सिंगरौली पुलिस विभाग व खुटार पुलिस में गहरे शोक की लहर

 प्रधान आरक्षक के निधन पर पुलिस अधीक्षक ने जताया दु:ख

सिंगरौली। जिले के बैढ़न थाना अंतर्गत खुटार चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक सतेन्द्र अग्निहोत्री के निधन पर जिलेवासियों समेत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेंद्र कुमार सिंह एवं सिंगरौली जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने दुख जताते हुए कहा है कि सीधी जिले के ममदर निवासी दिनेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री के सुपुत्र सतेन्द्र अग्निहोत्री के निधन से आहत हूं। 

वीर सपूत ने पुलिस का फर्ज निभाते हुए सड़क दुर्घटना में शिकार हुये हैं। दुख इस बात का है कि एक बार फिर हमने अपने जिले के एक जांबाज जवान को खो दिया जो सिंगरौली जिले के खुटार में पदस्थ रहते हुए अपना फर्ज निभाते रहे। बीते 5 दिन पहले सड़क दुर्घटना में खुटार चौकी के प्रधान आरक्षक सतेंद्र अग्निहोत्री को सर में चोट आई थी जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल से बीएचयू बनारस के लिए रेफर किया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था बीती रात लगभग 02.30 पर उनका निधन हो गया। 

बनारस से उनका पार्थिव शरीर उनकेे गृह ग्राम सीधी जिले के ममदर पहुचा जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रधान आरक्षक के निधन से सिंगरौली पुलिस विभाग व खुटार पुलिस में गहरे शोक की लहर है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण