऊ। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वी पी मिश्रा और महासचिव शशि कुमार मिश्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एस्मा लगाए जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे कर्मचारियों के अधिकारों का हनन करने वाला बताया है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश का कर्मचारी पूर्व से सरकार द्वारा लगातार छला जा रहा है।  कर्मचारियों के साथ विगत वर्षों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। कर्मचारी महंगाई से परेशान है परिवार चलाना मुश्किल है सरकार कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान ना देते हुए उसे आंदोलन के लिए मजबूर करती है और कर्मचारियों के प्रतीकात्मक आंदोलन के बाद सरकार द्वारा एस्मा लगाया जाना किसी तरह से कर्मचारी हितों के प्रति उसकी संवेदना को नहीं दिखाता, बल्कि सरकार की  संवेदनहीनता का परिचायक है।  लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है ऐसे समय में जबकि कर्मचारी खुद अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहा है तो उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ना कि डराया जाना चाहिए।  सरकार ने महंगाई भत्ते की किस्तों को रोककर

फिर सामने आई बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही

चित्र
  विद्युत विभाग की लापरवाही से गई एक आम आदमी की जान प्रसून अवस्थी उन्नाव। आईबीपी चौराहे पर लगे ट्रांसफार्मर से चिपक कर अज्ञात व्यक्ति की मौत सूचना मिलते ही सदर चौकी इंचार्ज कृष्णानंद पांडे मौके पर पहुंचे एक बार फिर सामने आई बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही खुले तारों की वजह से आदमी चिपका ट्रांसफार्मर से मृतक का नाम पप्पू बताया जा रहा है jo निवासी कंजी का है।  इस तरह बिजली विभाग की लापरवाही सामने आती है और अधिकारी अनदेखा करते रहते। 

बेलन नदी में नव निर्माण पुल टूटा

घटिया मटेरियल से  D B L कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बेलन नदी में नव निर्माण पुल का कराया गया काम पुल टूटा  संतोष कुमार मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश  कोतवाली लालगंज रिपोर्टिंग चौकी बेलन बरौंधा के अंतर्गत मिर्जापुर से रीवा  जाने वाली नेशनल सेवन हाईवे रोड पर बेलन नदी के ऊपर डीबीएल कंट्रक्शन कंपनी द्वारा नया पुल का निर्माण कराया गया था वहां पर उपस्थित राजा सिंह व आशीष सिंह से जानकारी प्राप्त हुआ कि 2 दिन पहले इसको चालू किया गया था दिनांक 27 मई 2021 को रात्रि में बीच का स्लैब बैठ गया सुबह होते ही क्षेत्रीय लोग देखें पुल का  जर्जर स्थिति तो ऐसा लगा कि यहां पर खतरा हो सकता है. इसकी सूचना रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी बरौधा रणजीत श्रीवास्तव  पुलिस प्रशासन को दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन आवागमन को रोके इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सरिया के ऊपर ना जाली बनी है ना सीमेंट का छु आता हुआ है सरिया के ऊपर डामर से स्लिपर ढाला गया है. उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराया जाता है कि करोड़ों की लागत से बना इस पुल को सरकार के आंख में धूल झोंक कर यहां के ठेकेदारों ने ऐसी  घटिया निर्माण किए हैं कि आने वाले समय में क

प्रधान की उपस्थिति मे सभी समितियों का हुआ गठन

चित्र
थानेश्वर मौर्य   लखनऊ.  भौकापुर ग्राम सभा मे सचिव प्रकाश चन्द्र, प्रधान अर्जुन प्रसाद व सदस्यों की उपस्थिति मे सभी समितियों का हुआ गठन. प्रसासनिक व नियोजन समिति प्रधान के पास निर्माण व स्वास्थ्य समिति के  सभापति थानेश्वर, जल प्रबंधन समिति के सभापति रमेश सभी समितोयो के सभापति सर्व सम्मति से बनाये गए.

नवनिर्वाचित करनपुर के ग्राम प्रधान ने ली शपथ

चित्र
  शिवचरण बिंद   मिर्जापुर. विकासखंड सिटी ग्राम सभा करनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत करनपुर के ग्राम प्रधान रन्नो देवी ने प्राथमिक विद्यालय करनपुर में पुरे सदस्यों की कमेटी बुलाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ गौड के सौजन्य से शपथ ग्रहण कराया गया. इस ग्रामसभा के वार्ड के 11 सदस्यों शामिल थे. शंकरबिन्द व संजय मौर्य व महेश यादव व राजेंद्र प्रसाद दुबे व रामसागर बिंद व दुर्गावती देवी व धनपति देवी व श्यामकली देवी व राधा देवी व सीमा देवी व गीता देवी व ग्राम प्रधान रन्नो देवी ने आज शपथ ईश्वर की शपथ लेती हूं.  सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञान करती हूं मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी. मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्य रखूंगी. मैं ग्राम पंचायत करनपुर के प्रधान व सदस्य ने अपने कर्तव्यों का भय या पक्षपात अनुराग या दुर्वेश के बिना श्रद्धा पूर्वक निर्वहन करूंगी अतः ईश्वर मुझे सामर्थ्य दे.

विश्व शांति का घोषणा पत्र -बुद्ध की शिक्षाएँ

चित्र
धम्म का वास्तविक उद्देश्य मानवता का विकास करना तिविध पावन पर्व बुद्ध पूर्णिमा (वैसाख दिवस) 26 मई 2021 के संदर्भ में शाक्य वैभव मौर्य  सर्वप्रथम आप सभी को विश्व के अद्वितीय प्रकाश पुंज, प्रखर ज्ञान गुरु, अग्रणी अर्थशास्त्री, न्यास व्यवस्था ( ट्रस्टीशिप)  के जनक , व्यक्तित्व विकास के सोपानों के अनन्त भण्डार, समस्त मानव को नैतिकता, लोककल्याण के पथ पर प्रेरित करने वाले, करुणा के महासागर, महामानव विश्वगुरु शाक्यमुनि  भगवान तथागत गौतम बुद्ध के तिविध पावन पर्व (जन्म, ज्ञान प्राप्ति, महापरिनिर्वाण) के अवसर पर अनन्त मंगलकामनाएँ। भगवान बुद्ध का जन्म 563 ई.पू.  में शाक्य गणराज्य के लुंमिनी वन में गणराज्य के महाराज शुद्धोधन शाक्य व महारानी महामाया शाक्य के पुत्र के रूप में वैसाख पूर्णिमा के दिन हुआ। 35 वर्ष की अवस्था में 528 ई. पू. में सिद्धार्थ  ने उरुवेला (बोधगया) में इसी वैसाख पूर्णिमा के दिन बुद्धत्व की प्राप्ति की और 80 वर्ष की अवस्था में 483 ई.पू. में कुशीनगर में महापरिनिर्वाण प्राप्त किया। तथागत के जीवन की तीन प्रमुख घटनाएं एक ही दिन होने के कारण इसे तिविध पावन पर्व कहा जाता है। पंचशील के स

सर्दी खांसी जुकाम बुखार आने पर तुरंत कोविड-19 की जांच कराएं और वैक्सीन लगवाएं CM

  नवागांव प्राथमिक विद्यालय में लगाई CM योगी आदित्यनाथ चौपाल संतोष कुमार  मिर्जापुर।  आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवागांव प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर चौपाल लगाए जिसमें कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के प्रति जनता को जागरूक किए जैसे सर्दी खांसी जुकाम बुखार आने पर तुरंत कोविड-19 की जांच कराएं और वैक्सीन लगवाएं।   कोई भी दिक्कत होने पर तुरंत अस्पताल में पहुंचकर डॉक्टरों से सलाह लें मास्क हमेशा पहने और सेनीटाइज करते रहें और 2 गज की दूरी हमेशा बनाए रखें जोकि कोरोना के नियमों का जनता द्वारा पालन किया जाए तो कोरोना नजदीक नहीं आएगा।  चौपाल लगाकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को समझा-बुझाकर वहां से रवाना हुए वहां पर उपस्थित महिला एवं पुरुष उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बातें सुनकर वापस चले गए हैं। 

हट जाओ मुख्यमंत्री आ रहे है, दिखता नहीं?

शिवचरन बिंद मिर्ज़ापुर। जिला मंडलीय अस्पताल में मरीजों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया था। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के आगमन होते ही पूरे अस्पताल में चाक चौकस बड़ी तेज कर दिया गया था और जो जहां था वहीं रुक जाए ऐसा आलाधिकारियों से  पुलिस कर्मियों को निर्देशित कर दिया गया।  एक मरीज को 10:30 बजे तक एक्सरे कराना था, मरीज अपने दर्द से कराह रहा था पर मजबूर और लाचार मरीज का परिजन आखिर करें तो क्या करें। एक तरफ उसके घर के सदस्य का दर्द के  मारे जान जा रही थी दूसरा मुख्यमंत्री साहब आए है जो जहां है वहीं रहे आधा घंटे पहले से ही फरमान जारी हो गया था। इस आदेश को सर आंखों पर लेते हुए आला अधिकारी बड़े ही सक्रियता से लग गए थे काश कि अधिकारी उनके और भी जन कल्याणकारी निर्देशों का पालन करते तो शायद इस आधे घंटे से भी अधिक समय तक रोक कर रखते तो मलाल न होता।  आखिर सूबे के मुख्यमंत्री साहब को इस बात का पता क्यों नहीं लगता कि जिनके बदौलत वह आज इस राजशाही शान शौकत की जिंदगी जी रहे है वह इन्हीं की बदौलत ही है वहीं परिजन द्वारा बताया गया की प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आने से रास्ते को रोक रखा है जब मुख्यमंत्री चल

ग्रामीणों को सरकार के निर्देशों के मुताबिक जागरूक किया जा रहा है -बृजेश

चित्र
विशेष संवाददाता   प्रयागराज ।   उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों में विजयी घोषित किये गये ग्राम पंचायत उम्मीदवारों का आज शपथ ग्रहण वर्चुअल रूप में हुआ। प्रशासन द्वारा नियुक्त किये गये ।  नोडल अधिकारियों ने नवनिर्वाचित प्रधान उम्मीदवारों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रयागराज में करछना विका स खंड के बरदहा गांव में वंदना मौर्या ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। वंदना बृजेश मौर्या को करछना उपजिलाधिकारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने विकास की प्रतिबद्धता को दोहराया है। उन्होंने कहा प्रधान के रूप में उनकी सबसे बड़ी चुनौती कोरोना वैश्विक महामारी से गाँव को बचाना है। गाँव के सभी इलाकों को सेनेटाईज कराया गया है।  वंदना मौर्या ने पद और गोपनीयता की शपथ ली बृजेश मौर्या ने बताया की लोगो को वैक्सीन के प्रति फैली अफवाह के प्रति जागरूक करते हुये वैक्सीन लगवाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। वैक्सीन के लिये रजिस्ट्रेशन में लोगो को मदद की जा रही है। बुजुर्गो को पहली प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेट करवाया जा रहा है।   उन्होंने कहा की गाँव के लोगो से कोरोना प्

कोरोना आपदा में भी सेवा में जुटे हुए एबीवीपी कार्यकर्ता

चित्र
  लगातार सेवा कार्य में लगे हुए एबीवीपी कार्यकर्ता रामकुशल मौर्य  अम्बेडकरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ज़िला कार्यालय पर भोजन बनाने में कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ता से सहयोग आज की समस्याओं का समाधान करना कार्यकर्ता का दायित्व है।  ' इस 'मंत्र' को निरन्तर चरितार्थ करने वाले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोरोना आपदा में भी सेवा में जुटे हुए हैं। एबीवीपी अम्बेडकरनगर जिला संयोजक आकाश पाण्डेय ने कहा कि इन दिनों कोरोना महामारी मानवता के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है कोरोना को मात देने के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से पुराजोर प्रयास कर रहा है ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बेडकरनगर कार्यकर्ताओं ने भी वृहद् अभियान चलाया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके और जो लोग पीड़ित हैं उन्हें यथा संभव सहायता पहुंचाई जा सके।  कार्यकर्ताओं ने आरएसएस कार्यालय पर भोजन बनाने से लेकर वितरण करने में कर रहे सहयोग आकाश ने बताया कि परिषद द्वारा कोरोना काल के दौरान विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए जा रहे हैं प्रत्येक का

महिला अस्पताल में गर्भवती महिला की डिलीवरी के लिए कर्मचारियों द्वारा पैसे मांगने का परिजनो ने लगाया आरोप

  कभी नहीं सुधर सकती महिला अस्पताल की हालत? लाख कोशिशो के बाद भी रवैया अभी वही का वही है शिवचरन बिंद मिर्जापुर।  महिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला की डिलीवरी के लिए अस्पताल कर्मचारियों ने मांगा ₹4 हजार रुपया बीजेपी नेता रामकुमार द्वारा दबाव बनाने के बाद महिला को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।   परिजनों का आरोपी डिलीवरी के बाद पैसे मांगने का मामला तूल पकड़ने के बाद नवजात बच्चे को अब जबरन अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है। 

गुरुद्वारा आलमबाग के महासचिव बने रतपाल सिंह गोल्डी

चित्र
प्रितपाल सिंह  लखनऊ। केंद्रीय सिंह सभा गुरुद्वारा आलमबाग में आज सर्वसम्मति से रतपाल सिंह गोल्डी को महासचिव चुन लिया गया. मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कोरोना महामारी के चलते गुरुद्वारा आलमबाग में चल रही सेवाओं में रतपाल सिंह गोल्डी और बढ़िया तरीके से योगदान देंगे. सभा के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने रतपाल सिंह गोल्डी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर गुरुद्वारा आलमबाग के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। 

प्रेमी वैभव मिश्र के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज

शादी का झांसा दे शारीरिक संबंध रामकुशल मौर्य  अम्बेडकरनगर। पढ़ाई के समय लखनऊ शहर में पिछले ग्यारह साल से शादी का झांसा देकर एक युवक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। उसके बाद उसने शादी से इनकार कर दिया। जब लड़की ने थाने में मामला दर्ज कराने की बात की तो 6 महीने का समय लेकर प्रेमी युवक फरार हो गया। युवती ने नगर के बरवां नासिरपुर निवासी प्रेमी वैभव मिश्र के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में तहरीर दी है।  लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि ग्यारह साल पहले वैभव मिश्र से उसकी पढ़ाई के दौरान दोस्ती हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई। पीड़िता के अनुसार शादी का झांसा देकर वैभव ने उसका ग्यारह साल तक यौन शोषण किया। इस दौरान जब-जब वह गर्भवती हुई, आरोपी उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। बतौर पीड़ित आरोपी बार-बार उससे शादी करने से मुकर रहा था। जिसके बाद उसने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।  इसी बीच लड़के की शादी तय हो गई जिसकी जानकारी लड़की को होने के पश्चात उसने पता करना शुरू कर दी और अब उसका प्रेमी शादी करने से इनकार कर रहा है। एक महीने नंबर न मिलने पर वह अपने प्रेमी वैभव मिश्र पुत्र रामानुज मिश्र

खुद को जिन्दा रखने के लिए अपने रोजगार बदल दिये

प्रवासियों के सामने पेट पालने की खड़ी हो गई है परेशानी सुजाता मौर्य  अम्बेडकरनगर. कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रवासियों के सामने पेट पालने की परेशानी खड़ी हो गयी है। महानगरों में रोजगार बन्द होने से बड़ी संख्या में कामगार वहां से पलायन कर अपने घरों को लौट चुके हैं जिस के बाद लोगों ने इस महामारी के दौर में खुद को जिन्दा रखने के लिए अपने रोजगार बदल दिये हैं। हुनरमन्द हाथों ने भी फल और सब्जी बेचना शुरू कर दिया है। महानगर समेत ग्रामीण अंचल में रहने वाले मजदूर तबका लोग मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करते हुए दो जून की रोटी का जुगाड़ किसी प्रकार कर लेते थे लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते काम बंद हो जाने के कारण जहां बड़ी संख्या में एक बार फिर प्रवासियों की वापसी हो चुकी है तो मजदूरी करने वालों के सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है, जिसके कारण अधिकतर लोगों ने अपने परिवार का पेट पालने के लिए रोजगार बदल लिये हैं।  रोज खाने कमाने वाले लोग इस संकट की घड़ी में कोई भी काम करने को तैयार हैं और कइयों ने नया काम शुरू भी कर दिया है।  भियांव निवासी शब्बू सिद्दीकी मुंबई में रहकर एक प्राइवेट कम्पनी में जीन्

कोटेदार व खाद्य अधिकारी गटक जा रहे गरीबों के हक का राशन

चित्र
  सरकार में बढि धांधली  संतोष कुमार मिर्जापुर. हलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजरिया सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान  पति गोविंदनाथ गौड़ नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य लाल मुनाई नागेंद्र नाथ दुबे अवलेश कुमार लखनी राम रती रमरतिया छोटी बच्ची व बच्चे प्रतिभा और नंदलाल और अन्य सैकड़ों ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त हुआ कि हमारे यहां 78 अंतोदय कार्ड व 725 पात्र गृहस्थी कार्ड है जिसका कुल यूनिट 3005 है जिसमें फेरबदल कर 70 परसेंट धांधली की जाती है और उसका पूरा लाभ कोटेदार नरेश गमन कर लेते हैं.  सस्ते गल्ले के दुकान दार नरेश पुत्र धनपति है 20 वर्षों से किसी भी कार्ड धारक को सही सलामत राशन नहीं दिया गया जिसका पांच यूनिट है उसको दो यूनिट दिया जाता है जिसका 10 यूनिट है उसको 5 यूनिट दिया जाता है कुछ ऐसा भी किया गया है कि जो लोग दो ही लोग हैं उनके कार्ड में लड़के लड़की बनाकर यूनिट चढ़ा दिया गया है. इस प्रकार गड़बड़ी के कारण वहां के बहुत लोग राशन कार्ड से वंचित रह गए हैं इस बात की जानकारी ग्रामीणों द्वारा 21 मई 2021 को पत्रकारों से बातचीत कर उनको जानकारी दी गई की 2 दिन से

सड़क जाम कर किया उग्र प्रदर्शन

चित्र
  दहशत  वर्दी की   से हुई युवक की मौत दुर्गेश दीक्षित उन्नाव। बांगरमऊ नगर में सब्जी बेच रहे युवक फैसल को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले गई थी जहां अचानक हालत बिगड़ने से कोतवाली पुलिस  सी एच सी  ली गई। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।म्रतक फैसल पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला भटपुरी कोतवाली बांगरमऊ की मौत की सूचना पर आक्रोशित परिजनों व नागरिकों ने हरदोई उन्नाव व लखनऊ मार्ग पर लगाया जाम लगातार उग्र  पर्दशन किया जा रहा है। पुलिस की एक भी बात को सुनने को तैयार नहीं परिजन।  गुस्साए परिजनों ने खाकी पर भी बोला हमला वही पत्रकार को घटना की वीडियो बनाना पड़ा महंगा पत्रकारों के हाथों से मोबाइल फोन छीने गए।साथ ही मारपीट कि गई।

गांव को सैनिटाइजेशन का कार्य कराया

चित्र
ग्राम प्रधान    नवनिर्वाचित  ने गांव में करवाया सैनिटाइजेशन शिवचरण बिंद       मिर्जापुर. विकासखंड सिटी ग्राम सभा करनपुर मे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रन्नो देवी उनके बड़े बेटे धर्मेंद्र कुमार बिंद एवं ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ गौड व ग्राम पंचायत सदस्य हरिशंकरबिन्द गांव को सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया. मुख्य रूप से ग्रामवासी मोतीलाल बिंद व पतालू बिंद व सूरज बिंद अधिवक्ता कृपा शंकर मौर्य उपस्थित थे.

जिला अस्पताल को मिली एंटीजन किट, शुरू हुई जांच

     रामकुशल मौर्य  अंबेडकरनगर। जिला अस्पताल को एंटीजन किट की उपलब्धता के साथ ही गुरुवार को खराब मौसम के बावजूद जिला अस्पताल में एक बार फिर से एंटीजन जांच का कार्य प्रारंभ हो गया। बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुंचकर एंटीजन जांच कराई। उधर सीएमएस डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि जिला अस्पताल में एंटीजन जांच के साथ-साथ आरटीपीसीआर जांच भी कराई जा रही है।  इसके साथ ही अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर भी आने जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही आशंकित लोगों की एंटीजन जांच भी करायी जा रही है। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिला अस्पताल में एंटीजन जांच का कार्य बीच में एंटीजन किट खत्म हो जाने के कारण बंद हो गया था।  किट की उपलब्धता के बाद गुरुवार को खराब मौसम के बीच एंटीजन जांच की गई। सीएमएस डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि किट मिल जाने के बाद अब एंटीजन जांच का कार्य पहले की तरह सुचारु तरीके से होने लगा है। इसके साथ ही आरटीपीसीआर जांच भी करायी जा रही है।  इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी पूरी तरह कराया जा रहा है। दूसरी तरफ अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर भी किट न होने से बंद पड़ा एंटीजन जांच का कार्य फिर

राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए कांग्रेस जनों ने

चित्र
बच्छराज सिंह मौर्य  फतेहपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस जनों ने जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडे के नेतृत्व में  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात सदर अस्पताल पहुंचकर एंबुलेंस चालकों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए।  जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्य को नहीं बुलाया जा सकता। हिंदुस्तान हमेशा याद रखेगा तथा उनके कृतित्व व्यक्तित्व भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडे सहरअध्यक्ष मोहसिन खान, जिला उपाध्यक्ष शिवाकांत तिवारी,  प्रदेश सचिव राजीव लोचन गौतम, संतोष कुमारी शुक्ला एडवोकेट, विकास मिश्र, अनुराग नारायण, मोहम्मद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

रोक के बावजूद चीनी उपकरण के टेंडर

बिना आदेश के चाइना चाइना-उपकरणों-की-खरीद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बावजूद कि किसी भी चीनी चिकित्सीय उपकरण की खरीद फरोख्त नहीं होगी इसके बावजूद कानपुर मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ आर बी कमल ने चिकित्सा प्रतिष्ठानों से मिलकर और पर्दे के पीछे से खेल करके परचेज कमेटी ने इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं इन लोगों ने अधिकतम मूल पर चीनी उपकरण खरीदने के टेंडर नवंबर दिसंबर माह में डलवा दिए और महंगी कीमत दर निर्धारित करते हुए शासन की आंख में धूल झोंक ते हुए प्रस्ताव महानिदेशक के माध्यम से प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा के पास भेज दिया शासन द्वारा चीनी उपकरण खरीदने की सहमति प्रदान कर दी गई परंतु इसी बीच शासन को शिकायत मिली कानपुर मेडिकल कॉलेज की परचेज कमेटी ने गलत ढंग से चीनी उपकरण उचित दरों पर खरीदने का प्रस्ताव पारित कर शासन की आंख में धूल झोंका है इस पर तत्काल रोक लगाई जाए इस पर तेजतर्रार वाले प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने तत्काल मेडिकल कॉलेज कानपुर के प्रचार को कड़ा पत्र लिखकर कहा कि उन्हें बताया जाए की कितनी चीनी उपकरण चिकित्सा द्वारा खरीदे गए हैं जबकि शासन

अकबरपुर पुलिस को फर्जी कागजात दिखाकर गुमराह कर रहा है खनन

रामकुसल मौर्य अम्बेडकरनगर। रेलवे दोहरीकरण में मिट्टी पटाई का कार्य करा रहे खनन माफिया के पास नहीं है कोई भी परमिशन फिर भी वह लगातार कई महीनों से आखिर किसकी शय पर जौहरडीह रेलवे गाटर के पास नदी के किनारे करा रहा है खनन। इस सम्बंध में जब खनन इंस्पेक्टर उमाकांत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उसके पास खनन विभाग से कोई परमिशन नहीं है।  खनन माफिया के पास नहीं है   कोई भी परमिशन खनन इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि कोई भी जेसीबी मशीन बिना खनन विभाग से परमिशन लिये खुदाई का कार्य नहीं कर सकता है फिर वह रेलवे का ही काम क्यों न कर रहा हो। इस सम्बंध में अकबरपुर तहसील के उपजिलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहसील प्रशासन से कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है मिट्टी खुदाई का। अगर ऐसा है तो हम अकबरपुर कोतवाली पुलिस को निर्देशित कर दे रहे हैं और अवैध खनन कर रहे माफिया को जल्द से जल्द पकड़वाने का प्रयास करते हैं।

एक अहसास हो माँ

  मां तुम खास हो संग हो न हो मेरे दिल के सदा पास हो जब भी मैं इस दुनिया की संगत से मैं थक जाता था  तेरे आँचल मैं आकर चुपके से सो जाता था  कहती भी न तुझ से कुछ मन ही मन सकुचाता था मा  फिर तेरे पास होने के अहसास से खुश हो जाता था  इस जंजाल भरी दुनिया मे फिर जाने से घबराता था  सोचता था  हूं कुछ हो न हो बस तेरा साथ हो माँ तुम ख़ास हो एक अहसास हो संग हो न हो मेरे दिल के सदा पास हो जब तक  यह जीवन हैं मा आप सदा मेरे मन मन्दिर में रहोगी  आपको नमन हैं../

निशातगंज चौकी इंचार्ज लालसा चौहान की यह हरकत

लखनऊ निशातगंज में चौकी के पास एक तरबूज बेचने वाले को बहुत मारा चालान भी किया उसकी दुकान पलट दी दुकानदार का नाम अकबर है!  निशातगंज चौकी इंचार्ज लालसा चौहान है! जिसने यह हरकत की